विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारत ने यूएसए को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
Sports विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारत ने यूएसए को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारत ने यूएसए को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया विदित गुजराती और एसएल नारायणन की जीत के दम पर भारत ने मंगलवार को फिडे विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप के पूल बी के  पांचवें दौर के मैच में अमेरिका को 3-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में भारत की यह दूसरी जीत थी। क्वार्टर फाइनल में उसका सामना बुधवार को फ्रांस से होगा। गुजराती और नारायणन ने क्रमशः हंस नीमन और वरुझान अकोबियन के खिलाफ जीत दर्ज की। गुजराती ने 37 चालों में बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी नीमन को हराया तो वही नारायणन ने 38 चालों में अकोबियन के खिलाफ ऐसा किया।

read more
विश्व युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सात भारतीयों के पदक पक्के
Sports विश्व युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सात भारतीयों के पदक पक्के

विश्व युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सात भारतीयों के पदक पक्के मौजूदा युवा एशियाई चैम्पियन रवीना, विश्वनाथ सुरेश और वंशज उन सात भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने स्पेन के ला नुसिया में चल रही विश्व युवा पुरुष एवं महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्के किए। अंतिम चार में जगह बनाने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में भावना शर्मा (48 किग्रा), कुंजारानी देवी थोंगम (60 किग्रा), लशु यादव (70 किग्रा) और आशीष (54 किग्रा) शामिल हैं। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत की चार महिला खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में अपने मुकाबले 5-0 के समान अंतर से जीते। रवीना ने जहां 63 किग्रा मुकाबले में रोमानिया की एलेक्जेंड्रा क्रेटू को हराया, वहीं भावना ने वेनेजुएला की एविमिर ब्रिटो को, कुंजारानी ने कजाकिस्तान की एगेरिम कबदोल्डा को और लशू ने मैक्सिको की ज़ुजेट हर्नांडेज का शिकस्त दी। भारतीय महिला खिलाड़ियों में केवल ग्रिविया देवी हुइड्रोम (54 किग्रा)को ही हार का सामना करना पड़ा। उन्हें कजाकिस्तान की एलिना बजरोवा से 5-0 से पराजित किया। इस बीच भारतीय पुरुषों के लिए यह मिश्रित सफलता वाला दिन रहा। भारत के पांच पुरुष मुक्केबाजों में से तीन ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। विश्वनाथ (48 किग्रा) और वंशज (63.

read more
सैकड़ों प्रशंसको को फुटबॉल विश्व कप की टिकटों को लेकर दूसरे दिन भी हुई परेशानी
Sports सैकड़ों प्रशंसको को फुटबॉल विश्व कप की टिकटों को लेकर दूसरे दिन भी हुई परेशानी

सैकड़ों प्रशंसको को फुटबॉल विश्व कप की टिकटों को लेकर दूसरे दिन भी हुई परेशानी कतर में सैकड़ों फुटबॉल प्रशंसक मंगलवार को विश्व कप के अपने डिजिटल टिकट को लेकर संघर्ष करते दिखे क्योंकि फीफा के मोबाइल एप्लिकेशन में लगातार दूसरे दिन इसे लेकर भ्रम और निराशा बनी रही। दोहा में टिकट समस्याओं को लेकर बनी डेस्क के बाहर परेशान प्रशंसकों की लंबी कतार लग गई। कई लोगों ने बताया कि उनके टिकट फोन से अचानक गायब हो गए और उन्हें वापस नहीं लाया जा सका। इस तरह की गड़बड़ी के कारण सोमवार को सैकड़ों प्रशंसक ईरान के खिलाफ इंग्लैंड के मैच की शुरुआत के कुछ मिनटों के खेल को देखने से चूक गये थे।

read more
FIFA World Cup 2022 : कनाडा 36 साल बाद खेलेगा विश्वकप मुकाबला, मजबूत टीम बेल्जियम से मिलेगी चुनौती
Sports FIFA World Cup 2022 : कनाडा 36 साल बाद खेलेगा विश्वकप मुकाबला, मजबूत टीम बेल्जियम से मिलेगी चुनौती

FIFA World Cup 2022 : कनाडा 36 साल बाद खेलेगा विश्वकप मुकाबला, मजबूत टीम बेल्जियम से मिलेगी चुनौती दोहा। कनाडा के फुटबॉल प्रशंसकों का पिछले 36 वर्षों से चला आ रहा लंबा इंतजार बुधवार को उस समय खत्म हो जाएगा जब उनकी टीम फीफा विश्व कप में मजबूत बेल्जियम का सामना करने के लिए मैदान पर उतरेगी। कनाडा 1986 के बाद पहली बार विश्वकप में खेल रहा है और उसका पहला मुकाबला ही बेल्जियम की टीम से है जो 2018 में सेमीफाइनल में पहुंची थी और अभी फीफा रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज है।  कनाडा 36 साल पहले जब अपने पहले विश्वकप में खेला था तो वह एक भी गोल करने में नाकाम रहा था। उसे तब फ्रांस, हंगरी और सोवियत संघ से हार का सामना करना पड़ा था। अब कनाडा की अगुवाई नई पीढ़ी कर रही है जिसमें अल्फोंसो डेविस, जोनाथन डेविड और काइल लारिन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। बेल्जियम और कनाडा के अलावा ग्रुप एफ में क्रोएशिया और मोरक्को की टीम भी शामिल हैं। इनमें बेल्जियम की टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है जो 2018 में तीसरे स्थान पर रही थी।  पिछले सात वर्षों से बेल्जियम की टीम कोच रॉबर्टो मार्टिनेज की देखरेख में खेल रही है और पिछले साल यूरोपीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंची थी। बेल्जियम की टीम में केविन डी ब्रुइन और एडेन हज़ार्ड तथा रोमेलु लुकाकू जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और वे इस विश्वकप को अपने लिए यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डिफेंडर टोबी एल्डरविएरल्ड ने कहा कि आप जानते हैं कि बेल्जियम छोटा सा देश है इसलिए हमें खुशी है कि हमारे पास इस तरह की प्रतिभा है।

read more
लियोनेल मेस्सी ने FIFA World Cup 2022 में नया इतिहास रचा, पेले और रोनाल्डो की बराबरी पर आए
Sports लियोनेल मेस्सी ने FIFA World Cup 2022 में नया इतिहास रचा, पेले और रोनाल्डो की बराबरी पर आए

लियोनेल मेस्सी ने FIFA World Cup 2022 में नया इतिहास रचा, पेले और रोनाल्डो की बराबरी पर आए अर्जेंटीना की टीम ने सऊदी अरब के खिलाफ अपना पहला मुकाबला गंवा दिया है। मगर इस मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान लियोनेल मेस्सी ने नया कीर्तिमान रच दिया है। कतर विश्व कप 2022 में 10वें मिनट में अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने टीम के लिए एक मात्र गोल किया। मेसी के इस गोल के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है। ये गोल करते ही मेस्सी पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गए है। इस गोल को करते ही लियोनेल मेस्सी अर्जेंटीना के लिए चार अलग अलग विश्व कप में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। वर्ष 2006, 2014, 2018 और 2022 के विश्व कप मुकाबलों में मेस्सी ने गोल किए है। हालांकि वर्ष 2010 में मेस्सी कोई गोल टीम के लिए नहीं कर सके थे। मेस्सी सबसे अधिक विश्व कप में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने इस मामले में दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना को भी पछाड़ दिया है। अर्जेंटीना के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने वर्ष 1982, 1986 और 1994 विश्व कप के दौरान गोल दागे थे। वहीं बतिस्तुता वर्ष 1994, 1998 और 2002 में विश्व कप के दौरान गोल कर चुके है। ये उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेलियोनेल मेस्सी इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पांचे खिलाड़ी बन गए है। उनसे पहले ब्राजील के पेले साओ पाउलो, जर्मनी के उवे सीलर, मिलास्लाव क्लोज और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी ये कारमाना कर चुके है। बता दें कि इस मैच में मेस्सी ने अपने विश्व कप करियर का सातवां गोल किया है, जिसके साथ ही उन्होंने रोनाल्डो के एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।  नहीं दिला सके अर्जेंटीना को जीतअर्जेंटीना की टीम के लिए इस टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में कप्तान लियोनेल मेस्सी ने 10 मिनट में ही गोल कर दिया मगर इसके बाद टीम का कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। वहीं सऊदी अरब की टीम ने दो गोल कर मैच पर कब्जा जमा लिया। इस जीत के साथ सऊदी अरब की टीम ने टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया है। अर्जेंटीना की जीत का सिलसिला टूटाबता दें कि अर्जेंटीना की टीम बीते 36 मैचों में से कोई मुकाबला नहीं हारी थी। इनमें से 25 मुकाबलों में टीम को जीत हासिल हुई थी जबकि 11 मैच बराबरी पर खत्म हुए थे। इस मैच के हारते ही अर्जेंटीना की जीत का सिलसिला भी रूक गया। अर्जेंटीना की टीम का अगला मुकाबला 27 नवंबर को मेक्सिको और 30 नवंबर को पोलैंड से होना है। अगले राउंड तक पहुंचने के लिए अर्जेंटीना को दोनों मुकाबले जीतने जरूरी है।  

read more
FIFA World Cup 2022 में सऊदी अरब ने किया कमाल, दो बार की विश्व चैंपियन अर्जेटीना की टीम को 2-1 से दी मात
Sports FIFA World Cup 2022 में सऊदी अरब ने किया कमाल, दो बार की विश्व चैंपियन अर्जेटीना की टीम को 2-1 से दी मात

FIFA World Cup 2022 में सऊदी अरब ने किया कमाल, दो बार की विश्व चैंपियन अर्जेटीना की टीम को 2-1 से दी मात फीफा विश्व कप 2022 में 22 नवंबर को लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में हुए मुकाबले में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से मात देकर जीत हासिल की है। दो बार की विश्व चैंपियन टीम अर्जेंटीना को पहले ही मैच में सऊदी अरब ने हराकर बड़ा उलटफेर किया है। इस टूर्नामेंट में ये अर्जेंटीना का पहला मुकाबला रहा जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। मैच में सऊदी अरब ने दो गोल और अर्जेंटीना की टीम ने एक गोल किया है। 

read more
FIFA World Cup 2022 : स्पेन की युवा टीम को देनी होगी कोस्टारिका के खिलाफ कड़ी परीक्षा
Sports FIFA World Cup 2022 : स्पेन की युवा टीम को देनी होगी कोस्टारिका के खिलाफ कड़ी परीक्षा

FIFA World Cup 2022 : स्पेन की युवा टीम को देनी होगी कोस्टारिका के खिलाफ कड़ी परीक्षा दोहा। स्पेन फीफा विश्वकप में अपने दूसरे खिताब की कवायद में बुधवार को जब कोस्टारिका का सामना करेगा तो इस टूर्नामेंट में उसके लिए नए युग की शुरुआत भी होगी क्योंकि उसकी टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ी शामिल हैं। स्पेन की इस नई टीम की अगुवाई लगातार दो गोल्डन ब्वॉय पुरस्कार विजेता पेड्री और गावी करेंगे। इन खिलाड़ियों की कोस्टारिका की अनुभवी टीम के सामने कड़ी परीक्षा होगी। कोस्टारिका ने अपनी टीम में कुछ उन खिलाड़ियों को शामिल किया है जिन्होंने उसे आठ साल पहले क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी।  कोस्टारिका को उम्मीद है कि वह ब्राजील में आठ साल पहले खेले गए विश्वकप की सफलता को दोहराने में सफल रहेगा और चार साल पहले रूस में मिली निराशा से बचना चाहेगा। तब कोस्टारिका की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी और पहले दौर में ही बाहर हो गई थी। स्पेन भी 2018 के टूर्नामेंट की पुनरावृति से बचना चाहेगा जब उसे मेजबान रूस ने अंतिम 16 से आगे नहीं बढ़ने दिया था। पिछले विश्वकप में भाग लेने वाले कई दिग्गज खिलाड़ी अब टीम में नहीं हैं। इनमें सर्जियो रामोस, गेरार्ड पिके, एंड्रेस इनिएस्ता और डेविड सिल्वा शामिल हैं।  इसके बजाय कोच लुइस एनरिक ने 19 वर्षीय पेड्री, 20 वर्षीय अनु फती और निको विलियम्स तथा स्पेन के सबसे युवा गोल स्कोरर 18 वर्षीय गावी पर दांव लगाया है। पेड्री ने कहा कि मुझे लगता है पूरी टीम अपनी जिम्मेदारी समझती है और उसे निभाती है। मैं यह सोचकर खुद को राष्ट्रीय टीम का स्टार नहीं मानता क्योंकि दोहा में एक बड़े बोर्ड पर मेरी तस्वीर लगी है। मैं केवल खेल पर ध्यान दे रहा हूं और सही मानसिकता में रहना चाहता हूं तथा कोच मुझसे जो भी अपेक्षा रखते हैं उसे पूरी करना चाहता हूं। विश्व कप में खेलने वाली सबसे युवा टीम में स्पेन का नंबर अमेरिका और घाना के बाद तीसरा है।  उसकी टीम की कुल औसत आयु 25.

read more
भारोत्तोलन विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय अभियान की अगुआई करेंगी मीराबाई, चोटिल जेरेमी बाहर
Sports भारोत्तोलन विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय अभियान की अगुआई करेंगी मीराबाई, चोटिल जेरेमी बाहर

भारोत्तोलन विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय अभियान की अगुआई करेंगी मीराबाई, चोटिल जेरेमी बाहर जेरेमी लालरिनुंगा चोटिल होने के कारण अगले महीने होने वाली 2022 भारोत्तोलन विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले पायेंगे जिसमें भारत की चार सदस्यीय टीम की अगुआई ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू करेंगी। भारत के पहले युवा ओलंपिक चैम्पियन जेरेमी जुलाई में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजयी अभियान के दौरान चोटिल हो गये थे। मिजोरम का यह 20 साल का खिलाड़ी जांघ और हैमस्ट्रिंग चोट से उबर नहीं सका है। वह अक्टूबर में एशियाई चैम्पियनशिप में भी नहीं खेल पाया था। भारतीय मुख्य कोच विजय शर्मा ने पीटीआई से कहा, ‘‘जेरेमी अब भी राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं इसलिये वह इस विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे। ’’ शर्मा ने कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल खेलों की टीम के कई भारोत्तोलक चोटों से उबर रहे हैं इसलिये हमने चार फिट भारोत्तोलकों को चुना है। ’’ राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता संकेत सागर को कोहनी की चोट लग गयी थी जिसकी तभी सर्जरी करायी गयी थी, वह भी पांच से 16 दिसंबर तक कोलंबिया के बोगोटा में होने वाली चैम्पियनशिप में नहीं खेल पायेंगे। पूर्व विश्व चैम्पियन चानू राष्ट्रमंडल खेलों में अपना तीसरा पदक और दूसरा स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहली बार खेलेंगी। चार सदस्यीय टीम में 73 किग्रा के राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन अचिंता शेयुली, रजत पदक विजेता बिंदियारानी देवी और कांस्य पदक विजेता गुरदीप सिंह शामिल हैं। ये चारों भारोत्तोलक इस समय कोच शर्मा के साथ अमेरिका के सेंट लुई में हैं। भारतीय दल एक दिसंबर को बोगोटा के लिये रवाना होगा। विश्व चैम्पियनशिप 2024 पेरिस ओलंपिक के लिये पहला क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है। हालांकि यह एक अतिरिक्त टूर्नामेंट है जो अनिवार्य नहीं है।

read more
FIFA World Cup 2022 के लिए पीले और लाल कार्ड, जानें क्या हैं इस बार के नियम
Sports FIFA World Cup 2022 के लिए पीले और लाल कार्ड, जानें क्या हैं इस बार के नियम

FIFA World Cup 2022 के लिए पीले और लाल कार्ड, जानें क्या हैं इस बार के नियम फीफा वर्ल्ड कप के शुरू होने से फुटबॉल प्रेमियों का इंजतार खत्म हो गया है। दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में से एक फीफा विश्व कप 2022 में मैच के दौरान खिलाड़ी कोई गलती ना करें इसके लिए कुछ खास नियम भी बनाए जाते है।  बता दें कि फुटबॉल मैच के लिए हर टीम में कुल 11-11 खिलाड़ी होते है। खेल में दोनों टीमों के पास अपने गोल पोस्ट की रक्षा के लिए एक गोल कीपर होता है। फुटबॉल में विरोधी टीमें बार बार गोलपोस्ट में गोल करने की कोशिश करती है, जबकि गोलकीपर इसे रोकने की कोशिश करते है। फुटबॉल का एक मैच कुल 90 मिनट का होता है। इस 90 मिनट के मैच को 45-45 मिनट के दो हिस्सों में बांटा जाता है। हालांकि कई बार खेल 90 मिनट से अधिक समय के लिए भी खेला जाता है, जिसके लिए कई कारण हो सकते है। दिया जाता है रेल और येलो कार्डमैच के दौरान खिलाड़ियों को कई नियमों का पालन करना होता है। फुटबॉल में रेड और येलो कार्ड के जरिए नियमों का पालन किया जाता है। फाउल होने पर नियमों के तहत ये कार्ड दिए जाते है। इसके अलावा अगर फाउल होता है को ऑफसाइड का पालन होता है। ऑफसाइड में खिलाड़ी गेंद का बचाव किए बिना दूसरे खिलाड़ी के आगे नहीं जा सकता है। अगर विपक्षी टीम के गोल रेखा के पास कोई खिलाड़ी ऐसा करता है तो इसे फाउल माना जाता है।  इसके अलावा रेड और येलो कार्ड भी खिलाड़ी को फाउल करने पर दिया जाता है। फीफा में एक येलो कार्ड दिया जाता है। अगर खिलाड़ी को रेफरी कोई गलत व्यवहार करते हुए देखता है तो खिलाड़ी को येलो कार्ड दे सकता है। येलो कार्ड मिलने के बाद खिलाड़ी को मैदान से बाहर बैठना होता है। ऐसे में येलो कार्ड मिलना किसी भी टीम के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। दरअसल अगर किसी खिलाड़ी को येलो कार्ड मिला है तो उसकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मैदान में जाने की इजाजत नहीं होती है यानी टीम एक खिलाड़ी की कमी के साथ मैच खेलती है।  वहीं रेड कार्ड भी गलत व्यवहार के लिए खिलाड़ी को दिया जाता है। अगर किली खिलाड़ी को एक लाल कार्ड मिलता है तो वो अगले मैच से भी बाहर हो जाता है। इसके अलावा कई मामलों में फीफा कार्ड मिलने वाले खिलाड़ियों पर अतिरिक्त जुर्माना भी लगाती है। बता दें कि फुटबॉल के नियमों के मुताबिक किसी टीम को 5 रेड कार्ड दिखाए जाएं तो मैच खत्म हो जाता है। फुटबॉल का कोई भी मैच सात खिलाड़ियों से कम के साथ नहीं खेला जा सकता है। 

read more
World Team Chess Championship: भारत ने अजरबेजान को मात दी, पर उज्बेकिस्तान से हारा
Sports World Team Chess Championship: भारत ने अजरबेजान को मात दी, पर उज्बेकिस्तान से हारा

World Team Chess Championship: भारत ने अजरबेजान को मात दी, पर उज्बेकिस्तान से हारा भारत ने फिडे विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप में पूल बी के तीसरे दौर में अजरबेजान पर जीत दर्ज की लेकिन चौथे दौर में उसे उज्बेकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। विदिति संतोष गुजराती की शखरियार मामेदयारोव पर जीत से भारत ने सोमवार को अजरबेजान को 2.

read more
फुटबॉल विश्व कप: साका, रशफोर्ड के शानदार खेल से इंग्लैंड की धमाकेदार जीत, ईरान को 6-2 से रौंदा
Sports फुटबॉल विश्व कप: साका, रशफोर्ड के शानदार खेल से इंग्लैंड की धमाकेदार जीत, ईरान को 6-2 से रौंदा

फुटबॉल विश्व कप: साका, रशफोर्ड के शानदार खेल से इंग्लैंड की धमाकेदार जीत, ईरान को 6-2 से रौंदा बुकायो साका और मार्कस रशफोर्ड ने पिछले साल यूरोपीय चैम्पियनशिप के फाइनल की निराशा को पीछे छोड़ते हुए फीफा विश्व कप में सोमवार को ईरान के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में इंग्लैंड को 6-2 से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी।  दोनों खिलाड़ी इटली के खिलाफ यूरो 2020 के फाइनल में शूटआउट में  पेनाल्टी से चूक गए थे और इसके बाद उन्हें नस्लवादी टिप्पणियों का सामना करना पडा था।  

read more
जीत के करीब पहुंचती अमेरिकी टीम के हाथ लगी निराशा, बेल के गोल की मदद से वेल्स ने मैच में 1-1 से ड्रा खेला
Sports जीत के करीब पहुंचती अमेरिकी टीम के हाथ लगी निराशा, बेल के गोल की मदद से वेल्स ने मैच में 1-1 से ड्रा खेला

जीत के करीब पहुंचती अमेरिकी टीम के हाथ लगी निराशा, बेल के गोल की मदद से वेल्स ने मैच में 1-1 से ड्रा खेला अमेरिका की युवा टीम फीफा विश्व कप में वापसी में जीत के करीब पहुंच गयी थी लेकिन गेरेथ बेल के गोल की मदद से वेल्स ने मैच में 1-1 से ड्रा खेला। बेल ने सोमवार की रात हुए इस फुटबॉल मैच में 82वें मिनट में पेनल्टी किक से गोल कर अपनी टीम को अंक बांटने में सहायता की। अमेरिकी टीम इस ड्रा से काफी निराश हो गयी जिससे उसका नॉकआउट चरण की राह और अधिक अनिश्चित हो गयी है। मिडफील्डर ब्रेंडन आरोनसन ने कहा, ‘‘आपको लग रहा था कि मैच आपके हाथों में हैं और आप मैच जीतने जा रहे हो। यह आपके मुंह पर करारा तमाचे की तरह है। ’’ अमेरिका ने टिम विया के 36वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बना ली थी। क्रिस्टियन पुलिसिच के पास से टिम विया ने गोल दागा और दर्शकों को जीत की उम्मीद जगायी जिसमें उनके पिता पूर्व ‘फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर’ और लाइबेरिया के राष्ट्रपति जॉर्ज लिया मौजूद थे। अमेरिका के कोच ग्रेग बरहाल्टर ने कहा, ‘‘मैच के बाद ‘लॉकर रूम’ में जाते हुए आप टीम मे निराशा को देख सकते थे। ’’ अमेरिकी टीम 2018 के टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने में चूक गयी थी। ब्रेनन जॉनसन ने शॉट लगाया जिसे आरोन रामसे ने इसे बेल की ओर किया लेकिन पेनल्टी स्पॉट के करीब बेल की पीठ गोल की ओर थी। जिमरमैन के गेंद को दूर करने के प्रयास में बेल के बायें पैर से संपर्क हुआ और कतर के रैफरी अब्दुलरहमान अल जासिम ने पेनल्टी दे दी। बेल ने इस तरह गोलकीपर मैट टर्नर को छकाते हुए अपना 41वां गोल दागा। 109 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके बेल ने वेल्स को बराबरी पर ला दिया जो 1958 के बाद अपना पहला विश्व कप मैच खेल रही है।

read more
FIFA World Cup: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने सेनेगल को 2-0 से हराया, गक्पो और क्लासेन ने दागे गोल
Sports FIFA World Cup: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने सेनेगल को 2-0 से हराया, गक्पो और क्लासेन ने दागे गोल

FIFA World Cup: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने सेनेगल को 2-0 से हराया, गक्पो और क्लासेन ने दागे गोल कोडी गक्पो और स्थानापन्न डेवी क्लासेन के मैच के आखिरी मिनटों में गोल के दम पर नीदरलैंड ने सोमवार को विश्व कप में सेनेगल पर 2-0 से जीत दर्ज की। फ्रेंक डे जोंग ने मैच के 84वें मिनट में नीदरलैंड की टीम के लिए शानदार मौका बनाये जिसे यहां के अल थुमामा स्टेडियम में गक्पो ने गोल-पोस्ट में डाल कर मुकाबले का पहला गोल किया। क्लासेन ने स्टॉपेज समय (90+8 मिनट) में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

read more
FIFA World Cup 2022 के पहले मैच में भिड़े फैंस, बहस का वीडियो वायरल
Sports FIFA World Cup 2022 के पहले मैच में भिड़े फैंस, बहस का वीडियो वायरल

FIFA World Cup 2022 के पहले मैच में भिड़े फैंस, बहस का वीडियो वायरल फीफा विश्व कप 2022 का शुभारंभ कतर और इक्वाडोर के बीच हुए मैच से हो चुका है। 20 नवंबर को इक्वाडोर ने उद्घाटन मुकाबले में मेजबान कतर को 2-0 से मात दी है। इस मैच के दौरान दोनों ही टीमों के फैंस आपस में भिड़ गए। दोनों देशों के फैंस के बीच काफी बहस होती दिख रही है। इस मैच में फैंस का ये वीडियो काफी वायरल हुआ है। कतर और इक्वाडोर के बीच हुए इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। इस दौरान दोनों टीमों के फैंस अपनी अपनी टीमों का समर्थन कर रहे थे। अपनी अपनी टीमों के समर्थन में जुटे दो फैंस मैच के दौरान इतने उत्साहित हो गए की टीम के लिए चीयर करते हुए आपस में ही भिड़ गए। इक्वाडोर के फैन ने कतर के फैन पर पैसे लेने की बात तक कही है। दरअसल मैच के दौरान इक्वाडोर के फैन कहता दिखा कि कतर ने पैसे लिए है। ये सुनते ही पास में मौजूद कतर के फैंस इस कमेंट पर भड़क गए। कतर के फैन्स ने इक्वाडोर के फैंस से नीचे बैठकर चुप रहने को कहा। मगर दोनों के बीच बहस बंद नहीं हुई बल्कि बढ़ती गई। इस वीडियो में कतर का फैन बार बार इक्वाडोर के फैन को शट अप एंड सिट डाउन कहता दिख रहा है। हालांकि कतर के फैन का गुस्सा भी इक्वाडोर के फैन को चुप नहीं करा सका। इस दौरान आसपास के लोग दोनों टीमों के फैंस को चुप कराने की कोशिश करते रहे ताकि मैच आराम से देख सकें।  मैच के बाद हुआ येमैच के दौरान आपस में भिड़ने वाले दोनों फैंस का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो एक दूसरे से गले मिलते दिखे। दोनों ने हाथ मिलाकर अपने सभी गले शिकलों को दूर कर लिया। हालांकि दोनों की बहस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा रहा पहला मैचकप्तान इनर वेलेंसिया के दो गोल की मदद से इक्वाडोर ने फीफा विश्व कप के उद्घाटन मैच में रविवार को यहां मेजबान कतर को 2-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। वेलेंसिया ने ग्रुप ए के इस मैच में पहला गोल 16वें मिनट में पेनल्टी पर किया जबकि 31वें मिनट में उन्होंने हेडर से दर्शनीय गोल दागा। विश्वकप के 92 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जबकि मेजबान टीम ने अपना पहला मैच गंवाया। मैच में केवल 11 शॉट की गोल को लक्ष्य करके जमाए गए लेकिन पहली बार विश्वकप में खेल रहे कतर के पांचों शॉट लक्ष्य से बाहर गए। Oh no he didn't 💀pic.

read more
FIFA World Cup चोटिल करीम बेनजेमा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमजोर मिडफिल्ड बढ़ा सकती है फ्रांस की परेशानियां
Sports FIFA World Cup चोटिल करीम बेनजेमा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमजोर मिडफिल्ड बढ़ा सकती है फ्रांस की परेशानियां

FIFA World Cup चोटिल करीम बेनजेमा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमजोर मिडफिल्ड बढ़ा सकती है फ्रांस की परेशानियां चोटिल करीम बेनजेमा की गैरमौजूदगी के बावजूद गत चैंपियन फ्रांस की अग्रिम पंक्ति काफी मजबूत है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को यहां फीफा विश्व कप के ग्रुप डी मैच में टीम को मिडफील्ड की कमजोरियों से उबरना होगा। अधिकांश टीम काइलन एमबापे, एंटोनी ग्रिजमैन या ओलिवर गिरोड को अपनी अग्रिम पंक्ति में शामिल करेंगी, फिर अगर ये तीनों किसी टीम का हिस्सा हों तो फिर सोने पर सुहागा है। इन तीनों ने मिलकरफ्रांस के लिए 119 अंतरराष्ट्रीय गोल दागे हैं जबकि उनकी गति, अनुभव और कौशल का भी कोई जवाब नहीं है।

read more
FIFA World Cup 2022 में नियमों से पहले ही मैच में फैंस हुए परेशान, बीयर मांगने के लिए लगाए नारे
Sports FIFA World Cup 2022 में नियमों से पहले ही मैच में फैंस हुए परेशान, बीयर मांगने के लिए लगाए नारे

FIFA World Cup 2022 में नियमों से पहले ही मैच में फैंस हुए परेशान, बीयर मांगने के लिए लगाए नारे फीफा विश्व कप 2022 का पहला मैच जब इक्वाडोर और कतर के बीच खेला गया तो यहां फुटबॉल फैंस कुछ अलग ही मांग करते दिखे। फुटबॉल स्टेडियमों में प्रशंसकों द्वारा एल्कॉहल और बीयर का सेवन करना काफी आम माना जाता है। यूरोपीय व अन्य देशों में फुटबॉल प्रशंसकों का ये व्यवहार काफी आम है मगर कतर विश्व कप में फुटबॉल प्रशंसकों पर कई प्रतिबंध लगाए गए है। इनमें से एक है एल्कोहल का उपयोग ना करना। विश्व की शुरुआत होते ही 20 नवंबर को कतर और इक्वाडोर के बीच हुए मैच में काफी संख्या में फैंस पहुंचे। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मैच के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि फैंस स्टेडियम में बीयर पीने के फन को मिस कर रहे है। फैंस वीडियो में बीयर पीने की मांग कर रहे है। जानकारी के मुताबिक इक्वाडोर के फैंस फीफा विश्व कप के उद्घाटन मैच के दौरान कहते दिख रहे हैं कि उन्हें बीयर चाहिए। बता दें कि विश्व की शुरुआत से दो दिन पूर्व यानी 18 नवंबर को ही कतर ने विश्व कप के दौरान एल्कोहल युक्त बीयर की बिक्री पर रोक लगाई थी। बीयर की बिक्री पर रोक लगाने से फैंस काफी नाराज हैं। आमतौर पर फीफा विश्व कप के मैचों के दौरान बीयर का लुत्फ उठाना फैंस काफी पसंद करते है। हालांकि इस वर्ष कतर में हो रहे फीफा विश्व कप के दौरान ऐसा संभव नहीं हुआ है।  गौरतलब है कि फीफा के 92 वर्षों के इतिहास में ये पहला मौका है जब अरब देश में फीफा विश्वकप आयोजित हुआ है, जहां इस्लामिक नियमों का पालन किया जाता है। इन्हीं नियमों के मद्देनजर फीफा विश्व कप में स्टेडियम में बीयर का उपयोग बैन किया गया है। फीफा का आयोजन कतर में कराए जाने को लेकर कतर को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार फैंस कतर में हो रहे आयोजन को लेकर काफी आलोचना कर रहे है। अल्कोहल को लेकर कही ये बातफीफा अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो ने कतर के विश्व कप स्टेडियम में ‘अल्कोहल’ वाली बीयर की बिक्री प्रतिबंधित करने के फैसले पर कहा कि यह दर्शकों के लिये महज थोड़ी सी असुविधा होगी। इनफैंटिनो ने कहा कि स्टेडियम में बीयर प्रतिबंध का फैसला कतर के अधिकारियों और फीफा द्वारा मिलकर किया गया था। उन्होंने कहा कि हमने अंत तक कोशिश की कि क्या यह संभव है। इनफैंटिनो ने कहा कि अगर एक दिन में तीन घंटे तक आप बीयर नहीं पी सकते तो भी आप जीवित रहोगे। शायद यही कारण है कि फ्रांस में, स्पेन में और स्कॉटलैंड में स्टेडियमों में अल्कोहल प्रतिबंधित है। शायद वे हमसे ज्यादा समझदार हैं। “Queremos cerveza” 🍺#Ecuador 🇪🇨 #FIFAWorldCup 😅✌️ pic.

read more
FIFA WorldCup में मैच से पहले लगा ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
Sports FIFA WorldCup में मैच से पहले लगा ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

FIFA WorldCup में मैच से पहले लगा ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी दोहा। ऑस्ट्रेलिया के विंगर मार्टिन बॉयल घुटने की चोट के कारण फीफा विश्व कप से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की है कि 26 सदस्यीय टीम में मार्को टिलियो उनकी जगह लेंगे। स्कॉटिश लीग टीम हाइबरनियन के लिए खेलने वाले बॉयल को लगभग तीन हफ्ते पहले चोट लगी थी और वह कतर में होने वाले फुटबॉल विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं कर पाए। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर बयान में कहा कि वह अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की हौसलाअफजाई करेंगे। बॉयल ने लिखा कि नहीं पता कि मैं शब्दों में यह कैसे बयां करूं कि विश्व कप टीम से बाहर होकर मैं कितना निराश हूं। फिट होने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन दुर्भाग्य से इस बार ऐसा नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि टीम में चुने जाने और टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में भूमिका निभाने की खुशी है। 

read more
FIFA World Cup 2022 के आयोजन के लिए जानें कितने रुपये हुए हैं खर्च, अबतक का है सबसे महंगा और विवादित टूर्नामेंट
Sports FIFA World Cup 2022 के आयोजन के लिए जानें कितने रुपये हुए हैं खर्च, अबतक का है सबसे महंगा और विवादित टूर्नामेंट

FIFA World Cup 2022 के आयोजन के लिए जानें कितने रुपये हुए हैं खर्च, अबतक का है सबसे महंगा और विवादित टूर्नामेंट फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन कतर में सफल तरीके से किया जा रहा है। कतर में विश्व कप का आयोजन कुल 29 दिनों तक होगा। मगर इस 29 दिनों के सफल आयोजन के लिए कतर ने तैयारी 12 वर्ष पहले ही शुरू कर दी थी। इस विश्व कप के लिए होटल, स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट, मेट्रो लाइन और सबसे जरूरी स्टेडियमों का निर्माण किया गया है, जिसके लिए कतर को पूरे 12 वर्षों का समय लगा है।  विश्व कप में 32 टीमों के साथ टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन के लिए कतर में लगभग 100 से अधिक सुविधायुक्त होटलों का निर्माण किया गया है, जहां पर्यटक से लेकर टीमों के रुकने की व्यवस्था की गई है। खेलों के सफल आयोजन के लिए कतर में कुल सात नए स्टेडियमों का निर्माण बीते 12 वर्षों के दौरान किया गया है। वहीं इन सभी विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य में बढ़ोतरी करने के लिए कतर ने काफी बड़ी राशि खर्च की है। कतर ने की सबसे अधिक राशि खर्चजानकारी के मुताबिक कतर में हो रहा विश्व कप अब तक का सबसे अधिक महंगा विश्व कप है। अगर अब तक के सभी विश्व कप के आयोजन में खर्च हुई राशि को जोड़ दिया जाए तो कतर अकेले ही इस विश्व कप में इससे अधिक राशि खर्च कर चुका है। कतर ने इस विश्व कप के आयोजन के लिए कुल 17.

read more
विश्व टीम शतरंज: ड्रॉ के साथ भारत की शुरूआत
Sports विश्व टीम शतरंज: ड्रॉ के साथ भारत की शुरूआत

विश्व टीम शतरंज: ड्रॉ के साथ भारत की शुरूआत भारत ने फिडे विश्व टीम शतंरज चैंपियनशिप के ग्रुप बी में यहां अपने अभियान की शुरुआत दो ड्रॉ के साथ की। मेजबान इस्राइल के खिलाफ पहले दौर में चारों बाजी ड्रॉ छूटने के बाद भारत ने रविवार देर रात पोलैंड से भी 2-2 से ड्रॉ खेला। औसत 2611 की रेटिंग वाली भारतीय टीम अपने से कम रेटिंग वाली इस्राइल (2589) की टीम को नहीं पछाड़ सकी। भारत के शीर्ष ग्रैंडमास्टर विदित संतोष गुजराती (ईएलओ 2662) ने इस्राइल के मैक्सिम रोडस्टीन के खिलाफ 31 चाल में ड्रॉ खेला। निहाल सरीन, एसपी सेतुरमन और अभिजीत गुप्ता की बाजियां भी ड्रॉ रही। अन्य मुकाबलों में अमेरिका (औसत रेटिंग 2643) की मजबूत टीम ने पोलैंड (2556) को हराया। ग्रुप बी में शीर्ष रेटिंग वाली टीम अजरबेजान (2662) ने उज्बेकिस्तान को (2524) 2.

read more
कास्पर रूड को हराकर जोकोविच ने जीता टूर्नामेंट, फेडरर के रिकॉर्ड छह एटीपी फाइनल्स खिताब की बराबरी की
Sports कास्पर रूड को हराकर जोकोविच ने जीता टूर्नामेंट, फेडरर के रिकॉर्ड छह एटीपी फाइनल्स खिताब की बराबरी की

कास्पर रूड को हराकर जोकोविच ने जीता टूर्नामेंट, फेडरर के रिकॉर्ड छह एटीपी फाइनल्स खिताब की बराबरी की नोवाक जोकोविच ने तीसरे वरीय कास्पर रूड को हराकर रविवार को यहां रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए छठी बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। सर्बिया के जोकोविच ने रूड को 7-5 6-3 से हराकर 2015 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट जीता और फेडरर के छह खिताब की बराबरी की। पैंतीस साल के जोकोविच पिछली दो बार जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

read more
FIFA World Cup 2022 के तीन मुकाबले आज, जानें किन टीमों में होगी टक्कर
Sports FIFA World Cup 2022 के तीन मुकाबले आज, जानें किन टीमों में होगी टक्कर

FIFA World Cup 2022 के तीन मुकाबले आज, जानें किन टीमों में होगी टक्कर फीफा विश्व कप 2022 में अब 21 नवंबर को तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इन तीन मुकाबलों में ग्रुप बी और ग्रुप ए की टीमें भिड़ेंगी। ग्रुप बी में इंग्लैंड और ईरान की टीमों के बीच मुकाबला होना है, जो शाम 6.

read more
प्राइम वॉलीबॉल लीग में कौशल दिखाएंगे दिग्गज खिलाड़ी,  दूसरा सत्र चार फरवरी से शुरू
Sports प्राइम वॉलीबॉल लीग में कौशल दिखाएंगे दिग्गज खिलाड़ी, दूसरा सत्र चार फरवरी से शुरू

प्राइम वॉलीबॉल लीग में कौशल दिखाएंगे दिग्गज खिलाड़ी, दूसरा सत्र चार फरवरी से शुरू देश के शीर्ष वॉलीबॉल खिलाड़ियों को चार फरवरी से शुरू हो रही रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग के दूसरे सत्र में अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। लीग तीन शहरों- बेंगलुरू, हैदराबाद और कोच्चि में आयोजित की जाएगी। सभी आठ फ्रेंचाइजी- कालीकट हीरोज, कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स, अहमदाबाद डिफेंडर्स, हैदराबाद ब्लैक हॉक्स, चेन्नई ब्लिट्ज, बेंगलुरु तारपीडोज, मुंबई मीटियोर्स और कोलकाता थंडरबोल्ट्स राउंड रोबिन लीग खेलेंगी जिसके बाद शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

read more
फीफा विश्व कप के दौरान फुटबॉल प्रशंसकों को झेलनी पड़ी मायूसी, जियो में आई तकनीकी गड़बड़ी
Sports फीफा विश्व कप के दौरान फुटबॉल प्रशंसकों को झेलनी पड़ी मायूसी, जियो में आई तकनीकी गड़बड़ी

फीफा विश्व कप के दौरान फुटबॉल प्रशंसकों को झेलनी पड़ी मायूसी, जियो में आई तकनीकी गड़बड़ी फुटबॉल के महाकुंभ की शुरुआत के साथ जहां दुनिया भर में खुशी और उत्साह का माहौल है वहीं भारत में फीफा के उद्घाटन समारोह के दौरान फैंस को काफी निराश होना पड़ा। फीफा की लाइव स्ट्रीमिंग रिलायंस जियो के द्वारा जियो सिनेमा ऐप और पर वेबसाइट पर होनी थी मगर उद्घाटन समारोह शुरू होने के दौरान जियो यूजर्स को टेक्निकल परेशानी का सामना करना पड़ा। फीफा फुटबॉल विश्व कप आधिकारिक तौर पर कतर के 60,000 क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के साथ 20 नवंबर को शुरू हो चुका है। हालांकि फीफा के उद्घाटन समारोह के दौरान फीफा देखने के उत्सुक फैंस को निराशा हाथ लगी है। फुटबॉल फैंस इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग की गुणवत्ता से भी नाखुश रहे।  फीफा के उद्घाटन समारोह को देखने की प्रतीक्षा में बैठे भारतीय फुटबॉल फैंस और जियो यूजर्स ने बफरिंग की शिकायत की। यूजर्स का कहना था कि इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी होने के बाद भी कनेक्टिविटी में परेशानी हुई। फीफा की शुरुआत में ही जियो पर आए इस टेक्निकल समस्या के कारण फैंस ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की। फैंस ने कहा कि फीफा देखने का उत्साह जियो की खराब सर्विस के कारण बर्बाद हो गया। वहीं यूजर्स को आ रही समस्या पर जियो ने भी इसे स्वीकार किया। जियो की ओर से कहा गया कि उनकी टीम बफरिंग की समस्या को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।  Jio Cinema ऐप ने दिया सुझावबफरिंग की समस्या को लेकर आई परेशानी के बाद जियो ने एक समाधान भी निकाला है। जियो ने ट्वीट किया कि जियो सिनेमा फैंस को शानदार अनुभव देने के लिए हम काम कर रहे है। जियो ने यूजर्स को कहा कि कतर विश्व कप 2022 का आनंद लेने के लिए ऐप को अपडेट कर लें। हालांकि यूजर्स ने जियो के अपडेट के बाद कहा कि नए अपडेट के बाद भी स्ट्रीमिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि उनके फोन में ऐप अपडेट के बाद बेहतर तरीके से काम कर रहा है। हालांकि देर रात तक भी यूजर्स इसे लेकर काफी परेशान होते रहे। ऐसा रहा फीफा का उद्घाटन

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero