I-league football: मुंबई केंकरे ने राजस्थान यूनाईटेड से 1-1 से ड्रा खेला
Sports I-league football: मुंबई केंकरे ने राजस्थान यूनाईटेड से 1-1 से ड्रा खेला

I-league football: मुंबई केंकरे ने राजस्थान यूनाईटेड से 1-1 से ड्रा खेला मेजबान राजस्थान यूनाईटेड को मुंबई केंकरे ने बुधवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के छठे दौर के मैच में 1-1 से ड्रा पर रोक दिया। मुंबई केंकरे के लिये अमन गायकवाड़ ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी।लेकिन किर्गिस्तान के मिडफील्डर बेकतुर अमनगेलदिव ने राजस्थान की टीम को बराबरी पर ला दिया।

read more
Pro Kabbadi League: भरत के शानदार खेल ने बेंगलुरु बुल्स को पटना पाइरेट्स पर बड़ी जीत दिलाई
Sports Pro Kabbadi League: भरत के शानदार खेल ने बेंगलुरु बुल्स को पटना पाइरेट्स पर बड़ी जीत दिलाई

Pro Kabbadi League: भरत के शानदार खेल ने बेंगलुरु बुल्स को पटना पाइरेट्स पर बड़ी जीत दिलाई भरत के शानदार खेल के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने बुधवार को यहां पटना पाइरेट्स को 57-44 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में तीसरा स्थान हासिल करने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए। बेंगलुरु की तरफ से भरत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 20 अंक बनाए। उनके शानदार प्रयास से बेंगलुरु में शुरू में ही बढ़त हासिल कर ली थी।

read more
FIFA World Cup: बेल्जियम के फॉरवर्ड एडेन हजार्ड ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास
Sports FIFA World Cup: बेल्जियम के फॉरवर्ड एडेन हजार्ड ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास

FIFA World Cup: बेल्जियम के फॉरवर्ड एडेन हजार्ड ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास बेल्जियम के फॉरवर्ड एडेन हजार्ड ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की। एक हफ्ते पहले ही टीम फीफा विश्व कप से बाहर हो गयी थी। इस 31 साल के विंगर ने 2008 में 17 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय टीम के लिये पदार्पण किया था। उन्होंने टीम के लिये 126 मैच खेले और 33 गोल दागे। रियाल मैड्रिड के इस खिलाड़ी ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘एक पन्ना आज पलट गया। ’’

read more
FIFA World Cup 2022 के दौरान सैमुअल इटो को मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या है कारण
Sports FIFA World Cup 2022 के दौरान सैमुअल इटो को मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या है कारण

FIFA World Cup 2022 के दौरान सैमुअल इटो को मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या है कारण दोहा। कैमरून फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष और पूर्व स्टार खिलाड़ी सैमुअल इटो ने मंगलवार को विश्व कप स्टेडियम के बाहर एक व्यक्ति को लात मारने के लिये माफी मांगी है जिसे उन्होंने एक हिंसक झड़प करार दिया। इटो ब्राजील की दक्षिण कोरिया पर 4-1 की जीत के बाद स्टेडियम 974 के करीब प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचाने के लिये पोज दे रहे थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कैमरा लिये एक व्यक्ति की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।  बार्सिलोना और इंटर मिलान के पूर्व फॉरवर्ड को शुरू में उनके दल के लोगों ने रोका लेकिन फिर उन्होंने इस व्यक्ति को लात मारी जिससे वह पीछे की ओर गिर गया। इटो ने अपने ट्विटर अकांउट पर फ्रेंच और इंग्लिश में बयान पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरी एक व्यक्ति से हिसंक झड़प हो गयी जो शायद अल्जीरया का समर्थक था। उन्होंने कहा कि मैं अपना आपा खोने और इस तरह से प्रतिक्रिया करने के लिये माफी मांगना चाहूंगा जो मेरे जैसे व्यक्ति को शोभा नहीं देता।  इटो 2019 से ‘ग्लोबल लीगेसी’ दूत के तौर पर कतर की विश्व कप आयोजन समिति का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अल्जीरिया के इस व्यक्ति सैद मामौनी ने बाद में यह वीडियो यू-ट्यूब पर पोस्ट किया और बताया कि इस व्यक्ति ने उन पर हमला किया था और वह इटो के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिये कतर के पुलिस स्टेशन में थे। मामौनी ने कहा कि सैमुअल की मुझसे लड़ाई हुई। उन्होंने मुझे धक्का दिया और उनके साथ जो एक व्यक्ति था, उसने मुझे धक्का दिया। मैं शिकायत दायर करने के लिये यहां हूं और उन्होंने मेरा कैमरा भी तोड़ दिया। इस व्यक्ति ने कहा कि इटो तब हिंसक हुए जब उन्होंने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कैमरून और अल्जीरिया के बीच विश्व कप के विवादास्पद क्वालीफाइंग मैच में गांबिया के रैफरी बाकारी गासामा को घूस दी थी?

read more
FIFA World Cup 2022 में इन टीमों ने बनाई है क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जगह, अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर
Sports FIFA World Cup 2022 में इन टीमों ने बनाई है क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जगह, अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

FIFA World Cup 2022 में इन टीमों ने बनाई है क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जगह, अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भिड़ने के लिए टीमें तय हो गई है। अब तक का फीफा विश्व कप का सफर रोमांच से भरपूर रहा है। अब तक के मुकाबलों में काफी उलटफेर देखने को मिले है। इस दौरान खिताब के दावेदार टीमों को मुंह की भी खानी पड़ी है जबकि कई कमजोर टीमें इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर चर्चा में बनी रही है।कई टीमों को क्वार्टर फाइनल का टिकट मिला है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले नौ दिसंबर से खेले जाएंगे। जानते हैं उन टीमों के बारे में जो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भिड़ने वाली है। जानकारी के मुताबिक फीफा विश्व कप 2022 में राउंड ऑफ 16 का अंतिम मुकाबला छह दिसंबर को खेला गया था। ये मुकाबला पुर्तगाल और स्विटजरलैंड के बीच हुआ था। इस मैच में पुर्तगाल ने जीत दर्ज की थी। इस बार क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलने के लिए कुल आठ टीमों ने सफलता हासिल की है। इसमें ब्राजील, क्रोएशिया, नीदरलैंड्स, अर्जेंटीना, मोरक्को, पुर्तगाल, इंग्लैंड और फ्रांस शामिल हैं। इनकी होगी भिड़ंतक्वार्टर फाइनल मुकाबले में कुल आठ टीमें जगह बना चुकी है। अब सेमीफाइनल की रेस की शुरुआत नौ दिसंबर से होने वाली है। सेमिफाइनल मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए हर टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा ताकि वो मैच जीतकर सेमीफाइनल के रास्ते अपने लिए खोल सके। सेमीफाइनल मुकाबलों की जंग देखने के लिए फुटबॉल फैंस काफी उत्साहित हैं और बेसब्री से इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे है।  जानकारी के मुताबिक क्वार्टर फाइनल स्तर का पहला मुकाबला नौ दिसंबर को खेला जाएगा। पहला मुकाबला क्रोएशिया और ब्राजील के बीच में खेला जाएगा। इस मैच को एजूकेशन स्टेडियम में खेला जाएगा। नौ दिसंबर को ही दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स और अर्जेंटीना के बीच होना है। ये मुकाबला कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर को तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मोरक्को और पुर्तगाल के बीच खेला जाएगा। फ्रांस और इंग्लैड सेमीफाइनल की रेस के लिए 11 दिसंबर को एक दूसरे के सामने होंगे। इन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला क्वार्टर फाइनल का अंतिम मुकाबला होगा। ये मुकाबला अल बैत स्टेडियम में खेला जाएगा। इन मुकाबलों में जो भी टीम विजय हासिल करेंगी वो सीधा सेमीफाइनल खेल सकेंगी।

read more
Golf: पीजीए टूर चैंपियन्स क्वालीफाइंग में जीव संयुक्त दूसरे स्थान पर, रंधावा 50वें पायदान पर
Sports Golf: पीजीए टूर चैंपियन्स क्वालीफाइंग में जीव संयुक्त दूसरे स्थान पर, रंधावा 50वें पायदान पर

Golf: पीजीए टूर चैंपियन्स क्वालीफाइंग में जीव संयुक्त दूसरे स्थान पर, रंधावा 50वें पायदान पर भारत के जीव मिल्खा सिंह यहां टीपीसी स्कॉट्सडेल में पीजीए टूर चैंपियन्स क्वालीफाइंग गोल्फ टूर्नामेंट (अंतिम चरण) के पहले दौर में पांच अंडर 66 के स्कोर से संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। पचास साल के जीव नेवादा में पहले चरण में तीसरे स्थान पर रहने के बाद अंतिम चरण में पहुंचे हैं। इसे भी पढ़ें: Weightlifting: कलाई में चोट के बावजूद जीती मीराबाई, विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता

read more
Beach Soccer: सूरत में  होगा फुटबॉल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन
Sports Beach Soccer: सूरत में होगा फुटबॉल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन

Beach Soccer: सूरत में होगा फुटबॉल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन ‘बीच सॉकर (फुटबॉल)’ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के उद्घाटन सत्र का आयोजन अगले साल फरवरी में होगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की ‘बीच सॉकर’ समिति ने मंगलवार को एक उप-समिति के गठन की सिफारिश की जो फरवरी के पहले पखवाड़े में टूर्नामेंट की मेजबानी के परिचालन पहलुओं पर गौर करेगी। समिति ने एआईएफएफ सचिवालय से बीच सॉकर के लिए नियम तैयार करने और सभी राज्य संघों को टूर्नामेंट के लिए अपनी प्रविष्टि भेजने के लिए आमंत्रित करने को कहा है।

read more
Weightlifting: कलाई में चोट के बावजूद जीती मीराबाई, विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता
Sports Weightlifting: कलाई में चोट के बावजूद जीती मीराबाई, विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता

Weightlifting: कलाई में चोट के बावजूद जीती मीराबाई, विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता स्टार भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू कलाई में चोट के कारण अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन इसके बावजूद यहां विश्व चैंपियनशिप में कुल 200 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीतने में सफल रही। तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता चानू ने मंगलवार रात 49 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा पेश करते हुए स्नैच में 87 किग्रा जबकि क्लीन एवं जर्क में 113 किग्रा वजन उठाया। चीन की जियांग हुइहुआ ने कुल 206 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने स्नैच में 93 जबकि क्लीन एवं जर्क में 113 किग्रा वजन उठाया। उनकी हमवतन और तोक्यो ओलंपिक चैंपियन होउ झीहुआ ने कुल 198 किग्रा (89 और 109 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।

read more
FIFA World Cup: रामोस की हैट्रिक, पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से हराया
Sports FIFA World Cup: रामोस की हैट्रिक, पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से हराया

FIFA World Cup: रामोस की हैट्रिक, पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से हराया स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शुरुआती एकादश में विकल्प गोंसालो रामोस की हैट्रिक से पुर्तगाल ने मंगलवार को यहां फीफा विश्व कप के प्री क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड पर 6-1 की आसान जीत दर्ज की। पिछले महीने पुर्तगाल की ओर से पदार्पण करने वाले 21 साल के रामोस ने देश की ओर से पहली बार शुरुआती एकादश में जगह बनाई और उस खेल की झलक पेश की जिसके लिए रोनाल्डो मशहूर हैं। रामोस ने 17वें मिनट में पहला दागे दागा और फिर 51वें और 67वें मिनट में दो और गोल किए।

read more
Weightlifting World Championship में मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, टूर्नामेंट में जीता सिल्वर मेडल
Sports Weightlifting World Championship में मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, टूर्नामेंट में जीता सिल्वर मेडल

Weightlifting World Championship में मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, टूर्नामेंट में जीता सिल्वर मेडल भारत की स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने कोलंबिया के बोगोटा में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में 200 किग्रा भार उठाकर सिल्वर पदक हासिल कर लिया है। ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट ने चैंपियनशिप में इतिहास रचा है। उन्होंने चैंपियनशिप में 200 किलोग्राम का भार उठाया है। इस दौरान उनका सामना चीन की वेटलिफ्टर जियांग हुइहुआ से हुआ था। मगर मीराबाई चानू की प्रतिद्वंदी ने 206 किलोग्राम वजन उठाया और स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। बता दें कि मीराबाई चानू की कलाई में चोट लगी हुई है। इस दौरान उन्हें चोट लगी हुई है जिस कारण मीराबाई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। मीरा ने उठाया 113 किलो वजनइस चैंपियनशिप में मीरा ने अपनी चोट के कारण प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ने दिया है। स्नैच प्रयास के दौरान वजन उठाते हुए वो संतुलन थोड़ा सा खो बैठी थी, जिसक कारण उन्हें हल्की चोट लगी थी। बता दें कि उन्होंने इस स्नैच राउंड में 87 किलोग्राम का वजन उठाया था। मैच के दौरान उन्होंने कुल 200 किलोग्राम वजन उठाया था और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है। मीरा ने ओलंपिक चैंपियन को दी मातभारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने चैंपियनशिप में ओलंपिक चैंपियन होऊ झिहुई को पछाड़कर रजत पदक पर कब्जा किया है। बता दें कि होऊ झिहुई ने क्लीन और जर्क राउंड में 109 किलो भार उठाया था। स्नैच राउंड में झिहुई ने 89 किलो भार उठाया था, जिससे वो तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं भारतीय भारोत्तोलक मीरा बाई चानू ने 113 87 किलोग्राम वजन उठाया था। इसके बाद उन्हें रजत पदक मिला है। जियांग हुइहुआ ने क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा और स्नैच में 93 किग्रा भार उठाकर कुल 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता है। 

read more
Pro Kabbadi League: यू मुंबा को हराकर दबंग दिल्ली ने प्लेऑफ की उम्मीदें जीवंत रखी
Sports Pro Kabbadi League: यू मुंबा को हराकर दबंग दिल्ली ने प्लेऑफ की उम्मीदें जीवंत रखी

Pro Kabbadi League: यू मुंबा को हराकर दबंग दिल्ली ने प्लेऑफ की उम्मीदें जीवंत रखी अमित हुड्डा के शानदार प्रदर्शन से दबंग दिल्ली ने मंगलवार को यहां यू मुंबा को 41-24 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। दिल्ली की तरफ से डिफेंडर अमित हुड्डा ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने टैकल से सात अंक बनाए। दबंग दिल्ली ने शुरू से दबदबा बना दिया था।

read more
FIFA World Cup: मोरक्को ने किया बड़ा उलटफेर, स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में
Sports FIFA World Cup: मोरक्को ने किया बड़ा उलटफेर, स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में

FIFA World Cup: मोरक्को ने किया बड़ा उलटफेर, स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मोरक्को ने फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए मंगलवार को यहां 2010 की चैंपियन स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह पक्की की। विश्व कप के इतिहास में यह मोरक्को का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टीम ने इससे पहले 1986 में प्री-क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। नियमित और फिर अतिरिक्त समय में मैच गोलरहित छूटने के बाद पेनल्टी शूटआउट में मोरक्को के गोलकीपर यासिन बोनो ने कमाल की एकाग्रता दिखाते हुए  शानदार बचाव किये।

read more
Alobregat Open Tournament: सोलह वर्षीय आदित्य मित्तल बने भारत के 77वें ग्रैंडमास्टर
Sports Alobregat Open Tournament: सोलह वर्षीय आदित्य मित्तल बने भारत के 77वें ग्रैंडमास्टर

Alobregat Open Tournament: सोलह वर्षीय आदित्य मित्तल बने भारत के 77वें ग्रैंडमास्टर आदित्य मित्तल स्पेन में चल रहे एक टूर्नामेंट के दौरान भारत के 77वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने।  मुंबई के सोलह वर्षीय खिलाड़ी ने ग्रैंडमास्टर बनने के लिए जरूरी तीन मानदंड पहले ही हासिल कर लिये थे और स्पेन में चल रहे एलोब्रेगेट ओपन टूर्नामेंट के छठे दौर के दौरान उन्होंने 2,500 ईएलओ अंक का आंकड़ा पार कर लिया। उन्होंने  स्पेन के शीर्ष खिलाड़ी फ्रांसिस्को वैलेजो पोंस के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ खेलकर यह उपलब्धि हासिल की।ग्रैंडमास्टर बनने के लिए खिलाड़ी को तीन ग्रैंडमास्टर मानदंड को हासिल करने के अलावा लाइव रेटिंग में 2,500 ईएलओ अंकों को हासिल करने की जरूरत होती है। मित्तल ने सर्बिया मास्टर्स 2021 में अपना पहला ग्रैंड मास्टर मानदंड हासिल किया।

read more
FIFA Golden Boot की रेस में सबसे आगे हैं ये खिलाड़ी, जानें कौन हैं प्रमुख दावेदार
Sports FIFA Golden Boot की रेस में सबसे आगे हैं ये खिलाड़ी, जानें कौन हैं प्रमुख दावेदार

FIFA Golden Boot की रेस में सबसे आगे हैं ये खिलाड़ी, जानें कौन हैं प्रमुख दावेदार रोमांच से भरपूर रहे फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन कतर में 20 नवंबर से हो रहा है, जो अब अपने अंतिम लक्ष्य की तरफ बढ़ता जा रहा है। ये टूर्नामेंट कई उलट फेर भरे लम्हों से भरपूर रहा है, जिसके कारण कई टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में रोमांच स्थापित किया हुआ है, जिसे देखकर फैंस भी काफी उत्साहित है। जैसे जैसे फीफा अपने अंतिम मैच की तरफ बढ़ रहा है वैसे ही गोल्डन बूट की रेस भी काफी दिलचस्प होने लगी है। गोल्डल बूट अवॉर्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो टूर्नामेंट के दौरान सर्वाधिक गोल करता है। गोल्डन बूट अवॉर्ड फीफा के कुछ चुनिंदा और अहम अवॉर्ड में शामिल है, जिसे हासिल करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। इस टूर्नामेंट के दौरान कुल पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो गोल्डन बूट हासिल करने की रेस में आगे चल रहे हैं। - किलियन एमबाप्पेफ्रांस की टीम के स्टार प्लेयर किलियन एमबाप्पे ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक पांच गोल किए है। 23 वर्षीय ये खिलाड़ी अब तक गोल्डन बूट हासिल करने की रेस में सबसे आगे चल रहा है। किलियन एमबाप्पे ने अब तक के टूर्नामेंट के दौरान एक गोल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में जबकि दो दो गोल डेनमार्क और पोलैंड के खिलाफ दागे थे। बता दें कि फ्रांस की टीम नौवीं बार क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पहुंची है। फ्रांस ने पोलैंड को हराकर अपनी जगह बनाई है। फ्रांस की टीम डिफेंडिंग चैंपियन भी है। - लियोनेल मेसीअर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है। हालांकि वो किलियन एमबाप्पे से थोड़े से पीछे हैं। 35 वर्षीय मेसी ने फीफा विश्व कप 2022 के चार मुकाबलों में तीन गोल किए है। उन्होंने सऊदी अरब, मेक्सिको और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल किया था। अर्जेंटीान की टीम क्वाटरफाइनल मुकाबले में नीदरलैंड की टीम से भिड़ेगी। - बुकायो साकाइंग्लैंड के खिलाड़ी बुकायो साका गोल्डन बूट की रेस में शामिल शीर्ष खिलाड़ियों में से एक है। साका ने ईरान के खिलाफ दो और सेनेगल के खिलाफ हुए मुकाबले में एक गोल दाग कर टीम को मजबूती दी थी। इंग्लैंड की टीम क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है। अब टीम पूर्व चैंपियन फ्रांस से होगा। - रिचार्लिसनब्राजील के खिलाड़ी रिचार्लिसन ने इस विश्व कप के दौरान शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने तीन गोल किए है। उन्होंने टीम के लिए पहला गो सर्बिया के खिलाफ किया था। इस मुकाबले में वो दो गोल कर चुके है। वहीं तीसरा और  अबतक का उनका फाइनल गोल साउथ कोरिया की टीम के खिलाफ किया गया है। टूर्नामेंट में तीन गोल करने के साथ ही वो गोल्डन बूट हासिल करने के शीर्ष खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए है। - अल्वारो मोराटास्पेन के खिलाड़ी अल्वारो मोराटा तीन मुकाबलों में तीन गोल दागने वाले एक और अहम खिलाड़ी है। उन्होंने तीन मैचों में तीन अलग अलग टीमों के खिलाफ गोल दागे है। जापान, कोस्टा रिका, जर्मनी की टीम के खिलाफ उन्होंने गोल स्कोर किए है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में ये गोल और अधिक संख्या में बढ़ा सकते है। इन मुख्य खिलाड़ियों के अलावा कोडी गेक्पो, मार्कस रैशफोर्ड और ओलिवियर गिरोड भी गोल्डन बूट की रेस में अन्य खिलाड़ियों के साथ शामिल है। इन खिलाड़ियों ने तीन तीन गोल टूर्नामेंट के दौरान दागे है। बता दें कि वर्ष 1982 में पहली बार गोल्डन बूट दिए जाने की शुरुआत की गई थी। जब इस अवॉर्ड को दिए जाने की शुरुआत की गई थी तब इसे गोल्डन शू के नाम से जाना जाता था। वर्ष 2010 में इसका नाम बदलकर गोल्डन बूट कर दिया गया था।

read more
BWF World Tour Finals: विश्व टूर में छाप छोड़ने उतरेंगे प्रणय, पहली बार ले रहे हैं हिस्सा
Sports BWF World Tour Finals: विश्व टूर में छाप छोड़ने उतरेंगे प्रणय, पहली बार ले रहे हैं हिस्सा

BWF World Tour Finals: विश्व टूर में छाप छोड़ने उतरेंगे प्रणय, पहली बार ले रहे हैं हिस्सा भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय बुधवार से यहां शुरू हो रहे बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में पहली बार हिस्सा लेते हुए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे। चोट के कारण दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू के बाहर होने के बाद प्रणय सत्रांत होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं। कोविड-19 संक्रमण के मामलों में इजाफे के बाद इस टूर्नामेंट को चीन के ग्वांग्झू से स्थानांतरित किया गया है। मौजूदा सत्र में प्रदर्शन में भारतीय खिलाड़ियों के बीच सबसे अधिक निरंतरता दिखाने वाले प्रणय को ग्रुप ए में डेनमार्क के ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन, जापान के कोडाई नेरोका और चीन के ल्यु गुआंग झू के साथ रखा गया है। हाल में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित तीसरे वरीय प्रणय ने कहा, ‘‘मैं बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में अपने अभियान को शुरू करने को लेकर उत्सुक हूं। मैं पहली बार सत्रांत टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा।’’ प्रणय की नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने पर टिकी हैं लेकिन अपने ग्रुप के विरोधियों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा नहीं है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ उन्होंने पांच मुकाबले गंवाए और सिर्फ एक जीत दर्ज की। प्रणय का मनोबल हालांकि इस तथ्य से बढ़ेगा कि उन्होंने एक्सेलसन को इंडोनेशिया मास्टर्स में पिछले साल दोनों के बीच हुए पिछले मुकाबले में हराया था। जापान के 21 साल के नेरोका के खिलाफ प्रणय ने जुलाई में सिंगापुर ओपन के दौरान अपना एकमात्र मुकाबला गंवाया था। इसके अलावा चीन के ल्यु के खिलाफ भी भारतीय खिलाड़ी को फ्रेंच ओपन में एकमात्र मैच के दौरान हार का सामना करना पड़ा। बीडब्ल्यूएफ के साल में सबसे अधिक सुधार करने वाले खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामित प्रणय हालांकि बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं और इस साल उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। प्रणय ने थॉमस कप में भारत की एतिहासिक खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई और वह स्विस ओपन सुपर 300 में उप विजेता रहने के अलावा इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 और मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 स्पर्धा के सेमीफाइनल में भी पहुंचे। गत चैंपियन एक्सेलसन दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय के ग्रुप में सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं लेकिन वह अन्य दो प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कोताही नहीं बरत सकते। एक्सेलसन ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए अपने पिछले 39 मैच जीते हैं।

read more
FIFA World Cup: नेमार की चोट के बाद जोरदार वापसी, दक्षिण कोरिया को हराकर ब्राजील क्वार्टर फाइनल में
Sports FIFA World Cup: नेमार की चोट के बाद जोरदार वापसी, दक्षिण कोरिया को हराकर ब्राजील क्वार्टर फाइनल में

FIFA World Cup: नेमार की चोट के बाद जोरदार वापसी, दक्षिण कोरिया को हराकर ब्राजील क्वार्टर फाइनल में चोट के बाद वापसी कर रहे नेमार पूरी तरह से फिट नजर आए और उनके गोल से ब्राजील ने सोमवार को यहां दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। नेमार ने चोट के बाद वापसी करते हुए कोरिया के खिलाफ पेनल्टी को गोल में बदला। इस गोल के साथ वह ब्राजील की ओर से सर्वाधिक गोल दागने के पेले के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए। नेमार राष्ट्रीय टीम की ओर से 76 गोल कर चुके हैं और वह पेले के रिकॉर्ड से सिर्फ एक गोल पीछे हैं। पेले अभी साओ पाउलो के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। नेमार के अलावा ब्राजील की ओर से अन्य गोल विनिसियस जूनियर (सातवें मिनट), रिचार्लिसन (29वें मिनट) और लुकास पेक्वेटा (36वें मिनट) ने दागे। ब्राजील की ओर से चारों गोल पहले हाफ में हुए। कोरिया की ओर से एकमात्र गोल पेक सेयुंग-हो ने 76वें मिनट में किया। नेमार ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं बेहद डरा हुआ था। इस तरह की चोट के बाद वापसी करना बेहद मुश्किल होता है। मैं पूरी रात रो रहा था। मेरे परिवार को पता है कि मैं किस चीज से गुजर रहा था। लेकिन अंत में सब कुछ सही रहा। फिजियोथेरेपी कराना सफल रहा।’’ पेले सांस के संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जो कोविड-19 के कारण अधिक बढ़ गया है।

read more
Pro Kabbadi League: पटना पाइरेट्स को हराकर पुणेरी पलटन पीकेएल के सेमीफाइनल में
Sports Pro Kabbadi League: पटना पाइरेट्स को हराकर पुणेरी पलटन पीकेएल के सेमीफाइनल में

Pro Kabbadi League: पटना पाइरेट्स को हराकर पुणेरी पलटन पीकेएल के सेमीफाइनल में पुणेरी पलटन ने सोमवार को यहां पटना पाइरेट्स को 44-30 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पुणे की इस जीत के नायक आकाश शिंदे और मोहम्मद नबीबख्श रहे। शिंदे ने 13 अंक जबकि नबीबख्श ने नौ अंक बनाएं। पुणे की टीम ने शुरू से अपना दबदबा बनाकर रखा और मध्यांतर तक उसने 19-10 से मजबूत बढ़त हासिल कर रखी थी।

read more
FIFA World Cup: दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच के लिए पेले की तस्वीरों को लेकर पहुंचे ब्राजील के प्रशंसक
Sports FIFA World Cup: दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच के लिए पेले की तस्वीरों को लेकर पहुंचे ब्राजील के प्रशंसक

FIFA World Cup: दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच के लिए पेले की तस्वीरों को लेकर पहुंचे ब्राजील के प्रशंसक दक्षिण कोरिया के खिलाफ सोमवार को होने वाले विश्वकप मैच से पहले ब्राजील के प्रशंसकों की शर्ट, ध्वज और बैनर पर महान फुटबॉलर पेले की तस्वीरों की धूम रही। इन तस्वीरों में पेले ब्राजील के अपने साथियों के साथ विश्वकप ट्रॉफी लिए हुए हैं। यह 82 वर्षीय दिग्गज साओ पाउलो में सांस संबंधी दिक्कतों के कारण अस्पताल में भर्ती है। ब्राजील से सोमवार की सुबह खबर आई कि वह अब पहले से बेहतर हैं। ब्राजील के फुटबॉल प्रशंसकों के लिए यह जश्न मनाने का कारण था।

read more
FIFA World Cup: जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराकर क्रोएशिया विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में
Sports FIFA World Cup: जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराकर क्रोएशिया विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में

FIFA World Cup: जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराकर क्रोएशिया विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच ने फुटबॉल विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में शानदार खेल दिखाते हुए सोमवार को यहां तीन गोल बचाये और अपनी टीम को अंतिम आठ में पहुंचाने में अहम योगदान दिया।  नियमित समय में स्कोर 1-1 से बराबर रहा। इसके बाद अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोल करने में विफल रही। पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने जापान को 3-1 से शिकस्त दी।

read more
FIFA World Cup 2022 के सबसे चर्चित खिलाड़ियों की पत्नी और गर्लफ्रेंड के बारे में जानें यहां
Sports FIFA World Cup 2022 के सबसे चर्चित खिलाड़ियों की पत्नी और गर्लफ्रेंड के बारे में जानें यहां

FIFA World Cup 2022 के सबसे चर्चित खिलाड़ियों की पत्नी और गर्लफ्रेंड के बारे में जानें यहां कतर में हो रहे फीफा विश्व कप में सिर्फ फुटबॉल खिलाड़ियों ने ही सुर्खियां नहीं बटोरी हैं बल्कि उनकी पार्टनर्स भी काफी चर्चा में रही है। आमतौर पर खिलाड़ियों की पत्नियों या गर्लफ्रेंड्स को WAG's कहा जाता है। ये भी फैंस का उतना ही ध्यान आकर्षित करती है जितना कि खेल के मैदान पर खिलाड़ी। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2006 में हुए विश्व कप के दौरान डेविड बेकहम की पत्नी विक्टोरिया और इंग्लैंड के एशले कोल की पत्नी और ब्रिटिश पॉप स्टार चेरिल की मौजूदगी में सबसे पहले WAG शब्द का उपयोग किया गया था। इनके अलावा कई अन्य प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ियों की पार्टनर भी हैं जो काफी चर्चा में रहती है। इसमें कार्मेलो की पत्नी ला ला एंथोनी, टॉम ब्रैडी की पूर्व पत्नी गिसेले बुंडचेन, रसेल विल्सन की पत्नी सियारा, स्टीफन करी की पत्नी आयशा करी, माइक कॉमरी की पार्टनर हिलेरी डफ, लैमर ओडोम की पूर्व पत्नी कोल कार्दाशियन, अमेरिका सिंगर कैरी अंडरवुड जो माइक फिशर की पत्नी है, जॉर्जीना रोड्रिगेज जो पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर है भी चर्चा में रही है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो- जॉर्जीना रोड्रिगेजइस पूरे विश्व कप के दौरान सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर मॉडल जॉर्जीना रोड्रिगेज पर रहीं। वो विश्व कप के दौरान अपने पार्टनर का उत्साहवर्धन करती दिखी थी। गौरतलब है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के इतिहास में सबसे महान खिलाड़ियों में से एक है। बता दें कि जॉर्जीना रोड्रिगेज रोनाल्डो के दो बच्चों की मां हैं। इस जोड़ी ने वर्ष 2002 में अपने जुडवां बच्चों में से एक को जन्म के कुछ समय बाद ही खो दिया था। जैक ग्रेलिश-साशा अटवुडमैनचेस्टर सिटी और इंग्लैंड के खिलाड़ी जैक ग्रीलिश की बचपन की प्रेमिका साशा अटवुड अन्य फुटबॉलरों के परिवारों के साथ फीफा विश्व कप में दिखाई दी है।  लक्जरी जहाज, एमएससी वर्ल्ड यूरोपा में रह रही है। साशा अटवुड ने मॉडल के तौर पर वर्ष 2022 में ही सौंदर्य प्रसाधन कंपनी L'Oreal के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए है। लियोनेल मेस्सी-एंटोनेला रोक्कुज़ो अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने मॉडल एंटोनेला रोक्कुज़ो से वर्ष 2017 में शादी की थी। मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो एक डेंटिस्ट केतौर पर भी काम कर चुकी है। दोनों की मुलाकात 20 वर्ष पहले हुई थी, जिसके बाद दोनों ने वर्ष 2008 में डेटिंग शुरू की थी। इसके बाद दोनों ने शादी की थी। शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे है।

read more
भारत ने 2027 एएफसी एशियाई कप के आयोजन की बोली ली वापस, सऊदी अरब एकमात्र दावेदार
Sports भारत ने 2027 एएफसी एशियाई कप के आयोजन की बोली ली वापस, सऊदी अरब एकमात्र दावेदार

भारत ने 2027 एएफसी एशियाई कप के आयोजन की बोली ली वापस, सऊदी अरब एकमात्र दावेदार भारत ने सोमवार को 2027 एएफसी एशियाई कप के आयोजन की बोली वापस ले ली और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा है कि इस समय बड़ी प्रतियोगिताओं की मेजबानी करना उसकी ‘रणनीतिक प्राथमिकताएं’ नहीं हैं। ईरान और उज्बेकिस्तान जैसे देशों के अक्टूबर में दौड़ से हटने के बाद भारत और सऊदी अरब 2027 में होने वाली महाद्वीप की शीर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी के दो दावेदार बचे थे।

read more
पैरा विश्व चैंपियनशिप में सुकांत कदम को स्वर्ण, भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
Sports पैरा विश्व चैंपियनशिप में सुकांत कदम को स्वर्ण, भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

पैरा विश्व चैंपियनशिप में सुकांत कदम को स्वर्ण, भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन पैरा विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सुकांत कदम की अगुआई में भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने लीमा में पेरू पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण पदक जीते। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कदम ने पुरुष एकल एसएल4 वर्ग के फाइनल में सिंगापुर के ची हियोंग आंग को 21-14 21-15 से हराया जबकि एसएल3 वर्ग में निहाल गुप्ता ने फ्रांस के मथीयू थॉमस को 21-16 21-14 से शिकस्त दी। कदम ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘मैं नतीजे से काफी खुश हूं, मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रहा था। मेरे लिए साल अच्छा रहा और उम्मीद करता हूं कि अगले साल भी यह निरंतरता बरकरार रखूंगा।’’ महिला वर्ग में नित्या श्री सुमति सिवन और मनदीप कौर ने क्रमश: एसएच6 और एसएल3 एकल वर्ग में खिताब जीते। नित्या ने पेरू की गुइलियाना पोवेदा फ्लोरेस को 21-6 21-13 जबकि मनदीप ने युक्रेन की ओकसाना कोजीना को 21-11 21-11 से हराया।

read more
इंग्लैंड और फ्रांस की टीम ने बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह, ऐसा रहा है सफर
Sports इंग्लैंड और फ्रांस की टीम ने बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह, ऐसा रहा है सफर

इंग्लैंड और फ्रांस की टीम ने बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह, ऐसा रहा है सफर फीफा विश्व कप 2022 में क्वार्टरफाइनल मुकाबले नौ दिसंबर से खेले जाएंगे। कतर में जारी विश्व कप 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने अफ्रीकी चैंपियन सेनेगल को मात दी। वहीं फ्रांस की टीम भी पौलेंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री ले चुकी है। अब दोनों ही टीमों का मुकाबला नौ दिसंबर को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में होगा। इंग्लैंड की टीम 10वीं बार क्वार्टरफाइनल मेंइंग्लैंड की टीम फीफा विश्व कप की मजबूत टीमों में शुमार है। फीफा विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड की टीम 10वीं बार क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहुंची है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम 1954, 1962, 1966, 1970, 1986, 1990, 2002, 2006 और 2018 के विश्व कप के दौरान क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल हुई थी। इंग्लैंड की टीम इससे पहले वर्ष 2018 में रूस में हुए विश्व कप के दौरान चौथे स्थान पर रही थी। इंग्लैंड ने इस विश्व कप के दौरान कुल 12 गोल किए थे जबकि इस वर्ष कप में यानी फीफा विश्व कप 2022 में इंग्लैंड की टीम 12 गोल कर चुकी है। ये इंग्लैंड की टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। गत चैंपियन है फ्रांसफ्रांस की टीम फीफा विश्व कप की गत चैंपियन रही है। वर्ष 2018 में हुए फीफा विश्व कप में फ्रांस की टीम ने 4-2 से क्रोएशिया की टीम को मात दी थी। वहीं इस बार फ्रांस की टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पोलैंड को 3-1 से मात दे दी है। इसी के साथ फ्रांस ने अपना 40 वर्षों पुराना हिसाब भी चुकता कर दिया है। फ्रांस कीटीम ने वर्ष 1982 में हुए विश्व कप मुकाबले में पोलैंड से हार का सामना किया था। फ्रांस की टीम के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने पोलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में दो गोल दागे थे। ओलिवर जिरूड ने भी मुकाबले में एक गोल किया था।  ओलिवर जिरूड ने इस मुकाबले में बड़ी सफलता हासिल की है। जिरूड फ्रांस के सिए सर्वाधिक गोल यानी 52 गोल करने वाले खिलाड़ी है। इस उपलब्धि के साथ ही जिरूड ने पूर्व दिग्गज थिएरी हेनरी के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। वहीं फ्रांस की टीम का ये नौवां मौका है जब विश्व कप में टीम ने अंतिम आठ में जगह बनाई है। फ्रांस की टीम 1938, 1958, 1982, 1986, 1998, 2006, 2014, 2018 में क्वार्टरफाइनल मुकाबले में एंट्री कर चुकी है। बता दें कि फ्रांस की टीम दो बार की विश्व चैंपियन भी रह चुकी है। वर्ष 1998 और 2018 में भी टीम खिताब पर कब्जा कर चुकी है। विश्व कप में नौ गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ीएम्बाप्पे फ्रांस की टीम के इस टूर्नामेंट में सबसे सफल खिलाड़ी साबित हुए है। 23 वर्षीय केलियन एम्बाप्पे ने इस विश्व कप में पांच गोल और वर्ष 2018 के विश्व कप में चार गोल किए थे। दो विश्व कप में नौ गोल करने वाले केलियन एम्बाप्पे दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है। वहीं विश्व कप में नौ गोल करने वाले केलियन नौवें खिलाड़ी है।

read more
Pele Health Update: पेले के स्वास्थ्य को लेकर बेटियों ने दिया बड़ा अपडेट, ऐसी है तबियत
Sports Pele Health Update: पेले के स्वास्थ्य को लेकर बेटियों ने दिया बड़ा अपडेट, ऐसी है तबियत

Pele Health Update: पेले के स्वास्थ्य को लेकर बेटियों ने दिया बड़ा अपडेट, ऐसी है तबियत साओ पाउलो। ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले कैंसर के इलाज के साथ ही कोविड 19 से जूझ रहे हैं। फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी की सेहत की काफी चिंता कर रहे हैं। वहीं 82 वर्षीय पेले को श्वसन संक्रमण की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोविड 19 और श्वसन संक्रमण के कारण पेले को कुछ समय पूर्व ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। हाल ही में परिवार की तरफ से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक पेले को जान का खतरा नहीं है। इस संबंध में पेले की दोनों बेटियों ने कहा कि तीन बार विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे पेले अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उन्हें जान का खतरा नहीं है। केली और फ्लाविया नैसिमेंटो ने रविवार रात प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा कि पेले को सांस के संक्रमण से पूरी तरह ठीक होने के बाद साओ पाउलो में अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।  कैंसर से पीड़ित है दिग्गज खिलाड़ी बता दें कि दुनिया भर में पेले के नाम से मशहूर एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो को लंबे समय से कैंसर है जिसके लिए उनकी कीमोथेरेपी भी चल रही है। उन्हें वर्ष 2021 में कैंसर होने की सूचना मिली थी। इससे पहले शनिवार को अस्पताल ने बताया था कि पेले के संक्रमण का इलाज किया जा रहा है जिसके लिए वो अच्छे से प्रतिक्रिया दे रहे है। पिछले 24 घंटे में उनकी स्वास्थ्य स्थिति खराब नहीं हुई है। अस्पताल ने पूर्व फुटबॉलर के स्वास्थ्य के बारे में रविवार को कोई बयान जारी नहीं किया। पेले की बेटी उनके स्वस्थ होकर घर लौटने को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि वह बीमार हैं, वह उम्रदराज हैं लेकिन फिलहाल वह फेफड़े में संक्रमण की वजह से अस्पताल में हैं। जब वह बेहतर महसूस करेंगे तो उन्हें दोबारा घर ले जाया जाएगा। केली अमेरिका में रहती हैं और उन्होंने वीडियो पर बात की। उन्होंने कहा कि वह इस समय अस्पताल से अलविदा नहीं कहने वाले। दुनिया भर में पेले के नाम से मशहूर एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो का सितंबर 2021 में कोलन ट्यूमर हटाया गया था लेकिन परिवार या अस्पताल ने यह नहीं बताया कि क्या यह अन्य अंगों में फैला है। फ्लाविया नैसिमेंटो ने साक्षात्कार में कहा कि पेले को अभी तक कैंसर से मुक्ति नहीं मिली है और वह डॉक्टरों की सलाह से दवाई ले रहे हैं। फ्लाविया ने कहा कि लोगों का यह कहना बहुत अनुचित है कि वह अपने जीवन के अंतिम लम्हों में हैं, वह गहन चिकित्सा में है। दोस्तों, यह सच नहीं है। हम पर विश्वास करो। उन्होंने कहा कि वह गहन चिकित्सा में नहीं है, वह एक नियमित कमरे में हैं। उन्हें कोई खतरा नहीं है, उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को कहा था कि पेले की कीमोथेरेपी काम नहीं कर रही है और डॉक्टरों ने उन्हें गहन चिकित्सा में रखने का फैसला किया है।  आर्थर अरांतेस डो नैसिमेंटो ने कहा कि वह फोन पर पेले के साथ विश्व कप मैचों पर चर्चा कर रहे हैं जो उनका मानना है कि यह दर्शाता है कि 82 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी अस्पताल में पूरी तरह से सचेत है। आर्थर ने कहा कि वह ठीक होने जा रहे हैं, इसमें थोड़ा समय लगेगा। वह ब्राजील को छठा खिताब उठाते हुए देखेंगे। पेले ने ब्राजील को 1958, 1962 और 1970 के विश्व कप खिताब दिलाने में मदद की। वह 92 मैच में 77 गोल के साथ टीम के सर्व कालिक शीर्ष स्कोरर हैं।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero