Crime: उत्तरी दिल्ली में सुरक्षा कर्मी को गोली मारकर ‘नकदी वैन’ लूटी गई
National Crime: उत्तरी दिल्ली में सुरक्षा कर्मी को गोली मारकर ‘नकदी वैन’ लूटी गई

Crime: उत्तरी दिल्ली में सुरक्षा कर्मी को गोली मारकर ‘नकदी वैन’ लूटी गई नयी दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में लूटपाट के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने ‘नकदी वैन’ के सुरक्षाकर्मी को कथित तौर पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह घटना जगतपुर फ्लाईओवर के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर हुई और हमलावर 10.

read more
‘Bharat Jodo Yatra’ के पंजाब चरण की शुरुआत से पहले राहुल ने फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका
National ‘Bharat Jodo Yatra’ के पंजाब चरण की शुरुआत से पहले राहुल ने फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका

‘Bharat Jodo Yatra’ के पंजाब चरण की शुरुआत से पहले राहुल ने फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका फतेहगढ़ साहिब। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले बुधवार सुबह गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका। इस दौरान राहुल गांधी पगड़ी पहने और आधी बाजू की टी-शर्ट पहने नजर आए। गांधी के साथ कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। गांधी ने अंबाला जिले में यात्रा के हरियाणा चरण के समापन के बाद मंगलवार को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में भी मत्था टेका था। वह मंगलवार शाम फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद पहुंचे और रात को वहीं रुके। कड़ाके की सर्दी के बीच बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता यात्रा के लिए यहां एकत्र हुए थे।

read more
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को भी 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने की यात्रा में शामिल होना चाहिए
National राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को भी 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने की यात्रा में शामिल होना चाहिए

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को भी 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने की यात्रा में शामिल होना चाहिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को प्रवासी भारतीय समुदाय से आह्वान किया कि वह आजादी की सौवीं वर्षगांठ वाले साल 2047 तक देश को एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के तौर पर दुनिया का अगुवा बनाने की यात्रा में सहयात्री बने। मुर्मू ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में कहा,‘‘भारत अगले 25 साल के दौरान सामूहिक परिश्रम, समर्पण और चौतरफा विकास की महत्वाकांक्षी यात्रा में रहने वाला है ताकि हम 2047 तक एक आत्मनिर्भर देश के तौर पर दुनिया की अगुवाई कर सकें।’’

read more
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार नफरत का बाजार बनाने में लगी है
National राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार नफरत का बाजार बनाने में लगी है

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार नफरत का बाजार बनाने में लगी है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिले समर्थन के लिए बृहस्पतिवार को लोगों का आभार जताया और राज्य की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह प्रदेश में नफरत का बाजार बनाने में लगी है तथा विभिन्न वर्गों के बीच विभाजन पैदा कर रही है। उन्होंने हरियाणा में यात्रा पूरी होने के बाद जारी एक संदेश में यह भी कहा कि इस यात्रा से प्रदेश में लोगों के बीच जागरुकता आई। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आज दोपहर भारत जोड़ो यात्रा ने हरियाणा में अपनी 8 दिनों की यात्रा पूरी की।‌ इस दौरान हरियाणा के लोगों ने हर कदम पर हमारा साथ, सहयोग और समर्थन दिया।’’ उनका कहना है, ‘‘हरियाणा के लोगों को एक अच्छा जीवन जीने के लिए आवश्यक हर चीज़ का आशीर्वाद प्राप्त है, लेकिन उनकी क्षमता बर्बाद की जा रही है। तीन काले कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ हरियाणा के किसानों ने ऐतिहासिक आंदोलन का नेतृत्व किया। इस आंदोलन में कई किसान शहीद भी हुए। फिर भी कृषि संकट ख़त्म नहीं हुआ है।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ दूध, दही और गुड़ की इस भूमि में यह एक त्रासदी है कि किसानों के बच्चे अब किसान नहीं बनना चाहते हैं। बेहतर भविष्य का सपना देखने वाले युवाओं के लिए कोई अन्य विकल्प भी नहीं है।’’ उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में सबसे अधिक युवा बेरोज़गारी दर है और हताश युवा नौकरियों के लिए विदेशों की ओर रुख़ करते हैं। हरियाणवी युवाओं ने लंबे समय तक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, लेकिन अब सरकार से समर्थन न मिलने और एकेडमीज़ के बंद होने से उनके लिए यह रास्ता भी बंद हो रहा है। राहुल गांधी के मुताबिक, ‘‘हरियाणा के लोगों ने हमें बताया कि सरकार सुनियोजित ढंग से हिंदुओं, मुसलमानों और सिखों के बीच; किसानों और गैर-किसानों के बीच; तथा विभिन्न जातियों के लोगों के बीच विभाजन पैदा कर रही है। पिछले दशकों की सरकारों ने विकास के बीज बोए थे, जो अब फल दे रहे हैं। दुःख की बात है कि आज की सरकार नफ़रत का बाज़ार बनाने में लगी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शुक्र है कि यात्रा के माध्यम से थोड़ी देरी से ही सही, लेकिन जागृति आई है। पूर्व सैनिकों और मेडिकल छात्रों के यात्रा में शामिल होने के तुरंत बाद, केंद्र सरकार ने बकाया पेंशन जारी की और राज्य सरकार ने बॉन्ड पर रियायतें दीं।

read more
असम के लखीमपुर में वन भूमि खाली कराने का अभियान जारी
National असम के लखीमपुर में वन भूमि खाली कराने का अभियान जारी

असम के लखीमपुर में वन भूमि खाली कराने का अभियान जारी असम के लखीमपुर जिले में ‘‘अवैध रूप से रह रहे लोगों’’ से 450 हेक्टेयर वन भूमि खाली कराने को लेकर मंगलवार को अभियान चलाया गया। इसके तहत करीब 70 बुल्डोजरों और लोगों की मदद से 200 एकड़ जमीन खाली करायी गई। इस कार्रवाई से 201 से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए हैं जिनमें से ज्यादातर बांग्ला भाषी मुसलमान हैं। अधिकारियों ने बताया कि आज के अभियान में जमीन खोदने वाले 43 वाहन, 25 ट्रैक्टर की मदद ली गई। जबकि वहां पुलिस तथा सीआरपीएफ के 600 कर्मी और 200 प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पावा आरक्षित वन के 2,560.

read more
महबूबा ने कहा कि जम्मू बीजेपी की राजनीतिक हथकंडियों से ‘सबसे ज्यादा प्रभावित’ है
National महबूबा ने कहा कि जम्मू बीजेपी की राजनीतिक हथकंडियों से ‘सबसे ज्यादा प्रभावित’ है

महबूबा ने कहा कि जम्मू बीजेपी की राजनीतिक हथकंडियों से ‘सबसे ज्यादा प्रभावित’ है जम्मू क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजनीतिक हथकंडों से “सबसे अधिक प्रभावित’’बताते हुए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए क्षेत्र के लोगों के हितों के साथ समझौता कर रही है। महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने जम्मू क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान करने के लिए अपने राजनीतिक हितों को जोखिम में डाल दिया जिसने 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को बड़ा जनादेश दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के रुख को दोहराया कि कश्मीर और जम्मू क्षेत्रों का एकीकरण जम्मू-कश्मीर के विकास और समृद्धि का सार है। महबूबा मुफ्ती ने यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, “ जम्मू कभी पूर्व राज्य का आर्थिक केंद्र हुआ करता था और वह भाजपा के राजनीतिक हथकंडे से सबसे अधिक प्रभावित रहा। कश्मीर में लोगों को हमेशा भाजपा की मंशा पर शक था लेकिन जम्मू ने राजनीतिक और आर्थिक सशक्तिकरण के आश्वासन पर पार्टी को (2014 के विधानसभा चुनावों में) भारी जनादेश दिया।” भाजपा पर विभाजनकारी और धोखे की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए मुफ्ती ने कहा कि भाजपा देश के बड़े औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए लोगों के हितों का समर्पण कर रही है। उन्होंने कहा, “ अर्थव्यवस्था से लेकर सांस्कृतिक पहचान तक, भाजपा ने जम्मू की हर वह चीज़ लूटी है जिस पर कभी उसे गर्व होता था। आज पूरे देश के बड़े औद्योगिक घराने जम्मू में हैं लेकिन बेरोज़गारी दर चिंतानजक है, विकासात्मक वृद्धि रुकी हुई है और आतंकवाद भी क्षेत्र में फैल गया है।”

read more
भाजपा को नहीं मिली कोलकाता में गंगा आरती की अनुमति, किया विरोध प्रदर्शन
National भाजपा को नहीं मिली कोलकाता में गंगा आरती की अनुमति, किया विरोध प्रदर्शन

भाजपा को नहीं मिली कोलकाता में गंगा आरती की अनुमति, किया विरोध प्रदर्शन पश्चिम बंगाल भाजपा को इस सप्ताह के अंत में राज्य में शुरू होने जा रहे गंगासागर मेले के अवसर पर मंगलवार को गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके बाद पार्टी ने शहर के बाबूघाट इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बाद में शाम को कोलकाता पुलिस की औपचारिक अनुमति के बिना बाबूघाट में गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने घोषणा की थी कि वह राज्य में आगामी गंगासागर मेले के अवसर पर गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित करेगी।

read more
तमिलनाडु में लगे ‘गेटआउट रवि’ लिखे पोस्टर, भाजपा ने जवाब में तारीफ वाले बैनर लगाए
National तमिलनाडु में लगे ‘गेटआउट रवि’ लिखे पोस्टर, भाजपा ने जवाब में तारीफ वाले बैनर लगाए

तमिलनाडु में लगे ‘गेटआउट रवि’ लिखे पोस्टर, भाजपा ने जवाब में तारीफ वाले बैनर लगाए सत्तारूढ़ द्रमुक और तमिलनाडु के राज्यपाल आर.

read more
हिमाचल सीएम ने कहा, पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण डीजल पर वैट बढ़ाना पड़ा
National हिमाचल सीएम ने कहा, पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण डीजल पर वैट बढ़ाना पड़ा

हिमाचल सीएम ने कहा, पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण डीजल पर वैट बढ़ाना पड़ा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कहा कि पिछली भाजपा नीत सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण राज्य सरकार को डीजल पर वैट बढ़ाने का कड़ा फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को पूर्व के 4.

read more
मप्र का वैश्विक निवेशक सम्मेलन बुधवार से शुरू होगा, वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
National मप्र का वैश्विक निवेशक सम्मेलन बुधवार से शुरू होगा, वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

मप्र का वैश्विक निवेशक सम्मेलन बुधवार से शुरू होगा, वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की मेजबानी के तत्काल बाद मध्यप्रदेश औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए बुधवार से दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस से इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। जनसंपर्क विभाग की मंगलवार यह जानकारी दी गई। विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक मध्यप्रदेश : भविष्य के लिए तैयार राज्य विषय पर आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘‘इन्वेस्ट (निवेश) मध्यप्रदेश’’ में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी भी खास तौर पर शामिल होंगे। गौरतलब है कि दोनों राष्ट्राध्यक्ष इंदौर में मंगलवार को खत्म तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में क्रमश: मुख्य अतिथि और विशेष सम्मानित अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे और अब राज्य सरकार के अनुरोध पर वैश्विक निवेशक सम्मेलन का भी हिस्सा बनेंगे। विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में नया निवेश आकर्षित करने के लिए दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में पिछले दिनों ‘‘रोड-शो’’ करने के साथ देश-विदेश के उद्योगपतियों से मुलाकात कर चुके हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य के दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन में 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल तथा 20 से अधिक देशों के राजदूत, उच्चायुक्त, वाणिज्य दूतावास के अफसर और राजनयिक भाग लेंगे। विज्ञप्ति में बताया गया कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए उद्योग जगत के जिन दिग्गजों ने राज्य सरकार को सहमति दी है, उनमें कुमार मंगलम बिड़ला, नोएल टाटा, नादिर गोदरेज, पुनीत डालमिया और अजय पीरामल शामिल हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक सम्मेलन में खाद्य प्रसंस्करण, सूचना प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल, नवकरणीय ऊर्जा और पर्यटन के साथ ही दवा, वस्त्र, रसायन और सीमेंट इकाइयां चलाने वाले प्रमुख उद्योगपतियों की भागीदारी होगी। विज्ञप्ति में बताया गया कि सम्मेलन के आयोजन में पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखा गया है और सैकड़ों लोगों की मौजूदगी वाला यह कार्यक्रम पूरी तरह कार्बन न्यूट्रल और जीरो वेस्ट वाला होगा।

read more
एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर पैसा निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
National एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर पैसा निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर पैसा निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार एसटीएफ की प्रयागराज इकाई ने एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लोगों के खाते से रुपया निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 एटीएम कार्ड और ठगी के 3900 रुपये बरामद किया है। पुलिस उपाधीक्षक (एसटीएफ) नवेंदु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान नीरज कुमार, रामू भारतीया और अंशुमान सिंह के रूप में हुई है और ये तीनों प्रयागराज की हंडिया तहसील के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सोमवार को सूचना मिली कि मिर्जापुर के थाना विंध्याचल क्षेत्र गैपुरा चौराहे पर स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ पर इस गिरोह के सदस्य मौजूद हैं। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने एटीएम पर दबिश देकर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका गिरोह एटीएम का क्लोन तैयार कर खाताधारकों के खाते से रूपये निकालने का काम करता है। गिरोह के सदस्य ऐसे एटीएम की तलाश करते है, जहां पर कोई गार्ड तैनात नहीं रहता है और वे ऐसे व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं जो देखने में कम पढे़ लिखे प्रतीत होते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी बताया गया कि वे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से एटीएम कार्ड बदलकर अब तक कई लाख रूपये निकाल चुके हैं। कुमार ने बताया कि इन अभियुक्तों के खिलाफ विंध्याचल थाना में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 411 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

read more
भाजपा ने राहुल से कहा- कुछ दिन आरएसएस की शाखा में हिस्सा लें
National भाजपा ने राहुल से कहा- कुछ दिन आरएसएस की शाखा में हिस्सा लें

भाजपा ने राहुल से कहा- कुछ दिन आरएसएस की शाखा में हिस्सा लें हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कुछ दिन आरएसएस की शाखा में हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि वह संगठन के बारे में कुछ नहीं जानते। राहुल गांधी ने एक दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा था। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गांधी की टिप्पणी से कांग्रेस के नेता भी हैरान हैं। खट्टर ने कहा, “वह पप्पू ही हैं।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राहुल गांधी को निशाना बनाने के लिए अक्सर इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं। राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सोमवार को अम्बाला की एक नुक्कड़ सभा में आरएसएस सदस्यों को “21 वीं सदी का कौरव” कहा था। विज ने गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गरीबों के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन अपनी यात्रा के दौरान पैलेस ऑन व्हील्स में सो रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा, “उन्हें आरएसएस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है, जिसके बारे में वह कुछ नहीं जानते।” उन्होंने कहा, “आज देश आरएसएस के दम पर खड़ा है।” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आरएसएस के बारे में जानने के लिए कुछ दिन आरएसएस की शाखा में जाना चाहिए।’’ गांधी की टिप्पणी पर खट्टर ने पत्रकारों से कहा, “वह जिस तरह की टिप्पणी करते हैं, समझ नहीं आता कि वह किस दर्शन का पालन करते हैं.

read more
पटना में एएसआई के शेड से भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति की चोरी
National पटना में एएसआई के शेड से भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति की चोरी

पटना में एएसआई के शेड से भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति की चोरी पटना जिला के विक्रम थाना अंतर्गत दतियाना क्षेत्र स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के मूर्तिकला शेड में रखी भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति की चोरी हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एएसआई के पटना सर्कल ने इस मामले को नयी दिल्ली में अपने मुख्यालय के संज्ञान में लाया है। एएसआई पटना सर्कल की अधीक्षण पुरातत्वविद गौतमी भट्टाचार्य ने मंगलवार को पीटीआई-को बताया कि यह वारदात पिछले साल 25-26 दिसंबर की रात को हुई। उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु की मूर्ति पटना के दतियाना में मूर्तिकला शेड के गेट को काटकर चोरी कर ली गई। उन्होंने कहा, ‘‘स्थानक मुद्रा (खड़े होने की स्थिति) में विष्णु की मूर्ति एक चेहरे और चार भुजाओं वाले काले पत्थर से बनी है। इन चार भुजाओं में से दो भुजाओं में एक चक्र और गदा है। मूर्ति को किरीता मुकुट पहने हुए कमल के आसन पर खड़ा दिखाया गया है और दोनों तरफ आयुध पुरुष के साथ दो महिला देवताओं परिचारक हैं।’’ भट्टाचार्य ने कहा कि मूर्ति पाल काल की है। उन्होंने कहा कि यह मूर्ति लगभग 1200 साल पुरानी थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विक्रम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के साथ इस संबंध में नयी दिल्ली स्थित एएसआई मुख्यालय को भी सूचित कर दिया गया है। इस बीच, पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव में राम-जानकी मंदिर से रविवार रात चोरों ने देवी सीता और भगवान लक्ष्मण की दो अष्टधातु की मूर्तियों को चुरा लिया। स्थानीय पुलिस चोरों को पकड़ने और चोरी की गई मूर्तियों को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है। मंदिर के पुजारी के अनुसार सोमवार की सुबह जब वह मंदिर में साफ-सफाई करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर से दो मूर्तियां गायब हैं।

read more
गोविंद पानसरे हत्या मामले में 8 वर्ष साल बाद आरोप तय किए गए
National गोविंद पानसरे हत्या मामले में 8 वर्ष साल बाद आरोप तय किए गए

गोविंद पानसरे हत्या मामले में 8 वर्ष साल बाद आरोप तय किए गए वामपंथी नेता और तर्कवादी गोविंद पानसरे की हत्या के करीब आठ वर्ष बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर की एक अदालत ने मंगलवार को इस मामले में दस आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए। मामले में आरोप तय होने के बाद आपराधिक मुकदमा शुरू होता है। न्यायाधीश एस.

read more
राजस्थान : पुलिस अधिकारी से सांसद बालकनाथ की बहस के मामले में विधायक ने साधा निशाना
National राजस्थान : पुलिस अधिकारी से सांसद बालकनाथ की बहस के मामले में विधायक ने साधा निशाना

राजस्थान : पुलिस अधिकारी से सांसद बालकनाथ की बहस के मामले में विधायक ने साधा निशाना राजस्थान में अलवर के सांसद महंत बालकनाथ द्वारा बहरोड़ में एक पुलिस अधिकारी से बहस के मामले में बहरोड़ विधानसभा के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने मंगलवार को सांसद पर निशाना साधा। यादव ने अलवर में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पिछले दिनों हुई गोलीबारी की घटना के पीछे सांसद का हाथ है और सिर्फ इसलिए कि उनका नाम उजागर नहीं हो वह पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रहे थे। यादव ने कहा, सांसद पुलिस अधिकारियों के सामने तो बहुत आक्रामक थे, लेकिन उन्होंने घटना में गोलियां खाने वाली महिलाओं से मिलना उचित नहीं समझा। यादव ने कहा कि सांसद ने अगर दोबारा आकर ऐसा व्यवहार किया तो उन्हें खामियाजा भुगतना होगा। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बालकनाथ ने भी यादव पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया, ‘‘विधायक जबरन वसूली में शामिल रहे हैं और वह उन अधिकारियों को बचा रहे हैं जिन्होंने उन (सांसद) के समर्थकों को पकड़ा था।’’ रविवार को सांसद बालकनाथ बहरोड़ थाने पहुंचे थे और अस्पताल में गोलीबारी के मामले में पूछताछ के लिए उनके चार समर्थकों को पूछताछ के लिए थाने लाने के संबंध में वहां मौजूद पुलिस उपाधीक्षक से उनकी बहस हुई। उल्लेखनीय है कि पुलिस पिछले हफ्ते कुख्यात अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को चिकित्सा परीक्षण के लिए बहरोड़ के सरकारी अस्पताल लेकर आई थी। उसी दौरान प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने उस पर गोलियां चला दी थीं। पुलिस के अनुसार इसमें विक्रम तो सुरक्षित रहा लेकिन वहां मौजूद दो महिलाओं के पैरों में गोलियां लगीं। पुलिस ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को पकड़ा और गोलीबारी में शामिल आरोपियों के साथ उनके संबंधों की जांच के लिए बहरोड़ थाने ले गई। सांसद रविवार को थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि पुलिस उनके समर्थकों को फंसा रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया। वीडियो में सांसद ने पुलिस अधिकारी को ‘‘वर्दी वाला गुंडा’’ करार देते हुए कहा, ‘‘यह (कांग्रेस का) शासन नौ महीने में खत्म हो जाएगा। फिर वे (पुलिसकर्मी) अपने किए पर पछताएंगे।’’ सांसद ने यह भी कहा कि अधिकारी को इस बात का जीवन भर मलाल रहेगा। विधायक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बालकनाथ को डर था कि पुलिस उन्हें मामले में आरोपी बनाएगी और इसलिए उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाया। मैं राज्य सरकार से बालकनाथ को गिरफ्तार करने की मांग करता हूं।’’ विधायक ने आरोप लगाया कि सांसद ने पुलिस उपाधीक्षक को धमकी दी थी कि वह उन्हें बख्शेंगे नहीं।

read more
बिहार: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, पूर्व विधायक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
National बिहार: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, पूर्व विधायक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

बिहार: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, पूर्व विधायक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज पटना पुलिस ने अदालत के आदेश के बाद मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मामला दर्ज किया है। दानापुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) ने शनिवार को दोनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। पटना महिला थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने में विफल रहने के बाद नवंबर 2021 में पीड़िता द्वारा दायर याचिका के आलोक में अदालत का यह आदेश आया। हंस वर्तमान में बिहार के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव हैं जबकि यादव 2015 और 2020 के बीच झंझारपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक थे। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पीटीआई-को बताया कि दोनों आरोपियों (हंस और यादव) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन धाराओं में 376, 376-डी और 420 शामिल हैं। साथ ही पूर्व लोकसेवक के एक सहायक व दोनों आरोपियों के खिलाफ धमकी देने से संबंधित एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराएं भी लगाई गई हैं। दानापुर के रूपसपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। ढिल्लों ने कहा कि पुलिस मामले से संबंधित सभी सबूतों की जांच करेगी और आगे की कार्रवाई तय करेगी। अदालत के समक्ष दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत दर्ज किए गए बयानों के अलावा, पुलिस तीनों आरोपियों के साथ-साथ अन्य संबंधित व्यक्तियों के बयान भी दर्ज करेगी। महिला ने यह याचिका वर्ष 2021 में दायर की थी जिसके बाद अदालत ने पटना पुलिस से मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मांगी थी। एसीजेएम ने इससे पहले 2022 में याचिका को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि पीड़िता सुनवाई के लिए दी गई तारीखों पर अदालत नहीं आई। हालांकि महिला ने कुछ महीने पहले पटना उच्च न्यायालय का रुख किया।

read more
Prabhasakshi NewsRoom: Joshimath मामले पर सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इंकार, खतरनाक इमारतों पर चला बुलडोजर
National Prabhasakshi NewsRoom: Joshimath मामले पर सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इंकार, खतरनाक इमारतों पर चला बुलडोजर

Prabhasakshi NewsRoom: Joshimath मामले पर सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इंकार, खतरनाक इमारतों पर चला बुलडोजर उत्तराखंड के जोशीमठ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से आज इंकार कर दिया और 16 जनवरी को इसे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। आज जब यह मामला पेश किया गया तो अदालत ने कहा कि ऐसे मामलों को देखने के लिए चुनी हुई सरकारें भी हैं। इस बीच, जिन होटलों और मकानों में अधिक दरारें हैं, उन्हें गिराने का काम आज से शुरू हो गया। बुलडोजर कार्रवाई से पहले लोगों को लाउडस्पीकर से सूचना दी गयी और एहतियातन बिजली काट दी गयी।

read more
Joshimath Sinking: हर जरूरी चीज हमारे पास न आए, SC ने जोशीमठ मामले की तत्काल सुनवाई से किया इनकार, मामले को 16 जनवरी के लिए किया लिस्ट
National Joshimath Sinking: हर जरूरी चीज हमारे पास न आए, SC ने जोशीमठ मामले की तत्काल सुनवाई से किया इनकार, मामले को 16 जनवरी के लिए किया लिस्ट

Joshimath Sinking: हर जरूरी चीज हमारे पास न आए, SC ने जोशीमठ मामले की तत्काल सुनवाई से किया इनकार, मामले को 16 जनवरी के लिए किया लिस्ट सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के जोशीमठ भूमि धंसाव से संबंधित मामले की सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि देश में महत्वपूर्ण हर चीज को अदालत के सामने लाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकारें हैं। याचिकाकर्ता ने जोशीमठ में संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए शीर्ष अदालत के हस्तक्षेप की मांग की थी। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि देश में महत्वपूर्ण सब कुछ हमारे सामने आने की जरूरत नहीं है। लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकारें हैं जो देखभाल कर सकती हैं। हम इसे 16 जनवरी को उठाएंगे। इसे भी पढ़ें: धर्मांतरण को Supreme Court ने बताया गंभीर मुद्दा, कहा- इसे नहीं दिया जाना चाहिए राजनीतिक रंगस्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ओर से पेश अधिवक्ता परमेश्वर नाथ मिश्रा ने इस मामले की तत्काल सुनवाई का उल्लेख किया था। लेकिन पीठ ने कहा कि लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित अन्य सरकारें हैं जो चीजों का ध्यान रख सकती हैं। सरस्वती ने अपनी याचिका में तर्क दिया था कि जोशीमठ की स्थिति बड़े पैमाने पर औद्योगीकरण के कारण हुई और उत्तराखंड के लोगों को तत्काल वित्तीय सहायता और मुआवजे की मांग की। याचिका में इस चुनौतीपूर्ण समय में जोशीमठ के निवासियों को सक्रिय रूप से समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) से निर्देश मांगा गया है।

read more
Shehla Rashid पर चलेगा मुकदमा, LG सक्सेना ने दी मंजूरी, सेना के खिलाफ किए थे आपत्तिजनक ट्वीट
National Shehla Rashid पर चलेगा मुकदमा, LG सक्सेना ने दी मंजूरी, सेना के खिलाफ किए थे आपत्तिजनक ट्वीट

Shehla Rashid पर चलेगा मुकदमा, LG सक्सेना ने दी मंजूरी, सेना के खिलाफ किए थे आपत्तिजनक ट्वीट शेहला राशिद देश की राजनीति में रूचि रखने वाला शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो इन्हें न जानते हो। कभी जेएनयू की फायरब्रांड छात्र नेता हुआ करती थी। लगातार अपने विवादित बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में रहने वाली शेहला अचानक से फिर लाइमलाइट में हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) की सदस्य शेहला राशिद के खिलाफ राजद्रोह के आरोप में मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने फिर साधा BJP-RSS पर निशाना, बोले- 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैंक्या है पूरा मामलाआर्टिकल 370 के खात्मे के बाद जम्मू कश्मीर में हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे। घाटी में स्कूल खुले, सरकारीदफ्तर भी खोल दिए गए। लेकिन 370 के हमायती लोगों को तेजी से घाटी के सामान्य होते हालात पसंद नहीं आए। चाहे वो कश्मीर में बैठे लोग हों या फिर दिल्ली में बैठी शेहला रशीद हो। जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने सेना पर संगीन आरोप लगा दिए। शेहला राशिद ने एक के एक कई ट्वीट कर भारतीय सेना पर कश्मीरी लोगों पर अत्याचार करने के संगीन आरोप लगाए थे। इन ट्वीट के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शेहला के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया था। भारतीय सेना ने भी शेहला के आरोपों पर सफाई देते हुए उन्हें खारिज कर दिया था। 

read more
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra | भारत जोड़ो यात्रा  की पंजाब में एंट्री, सबसे पहले स्वर्ण मंदिर जाएंगे राहुल गांधी, मत्था टेक कर लेंगे आशीर्वाद
National Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra | भारत जोड़ो यात्रा की पंजाब में एंट्री, सबसे पहले स्वर्ण मंदिर जाएंगे राहुल गांधी, मत्था टेक कर लेंगे आशीर्वाद

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra | भारत जोड़ो यात्रा की पंजाब में एंट्री, सबसे पहले स्वर्ण मंदिर जाएंगे राहुल गांधी, मत्था टेक कर लेंगे आशीर्वाद चंडीगढ़। राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा ने पंजाब में प्रवेश किया है। कांग्रेस सांसद की सुरक्षा के लिए विशेष दस्ता साथ चल रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत पंजाब में पदयात्रा आरंभ करने से पहले मंगलवार को दोपहर में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर जाएंगे। इस यात्रा का हरियाणा का पड़ाव मंगलवार को पूरा हो गया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, भारत जोड़ो यात्रा का 116वां दिन हरियाणा के अम्बाला में पूरा हुआ। 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा 30 जनवरी को गांधी द्वारा श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ समाप्त होगी। यह वर्तमान में हरियाणा से होकर गुजर रही है।

read more
Karnataka Election की तैयारी में जुटी कांग्रेस, महिला वोट को साधने के लिए मैदान में उतरेंगी प्रियंका गांधी
National Karnataka Election की तैयारी में जुटी कांग्रेस, महिला वोट को साधने के लिए मैदान में उतरेंगी प्रियंका गांधी

Karnataka Election की तैयारी में जुटी कांग्रेस, महिला वोट को साधने के लिए मैदान में उतरेंगी प्रियंका गांधी कर्नाटक में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। कर्नाटक में कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कर्नाटक में कांग्रेस की नजर महिला वोट पर है। यही कारण है कि प्रियंका गांधी 16 जनवरी को कर्नाटक दौरे पर जा रही हैं। प्रियंका गांधी के इस दौरे को कर्नाटक चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी अपने इस दौरे के दौरान कर्नाटक में कांग्रेस के पक्ष में महिलाओं को साधने की कोशिश करेंगी। इसके लिए कांग्रेस की ओर से विशेष मेनिफेस्टो सम्मेलन आयोजित करने की भी योजना बनी है।  इसे भी पढ़ें: सिद्धरमैया ने कर्नाटक विस चुनाव कोलार सीट से लड़ने का ऐलान किया

read more
ICICI Bank-Videocon Loan Fraud Case | चंदा और दीपक कोचर की जेल से रिहाई, ICICI बैंक लोन फ्रॉड में CBI ने किया था गिरफ्तार
National ICICI Bank-Videocon Loan Fraud Case | चंदा और दीपक कोचर की जेल से रिहाई, ICICI बैंक लोन फ्रॉड में CBI ने किया था गिरफ्तार

ICICI Bank-Videocon Loan Fraud Case | चंदा और दीपक कोचर की जेल से रिहाई, ICICI बैंक लोन फ्रॉड में CBI ने किया था गिरफ्तार आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर को मंगलवार सुबह मुंबई की भायखला जेल से रिहा कर दिया गया। बंबई उच्च न्यायालय द्वारा ऋण धोखाधड़ी मामले में उन्हें और उनके पति दीपक कोचर को अंतरिम जमानत दिए जाने के एक दिन बाद वह जेल से बाहर आईं। आर्थर जेल में बंद दीपक कोचर को भी आज रिहा कर दिया गया। जेल से रिहा हुई चंदा कोचर वीडियोकॉन-आईसीआईसीआई बैंक ऋण मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 23 दिसंबर, 2022 को दंपति को गिरफ्तार किया। दंपति ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी और इसे 'अवैध और मनमाना' करार दिया था। सीबीआई ने कोचर परिवार के अलावा वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था। वह न्यायिक हिरासत में है। इसे भी पढ़ें: ICICI Videocon Loan Fraud Case: चंदा कोचर और पति दीपक को मिली जमानत, HC ने कहा- गिरफ्तारी कानून के मुताबिक नहीं

read more
Shraddha Murder Case के आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी, जेल में मिलेगी ये सुविधा
National Shraddha Murder Case के आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी, जेल में मिलेगी ये सुविधा

Shraddha Murder Case के आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी, जेल में मिलेगी ये सुविधा दिल्ली में हैरान करने वाले श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को अभी कोर्ट से राहत नहीं मिली है। साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को रिहा करने से इंकार कर दिया है। साकेत कोर्ट ने आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इसके अलावा आफताब के वकील ने उसके लिए सर्दी को देखते हुए कुछ गर्म कपड़ों की व्यवस्था करने की गुजारिश की थी जिसे अदालत ने स्वीकार किया है। अदालत ने जेल के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आफताब को गर्म कपड़े मुहैया कराए जाएं। इसके अलावा आफताब ने जेल में रहते हुए पढ़ाई के लिए कानून की कुछ किताबों को दिए जाने की मांग की थी। इससे पहले छह जनवरी को सुनवाई करते हुए आफताब पूनावाला को साकेत कोर्ट में पेश किया गया था। यहां उसकी न्यायिक हिरासत को चार दिनों के लिए बढ़ाया गया है। अब आफताब पूनावाला को 10 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा। इसके बाद आज हुई पेशी में उसकी न्यायिक हिरासत फिर से बढ़ाई गई है।  कुछ समय पहले आई है डीएनए रिपोर्टश्रद्धा वॉकर हत्याकांड की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को कुछ समय पहले ही डीएनए रिपोर्ट मिली है जिसमें बड़ी जानकारी सामने आई है। डीएनए रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को दिल्ली व आसपास के इलाकों में जो बाल और हड्डियां मिली थी वो मृतक श्रद्धा के ही थे। दिल्ली पुलिस ने माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट के जरिए इसकी पुष्टि की थी। रिपोर्ट के मुताबिक जंगलों से मिली हड्डियां और बाल श्रद्धा के पिता और भाई के डीएनए से मेल खाते है। इन नमूनों को हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग डायगोनैटिक में भेज गया था। ये है पूरा मामलापूनावाला ने कथित तौर पर वॉकर (27) का गला घोंट दिया और श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए, जिसे उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने निवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और फिर आधी रात को शहर भर में फेंक दिया। वाकर की कथित तौर पर मई में हत्या कर दी गई थी। दोनों 2019 में एक डेटिंग ऐप पर मिले और फिर मुंबई और अपने गृहनगर वसई में रहने के बाद दिल्ली आ गए। पुलिस ने कहा कि आफताब और श्रद्धा का घरेलू खर्च, बेवफाई और अन्य मुद्दों पर झगड़ा हुआ और उनके रिश्ते तनावपूर्ण हो गए।

read more
कंझावला केस: उपराज्यपाल ने पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
National कंझावला केस: उपराज्यपाल ने पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

कंझावला केस: उपराज्यपाल ने पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी नयी दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने एक जनवरी को कंझावला में एक कार द्वारा 12 किलोमीटर से अधिक घसीटे जाने के बाद मारी गई 20 वर्षीय युवती के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero