बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे मोदी
National बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे मोदी

बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि टर्मिनल 2 के उद्घाटन के साथ ही हवाई अड्डे पर चेक-इन और आव्रजन के लिए काउंटरों की संख्या के साथ ही यात्रियों को संभालने की क्षमता दोगुनी हो जाएगी, जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी।

read more
सपा नेता आजम खान को बड़ी राहत, रामपुर उपचुनाव को लेकर SC ने दिया अहम फैसला
National सपा नेता आजम खान को बड़ी राहत, रामपुर उपचुनाव को लेकर SC ने दिया अहम फैसला

सपा नेता आजम खान को बड़ी राहत, रामपुर उपचुनाव को लेकर SC ने दिया अहम फैसला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को रामपुर सदर सीट पर उपचुनाव को लेकर फिलहाल 10 नवंबर तक अधिसूचना जारी नहीं करने को कहा है। दरअसल, आजम खान को नफरत ही भाषण मामले में दोषी पाए जाने के बाद उनकी रामपुर सदर विधायकी रद्द कर दी गई थी। इसके बाद आजम खान ने कोर्ट का रुख किया था। चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव को लेकर डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आजम खान के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है।  इसे भी पढ़ें: मुस्लिम वोट हासिल करने के लिए मायावती ने जो रणनीति बनाई उसका सर्वाधिक नुकसान अखिलेश को

read more
बाबरी केस में आडवाणी, जोशी और उमा भारती को बड़ी राहत, HC ने बरी करने के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
National बाबरी केस में आडवाणी, जोशी और उमा भारती को बड़ी राहत, HC ने बरी करने के खिलाफ दायर याचिका खारिज की

बाबरी केस में आडवाणी, जोशी और उमा भारती को बड़ी राहत, HC ने बरी करने के खिलाफ दायर याचिका खारिज की इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने अयोध्या विवादित ढांचा मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और कल्याण सिंह समेत 32 से को बरी करने के खिलाफ डाली गई याचिका को खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत ने पहले 30 सितंबर 2020 को सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। उस समय कोर्ट ने साफ तौर पर कहा था कि मस्जिद को गिराने की योजना ना तो बनी थी और ना ही इसमें कोई साजिश थी। कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। 2 जजों की बेंच ने 31 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।  इसे भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा ने पार्टी संगठन में नयी ऊर्जा भरी,कांग्रेस एकता में भरोसा करती है, भाजपा एकरूपता में :जयराम रमेश अब कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया है। फैसले के मुताबिक आज लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह समेत 32 नेताओं को बरी कर दिया गया है। न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति सरोज यादव की पीठ ने इस मामले में अयोध्या के दो मुस्लिम निवासियों, हाजी महबूब अहमद और सैयद अखलाक अहमद द्वारा लखनऊ में एक विशेष सीबीआई अदालत के भाजपा नेताओं को बरी करने के फैसले के खिलाफ दायर अपील को खारिज कर दिया। दाखिल याचिका में दावा किया गया था कि 6 दिसंबर 1992 को जो विवादित ढांचा गिराए गया था। उसके वह दोनों गवाह हैं।  इसे भी पढ़ें: हिंदुओं की भावनाओं को आहत करना कांग्रेस की आदत, भाजपा ने कहा- कमल चिन्ह का विरोध करने वाले संस्कृति के विरोधी

read more
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मप्र में महाकालेश्वर और अन्य मंदिरों में पूजा करेंगे राहुल
National भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मप्र में महाकालेश्वर और अन्य मंदिरों में पूजा करेंगे राहुल

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मप्र में महाकालेश्वर और अन्य मंदिरों में पूजा करेंगे राहुल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ‘‘ भारत जोड़ो’’यात्रा के तहत 20 नवंबर को बुरहानपुर जिले से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करेंगे। यात्रा के दौरान वह प्रदेश में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर में पूजा-अर्चना करेंगे तथा डॉ बी आर अंबेडकर की जन्मस्थली पर भी जाऐंगे। प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस ने मंगलवार को ग्वालियर में ‘‘भारत जोड़ो’’ यात्रा की सहायक यात्रा में ग्वालियर में हुई गोलीबारी की घटना का हवाला देते हुए यात्रा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है।

read more
कर्नाटक से चोरी बालाजी की मूर्ति तमिलनाडु में बरामद, पुजारी ने किया था पैसों के बदले में मूर्ति का सौदा
National कर्नाटक से चोरी बालाजी की मूर्ति तमिलनाडु में बरामद, पुजारी ने किया था पैसों के बदले में मूर्ति का सौदा

कर्नाटक से चोरी बालाजी की मूर्ति तमिलनाडु में बरामद, पुजारी ने किया था पैसों के बदले में मूर्ति का सौदा कर्नाटक में मांड्या के एक मंदिर से चोरी हुई भगवान बालाजी की एक प्राचीन मूर्ति तमिलनाडु के गोबीचेट्टीपलायम में एक मकान से बरामद कर ली गयी है। राज्य अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की मूर्ति शाखा ने बुधवार को यह जानकारी दी। मूर्ति शाखा पुलिस ने बताया कि मध्य जोन के अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक बालमुरुगन की देखरेख में इंस्पेक्टर इलांगो के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।

read more
भारत जोड़ो यात्रा ने पार्टी संगठन में नयी ऊर्जा भरी,कांग्रेस एकता में भरोसा करती है, भाजपा एकरूपता में :जयराम रमेश
National भारत जोड़ो यात्रा ने पार्टी संगठन में नयी ऊर्जा भरी,कांग्रेस एकता में भरोसा करती है, भाजपा एकरूपता में :जयराम रमेश

भारत जोड़ो यात्रा ने पार्टी संगठन में नयी ऊर्जा भरी,कांग्रेस एकता में भरोसा करती है, भाजपा एकरूपता में :जयराम रमेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी एकता में भरोसा करती है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एकरूपता में विश्वास करती है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ‘मन की बात’ नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य जनता की चिंताओं को उजागर करना है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रमेश ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा ‘अनेकता में एकता’ में भरोसा नहीं करते जिसकी कि भारत मिसाल रहा है। रमेश ने दावा किया कि कांग्रेस के आलोचक भी यात्रा में भाग ले रहे हैं क्योंकि यही पार्टी है जो सत्तारूढ़ भाजपा का सामना कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘यह तो समय बताएगा कि कांग्रेस की चुनावी संभावनाओं पर यात्रा का क्या असर होगा लेकिन इसने पार्टी संगठन में नयी ऊर्जा भर दी है।’’ रमेश ने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जनता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच सीधे संवाद का माध्यम है क्योंकि लोग वास्तविक राहुल गांधी को देख पाते हैं जो वैसे नहीं हैं जैसी छवि भाजपा उनकी पेश करती है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस एकता पर भरोसा करती है, वहीं भाजपा एकरूपता में विश्वास करती है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह जनसंपर्क का कार्यक्रम है जो हमारे दफ्तरों में बैठे होने के कारण टूट गया था और हम अब दफ्तर में नहीं बैठे हैं और फिर से संपर्क बना रहे हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल को संसद में बोलने नहीं दिया जाता। रमेश ने कहा, ‘‘जब वह (राहुल) बोलते हैं तो उन्हें शोर मचाकर बैठाने की कोशिश की जाती है। लोकसभा अध्यक्ष उन्हें समय नहीं देते। वह रक्षा पर स्थायी समिति के सदस्य हैं लेकिन उन्हें चीन पर प्रश्न नहीं पूछने दिये जाते।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी यात्रा ‘मन की बात’ नहीं है, बल्कि यह देश के सामने आ रहीं समस्याओं को लेकर ‘जनता की चिंता’ को उजागर करती है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इरादों और नीतियों के कारण देश टूट रहा है। आर्थिक असमानता बढ़ रही है, जिसके कारण महंगाई और बेरोजगारी सामने आ रही हैं। राजनीतिक और चुनावी हित के लिए भाजपा सामाजिक ध्रुवीकरण करती है।’’ रमेश ने दावा किया कि ‘राजनीतिक तानाशाही’ बढ़ रही है और सारे अधिकार एवं शक्तियां प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में निहित हैं। उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि 3,570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा बृहस्पतिवार शाम तक आधी दूरी तय कर लेगी। रमेश ने कहा कि महाराष्ट्र ने यात्रा को नयी ऊर्जा दी है और यह बुधवार को 24 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जो रोजाना सामान्य रूप से 22 किलोमीटर चल रही है। रमेश ने कहा, ‘‘यात्रा जनवरी 2023 के आखिर में या फरवरी की शुरुआत में समाप्त होगी। यात्रा में कोई अवरोध नहीं आ सकता। हमारे सोशल मीडिया हैंडल को बंद करने का प्रयास किया गया था लेकिन कर्नाटक उच्च न्यायालय से हमें राहत मिली।’’

read more
भगोड़े नीरव मोदी के भारत लाने का रास्ता हुआ साफ, ब्रिटेन हाई कोर्ट ने खारिज की अर्जी
National भगोड़े नीरव मोदी के भारत लाने का रास्ता हुआ साफ, ब्रिटेन हाई कोर्ट ने खारिज की अर्जी

भगोड़े नीरव मोदी के भारत लाने का रास्ता हुआ साफ, ब्रिटेन हाई कोर्ट ने खारिज की अर्जी भगोड़े नीरव मोदी को लेकर अब तक की बड़ी खबर आ रही है। नीरव मोदी के भारत आने का रास्ता अब साफ हो गया है। नीरव मोदी की अर्जी को ब्रिटेन की एक हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि नीरव मोदी का प्रत्यर्पण गलत नहीं होगा। आपको बता दें कि नीरव मोदी पीएनबी घोटाले में भगोड़ा घोषित हुआ है। कोर्ट ने यह भी कहा कि नीरव का प्रत्यर्पण किसी में नजरिए से अन्याय पूर्ण या दमनकारी नहीं होगा। नीरव मोदी (51) ने दो अरब अमेरिकी डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) कर्ज घोटाला मामले में खुद को भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ अपील दाखिल की थी जिसपर सुनवाई हुई।  इसे भी पढ़ें: नीरव मोदी को बड़ा झटका, जब्त होगी 39 संपत्तियां, कोर्ट ने ED को दी अनुमति

read more
पुरानी पेंशन या प्रधानमंत्री की लोकप्रियता, हिमाचल चुनाव में किसका पडला भारी
National पुरानी पेंशन या प्रधानमंत्री की लोकप्रियता, हिमाचल चुनाव में किसका पडला भारी

पुरानी पेंशन या प्रधानमंत्री की लोकप्रियता, हिमाचल चुनाव में किसका पडला भारी हिमाचल प्रदेश में सर्दी की आमद के साथ ही चुनावी सरगर्मी अपने आखिरी पड़ाव पर है, लेकिन सियासी तस्वीर अभी भी धुंधली नजर आती है। इस बार सत्ता का सफर कौन तय करेगा, इसका फैसला काफ़ी हद तक इसी पर निर्भर दिखाई देता है कि इस पर्वतीय राज्य में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का मुद्दा भारी पड़ता है या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता। मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे प्रचार अभियान को ही पुरानी पेंशन की बहाली के वादे की बुनियाद पर खड़ा किया है और उसे उम्मीद है कि वह ओपीएस और अपनी कुछ अन्य गारंटी के जरिये हिमाचल में परिवर्तन की परम्परा बरकरार रखेगी। दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, राष्ट्रवाद, हिंदुत्व और डबल इंजन की सरकार की बदौलत हर पांच साल पर परिवर्तन होने की परम्परा को तोड़ने की जुगत में है। स्थानीय मतदाता भी मौजूदा सियासी तस्वीर को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कह पा रहे हैं लेकिन कुछ लोगों का यह जरूर कहना है कि ओपीएस का मुद्दा काफ़ी बड़ा बन गया है। शिमला के बनूटी इलाके के मतदाता यशपाल सिंह कहते हैं, ओपीएस बड़ा मुद्दा है जिससे कांग्रेस को फायदा हो सकता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी भी हिमाचल में बहुत लोकप्रिय हैं। इसलिए मैं यह कहने की स्थिति में नहीं हूँ कि सरकार किसकी बन रही है। शिमला शहरी क्षेत्र के मतदाता प्रवीण शर्मा का कहना है कि बहुत लंबे समय बाद यह ऐसा चुनाव होने जा रहा है जिसमें यह यकीन के साथ नहीं कहा जा सकता कि किसकी सरकार बन रही है, लेकिन लोगों के बीच ओपीएस, महंगाई और बेरोजगारी की चर्चा है। कांग्रेस के नेता ओपीएस को लेकर भाजपा पर लगातार हमलावर हैं। इस साल की शुरुआत में राजस्थान में ओपीएस की बहाली का ऐलान कर इस मुद्दे को जीवंत करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को शिमला पहुंचे और कहा कि ओपीएस हिमाचल में सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पुरानी पेंशन के विषय की उपेक्षा नहीं कर सकते। ओपीएस को पूरे देश में लागू करना ही होगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा ओपीएस के सवाल पर बचने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कई दूसरे मुद्दे उठा रहे हैं जिनका जनता से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन लाखों कर्मचारी और सेवानिवृत कर्मचारी ओपीएस ही चाहते हैं। दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि जब हिमाचल में पुरानी पेंशन खत्म की गई तो कांग्रेस की सरकार थी।

read more
हिमाचल में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, PM बढ़ती बेरोजगारी की तरफ देख ही नहीं रहे, हम वादे पूरा करेंगे
National हिमाचल में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, PM बढ़ती बेरोजगारी की तरफ देख ही नहीं रहे, हम वादे पूरा करेंगे

हिमाचल में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, PM बढ़ती बेरोजगारी की तरफ देख ही नहीं रहे, हम वादे पूरा करेंगे कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज भाजपा पर जबरदस्त तरीके से प्रहार किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा जो वादा करते हैं, वह पूरा नहीं करती है। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने जो भी वादा किया है उसे पूरा करेगी। अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली चुनावी सभा थी। उन्होंने कहा कि कहा कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ऐसे वादे नहीं करती जिन्हें पूरा नहीं किया जा सके। खड़गे ने कहा कि पूरे देश में 14 लाख वैकेंसी खाली हैं और हिमाचल में 65 हजार वैकेंसी खाली हैं, उन वैकेंसीज को भरा नहीं जा रहा। इसे भी पढ़ें: हिंदुओं की भावनाओं को आहत करना कांग्रेस की आदत, भाजपा ने कहा- कमल चिन्ह का विरोध करने वाले संस्कृति के विरोधी

read more
चिनाब नदी में गिरी कार,  डूबे चार लोगों की तलाश जारी
National चिनाब नदी में गिरी कार, डूबे चार लोगों की तलाश जारी

चिनाब नदी में गिरी कार, डूबे चार लोगों की तलाश जारी जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में चिनाब नदी में कार गिरने के बाद डूबे चार लोगों की तलाश बुधवार को भी जारी रही। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने कहा कि मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे दुर्घटना के बाद बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिबनोटे-करारा में अभियान शुरू किया गया लेकिन अभी तक न तो वाहन और न ही उसमें सवार लोगों का पता चला है। 

read more
दुनिया को अफगानिस्तान की स्थिति नहीं भूलना चाहिए,  इस पर उचित ध्यान देना जरूरी: जयशंकर
National दुनिया को अफगानिस्तान की स्थिति नहीं भूलना चाहिए, इस पर उचित ध्यान देना जरूरी: जयशंकर

दुनिया को अफगानिस्तान की स्थिति नहीं भूलना चाहिए, इस पर उचित ध्यान देना जरूरी: जयशंकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मास्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ चर्चा के बाद मंगलवार को कहा कि दुनिया को अफगानिस्तान की स्थिति को नहीं भूलना चाहिए और उस देश से संचालित आतंकी समूहों को लेकर चिंता बनी हुई है। लावरोव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने आतंकवाद एवं इसके सीमापार प्रारूप सहित अस्थिरता उत्पन्न करने वाले कई कारक गिनाये और कहा कि ये चिंता का बड़ा कारण बने हुए हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि लावरोव के साथ चर्चा के दौरान अफगानिस्तान का मुद्दा भी उठा और इस बात पर जोर दिया गया कि अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों को यह सुनिश्चित करने के लिये काम करना चाहिए कि उस देश से आतंकवाद का कोई खतरा नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘‘ यह जरूरी है कि दुनिया इस बात को नहीं भूले कि अफगानिस्तान की स्थिति क्या है क्योंकि मुझे आज लगता है कि जितना ध्यान उस पर दिया जाना चाहिए, उतना नहीं दिया जा रहा है।’’ जयशंकर ने कहा कि उस देश में मानवीय संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है और भारत, अफगानिस्तान के लोगों को खाद्यान्न, दवा, कोविड रोधी टीके की आपूर्ति कर रहा है क्योंकि वे कठिन स्थिति का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के पास आतंकवाद और अफगानिस्तान से संचालित आतंकवाद को लेकर चिंता का उचित कारण है। उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रतिबद्धता व्यक्त की गई थी और यह उचित होगा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासकर उसके पड़ोसी देश यह सुनिश्चित करें कि अफगानिस्तान से किसी तरह का आतंकी खतरा नहीं हो। जयशंकर ने इस बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2593 के तहत की गई प्रतिबद्धता का पूरी तरह से पालन करने की जरूरत रेखांकित की।

read more
UP उपचुनाव को लेकर अखिलेश और जयंत के बीच बनी बात, जानें कहां मैदान में होंगे सपा और आरएलडी के उम्मीदवार
National UP उपचुनाव को लेकर अखिलेश और जयंत के बीच बनी बात, जानें कहां मैदान में होंगे सपा और आरएलडी के उम्मीदवार

UP उपचुनाव को लेकर अखिलेश और जयंत के बीच बनी बात, जानें कहां मैदान में होंगे सपा और आरएलडी के उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच सीटों को लेकर बात बन गई है। वैसे तो दोनों ही दल गठबंधन में हैं लेकिन उपचुनाव में दोनों किस सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे, इसको लेकर पेंच फंसा रहा था। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने अपने कुनबे को मजबूत रखने की कोशिश में आरएलडी को भी एक सीट पर चुनाव लड़ने मौका दिया है। समाजवादी पार्टी के मुताबिक उत्तर प्रदेश उपचुनाव में अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के साथ मिलकर वह मैदान में उतरेगी। जानकारी में यह भी बताया गया है कि एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं, दूसरी विधानसभा सीट पर आरएलडी के उम्मीदवार मैदान में होंगे।  इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की तरह हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी :नड्डा

read more
सिखों के धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे कमलनाथ पर विवाद, 1984 दंगों की ओर इशारा कर कीर्तनकार ने जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
National सिखों के धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे कमलनाथ पर विवाद, 1984 दंगों की ओर इशारा कर कीर्तनकार ने जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सिखों के धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे कमलनाथ पर विवाद, 1984 दंगों की ओर इशारा कर कीर्तनकार ने जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल इंदौर में गुरु नानक जयंती पर सिखों के धार्मिक कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के पहुंचने पर पंथ के मशहूर कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी के बयान को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बयान में कानपुरी ने हालांकि कमलनाथ का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों की ओर स्पष्ट इशारा किया और धार्मिक कार्यक्रम में राजनेताओं को बुलाकर उनका स्वागत-सम्मान किए जाने पर तीखे शब्दों में नाराजगी जताई।

read more
हिंदुओं की भावनाओं को आहत करना कांग्रेस की आदत, भाजपा ने कहा- कमल चिन्ह का विरोध करने वाले संस्कृति के विरोधी
National हिंदुओं की भावनाओं को आहत करना कांग्रेस की आदत, भाजपा ने कहा- कमल चिन्ह का विरोध करने वाले संस्कृति के विरोधी

हिंदुओं की भावनाओं को आहत करना कांग्रेस की आदत, भाजपा ने कहा- कमल चिन्ह का विरोध करने वाले संस्कृति के विरोधी भाजपा लगातार कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते रहते हैं। एक बार फिर से भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि हिंदू भावनाओं को आहत करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने साफ तौर पर कहा कि कमल चिन्ह का विरोध करने वाले संस्कृति के विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं का अपमान किया है। उन्होंने पूछा कि क्या कमल का फूल राष्ट्रीय फूल नहीं है?

read more
‘पिछले 15 सालों में MCD को भाजपा ने किया बर्बाद’, मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली को कूड़े से करेंगे मुक्त
National ‘पिछले 15 सालों में MCD को भाजपा ने किया बर्बाद’, मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली को कूड़े से करेंगे मुक्त

‘पिछले 15 सालों में MCD को भाजपा ने किया बर्बाद’, मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली को कूड़े से करेंगे मुक्त दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक वार पटवार का दौर जारी है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कहा कि भाजपा ने पिछले 15 सालों में दिल्ली नगर निगम को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा ने दिल्ली को बर्बाद किया है। आज दिल्ली में हर जगह कूड़ा देखने को मिलता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की वजह से एमसीडी में पूरी तरीके से अव्यवस्था है। आम आदमी पार्टी एमसीडी में आई तो दिल्ली को कूड़ा मुक्त कर देगी। आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी में गंदगी को आम आदमी पार्टी बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है।  इसे भी पढ़ें: 'अब MCD में भी झाड़ू चलेगी', भाजपा पर मनीष सिसोदिया का निशाना, बोले- 17 सालों का हिसाब देना होगा

read more
प.बंगाल : 12 नवंबर से शुरू होगा ‘घूम’ उत्सव, तीन सप्ताह तक चलेगा आयोजन
National प.बंगाल : 12 नवंबर से शुरू होगा ‘घूम’ उत्सव, तीन सप्ताह तक चलेगा आयोजन

प.बंगाल : 12 नवंबर से शुरू होगा ‘घूम’ उत्सव, तीन सप्ताह तक चलेगा आयोजन उत्तरपूर्व सीमांत रेलवे (एनएफआर) का दार्जीलिंग हिमालयी रेलवे (डीएचआर), मनोरम दृश्व वाले दार्जीलिंग शहर के समीप टॉय ट्रेन के खुशनुमा सफर के साथ ही स्थानीय कला, संस्कृति तथा व्यंजन को दिखाने वाले ‘घूम’ उत्सव का आयोजन करेगा। यह उत्सव तीन सप्ताह तक चलेगा। एनएफआर के कटियार मंडल रेलवे प्रबंधक एस के चौधरी ने कहा कि इस सालाना उत्सव के लिए पर्यटकों को पर्वतीय क्षेत्र की ओर आकर्षित करने के मकसद से डीएफआर 12 नवंबर से पांच दिसंबर तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान सप्ताहांत में शाम को हेरीटेज टॉय ट्रेन की सेवा भी शुरू करेगा। यह उत्सव पिछले साल से शुरू किया गया था।

read more
‘बीजेपी जो कहती है वह करके दिखाती है’, पीएम मोदी का तंज- कांग्रेस खुद को जनता से बड़ा समझती है
National ‘बीजेपी जो कहती है वह करके दिखाती है’, पीएम मोदी का तंज- कांग्रेस खुद को जनता से बड़ा समझती है

‘बीजेपी जो कहती है वह करके दिखाती है’, पीएम मोदी का तंज- कांग्रेस खुद को जनता से बड़ा समझती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आज हिमाचल के हमीरपुर पहुंचे हैं जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से तंज कसा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज भाजपा की पहचान सुशासन से है। उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। कांग्रेस का मतलब अस्थिरता की गारंटी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सैनिकों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जितना मैं हिमाचल के लोगों को जानता हूं, यहां के लोगों को जानता हूं। ये कह सकता हूं कि इस बार हिमाचल के लोग खुद ही ये चुनाव लड़ रहे हैं, खुद ही इस चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं। और दोबारा जयराम जी की सरकार बनाने का यहां की जनता ने फैसला कर लिया है।  इसे भी पढ़ें: हिमाचल में ठीक चुनाव से पहले नेताओं की 'कांग्रेस छोड़ो यात्रा', 26 ने हाथ छोड़ थामा कमल

read more
शिवसेना नेता संजय राउत को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत
National शिवसेना नेता संजय राउत को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत

शिवसेना नेता संजय राउत को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में PMLA कोर्ट ने शिवसेना नेता संजय राउत को जमानत दे दी है, जिसके बाद वो अब खुली हवा में सांस ले सकेंगे। बता दें कि संजय राउत को एक अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तरी मुंबई के गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल के पुनर्विकास से संबंधित वित्तीय अनियमितताओं में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था। अब लगभग 100 दिनों के बाद संजय राहउ जेल के बाहर आएंगे।

read more
बरेली में आंबेडकर के प्रतिमा को लेकर मचा बवाल, इंस्पेक्टर समेत छह लाइन हाजिर
National बरेली में आंबेडकर के प्रतिमा को लेकर मचा बवाल, इंस्पेक्टर समेत छह लाइन हाजिर

बरेली में आंबेडकर के प्रतिमा को लेकर मचा बवाल, इंस्पेक्टर समेत छह लाइन हाजिर जिले की नगर पंचायत सिरौली में आंबेडकर प्रतिमा लगाने के बाद हुए बवाल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया जबकि पुलिस अधीक्षक देहात और क्षेत्राधिकारी आंवला से जवाब तलब किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने कहा कि प्रतिमा लगाने की तैयारी महीने भर से चल रही थी। फिर भी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। यह बहुत बड़ी लापरवाही है।

read more
टीईटी-2022: एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की तस्वीर, हॉल टिकट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल
National टीईटी-2022: एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की तस्वीर, हॉल टिकट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल

टीईटी-2022: एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की तस्वीर, हॉल टिकट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर्नाटक में छह नवंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-2022) के एक अभ्यर्थी के हॉल टिकट पर बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की तस्वीर छपी हुई थी। एडमिट कार्ड का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। यह गड़बड़ रुद्रप्पा कॉलेज में तब सामने आयी जब एक अभ्यर्थी ने अभिनेत्री की तस्वीर वाला अपना हॉल टिकट दिखाया, जिसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य ने साइबर अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन भरते समय तस्वीर अपलोड होने के वक्त यह गड़बड़ी हुई होगी। अभ्यर्थी ने कहा कि उसने ऑनलाइन आवेदन नहीं भरा था बल्कि दूसरे लोगों को उसके लिए भरने को कहा था। शिक्षा विभाग ने एक बयान में कहा कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है, जिसके लिए ‘यूजर आईडी और पासवर्ड’ दिया जाता है जो खासतौर से अभ्यर्थी के पास ही होता है तथा कोई और इससे छेड़छाड़ नहीं कर सकता।

read more
भारत जोड़ो यात्रा: यात्रा का 63वां दिन, महाराष्ट्र में स्थानीय लोगों से मिले राहुल
National भारत जोड़ो यात्रा: यात्रा का 63वां दिन, महाराष्ट्र में स्थानीय लोगों से मिले राहुल

भारत जोड़ो यात्रा: यात्रा का 63वां दिन, महाराष्ट्र में स्थानीय लोगों से मिले राहुल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 63वें दिन की शुरुआत बुधवार सुबह महाराष्ट्र में नांदेड जिले के बिलोली से की। पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी कुछ जगहों पर रुके और स्थानीय लोगों से बातचीत की। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव (संगठन) के.

read more
महाराष्ट्र: लोकल ट्रेन पर पथराव, तीन यात्री घायल
National महाराष्ट्र: लोकल ट्रेन पर पथराव, तीन यात्री घायल

महाराष्ट्र: लोकल ट्रेन पर पथराव, तीन यात्री घायल महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने एक लोकल ट्रेन पर पथराव किया, जिसमें तीन यात्री घायल हो गए। रेलवे पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना कलवा के समीप मंगलवार रात करीब आठ बजे हुई। घायलों को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

read more
पिता के बाद पुत्र ने भी संभाली CJI की कुर्सी, डीवाई चंद्रचूड़ बने 50वें प्रधान न्यायाधीश, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ
National पिता के बाद पुत्र ने भी संभाली CJI की कुर्सी, डीवाई चंद्रचूड़ बने 50वें प्रधान न्यायाधीश, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ

पिता के बाद पुत्र ने भी संभाली CJI की कुर्सी, डीवाई चंद्रचूड़ बने 50वें प्रधान न्यायाधीश, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के तौर पर जस्टीस धनंजय वाई.

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero