हेंडरसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख का पद छोड़ने का फैसला किया, बेयर्ड होंगे अगले अध्यक्ष
Sports हेंडरसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख का पद छोड़ने का फैसला किया, बेयर्ड होंगे अगले अध्यक्ष

हेंडरसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख का पद छोड़ने का फैसला किया, बेयर्ड होंगे अगले अध्यक्ष मेलबर्न। लाचलान हेंडरसन ने रविवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चेयरमैन का पद छोड़ने का फैसला किया। न्यू साउथ वेल्स के पूर्व प्रधानमंत्री माइक बेयर्ड अगले साल उनकी जगह यह पद संभालेंगे। हेंडरसन ने कहा कि वह इस शीर्ष पद को समय देने में असमर्थ हैं क्योंकि हाल में उन्होंने पर्थ में स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराने वाली कंपनी एचबीएफ के सीईओ का पद संभाला था। हेंडरसन ने क्रिकेट.

read more
Indian Super League: एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी को 3-0 से हराया
Sports Indian Super League: एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी को 3-0 से हराया

Indian Super League: एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी को 3-0 से हराया मडगांव। मैच के आखिरी 16 मिनट में तीन गोल करके एफसी गोवा ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में लगातार दो हार से उबरते हुए 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही ओडिशा एफसी को 3-0 से हराया। मैच के 65वें मिनट में नंदकुमार सेकर को मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। रेफरी ने ओडिशा के खिलाड़ी को एफसी गोवा के कप्तान ब्रेंडन फर्नांडेज के खिलाफ फाउल करने पर दूसरा पीला कार्ड दिखाया, जो कि स्वत: ही रेड कार्ड में तब्दील हो गया। विरोधी खेमे में एक खिलाड़ी के कम होना का फायदा गोवा की टीम को हुआ। 

read more
FIFA World Cup 2022 में Morocco हार के बाद टूट गए Cristiano Ronaldo, मैदान पर फूट फूट कर बहाए आंसू
Sports FIFA World Cup 2022 में Morocco हार के बाद टूट गए Cristiano Ronaldo, मैदान पर फूट फूट कर बहाए आंसू

FIFA World Cup 2022 में Morocco हार के बाद टूट गए Cristiano Ronaldo, मैदान पर फूट फूट कर बहाए आंसू फीफा विश्व कप 2022 में स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का विश्व कप ट्रॉफी उठाने का सपना 10 दिसंबर को मोरक्को से हार मिलने के बाद चकना चूर हो गया। मोरक्को की टीम ने जैसे ही पुर्तगाल की टीम को हराकर बाहर किया, वैसे ही पुर्गताल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस हार को बर्दाश्त नहीं कर सके। सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रोने की तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें वो मैदान पर हारे हुए बैठे हैं और फूट फूटकर रो रहे है। विश्व कप में हार मिलने के बाद उनका दुख आंसु बनकर लगातार बहता रहा। हालांकि जब रोनाल्डो आंसू पोछते हुए मैदान से बाहर निकले तो पुर्तगाल ही नहीं बल्कि दुनिया भर के फुटबॉल फैंस का दिल टूट गया। 36 वर्षीय स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो का ये अंतिम विश्व कप था, जिसमें वो विश्व कप ट्रॉफी को अपने हाथ में उठाते हुए देखना चाहते थे। मोरक्को की टीम ने रचा इतिहास

read more
National Squash: जोशना ने 19वीं बार खिताब जीता, अभय सिंह पहली बार चैंपियन बने
Sports National Squash: जोशना ने 19वीं बार खिताब जीता, अभय सिंह पहली बार चैंपियन बने

National Squash: जोशना ने 19वीं बार खिताब जीता, अभय सिंह पहली बार चैंपियन बने चेन्नई, स्टार खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने शनिवार को यहां 78वीं राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप के महिला एकल फाइनल में दिल्ली की अनाहत सिंह को 11-8, 11-9, 11-9 से हराकर 19वीं बार राष्ट्रीय खिताब जीता। पुरुष एकल में शीर्ष वरीय अभय सिंह ने वेलावन सेंथिलकुमार के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए 11-13, 11-7, 11-6, 11-4 की जीत के साथ पहली बार राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया।

read more
Pro Kabbadi League: जय भगवान ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ यू मुंबा को जीत दिलायी
Sports Pro Kabbadi League: जय भगवान ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ यू मुंबा को जीत दिलायी

Pro Kabbadi League: जय भगवान ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ यू मुंबा को जीत दिलायी हैदराबाद । जय भगवान के शानदार प्रदर्शन के दम पर यू मुंबा ने शनिवार को यहां बेंगलुरु बुल्स पर 36-30 की जीत के साथ प्रो कबड्डी लीग में अपने अभियान को खत्म किया। जयभगवान 11 अंकों के साथ यू मुंबा के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर उभरे।

read more
Indian Super League: खयाति की हैट्रिक से चेन्नइयिन एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 7-3 से रौंदा
Sports Indian Super League: खयाति की हैट्रिक से चेन्नइयिन एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 7-3 से रौंदा

Indian Super League: खयाति की हैट्रिक से चेन्नइयिन एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 7-3 से रौंदा गुवाहाटी। नीदरलैंड के विंगर अब्देनासेर एल खयाति की हैट्रिक की बदौलत चेन्नइयिन एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मुकाबले में मेजबान नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 7-3 से रौंदा। चेन्नई की टीम के लिए खयाति (11वें, 40वें और 48वें), क्रोएशियाई स्ट्राइकर पेटार स्लीस्कोविक (45वें और 57वें), जर्मन अटैकिंग मिडफील्डर जूलियस डुकर (68वें) और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के डिफेंडर जो जोहरलियाना (79वें मिनट में आत्मघाती गोल) ने गोल दागे।

read more
FIFA World Cup 2022 में मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने 7वीं बार तक किया सेमीफाइनल तक का सफर, England के विजय रथ को 1-2 से रोका
Sports FIFA World Cup 2022 में मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने 7वीं बार तक किया सेमीफाइनल तक का सफर, England के विजय रथ को 1-2 से रोका

FIFA World Cup 2022 में मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने 7वीं बार तक किया सेमीफाइनल तक का सफर, England के विजय रथ को 1-2 से रोका कतर। ओलिवियर गिरोड के गोल की मदद से मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने शनिवार को यहां इंग्लैंड को 2-1 से पराजित करके विश्व कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में जगह बनाई। गिरोड ने अल बायत स्टेडियम में 78वें मिनट में फ्रांस के लिए दूसरा और निर्णायक गोल दागा। इससे वह अब ब्राजील के बाद लगातार दो विश्व कप जीतने वाली दूसरी टीम बनने से अब केवल दो जीत दूर है। ब्राजील में 1958 और 1962 में लगातार दो विश्व कप जीते थे।  गिरोड ने तब खुशी में तेज दौड़ लगाई जब उनका हेडर इंग्लैंड के गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड को छका कर गोल के अंदर घुसा। इंग्लैंड के स्ट्राइकर हैरी केन को इसके बाद बराबरी का मौका मिला लेकिन पेनल्टी पर उनका शॉट क्रॉसबार के ऊपर से बाहर निकल गया। यह केन की दूसरी पेनल्टी थी। इससे पहले 54वें मिनट में उन्होंने पेनल्टी को गोल में बदलकर इंग्लैंड को बराबरी दिलाई थी। ऑरेलियन टचौमेनी ने 17वें मिनट में फ्रांस की तरफ से पहला गोल किया था। फ्रांस बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल में मोरक्को का सामना करेगा जिसने पुर्तगाल को एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में 1-0 से हराया।  मोरक्को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम है। इंग्लैंड स्कोर 1-1 से बराबर करने के बाद बढ़त लेने की स्थिति में भी दिख रहा था लेकिन वह गिरोड थे जिन्होंने एंटोनी ग्रीजमैन के क्रास पर गोल करके फ्रांस की तरफ से 53वां गोल दागा जो कि राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। फ्रांस की यह खुशी हालांकि ज्यादा देर तक नहीं रही क्योंकि रेफरी विल्टन सैंपैयो ने बॉक्स के अंदर स्थानापन्न मैसन माउंट की चुनौती की समीक्षा की जिन्हें थियो हर्नांडेज ने गिरा दिया था। ब्राजील के रेफरी ने इंग्लैंड को पेनल्टी दे दी।  केन ने जब पहली बार पेनल्टी ली थी तो तब वह टोटेनहैम के अपने साथी ह्यूगो लोरिस को छकाने में सफल रहे थे लेकिन दूसरी बार में उनकी किक क्रॉसबार के ऊपर से बाहर चली गई। इससे जहां इंग्लैंड के समर्थक निराश हो गए वहीं फ्रांसीसी समर्थक जश्न मनाने लगे। इंग्लैंड को पहली पेनल्टी टचौमेनी द्वारा बुकायो साका को गिराने के कारण मिली थी। पिछले साल यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में इटली से पेनल्टी में हारने वाला इंग्लैंड 2018 में विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचा था। इंग्लैंड ने विश्व कप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने तक 12 गोल किए थे और उसे पहली बार किसी मैच में पिछड़ना पड़ा।  ईरान को 6-2 से करारी शिकस्त देने के बाद यह पहला यह पहला अवसर था जबकि इंग्लैंड की टीम ने गोल खाया। केन ने इंग्लैंड की तरफ से 53वां गोल करके वायने रूनी के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका गंवा दिया। फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर काइलिन एमबापे ने गोल नहीं किया लेकिन जब केन पेनल्टी पर गोल करने से चूके तो उन्होंने इसका खुल कर जश्न मनाया। एमबापे ने इस विश्व कप में अभी तक सर्वाधिक पांच गोल किए हैं तथा वह गिरोड और लियोनेल मेस्सी से एक गोल आगे हैं।

read more
FIFA World Cup 2022 में टूटा Ronaldo का खिताब जीतने का सपना, Morocco ने इतिहास रचते हुए पुर्तगाल की टीम को दिखाया बाहर का रास्ता
Sports FIFA World Cup 2022 में टूटा Ronaldo का खिताब जीतने का सपना, Morocco ने इतिहास रचते हुए पुर्तगाल की टीम को दिखाया बाहर का रास्ता

FIFA World Cup 2022 में टूटा Ronaldo का खिताब जीतने का सपना, Morocco ने इतिहास रचते हुए पुर्तगाल की टीम को दिखाया बाहर का रास्ता दोहा। यूसुफ एन नेसरी के हैडर से दागे गोल की बदौलत अंतिम लम्हों में 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद मोरक्को शनिवार को यहां पुर्तगाल को 1-0 से हराकर फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी और अरब देश बना। मोरक्को की टीम को दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के अंतिम लगभग छह मिनट 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा लेकिन दुनिया की नौवें नंबर की पुर्तगाल की टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई। दुनिया की 22वें नंबर की टीम मोरक्को के लिए अल थुमामा स्टेडियम में यूसुफ एन नेसरी ने विजयी गोल 42वें मिनट में दागा। मोरक्को का विश्व कप नॉकआउट में यह पहला गोल था। 

read more
Indian Olympic Association | पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनी
Sports Indian Olympic Association | पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनी

Indian Olympic Association | पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनी नयी दिल्ली। अपने जमाने की दिग्गज धाविका पीटी उषा को शनिवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का पहला महिला अध्यक्ष चुना गया जिससे भारतीय खेल प्रशासन में नए युग की शुरुआत भी हुई। एशियाई खेलों में कई पदक जीतने वाली और 1984 के लॉस एंजलिस ओलंपिक खेलों में 400 मीटर की बाधा दौड़ में चौथे स्थान पर रही 58 वर्षीय उषा को चुनाव के बाद शीर्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त किए गए उसके पूर्व जज नागेश्वर राव की देखरेख में संपन्न हुए।

read more
FIFA World Cup 2022 में ब्राजील की हार के बाद Neymar का हुआ ये हाल
Sports FIFA World Cup 2022 में ब्राजील की हार के बाद Neymar का हुआ ये हाल

FIFA World Cup 2022 में ब्राजील की हार के बाद Neymar का हुआ ये हाल कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2022 में अब सेमीफाइनल की रेस जारी है मगर पांच बार की विश्व चैंपियन टीम ब्राजील का सफर खत्म हो चुका है। ब्राजील की हारके बाद टीम के दिग्गज खिलाड़ी जूनियर नेमार अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और फूट-फूटकर रोने लगे।

read more
FIFA World Cup 2022 में मैच के दौरान जब Lionel Messi को मैदान पर महसूस हुई दिवंगत Diego Maradona की मौजूदगी, जानें फिर क्या हुआ
Sports FIFA World Cup 2022 में मैच के दौरान जब Lionel Messi को मैदान पर महसूस हुई दिवंगत Diego Maradona की मौजूदगी, जानें फिर क्या हुआ

FIFA World Cup 2022 में मैच के दौरान जब Lionel Messi को मैदान पर महसूस हुई दिवंगत Diego Maradona की मौजूदगी, जानें फिर क्या हुआ फीफा विश्व कप 2022 के दौरान अर्जेंटीना की टीम ने नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। इस मैच के बाद लियोनेल मेसी ने कहा कि मैच के दौरान उन्हें लगा की डिएगो माराडोना भी वहां मौजूद थे। अर्जेंटीना की टीम ने नौ दिसंबर को पेनल्टी शूटआउट में नीदरलैंड को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम के लिए नाहुएल मोलिना ने मैच का पहला गोल जबकि मेसी ने दूसरा गोल पेनल्टी के जरिए दागा था। हालांकि अर्जेंटीना के गोलकीपर ईमी मार्टिनेज ने अपना संयम बनाए रखा और पेनल्टी में नीदरलैंड के पहले दो गोल बचाए।  गोलकीपर के शानदार खेल से अर्जेंटीना की टीम की ने नीदरलैंड की टीम को दो गोल करने से भी रोका जिससे अर्जेंटीना की टीम को बढ़त भी मिली रही। अंत में टीम के लिए लुटारो मार्टिनेज ने निर्णायक गोल किया और नीदरलैंड के सेमीफाइनल के सपने को चकनाचूर कर रोक दिया। मैच के बाद मेसी ने शेयर किया खास मैसेजअर्जेंटीना की टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने मैच के बाद कहा कि डिएगो हमें स्वर्ग से देख रहे हैं। वो हमें आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हम अंत तक ऐसे ही रहें। जब लुटारो ने गोल किया और हमने क्वालीफाई किया तो बहुत खुशी हुई थी। वो पल सभी के लिए सीना चौड़ा करने वाला था।  ऐसा रहा था नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबलाअर्जेंटीना ने दो गोल की बढ़त गंवाने के बाद शुक्रवार को यहां नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित करके विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर लियोनेल मेस्सी के विश्व चैंपियन बनने की उम्मीदों को पंख लगाए। मेस्सी ने शूटआउट में अपनी पेनल्टी गोल में बदली जबकि अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने नीदरलैंड के दो प्रयासों को विफल किया। अर्जेंटीना की तरफ से लुटारो मार्टिनेज ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल किया। मैच अतिरिक्त समय में 2-2 से बराबरी पर था इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया। मेस्सी ने मैच में एक गोल दागा जबकि इससे पहले एक गोल करने में मदद की। नीदरलैंड ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के 11वें मिनट में गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खींचा।  सेमीफाइनल में होगी क्रोएशिया से भिड़ंतअर्जेंटीना मंगलवार को सेमीफाइनल में क्रोएशिया से भिड़ेगा, जिसने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया।  

read more
FIFA World Cup 2022 में हुआ बड़ा उलटफेर, क्रोएशिया ने पांच बार की चैंपियन ब्राजील को टूर्नामेंट से किया बाहर
Sports FIFA World Cup 2022 में हुआ बड़ा उलटफेर, क्रोएशिया ने पांच बार की चैंपियन ब्राजील को टूर्नामेंट से किया बाहर

FIFA World Cup 2022 में हुआ बड़ा उलटफेर, क्रोएशिया ने पांच बार की चैंपियन ब्राजील को टूर्नामेंट से किया बाहर अल रेयान। क्रोएशिया अपने गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच के शानदार प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचे फीफा विश्व कप क्वार्टरफाइनल में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को 4-2 से हराकर उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा। क्रोएशिया का सामना अब अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल की विजेता से होगा। टीम के स्टार रहे लिवाकोविच जिन्होंने नियमित समय में ब्राजील के किसी भी शॉट को गोल में नहीं बदलने दिया।  पिछले विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम इस जीत की हकदार थी जिसने किसी भी समय घुटने नहीं टेके और पिछड़ने के बाद भी अपनी सही रणनीति से डटी रही जिससे ब्राजील को ज्यादा मौके नहीं मिले। नियमित समय के बाद अतिरिक्त समय में स्कोर 1-1 से बराबर रहा जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। मैच को यहां तक पहुंचाने में क्रोएशियाई गोलकीपर लिवाकोविच की भूमिका काफी अहम रही जिन्होंने पूरे मुकाबले के दौरान कई बेहतरीन बचाव कर पेनल्टी शूटआउट की अंतिम चुनौती में रोड्रिगो और मार्किन्होस के गोल बचाये।  अतिरिक्त समय में पहले नेमार ने ब्राजील को बढ़त दिलायी थी लेकिन क्रोएशिया ने ब्रुनो पेतकोविच के 117वें मिनट में किये गये गोल से बराबरी हासिल की। नेमार (105+1वें मिनट) के गोल करते ही पूरा स्टेडियम गूंज उठा। इस 77वें गोल से उन्होंने ब्राजील के लिये पेले के सर्वकालिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की। पूरे मैच में अच्छा नहीं खेल पाने के बाद इस गोल से उन्हें थोड़ी राहत मिली थी। पर मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में होना लिखा था और पेतकोविच के गोल ने स्कोर बराबर कर दिया।  स्पॉट किक में क्रोएशिया के लिये निकोला व्लासिच, लोवरो माजेर, लुका मोदरिच और मिस्लाव ओरिसिच ने गोल किये। ब्राजील के रोड्रिगो के शॉट का लिवाकोविच ने बचाव किया। कासीमिरो और पेड्रो के शॉट सफल रहे लेकिन मार्किन्होस के चूकते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया जिसमें बड़ी तादाद में ब्राजील के प्रशंसक मौजूद थे। वहीं क्रोएशियाई खेमे में खुशियों की लहर छा गयी। क्रोएशिया के खिलाड़ियों ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और नियमित समय में उनका डिफेंस अडिग रहा जिससे ब्राजील को कोई सफलता नहीं मिली।  पहले हाफ में ही बढ़त बनाने की कोशिश में जुटी ब्राजील के तीन ही शॉट निशाने पर गये जिन्हें रोक दिया गया। क्रोएशिया को भी कुछ मौके मिले लेकिन वे असफल रहे। दूसरे हाफ में ब्राजील ने आक्रामक शुरूआत की और क्रोएशियाई गोलकीपर की काफी परीक्षा ली लेकिन गोल नहीं कर पाये। टीम और उसके दर्शकों की हताशा बढ़ती जा रही थी। मिडफील्ड में क्रोएशिया का अनुभव काम आया और उसने सही फैसले किये। 47वें ही मिनट में क्रोएशियाई गोलकीपर ने एक अच्छा बचाव किया। अगले ही मिनट में संभावित पेनल्टी चेक की गयी लेकिन यह पेनल्टी नहीं थी जिससे क्रोएशिया ने राहत की सांस ली।  दो मिनट बाद क्रोएशिया को कॉर्नर मिला, पर कोई फायदा नहीं हुआ। नेमार 54वें मिनट में गेंद लेकर भागे और उन्हें गिरा दिया गया जिसे रैफरी ने अस्वीकार कर दिया। दो मिनट बाद ब्राजील के इस स्टार फॉरवर्ड ने रिचार्लिसन की मदद से गोल के करीब पहुंचे लेकिन उनका शॉट सीधे गोलकीपर के हाथ में गया। राफिन्हा की जगह एंटोनी को उतारा गया। 65वें मिनट में नेमार पर फाउल करने के लिये ब्राजील को फ्री किक मिली लेकिन गोल से 32 गज की दूरी के शॉट से कोई मदद नहीं मिली। रोड्रिगो को विनिसियस जूनियर की जगह उतारा गया।  अगले ही मिनट में क्रोएशियाई गोलकीपर लिवाकोविच ने करीब के एक शानदार शॉट का बचाव किया, ब्राजील को कॉर्नर मिला लेकिन यह कारगर नहीं रहा। ब्राजील के कासेमिरो को क्रैमारिच पर फाउल के लिये पीला कार्ड मिला। लिवाकोविच ने 76वें मिनट में नेमार के एक और शॉट का शानदार बचाव किया। क्रोएशिया चार साल पहले फाइनल में फ्रांस से हार गयी थी। टीम के पिछले छह विश्व कप मैच अतिरिक्त समय में गये जिसमें से कतर में जापान पर राउंड 16 में पेनल्टी शूटआउट में मिली जीत भी शामिल है। टीम टूर्नामेंट के पिछले 10 नॉकआउट मैचों में से आठ में सफल रही है। ब्राजील की टीम 2014 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश में थी।

read more
FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड से मिली कड़ी टक्कर के बाद अर्जेंटीना ने तय किया सेमीफाइनल का सफर, मेस्सी ने रचा इतिहास
Sports FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड से मिली कड़ी टक्कर के बाद अर्जेंटीना ने तय किया सेमीफाइनल का सफर, मेस्सी ने रचा इतिहास

FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड से मिली कड़ी टक्कर के बाद अर्जेंटीना ने तय किया सेमीफाइनल का सफर, मेस्सी ने रचा इतिहास लुसैल। अर्जेंटीना ने दो गोल की बढ़त गंवाने के बाद शुक्रवार को यहां नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित करके विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर लियोनेल मेस्सी के विश्व चैंपियन बनने की उम्मीदों को पंख लगाए। मेस्सी ने शूटआउट में अपनी पेनल्टी गोल में बदली जबकि अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने नीदरलैंड के दो प्रयासों को विफल किया। अर्जेंटीना की तरफ से लुटारो मार्टिनेज ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल किया।  मैच अतिरिक्त समय में 2-2 से बराबरी पर था इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया। मेस्सी ने मैच में एक गोल दागा जबकि इससे पहले एक गोल करने में मदद की। नीदरलैंड ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के 11वें मिनट में गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खींचा। अर्जेंटीना मंगलवार को सेमीफाइनल में क्रोएशिया से भिड़ेगा, जिसने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। मेस्सी मैच जीतने के लिए कितने बेताब थे इसका अंदाजा उनके आक्रामक रवैए से लगाया जा सकता है।  वह अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों पर गुस्सा करते हुए दिखे और यहां तक कि उन्होंने रेफरी को भी नहीं बख्शा। मेस्सी की उपलब्धियों के अपार संग्रह में विश्वकप ट्रॉफी शामिल नहीं है। लुटारो मार्टिनेज ने पेनल्टी शूटआउट में जब निर्णायक गोल दागा तो मेस्सी इस स्ट्राइकर की तरफ नहीं भागे और उन्होंने तेजी से दौड़ लगाकर गोलकीपर को अपनी बाहों में भरा। मेस्सी ने बाद में कहा कि हमें नुकसान पहुंचाया गया लेकिन आख़िर में हम आगे बढ़ने में सफल रहे। मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के व्यवहार में भी आक्रामकता देखने को मिली जिसके कारण कुल 17 पीले कार्ड दिखाए गए जो कि विश्वकप में रिकॉर्ड है।  नीदरलैंड के डिफेंडर डेनजेल डम्फ़्रीज को दो पीले कार्ड मिले जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा। मेस्सी को भी एक पीला कार्ड मिला। अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने मैच को ‘बदसूरत’ करार दिया जबकि मेस्सी ने स्पेन के रेफरी एंटोनियो माटेउ की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उनका काम मानदंडों पर खरा उतरता है। वह हमारे लिए नुकसानदायक रहे। मेस्सी का इस तरह का रवैया अमूमन कम देखने को मिलता है। मैच के बाद मैदान पर उन्हें नीदरलैंड की तरफ से दो गोल करने वाले वॉट वेगहार्स्ट पर चिल्लाते हुए भी देखा गया।  मेस्सी और उनके साथी खेल खत्म होने के बाद 20 मिनट तक मैदान पर जश्न मनाते रहे। मेस्सी ने कहा कि स्वर्गीय डियागो माराडोना उन्हें देख रहे हैं। मेस्सी ने अर्जेंटीना के पूर्व कप्तान और कोच माराडोना के बारे में कहा कि वह स्वर्ग से हमें देख रहे हैं। वह हमारा हौसला बढ़ा रहे हैं। उम्मीद है कि आखिर तक ऐसा बना रहेगा। माराडोना का दो साल पहले निधन हो गया था। यह 1990 के बाद केवल दूसरा अवसर है जबकि अर्जेंटीना विश्वकप के अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहा। मेस्सी 2014 में उस टीम का हिस्सा थे जिसे फाइनल में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था।मेस्सी ने खेल के 35वें मिनट में अपने कौशल का अद्भुत नमूना पेश करके नाहुएल मोलिना के लिए गोल बनाया और फिर 73वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अर्जेंटीना को 2-0 से बढ़त दिलाई। यह उनका वर्तमान विश्वकप में चौथा गोल था। सभी विश्वकप में वह कुल मिलाकर 10 गोल दाग चुके हैं और उन्होंने गैब्रियल बतिस्तुता के अर्जेंटीनी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मेस्सी के नाम पर आओ 169 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 94 गोल दर्ज हो चुके हैं।  नीदरलैंड के वॉट वेगहार्स्ट ने 78वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतर कर पांचवें मिनट में ही अपनी टीम के लिए पहला गोल किया और फिर इंजरी टाइम के अंतिम क्षणों में गोल दागकर मैच को अतिरिक्त समय तक खींचा। जब लग रहा था कि अर्जेंटीना मैच जीत जाएगा तब नीदरलैंड को फ्री किक मिली जिसे ट्युन कोपमीनर्स ने बड़ी कुशलता से वेगहार्स्ट तक पहुंचाया जिन्होंने उसे उतनी ही चतुरता से गोल के हवाले किया। पेनल्टी शूटआउट में इंजो फर्नांडीस अर्जेंटीना के एकमात्र खिलाड़ी रहे जो गोल नहीं कर पाए। वह अतिरिक्त समय में भी गोल करने से चूक गए थे। नीदरलैंड कि इस हार से71 वर्षीय लुई वान गाल का तीसरा कार्यकाल भी समाप्त हो गया। अर्जेंटीना के डिफेंडर मार्कस एक्यूना और गोंजालो मोंटिएल टूर्नामेंट में दो पीले कार्ड मिलने के कारण सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे।

read more
सानिया से तलाक की खबर पर बोले Shoaib Malik, कहा- हमारे निजी मामले में दखल देना अच्छा नहीं
Sports सानिया से तलाक की खबर पर बोले Shoaib Malik, कहा- हमारे निजी मामले में दखल देना अच्छा नहीं

सानिया से तलाक की खबर पर बोले Shoaib Malik, कहा- हमारे निजी मामले में दखल देना अच्छा नहीं भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच तलाक की अटकलें लंबे समय से की जा रही है। कई दिनों से दोनों सुर्खियों में बने हुए है। इस मामले पर अब खुद पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने बयान दिया है। शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के साथ तलाक की खबरों को अपना निजी मामला बताया है। शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से अपने तलाक की अटकलों को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मीडिया उनके निजी मामले में हस्तक्षेप कर रही है। मीडिया का ऐसा व्यवहार उन्हें बिलकुल समझ नहीं आ रहा है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सानिया और मेरे जीवन में जो भी कुछ हो रहा है ये हमारा निजी मामला है। हमसे तलाक को लेकर सवाल पूछे जा रहे है, जिसका जवाब ना ही मैं दे रहा हूं और ना ही मेरी पत्नी सानिया मिर्जा।  बता दें कि काफी समय से ये कहा जा रहा था कि सानिया और शोएब के बीच रिश्ता काफी खराब हो चुका है। दुबई में भी दोनों अब साथ नहीं रहते हैं। लंबे समय से दोनों ही अलग रह रहे है। हालांकि जोड़ी की तरफ से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि काफी समय से ये कहा जा रहा था कि सानिया और शोएब के बीच रिश्ता काफी खराब हो चुका है। दुबई में भी दोनों अब साथ नहीं रहते हैं। लंबे समय से दोनों ही अलग रह रहे है। हालांकि जोड़ी की तरफ से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि दोनों का तलाक हो चुका है मगर अब तक इस मामले पर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा और शोएब मलिक अपने एक शो की घोषणा कर चुके हैं। तलाक की खबरों के कारण फैंस का दिल टूट गया था मगर सानिया और शोएब के 'द मिर्जा मलिक शो' लेकर आ रहे है। दोनों ही खिलाड़ियों ने तलाक की खबरों या अपने रिश्ते पर पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है।  बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी वर्ष 2010 में हुई थी। दोनों की शादी भी काफी चर्चा में रही थी। दोनों का एक बेटा इजहान है और ये दुबई में साथ रहते हैं। दोनों की शादी के बाद अब इनके तलाक की खबरें भी काफी चर्चा में बनी हुई है। 

read more
IOA Election: आधिकारिक रूप से पहली महिला अध्यक्ष बनेंगी पीटी उषा
Sports IOA Election: आधिकारिक रूप से पहली महिला अध्यक्ष बनेंगी पीटी उषा

IOA Election: आधिकारिक रूप से पहली महिला अध्यक्ष बनेंगी पीटी उषा महान धाविका पी टी उषा शनिवार को भारतीय ओलंपिक संघ के चुनाव में आधिकारिक रूप से पहली महिला अध्यक्ष बन जायेंगी जिससे देश में खेल प्रशासन में नये अध्याय की शुरूआत होगी। वह आईओए के 95 वर्ष के इतिहास में अध्यक्ष पद पर काबिज होने वाली पहली ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता होंगी। बाईस साल पहले खेल को अलविदा कहने से पहले वह ट्रैक और फील्ड में भारत के लिये अनगिनत पदक जीत चुकी हैं। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और लॉस एंजिलिस ओलंपिक 1984 में चौथे स्थान पर रही उषा आईओए अध्यक्ष पद के लिये निर्विरोध चुनी जायेंगी। चुनाव उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायाधीश (सेवानिवृत) एल नागेश्वर राव की निगरानी में हो रहे हैं। उषा के अध्यक्ष बनने के साथ ही गुटबाजी के शिकार आईओए में संकट का भी अंत हो जायेगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने चेताया था कि अगर चुनाव इस महीने नहीं कराये गए तो आईओए को निलंबित किया जा सकता है। संयुक्त सचिव (महिला) और कार्यकारी परिषद के चार सामान्य सदस्यों के लिये चुनाव होगा जिसके लिये 77 मतदाता अपना वोट डालेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ की अलकनंदा अशोक और भारतीय नेटबॉल महासंघ की सुमन कौशिक पद की दौड़ में हैं। वहीं कार्यकारी परिषद के चार पदों के लिये आठ उम्मीदवार दौड़ में हैं।

read more
Hockey World Cup: देशव्यापी दौरे के तहत गुवाहाटी पहुंची ट्रॉफी, ओडिशा में पुरूष हॉकी विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक होना है
Sports Hockey World Cup: देशव्यापी दौरे के तहत गुवाहाटी पहुंची ट्रॉफी, ओडिशा में पुरूष हॉकी विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक होना है

Hockey World Cup: देशव्यापी दौरे के तहत गुवाहाटी पहुंची ट्रॉफी, ओडिशा में पुरूष हॉकी विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक होना है हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी अपने देशव्यापी दौरे के तहत असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी पहुंची। ट्रॉफी की यात्रा मेजबान ओडिशा से शुरू होकर वहीं खत्म होगी। ट्रॉफी यहां मणिपुर की राजधानी इम्फाल से बृहस्पतिवार को पहुंची और इसे शहर में घुमाया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार शीर्ष सरकारी अधिकारियों और असम हॉकी के महासचिव तपन कुमार दास ने ट्रॉफी का स्वागत किया। ट्रॉफी का काफिला जैसे ही गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के पास से गुजरा , छात्रों और शिक्षकों ने उसका स्वागत किया।

read more
The Dawn Award: ऐश बार्टी ने दूसरी बार आस्ट्रेलिया का शीर्ष खेल पुरस्कार जीता
Sports The Dawn Award: ऐश बार्टी ने दूसरी बार आस्ट्रेलिया का शीर्ष खेल पुरस्कार जीता

The Dawn Award: ऐश बार्टी ने दूसरी बार आस्ट्रेलिया का शीर्ष खेल पुरस्कार जीता इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन एकल खिताब जीतने के दो महीने बाद टेनिस को अलविदा कहने वाली ऐश बार्टी ने लगातार दूसरी बार आस्ट्रेलिया का शीर्ष खेल पुरस्कार जीता। बार्टी को द डॉन पुरस्कार दिया गया है जो मशहूर क्रिकेटर डॉन ब्रेडमैन के नाम पर है। बार्टी ने मार्च में 25 वर्ष की उम्र में टेनिस को अलविदा कह दिया।

read more
Weight lifting Championship: महिलाओं के 59 किलो वर्ग में 25वें स्थान पर रही बिंदियारानी
Sports Weight lifting Championship: महिलाओं के 59 किलो वर्ग में 25वें स्थान पर रही बिंदियारानी

Weight lifting Championship: महिलाओं के 59 किलो वर्ग में 25वें स्थान पर रही बिंदियारानी राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता भारोत्तोलक एस बिंदियारानी देवी विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं के 59 किलो वर्ग में 25वें स्थान पर रही। मणिपुर की इस भारोत्तोलक ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 55 किलोवर्ग में रजत पदक जीता था। उन्होंने बृहस्पतिवार को 200 किलो (86 और 114) वजन उठाया। बिंदियारानी ने ग्रुप डी में भाग लिया था। उन्होंने स्नैच में पहले प्रयास में 83 और दूसरे में 86 किलो वजन उठाया लेकिन तीसरे प्रयास में 88 किलो वजन नहीं उठा सकी। इसी तरह क्लीन एंड जर्क में 112 किलो का पहला प्रयास नाकाम रहा क्योंकि उनका लिफ्ट क्लीन नहीं था। उन्होंने दूसरे प्रयास में 114 किलो वजन उठाया।

read more
Indian Super League: ह्यूगो बोमस के गोल से एटीके मोहन बागान जीता
Sports Indian Super League: ह्यूगो बोमस के गोल से एटीके मोहन बागान जीता

Indian Super League: ह्यूगो बोमस के गोल से एटीके मोहन बागान जीता ह्यूगो बोमस के 91वें मिनट में पेनल्टी पर किए गए गोल के दम पर एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के एक मैच में गुरुवार को यहां जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया। पीटर हार्टले को बॉक्स के अंदर स्थानापन्न कियान नासिरी को गिराने पर लाल कार्ड दिखाया गया और मोहन बागान को पेनल्टी दी गई जिसे बोमस ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।

read more
FIFA World Cup: क्वार्टर फाइनल में  विश्व कप का सपना साकार रखने उतरेंगे मेस्सी
Sports FIFA World Cup: क्वार्टर फाइनल में विश्व कप का सपना साकार रखने उतरेंगे मेस्सी

FIFA World Cup: क्वार्टर फाइनल में विश्व कप का सपना साकार रखने उतरेंगे मेस्सी अर्जेंटीना शुक्रवार को यहां जब विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड का सामना करने के लिए उतरेगा तो सभी की निगाहें स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी पर टिकी होंगी जो विश्व चैंपियन बनने का अपना सपना साकार करने की कवायद को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले को मेस्सी बनाम वर्जिल वान डिक, विश्वकप के सबसे युवा कोच बनाम सबसे उम्रदराज कोच और दक्षिण अमेरिका बनाम यूरोप के रूप में देखा जा रहा है। इस मुकाबले में यह संभावना नए आयाम जोड़ती है कि आगे का कोई भी मैच मेस्सी का विश्व कप में आखिरी मैच हो सकता है। सात बार विश्व के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए मेस्सी विश्व कप जीतने के अपने सपने को साकार करने से केवल तीन जीत दूर हैं लेकिन दो लोग उनकी राह में रोड़ा बन सकते हैं। इनमें पहला व्यक्ति वान डिक हैं जिन्हें पिछले पांच वर्षों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रक्षकों में से एक माना जाता है। मेस्सी को अगर उनके ट्रेडमार्क ड्रिबल से कोई रोक सकता है तो वह लिवरपूल के सेंटर बैक वान डिक हैं जो खेल की बहुत अच्छी समझ भी रखते हैं। दूसरे व्यक्ति लुई वान गाल हैं। इस 71 वर्षीय कोच को बेहद चतुर रणनीतिकार माना जाता है और वह मेस्सी के खिलाफ नीदरलैंड के खिलाड़ियों को उचित रणनीति के साथ मैदान पर उतारेंगे। अर्जेंटीना के एंजेल डी मारिया ने हालांकि यह कह कर शाब्दिक जंग शुरू करने की कोशिश की कि वह जितने भी कोच के तहत खेले हैं उनमें वान गाल सबसे बेकार कोच रहे हैं। डी मारिया और वान गाल 2014-15 में मैनचेस्टर यूनाइटेड में एक साथ थे। दूसरी तरफ अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी 44 साल के हैं और उन्हें कोचिंग का कम अनुभव है। उन्होंने 2018 में पहली बार अपने देश की सीनियर टीम की कमान संभाली थी। इसके विपरीत वान गाल को कोचिंग का 26 साल का अनुभव है। स्कोलोनी के कोच रहते हुए अर्जेंटीना ने हालांकि पिछले साल कोपा अमेरिका का खिताब जीता था जो 1993 के बाद उसकी किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली खिताबी जीत थी। यही नहीं वर्तमान विश्वकप में सऊदी अरब से पहले मैच में उलटफेर का शिकार बनने के बाद उन्होंने अपनी टीम को नॉकआउट में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अर्जेंटीना और नीदरलैंड इससे पहले भी विश्व कप में बड़े मैचों में एक दूसरे का आमना सामना कर चुके हैं। इनमें 1978 का फाइनल भी शामिल है जिसमें अर्जेंटीना ने जीत दर्ज की थी। नीदरलैंड ने 1998 में अंतिम 16 के मैच में अर्जेंटीना को हराया था लेकिन दक्षिण अमेरिकी टीम 2014 के सेमीफाइनल में अपने इस प्रतिद्वंदी को पेनल्टी शूटआउट में हराने में सफल रही थी।

read more
Squash Championship: तनिष्का जैन ने उर्वशी जोशी को हराकर उलटफेर किया
Sports Squash Championship: तनिष्का जैन ने उर्वशी जोशी को हराकर उलटफेर किया

Squash Championship: तनिष्का जैन ने उर्वशी जोशी को हराकर उलटफेर किया तनिष्का जैन ने गुरूवार को यहां 78वीं राष्ट्रीय स्क्वाश चैम्पियनशिप की महिला एकल स्पर्धा के पांच गेम तक चले क्वार्टरफाइनल में उर्वशी जोशी को हराकर उलटफेर किया। तनिष्का ने तीन-चार ब्रैकेट की वरीय उर्वशी को 11-9, 5-11, 12-10, 5-11, 11-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

read more
I-league football: ट्राउ एफसी ने पंजाब एफसी को 2-0 से हराया
Sports I-league football: ट्राउ एफसी ने पंजाब एफसी को 2-0 से हराया

I-league football: ट्राउ एफसी ने पंजाब एफसी को 2-0 से हराया टिडिम रोड एथलेटिक युनाइटेड (ट्राउ) एफसी ने आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के एक मैच में गुरुवार को यहां दोनों हाफ में एक-एक गोल करके पंजाब एफसी को 2-0 से पराजित किया। ट्राउकी तरफ से बुआंथंगलुन समते (25वें मिनट) और सलाम जॉनसन सिंह (54वें) गोल करके अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। इससे उसने पंजाब एफसी का इस सत्र में अजेय अभियान भी रोक दिया।

read more
FIFA World Cup 2022 को बीच में छोड़कर जाने वाले थे रोनाल्डो, दी थी बैग पैक करने की धमकी
Sports FIFA World Cup 2022 को बीच में छोड़कर जाने वाले थे रोनाल्डो, दी थी बैग पैक करने की धमकी

FIFA World Cup 2022 को बीच में छोड़कर जाने वाले थे रोनाल्डो, दी थी बैग पैक करने की धमकी पुर्तगाल की टीम और उनके स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब टीम के साथ रोनाल्डो की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। रोनाल्डो और उनकी टीम को लेकर जबरदस्त जानकारी सामने आई है।  दरअसल पुर्तगाल की टीम के कोच से स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इतने नाराज थे कि कतर में जारी फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के बीच में से ही अपने घर जाने को तैयार बैठे थे। उनकी टीम से इतनी नाराजगी थी कि वो बैग पैक कर घर जाने वाले थे। हालांकि टीम के साथियों द्वारा समझाने के बाद रोनाल्डो शांत हुए और टीम के साथ रुके रहे। अब जानकारी आई है कि रोनाल्डो भले ही टीम के लिए फीफा विश्व कप में रुक गए हों मगर कोच को लेकर उनका गुस्सा अब तक शांत नहीं हुआ है। यहां तक की फीफा विश्व कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मोरक्को से भिड़ने से पहले भी ये आग ऐसे ही जारी रही थी।  पुर्तगाली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार रोनाल्डो इस बात से भी काफी खफा हैं कि उन्हें स्विटरजरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में शामिल नहीं किया गया है। इस कारण मैच के दौरान रोनाल्डो काफी मायूस भी नजर आए थे। हालांकि रोनाल्डो को शामिल ना किए जाने का कारण सामने नहीं आया है। रोनाल्डो को मैच के दौरान 73वें मिनट में टीम में शामिल किया गया था। इस मैच के बाद भी रोनाल्डो सीधा ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। जानकारी के मुताबिक रोनाल्डो ने इस मैच के बाद आपसी मतभेद को खत्म करने के लिए कोच फर्नांडो सांतोस से भी बात की है। रोनाल्डो ने साफ किया है कि कोच का फैसला उन्हें पसंद नहीं आया है। उन्होंने कोच को साफ किया कि अगर उन्हें अलगे मैच में फाइनल टीम में शामिल नहीं किया जाएगा तो वो विश्व कप को बीच में छोड़कर वापस चले जाएंगे। माना जा रहा है कि दोनों के बीच काफी बहस हुई है। हालांकि टीम की जरूरत को देखते हुए रोनाल्डो रुके हुए है और घर नहीं लौटे है। गौरतलब है कि रोनाल्डो विश्व कप के दौरान सुर्खियों में भी बने हुए है। ऐसे में अगर रोनाल्डो विश्व कप छोड़कर बीच में ही लौट जाते तो इसका काफी उल्टा प्रभाव होता। हालांकि निजी परेशानियों को हटाकर टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर वो विश्व कप जीतने में जुटे हुए है। ये भी जानकारी मिली है कि रोनाल्डो इतने नाराज हैं कि स्विट्जरलैंड के मैच के बाद रोनाल्डो ने टीम के साथ अभ्यास नहीं किया। 

read more
National Squash Championship: अभय सिंह और जोशना चिनप्पा राष्ट्रीय स्क्वाश में आगे बढ़े
Sports National Squash Championship: अभय सिंह और जोशना चिनप्पा राष्ट्रीय स्क्वाश में आगे बढ़े

National Squash Championship: अभय सिंह और जोशना चिनप्पा राष्ट्रीय स्क्वाश में आगे बढ़े शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों अभय सिंह और जोशना चिनप्पा ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में अपने-अपने मैच जीते। अभय सिंह ने एसएससीबी के नवीन जांगड़ा को 11-8, 11-2, 8-11, 11-4 से जबकि 18 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन चिनप्पा ने राजस्थान की यशी जैन को 11-3, 11-6, 11-6 से पराजित किया। महाराष्ट्र के वीर छोटरानी ने कान्हाव नानावटी (तमिलनाडु) को सीधे गेम में 11-8, 11-5, 11-5 से हराकर उलटफेर किया।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero