FIFA World Cup 2022  फुटबॉल के महाकुंभ का ऐसे देख सकेंगे लाइव, जानें यहां
Sports FIFA World Cup 2022 फुटबॉल के महाकुंभ का ऐसे देख सकेंगे लाइव, जानें यहां

FIFA World Cup 2022 फुटबॉल के महाकुंभ का ऐसे देख सकेंगे लाइव, जानें यहां विश्व कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर को होने जा रही है। भारत में भी इस फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन समारोह फुटबॉल फैंस लाइव देख सकेंगे। अगर आपको अबतक ये नहीं पता चला है कि आप फुटबॉल मैच का लाइव प्रसारण कहां और कैसे देख सकेंगे तो ये खबर पूरी जरुर पढ़ें। गौरतलब है कि पहली बार कतर में होने जा रहे फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह का आयोजन शानदार होने जा रहा है। माना जा रहा है कि फीफा के इतिहास में ये सबसे जानदार उद्घाटन समारोह होगा। इस समय होगा उद्घाटन समारोहफीफा विश्व कप 2022 के लिए उद्घाटन समारोह 20 नवंबर को किया जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.

read more
FIFA World Cup 2022 के लिए शुरू हुए प्रैक्टिस मैच, स्पेन, पुर्तगाल ने मैच में जीत दर्ज की
Sports FIFA World Cup 2022 के लिए शुरू हुए प्रैक्टिस मैच, स्पेन, पुर्तगाल ने मैच में जीत दर्ज की

FIFA World Cup 2022 के लिए शुरू हुए प्रैक्टिस मैच, स्पेन, पुर्तगाल ने मैच में जीत दर्ज की दोहा। युवा खिलाड़ी अंसू फाटी के शानदार खेल के दम पर स्पेन ने फीफा विश्व कप के अपने आखिरी अभ्यास मैच में जॉर्डन को 3-1 से शिकस्त दी। राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे फाटी ने शानदार लय में होने का सबूत देते हुए मैच के 13वें मिनट में गोल किया। टीम के लिए गेवी पेज और निको विलियम्स ने भी गोल दागे।  एक समय स्पेन के लिए सबसे कम उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड बनाने वाले फाटी ने अक्टूबर 2020 के बाद किसी आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। जॉर्डन के लिए मैच के आखिरी लम्हों में हमजा अल-दर्दौर ने सांत्वना गोल किया। दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना मैदान में उतरी पुर्तगाल की टीम ने नाइजीरिया को 4-0 से हराया। इस मैच में ब्रूनो फर्नांडेस ने दो गोल दागे।  टीम के लिए गोंकालो रामोस और जोआओ मायरियो भी गोल किये। रोनाल्डो पेट की परेशानी के कारण बुधवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था।   अन्य अभ्यास मैचों में रूस की जगह विश्व कप में शामिल होने वाले घाना ने स्विट्जरलैंड को 2-0 से हराया। विश्व कप के लिए 36 साल बाद क्वालीफाई करने वाले कनाडा ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जापान को 2-1 से मात दी।

read more
FIFA World Cup 2022 का ऐसा होगा आगाज, ये दिग्गज करेंगे परफॉर्म
Sports FIFA World Cup 2022 का ऐसा होगा आगाज, ये दिग्गज करेंगे परफॉर्म

FIFA World Cup 2022 का ऐसा होगा आगाज, ये दिग्गज करेंगे परफॉर्म फीफा विश्व कप 2022 का आगाज 20 नवंबर से कतर में होने जा रहा है। इस विश्व कप के उद्घाटन समारोह के आयोजन के संबंध में कतर ने पूरी दुनिया के लिए कुछ खास तैयारी की है। माना जा रहा है कि ये फीफा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा फीफा विश्व कप होगा। इस विश्व कप के उद्घाटन समारोह में दुनिया के कई बड़े सितारों के आने की संभावना है। इस बार बॉलीवुड ब्यूटी नोरा फतेही, कोरियन बैंड बीटीएस स्टार जुंगकुक, पॉप स्टार शकीरा, इंग्लिश ​स्टार लीपा दुआ जैसे सितारे इस विश्व कप के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन समारोह हमेशा काफी रौनक और उत्साह भरा होता है। इसके उद्घाटन समारोह पर दुनिया भर के फुटबॉल फैंस की नजरें होती है। वायरल हो रहा जुंगकुक का वीडियोफीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह में कोरियन बैंड के स्टार पर्फॉर्मर जुंगकुक भी पर्फॉर्म करने जा रहे है। कतर की ओर रवाना होते हुए जुंगकुक का एक वीडियो भी सियोल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वायरल हुआ है। फैंस को जैसे ही पता चला कि जुंगकुक सियोल से रवाना हुए हैं, फैंस उनकी झलक पाने के लिए आतुर हुए। इस दौरान जुंगकुक फैंस को पोज भी देते दिखे। वहीं फैंस जुंगकुक को पर्फॉर्म करता देखने के लिए काफी उत्साहित है।  एक महीने बाद होगी क्लोजिंग सेरेमनीइस समारोह की क्लोजिंग सेरेमनी एक महीने बाद 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। क्लोजिंग सेरेमनी की तैयारियां भी की जा रही है। बता दें कि ये पहला मौका है जब किसी खाड़ी देश जैसे कतर में फीफा विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है। इस विश्व कप के आयोजन को लेकर कई तरह की सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था कतर में पुख्ता की गई है। विश्व कप के आयोजन को लेकर फुटबॉल फैंस काफी उत्साहित है। कतर में कई पाबंदियांफीफा विश्व कप 2022 के आयोजन को लेकर कतर में हर तरह की तैयारियां पूरी हो गई है। इस वर्ष कतर में होने वाला फीफा विश्वकप कई मायनों में अलग होने वाला है। यहां फुटबॉल फैंस को कई तरह की पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में फुटबॉल फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है। फीफा वर्ल्ड कप के संबंध में इस बार कई बदलाव हुए हैं, जिन्हें जानकर फैंस में निराशा है। महिलाओं को तंग और टाइट कपड़े पहनने पर रोक है। स्टेडियम में रोमांस करने, शराब पीने पर भी कतर में रोक लगाई गई है। शराब पीने के लिए तय समय पर फैंस को सिर्फ रेस्तरां और होटलों में जाना होगा।

read more
मनिका ने विश्व में सातवें नंबर की चीनी खिलाड़ी को हराया, साथियान बाहर
Sports मनिका ने विश्व में सातवें नंबर की चीनी खिलाड़ी को हराया, साथियान बाहर

मनिका ने विश्व में सातवें नंबर की चीनी खिलाड़ी को हराया, साथियान बाहर भारत की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने गुरुवार को यहां आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप के राउंड ऑफ 16 में दुनिया की सातवें नंबर की चीन खिलाड़ी चेन जिंगटोंग को हराकर उलटफेर किया लेकिन जी साथियान पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए। प्रतियोगिता के पहले दिन राउंड ऑफ 16 मैच में विश्व की 44वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते चीन की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 4-3 से हराया। मनिका को थाईलैंड के दर्शकों का पूरा समर्थन मिल रहा था और इस भारतीय खिलाड़ी ने भी उन्हें निराश नहीं किया। उन्होंने चीनी खिलाड़ी को रोमांचक मुकाबले में 8-11, 11-9, 11-6, 11-6, 9-11, 8-11, 11-9 से पराजित किया। उन्होंने अपार समर्थन के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया। मनिका ने मैच के बाद कहा,‘‘ इस जीत से मुझे बहुत खुशी मिली क्योंकि मैंने विश्व में सातवें नंबर की खिलाड़ी को हराया है। मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगी जैसे कि पहले भी किया करती थी। मैं आगामी मैचों में भी इसी एकाग्रता और जज्बे के साथ खेलूंगी।’’ मनिका शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में ताइपे की दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी चेन जू यू से भिड़ेंगी। इससे पहले विश्व में 39वें नंबर के खिलाड़ी और भारतीयों में शीर्ष रैंकिंग पर काबिज जी साथियान को जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त युकिया उडा से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। जापानी खिलाड़ी ने भले ही 11-9, 11-8, 7-11, 9-11, 11-6, 10-12, 11-6 से जीत दर्ज की लेकिन साथियान ने पहले दो गेम में पिछड़ने के बाद हिम्मत नहीं हारी और शानदार वापसी करके एक समय स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया था। साथियान को पहले दौर में हारने के बावजूद 2250 डॉलर की इनामी राशि मिलेगी।

read more
रघुनाथ ने भारत को पुरुष हॉकी विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार बताया
Sports रघुनाथ ने भारत को पुरुष हॉकी विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार बताया

रघुनाथ ने भारत को पुरुष हॉकी विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार बताया पूर्व खिलाड़ी वीआर रघुनाथ को लगता है कि 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले आगामी एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप में मेजबान भारत पोडियम स्थान हासिल करने का प्रबल दावेदार है। हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रह चुके रघुनाथ ने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरूष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला में पदक के दावेदार हैं। हमें घरेलू मैदान और घरेलू प्रशंसकों का लाभ मिलेगा और हमें निश्चित रूप से इसका फायदा उठाना चाहिए। ’’ भारत ने 41 साल का इंतजार खत्म करते हुए पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था और पूर्व ड्रैग फ्लिकर ने कहा कि इस टूर्नामेंट में पोडियम स्थान देश में खेल के लिये यादगार लम्हा होगा। भारत ने अभी तक विश्व कप में तीन पदक जीते हैं जिसमें देश 1971 में शुरूआती चरण में तीसरे स्थान पर रहा था जिसके बाद टीम ने 1973 में रजत पदक और 1975 कुआलालम्पुर में स्वर्ण पदक जीता था।

read more
हार्दिक पांड्या को टी20 कप्तान बनाए जाने के संबंध में आया शास्त्री हैरान करने वाला बयान
Sports हार्दिक पांड्या को टी20 कप्तान बनाए जाने के संबंध में आया शास्त्री हैरान करने वाला बयान

हार्दिक पांड्या को टी20 कप्तान बनाए जाने के संबंध में आया शास्त्री हैरान करने वाला बयान वेलिंगटन। भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गुरूवार को कहा कि अलग टी20 कप्तान रखने में कोई दिक्कत नहीं है और उन्होंने स्टार आल राउंडर हार्दिक पंड्या को इस पद के लिये आदर्श उम्मीदवार बताया। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक शुक्रवार से यहां न्यूजीलैंड में शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में टीम की अगुआई करेंगे। शास्त्री ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले यहां पत्रकारों से कहा कि टी20 क्रिकेट के लिये नया कप्तान रखने में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि इतना क्रिकेट हो रहा है कि एक खिलाड़ी के लिये खेल के सभी तीनों प्रारूपों में खेलना कभी भी आसान नहीं होगा। शास्त्री ने कहा कि अगर रोहित टेस्ट और वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं तो नया टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान रखने में कोई बुराई नहीं है और अगर वह हार्दिक पंड्या हैं तो वही सही। कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने गुरूवार को कहा कि भारत टी20 विशेषज्ञों को तलाशने की कोशिश करेगा क्योंकि विश्व कप में मिली एक और असफलता के बाद टीम सुधार करना चाहती है। शास्त्री ने कहा कि यह आगे बढ़ने का तरीका है और वीवीएस बिलकुल सही हैं, वे विशेषज्ञों की तलाश करेंगे, विशेषकर युवाओं में से। उन्होंने कहा कि यही मंत्र होना चाहिए कि अब से दो वर्षों तक पहचानें और ऐसी टीम तैयार करें जो शानदार क्षेत्ररक्षण करने वाली हो और इन युवाओं के लिये भूमिकायें तय करें जो बिना किसी दबाव के निडर होकर बढ़िया क्रिकेट खेलें। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये शुभमन गिल, उमरान मलिक, इशान किशन और संजू सैमसन को मौका दिया गया है जबकि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। शास्त्री को लगता है कि भारतीय टीम प्रबंधन को युवाओं को निखारकर इंग्लैंड की सफेद गेंद क्रिकेट की योजना की तर्ज पर काम करना चाहिए जिससे उसने वनडे और टी20 विश्व कप विजेता बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने कहा कि इस टीम के पास भविष्य में खिलाड़ियों की भूमिका, मैच विजेता तराशने और इंग्लैंड के खाके की तरह बढ़ने का मौका होगा। शास्त्री ने कहा कि 2015 विश्व कप के बाद उन्होंने (इंग्लैंड) खेल के प्रारूपों - भले ही टी20 क्रिकेट हो या फिर 50 ओवर का क्रिकेट - के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की पहचान की। इसका मतलब अगर कुछ सीनियर खिलाड़ी हैं तो उन्हें बैठना होगा।  उन्होंने युवाओं को लिया जो निडर थे और खेल के अनुसार खुद को ढाल सकते थे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास स्रोतों का भंडार है और यह इस दौरे से ही शुरू हो सकता है। यह युवा टीम है और आप पहचान करके इस टीम को निखार सकते हो। वर्ष 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग के आने के बाद कई देशों ने अपनी टी20 लीग शुरू कीं जिसमें आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल), पाकिस्तान प्रीमियर लीग (पीएसएल) और कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) शामिल है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों का स्वागत करता है लेकिन अपने सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों को इन विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता।  इंग्लैंड ने कप्तान जोस बटलर और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने बीबीएल में अपार अनुभव की बदौलत सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से पराजित किया। इंग्लैंड से मिली हार के बाद बातें होने लगी कि बीसीसीआई को भी अपने खिलाड़ियों को दुनिया भर में हो रही विभिन्न टी20 लीग में खेलने की अनुमति देनी चाहिए। लेकिन शास्त्री और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान इससे सहमत नहीं हैं। जहीर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसके लिये काफी प्रक्रियायें हैं। यह केवल फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के बारे में नहीं है, यह विभिन्न देशों में जाकर चीजें सीखने के बारे में है। उन्होंने कहा कि यह अहम है और बीसीसीआई कई दौरे कराता है तो यह प्रक्रिया अपनायी जाती है। मुझे और कोई कारण नहीं दिखता कि खिलाड़ियों को विशेष टूर्नामेंट में जाकर खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपके पास मजबूत ढांचा है, तो दूसरों पर निर्भर क्यों रहें। हमारे पास अच्छे खिलाड़ियों लाने का अच्छा तरीका है, हमारी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ देखिये। आप लगभग तीन टीमों के साथ खेल सकते हो और आप किसी भी स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हो।  शास्त्री ने साथ ही कहा कि इन सभी खिलाड़ियों को खिलाने के लिये और मौका देने के लिये काफी घरेलू क्रिकेट भी है। उन्होंने कहा कि साथ ही आपको भारत ए दौरे और अन्य दौरे भी मिलते हैं। इसलिये इसकी जरूरत नहीं है, वे आईपीएल में खेलकर और घरेलू क्रिकेट पर ध्यान देकर भी सही है, हमें उन्हें भारत में घरेलू क्रिकेट खिलाने की भी जरूरत है। ’’ जहीर और शास्त्री दोनों को लगता है कि न्यूजीलैंड का दौरा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के लिये अच्छा मौका है।

read more
FIFA Worldcup 2022 ब्राजील की टीम की रहेगी ये कमजोरी, झेलनी पड़ सकती है परेशानी
Sports FIFA Worldcup 2022 ब्राजील की टीम की रहेगी ये कमजोरी, झेलनी पड़ सकती है परेशानी

FIFA Worldcup 2022 ब्राजील की टीम की रहेगी ये कमजोरी, झेलनी पड़ सकती है परेशानी साओ पाउलो। पांच बार की विश्व चैम्पियन ब्राजील के कोच टिटे ने जब अनुभवी डिफेंडर दानी एल्वेस को विश्व कप टीम में शामिल किया तो देश भर से गुस्से और निराशा भरी प्रतिक्रिया देखने को मिली। इसका कारण 39 वर्षीय ‘राइट बैक’ एल्वेस का पिछले एक वर्ष में किसी भी क्लब के लिये खेलने में संघर्ष करना रहा। लेकिन ब्राजील के पास टीम में शामिल करने के लिये विकल्पों की कमी थी जिससे कोच को यह फैसला करना पड़ा।  विश्व कप में टिटे के पास डिफेंडरों में सबसे संभावित विकल्प होगा कि वे ‘राइट बैक’ में डेनिलियो को रखें जो युवेंटस में लगभग ‘सेंट्रल डिफेंडर’ ही बन गये थे और ‘लेफ्ट बैक में एलेक्स सांद्रो को खिलायें। न तो डेनिलियो और न ही एलेक्स सांड्रो को अपने खेलने के स्थान पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ में शुमार किया जाता है जैसे ब्राजील के लिये काफू, रोबर्टो कार्लोस, मार्सेलो और 10 साल पहले एल्वेस की ख्याति रही थी। एल्वेस और एलेक्स टेलेस के कतर में बेंच पर बैठने की उम्मीद है जिसमें एडर मिलिटाओ ‘राइट बैक’ और मिडफील्डर फैबिन्हो ‘लेफ्ट बैक’ के तौर पर खेलने की क्षमता रखते हैं।  ब्राजील के लिये विश्व कप में ‘राइट बैक’ पर जो भी होगा, उसे 38 वर्षीय डिफेंडर थियागो सिल्वा के साथ खेलने में काफी दबाव का भी सामना करना होगा। सिल्वा का प्रदर्शन चेल्सी के लिये निरंतर नहीं रहा और पिछले महीने प्रीमियर लीग मैच में ब्राइटन से मिली 1-4 की हार ने उनके खराब प्रदर्शन को उजागर कर दिया। ब्राजील की 2002 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य काफू ने पिछले महीने एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे नहीं पता कि हमारे पास इन स्थानों (राइट और लेफ्ट बैक) पर खिलाड़ियों की इतनी कमी क्यों है। लेकिन ऐसा सिर्फ राष्ट्रीय टीम के साथ ही नहीं है बल्कि क्लब में भी हम यही देखते हैं। उन्होंने कहा कि कोच मिडफील्डर को इन स्थान पर ढाल रहे हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि ‘राइट और लेफ्ट बैक’ के साथ कैसे काम करना चाहिए। दो दशक में अपने पहले विश्व कप खिताब की कोशिश में जुटी ब्राजील टीम कतर में 24 नवंबर को ग्रुप जी में सर्बिया के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी जिसके बाद उसका सामना स्विट्जरलैंड और कैमरून से होगा।

read more
FIFA की ऐतिहासिक ‘हैंड ऑफ गॉड’ गेंद 24 लाख डॉलर में हुई निलाम, मैराडोना ने किया था गोल
Sports FIFA की ऐतिहासिक ‘हैंड ऑफ गॉड’ गेंद 24 लाख डॉलर में हुई निलाम, मैराडोना ने किया था गोल

FIFA की ऐतिहासिक ‘हैंड ऑफ गॉड’ गेंद 24 लाख डॉलर में हुई निलाम, मैराडोना ने किया था गोल लंदन। डियगो माराडोना ने 1986 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ जिस गेंद से बहुचर्चित ‘हैंड ऑफ गॉड’ गोल किया था, उस गेंद को उस मैच के रेफरी ने 24 लाख डॉलर में नीलाम किया है। ट्यूनीशिया के रेफरी अली बिन नासेर उस मैच में चूक गए थे कि माराडोना ने हाथ से गोल किया है। मैक्सिको में अर्जेंटीना और इंग्लैंड के बीच क्वार्टर फाइनल के इस मैच कि उस गेंद को रेफरी ने अपने पास रख लिया था।  इस 36 वर्ष पुरानी गेंद को बुधवार को लंदन में ग्राहम बड नीलामी में 20 लाख पाउंड (लगभग 23 लाख 70 हजार डॉलर) में बेचा गया। बिन नासेर ने नीलामी से पहले कहा था कि दुनिया के साथ इस गेंद को साझा करने का यह सही समय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसका खरीदार इसे सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए रखेगा। चर्चित था पहला गोलइस मैच के अर्जेंटीना ने दो गोल किए और दोनों ही गोल माराडोना ने दागे थे। पहला गोल करने के दौरान वो हेडर से गोल करना चाहते थे, मगर फुटबाल को सर से मारने को जगह वो हाथ से गोल कर बैठे, जिसका इंग्लैंड की टीम ने काफी विरोध किया था। मगर रेफरी जो माराडोना को हाथ से गोल करते हुए नहीं देख सके थे, उन्होंने इसे अवैध करार देने से मना कर दिया था। इसी गोल के करना अर्जेंटीना की टीम ने इंग्लैंड को मात दी थी। ये मैच आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है।  माराडोना ने किया था स्वीकारगोल करने के बाद खुद माराडोना ने स्वीकार किया था और कहा था कि वो भगवान का हाथ था, तभी से माराडोना द्वारा हाथ से दागे गए गोल को "

read more
FIFA World Cup 2022 में मौज मस्ती पर कसेगी लगाम, महिलाओं पर लगाए गए कई प्रतिबंध
Sports FIFA World Cup 2022 में मौज मस्ती पर कसेगी लगाम, महिलाओं पर लगाए गए कई प्रतिबंध

FIFA World Cup 2022 में मौज मस्ती पर कसेगी लगाम, महिलाओं पर लगाए गए कई प्रतिबंध फीफा विश्व कप के दौरान मौज मस्ती और खूब धमाल मचाना बेहद आम है। फुटबॉल फीवर चढ़ते ही फैंस धमाल मचाना शुरू कर देते है। मगर इस वर्ष इस्लामिक देश कतर में फीफा विश्वकप के आयोजन के मद्देनजर फैंस फीफा का आनंद नहीं ले सकेंगे। फीफा वर्ल्ड कप के संबंध में इस बार कई बदलाव हुए हैं, जिन्हें जानकर फैंस काफी हताश हुए है। इस वर्ष फीफा में बीते वर्षों की तरह आनंद उठाने का मौका नहीं मिलेगा। दरअसल इस बार खाड़ी देश में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है। इन पाबंदियों के कारण फीफा के फैंस को पहले जैसा अनुभव नहीं होगा। मौज मस्की की तलाश में कतर पहुंच रहे फुटबॉल फैंस को निराशा हाथ लग सकती है। महिलाओं पर लगी ये बंदिशेंइस वर्ष कतर में हो रहे फुटबॉल विश्व कप मैच के आयोजन में महिलाओं को कई बंदिशों का सामना करना पड़ेगा। महिलाओं को टाइट और रिवीलिंग कपड़े पहनने पर पाबंदी होगी। महिलाओं को अपने शरीर का उपरी अंग ढ़कना आवश्यक होगा। जिन महिलाओं को स्टेडियम में मैच देखना है उन्हें पूरे कपड़ों में आना होगा। वहीं कतर में शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने पर बैन है। ऐसे में फुटबॉल पर्यटक अगर होटल में कमरे बुक करेंगे तो कानुन का उल्लंघन करेंगे। ऐसे जोड़ों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। वही समान सेक्स आचरण अपनाए जाने पर भी कतर में सात वर्षों की जेल भुगतनी पड़ सकती है। शराब के शौकीनों को होगी निराशाशराब के शौकीनों के लिए ये विश्व कप काफी निराश करने वाला होगा। इस बार के फीफा विश्वकप में फैंस को शराब पीने का मौका नहीं मिलेगा। स्थानीय प्रशासन ने रेस्तरां, होटलों में परोसी जाने वाली शराब आदि पर भी बैन लगा दिया है। फैन को सिर्फ एक निश्चित समय ही शराब पीने का मौका मिलेगा। हालांकि फैंस शराब को रेस्टरां और होटल से बाहर ले जाकर पब्लिक प्लेस पर इसका सेवन नहीं कर सकेंगे। पुरुषों पर भी लगाई गई है पाबंदियांइस वर्ष फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में सिर्फ महिलाओं पर ही नहीं बल्कि पुरुषों पर भी कई पाबंदियां लगाई गई है। इन पाबंदियों में पुरुषों को स्टेडियम में फुल कार्गो पैंट्स पहनने होंगे। उनके कपड़े घुटनों के उपर नहीं हो सकते है। इसके अलावा हल्के चिनोज पहनने की इजाजत पुरुष फैंस को दी गई है। अगर कोई व्यक्ति स्टेडियम में मैच के दौरान असॉल्ट करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे भी सजा भुगतनी होगी।

read more
फुटबॉल टूर्नामेंट के इतिहास का वो किस्सा जिसे कहते है “हैंड ऑफ गॉड”
Sports फुटबॉल टूर्नामेंट के इतिहास का वो किस्सा जिसे कहते है “हैंड ऑफ गॉड”

फुटबॉल टूर्नामेंट के इतिहास का वो किस्सा जिसे कहते है “हैंड ऑफ गॉड” फुटबॉल विश्व कप शुरू होने जा रहा है, तो इससे जुड़े चर्चित विवादों का जिक्र होना भी जरूरी है। फीफा वर्ल्डकप का दुनिया भर में गजब का क्रेज देखने को मिलता है। फीफा के क्रेज के बीच आपको बताते हैं उस किस्से के बारे में जो आज भी फुटबॉल के इतिहास में दर्ज है।  ये बात है 22 जून 1986 की जब अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना ने फीफा विश्वकप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक ऐसा गोल किया था जो चर्चा का विषय बन गया था। अधिकतर फुटबॉल प्रेमी जानते है कि इस मैच के दौरान ऐसी घटना घटी थी जो फुटबॉल के इतिहास में दर्ज हो गई थी। इस मैच के दौरान अर्जेंटीना की टीम ने इंग्लैंड को 2-1से मात देकर विश्वकप के सेमीफाइनल में एंट्री की थी।  चर्चित था पहला गोलइस मैच के अर्जेंटीना ने दो गोल किए और दोनों ही गोल माराडोना ने दागे थे। पहला गोल करने के दौरान वो हेडर से गोल करना चाहते थे, मगर फुटबाल को सर से मारने को जगह वो हाथ से गोल कर बैठे, जिसका इंग्लैंड की टीम ने काफी विरोध किया था। मगर रेफरी जो माराडोना को हाथ से गोल करते हुए नहीं देख सके थे, उन्होंने इसे अवैध करार देने से मना कर दिया था। इसी गोल के करना अर्जेंटीना की टीम ने इंग्लैंड को मात दी थी। ये मैच आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है। माराडोना ने किया था स्वीकारगोल करने के बाद खुद माराडोना ने स्वीकार किया था और कहा था कि वो भगवान का हाथ था, तभी से माराडोना द्वारा हाथ से दागे गए गोल को "

read more
मेस्सी के गोल से अर्जेंटीना ने विश्व कप अभ्यास मैच में यूएई को 5-0 से हराया
Sports मेस्सी के गोल से अर्जेंटीना ने विश्व कप अभ्यास मैच में यूएई को 5-0 से हराया

मेस्सी के गोल से अर्जेंटीना ने विश्व कप अभ्यास मैच में यूएई को 5-0 से हराया अबुधाबी। स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी विश्व कप से पहले अर्जेन्टीना के अंतिम अभ्यास मैच के दौरान पूरे समय मैदान पर रहे और इस दौरान गोल भी दागा जिससे उनकी टीम ने यूएई को 5-0 से हरा दिया। खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल अर्जेन्टीना ने इसके साथ ही अपने अजेय क्रम को 36 मैच तक पहुंचा दिया। मेस्सी ने मध्यांतर से पहले टीम की ओर से चौथा गोल दागा। इससे पहले उन्होंने जूलियन इवारेज की गोल करने में मदद भी की जिन्होंने 17वें मिनट में अर्जेन्टीना को बढ़त दिलाई। इसे भी पढ़ें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के समर्थकों द्वारा लगाए गए पुर्तगाली ध्वज को नष्ट करने के मामले में एक गिरफ्तारटीम की ओर से एंजेल डि मारिया ने दो गोल दागे जबकि जोकुन कोरिया ने एक गोल किया। मेस्सी अर्जेन्टीना के लिए पिछले पांच मैच में 10 गोल कर चुके हैं और उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय गोल की संख्या को 91 तक पहुंचाया। अर्जेन्टीना विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 22 नवंबर को ग्रुप सी में सऊदी अरब के खिलाफ करेगा। दूसरी तरफ जर्मनी ने पदार्पण कर रहे निकलास फल्करुग के गोल से मस्कट में ओमान को 1-0 से हराया। पोलैंड ने वारसॉ में क्रिस्टोफ पियाटेक के अंतिम लम्हों में दागे गोल से चिली को 1-0 से हराया। इसे भी पढ़ें: प्री मेच्योर बेबी में अंधेपन का बढ़ रहा है खतरा, जानिए बचाव के उपायइस मैच में स्टार खिलाड़ी रॉबर्ट लेवानदोवस्की नहीं खेले लेकिन उनके विश्व कप में 22 नवंबर को मैक्सिको के खिलाफ टीम के पहले मैच में खेलने की उम्मीद है। मैक्सिको को अपने अंतिम अभ्यास मैच में स्पेन के गिरोना में स्वीडन के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी। क्रोएशिया ने रियाद में आंद्रेज क्रामारिक के गोल से सऊदी अरब को 1-0 से हराया।

read more
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के समर्थकों द्वारा लगाए गए पुर्तगाली ध्वज को नष्ट करने के मामले में एक गिरफ्तार
Sports क्रिस्टियानो रोनाल्डो के समर्थकों द्वारा लगाए गए पुर्तगाली ध्वज को नष्ट करने के मामले में एक गिरफ्तार

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के समर्थकों द्वारा लगाए गए पुर्तगाली ध्वज को नष्ट करने के मामले में एक गिरफ्तार कन्नूर (केरल)। फीफा विश्व कप से पहले दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रशंसकों द्वारा यहां पनूर इलाके में सड़क किनारे लगाए गए पुर्तगाल के ध्वज को कथित तौर पर नष्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस यूरोपीय देश का ध्वज फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

read more
मेसी या रोनाल्डो नहीं, ये खिलाड़ी करता है फुटबॉल से करोड़ों की कमाई, 1000 करोड़ से अधिक है वर्थ
Sports मेसी या रोनाल्डो नहीं, ये खिलाड़ी करता है फुटबॉल से करोड़ों की कमाई, 1000 करोड़ से अधिक है वर्थ

मेसी या रोनाल्डो नहीं, ये खिलाड़ी करता है फुटबॉल से करोड़ों की कमाई, 1000 करोड़ से अधिक है वर्थ आमतौर पर विराट कोहली को क्रिकेट की दुनिया का सरताज कहने के साथ कमाई का भी बादशाह माना जाता है। विराट की नेट वर्थ लगभग 127 मिलियन डॉलर की मानी जाती है। मगर फुटबॉल की अगर बात करें तो इसका दुनिया भर में क्रिकेट से भी अधिक क्रेज है। दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी की बात करें तो भारतीय क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है क्योंकि इसमें विराट कोहली का नाम शीर्ष पर नहीं है। क्रिकेट की दुनिया में धड़ाधड़ रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली दुनिया में कमाई में नबंर वन नहीं है। वैसे इस लिस्ट में दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी का नाम भी टॉप पर नहीं है।  कमाई के मामले में सबसे ऊपर है किलियन एम्बाप्पे जो फ्रेंच फुटबॉल खिलाड़ी है। बीते चार लीग में तीन बार उन्हें लीग ए प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड से नवाजा गया है। किलियन की उम्र महज 23 वर्ष है, मगर उन्होंने ऑन फील्ड 110 मिलियन डॉलर और ऑफ फील्ड इवेंट के जरिए 18 मिलियन डॉलर की कमाई की है। भारतीय मुद्रा में ये कुल मिलाकर 1040 करोड़ रुपये है। किलियन के बाद कमाई में दूसरे नंबर पर लियोनल मेसी का नाम है, जो कुल 110 मिलियन डॉलर की कमाई करते है। अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर मेसी को 65 मिलियन डॉलर की कमाई ऑन फील्ड से मिलती है। इसके अतिरिक्त वो कई इवेंट के जरिए भी कमाई करते है। पुर्तगाली पेशेवर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमाई लगभग 100 मिलियन डॉलर है। उनके पास नाइकी, हर्बालाइफ और लिवस्कोर जैसे की ब्रांड्स है। उनकी कमाई का 60 प्रतिशत हिस्सा फील्ड से आता है। वहीं ब्राजील के स्ट्राइकर नेमार जूनियर की कमाई लगभग 87 मिलियन डॉलर है। फुटबॉल की लोकप्रियता का ये भी है कारणफुटबॉल फैंस ना सिर्फ अपनी टीमों और पसंदीदा खिलाड़ियों के दिवाने होते हैं बल्कि वो विश्व कप को लेकर अत्यधिक उत्साहित रहते है। भारत जैसे देशों में तो क्रिकेट को ही दुनिया और सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, मगर क्रिकेट का ये रूप दुनिया के कई हिस्सों में देखने को नहीं मिलता है। दुनिया में फुटबॉल ने काफी अधिक पहचान प्राप्त की है। इसके पीछे एक मुख्य कारण है फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली धनराशि। आकंड़ों पर गौर किया जाए तो हाल ही में आयोजित हुए टी20 विश्वकप की विजेता टीम इंग्लैंड को 1.

read more
FIFA World Cup 2022 की शुरूआत से पहले हुआ दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल बूट का अनावरण
Sports FIFA World Cup 2022 की शुरूआत से पहले हुआ दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल बूट का अनावरण

FIFA World Cup 2022 की शुरूआत से पहले हुआ दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल बूट का अनावरण फीफा विश्वकप के इतिहास में पहली बार गल्फ देश यानी कतर में फुटबॉल विश्वकप का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से पहले कतर में दुनिया के सबसे बड़े बूट का अनावरण हुआ है। कतर में 20 नवंबर से होने वाले फुटबॉल विश्वकप के आयोजन में ये एक और आकर्षण का केंद्र बना है।  500 किलो का है बूटजानकारी के मुताबिक ये बूट 17फीट लंबा, सात फीट ऊंचा है, जिसका वजन 500 किलोग्राम से भी अधिक है। इस बूट को उसी सामग्री का उपयोग कर बनाया गया है, जिसका उपयोग कर असल में फुटबॉल खेलने के लिए बूटा का निर्माण होता है। इस बूट को बनाने में फाइबर, रेक्सिन, फोम शीट, रेक्सीन शीट का उपयोग हुआ है।  ये बूट सफेद रंग का है, जिसमे तीन तरफ से पतली लाइनें बनी हुई है।  माना जा रहा है की ये फूट बाल बूट दुनिया का सबसे बड़ा फूट बाल बूट हो सकता है, और इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया जा सकता है। बता दें कि इस फुटबॉल बूट को बनाने में कुल सात महीनों का से लगा है। इसे अप्रैल से बनाना शुरू किया गया था, जो काम अक्टूबर में पूरा हुआ है। टूर्नामेंट को लेकर उत्सुक हैं फैंसबता दें कि टूर्नामेंट को लेकर फैंस उत्सुक है। कतर पहुंचे एक फैन ने मीडिया को कहा कि टीमों को शानदार प्रदर्शन करते देखना सुखद अनुभव होने वाला है। मैं इक्वाडोर को अच्छा करते हुए देखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि लियोनेल मेसी समेत कई खिलाड़ियों के दमदार खेल को देखने के लिए बेसब्री से टूर्नामेंट शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। दोहा के बंदरगाह में एक नए क्रूज जहाज एमएससी यूरोपा को भी विश्वकप के हजारों प्रशंसकों के स्वागत के लिए लाया गया है।   कतर में बैन हैं ये चीजें

read more
ATP Finals को लेकर खतरे ने राफेल नडाल, लगातार दूसरी हार के कारण हो सकते हैं बाहर
Sports ATP Finals को लेकर खतरे ने राफेल नडाल, लगातार दूसरी हार के कारण हो सकते हैं बाहर

ATP Finals को लेकर खतरे ने राफेल नडाल, लगातार दूसरी हार के कारण हो सकते हैं बाहर तूरिन। राफेल नडाल को एटीपी फाइनल्स ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में मंगलवार को यहां फेलिक्स ऑगर अलियासिम से हार का सामना करना पड़ा जिससे उनकी खिताब जीतने की उम्मीद धुंधली हो गयी। नडाल ने 10 प्रयासों में कभी एटीपी फाइनल्स का खिताब नहीं जीता। वह 2010 और 2013 में उपविजेता रहे थे।  शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल की यह दो मैचों में दूसरी हार है।  टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाले कनाडा के फेलिक्स ने उन्हें सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। अमेरिकी ओपन और पेरिस में हार का सामना करने वाले 36 वर्षीय नडाल के करियर में यह सिर्फ दूसरी बार है जब उन्हें लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा।  पांचवी वरीयता प्राप्त फेलिक्स तीन प्रयासों में पहली बार नडाल को हराने में सफल रहे। नडाल को रविवार को अपने पहले मैच में अमेरिका के आठवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने हराया था। फेलिक्स को भी अपने पहले मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त कैस्पर रुड से हार का सामना करना पड़ा था।

read more
भारत को एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक
Sports भारत को एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक

भारत को एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक भारत ने कोरिया के डेगू में चल रही 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप की एयर पिस्टल प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराते हुए मंगलवार को चार और स्वर्ण पदक जीते। शिव नारवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में सोने का तमगा हासिल किया जबकि इसी स्पर्धा के जूनियर वर्ग में सागर डांगी ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा पुरुष और महिला युवा टीमों ने भी अपनी संबंधित स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर इसे भारत के लिए एक और सफल दिन बना लिया। भारत अभी तक इस प्रतियोगिता में 17 स्वर्ण पदक जीत चुका है।

read more
मैरीकोम एथलीट आयोग की अध्यक्ष चुनी गयी
Sports मैरीकोम एथलीट आयोग की अध्यक्ष चुनी गयी

मैरीकोम एथलीट आयोग की अध्यक्ष चुनी गयी भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एथलीट आयोग ने मंगलवार को सर्वसम्मति से छह बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन एमसी मैरीकोम को अध्यक्ष और ओलंपियन तथा राष्ट्रमंडल खेलों के 2022 के कई पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को उपाध्यक्ष चुना। यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आईओए चुनाव के निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र सौंपा। आयोग ने 10 दिसंबर को होने वाले भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी परिषद के चुनाव के लिए ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग और ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाली पीवी सिंधू को भी आयोग के उम्मीदवार के रूप में नामित किया। इससे पहले सोमवार को आईओए एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में 10 खिलाड़ियों को निर्विरोध चुना गया। मैरीकोम, शरत, सिंधू और नारंग के अलावा आयोग में चुने गए दस खिलाड़ियों में तोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू, टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, तलवारबाज भवानी देवी, नौकायन खिलाड़ी बजरंग लाल, पूर्व शॉटपुट खिलाड़ी ओ पी करहाना और शीतकालीन ओलंपियन शिवा केशवन शामिल हैं। दस खिलाड़ियों में से पांच महिलायें हैं और सभी ओलंपियन हैं। सिर्फ केशवन शीतकालीन ओलंपियन हैं। सिर्फ दस खिलाड़ियों ने ही नामांकन दाखिल किया था और आईओए चुनाव के निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।

read more
जानें कैसे होता है FIFA World Cup के लिए टीमों और खिलाड़ियों का चयन, ये है पूरा प्रोसेस
Sports जानें कैसे होता है FIFA World Cup के लिए टीमों और खिलाड़ियों का चयन, ये है पूरा प्रोसेस

जानें कैसे होता है FIFA World Cup के लिए टीमों और खिलाड़ियों का चयन, ये है पूरा प्रोसेस फीफा विश्व कप 2022 का आगाज होने में कुछ ही समय शेष है। फीफा दुनिया भर में होने वाले खेल टूर्नामेंट में सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट माना जाता है। फीफा का आयोजन हर चार वर्ष में एक बार होता है, जिसके पूरे विश्व भर में सबसे अधिक दर्शक है। इस टूर्नामेंट में कई देशों की टीमें फीफा का खिताब जीतने के लिए एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरती है। बता दें कि फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास महत्व और फैन फॉलोइंग है, जिसके देखते हुए ये टूर्नामेंट दुनिया भर के फुटबॉल फैंस के आकर्षण का केंद्र होता है। वहीं इस टूर्नामेंट में फुटबॉल फैंस को कई दिग्गज और शानदार खिलाड़ियों को एक साथ देखने का भी मौका मिलता है। जानकारी के मुताबिक फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी, स्पेन, ब्राजील और अर्जेंटीना जैसी प्रमुख टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं जो कि इसका रूख बदलने का दम रखती है।  जानें क्या है फीफा विश्व कपफीफा विश्व कप का आयोजन हर चार वर्ष में किया जाता है, जिसके जरिए दुनिया को सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम मिलती है। इसके जरिए एक टीम शीर्ष टीम साबित होती है। विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए हर महाद्वीप की अपनी टीम होती है, जिसे खास तरीके सेचुना जाता है। फीफा विश्व कप में कुल 32 टीमों को खिलाया जाता है, जिनमें से एक टीम विश्व विजेता बनती है। बता दें कि पहले राउंड जिसे की ग्रुप स्टेज कहा जाता है, में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें आठ ग्रुपों में बांटा गया है। हर टीम को अपने ग्रुप की अन्य तीन टीमों के साथ खेलना होता है। ग्रुप की शीर्ष दो टीमों नॉक आउट स्टेज में जाने का मौका मिलेगा। इस स्टेज में 16 टीमें पहुंचेंगी। सभी टीमों के बीच 90 मिनट का मैच खेला जाएगा। अगर इस दौरान नतीजा नहीं निकलता है तो 30 मिनट का अतिरिक्त खेल खेला जाएगा, जिसमें पेनल्टी शूटआउट भी खेला जाता है। जानें क्या है फीफा का अर्थबता दें कि फीफा फुटबॉल का वैश्विक शासी निकाय है जो की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी पेशेवर फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। फुटबॉल विश्व कप का आयोजनकर्ता भी फीफा ही है। बता दें कि फीफा का पूरा अर्थ "

read more
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का बर्थडे आज, तलाक की खबरों के बीच पति शोएब ने ऐसे किया विश
Sports टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का बर्थडे आज, तलाक की खबरों के बीच पति शोएब ने ऐसे किया विश

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का बर्थडे आज, तलाक की खबरों के बीच पति शोएब ने ऐसे किया विश टेनिस स्टार सानिया मिर्जा 15 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर उनके पति शोएब मलिक ने उन्हें खास बधाइयां दी है। शोएब मलिक द्वारा बधाई मिलने के बाद अब फैंस भी काफी कन्फ्यूज हो गए है। शोएब ने सानिया के साथ अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी है। दरअसल कुछ दिनों से सानिया और शोएब के तलाक की चर्चा जोरों पर है। सानिया मिर्जा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही है। तलाक की खबरों के बीच पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने सानिया को जन्म दिन की बधाई दी है। उन्होंने सानिया के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। हालांकि इस विश में ना तो किसी तरह का इमोजी शोएब ने शेयर किया और ना ही कोई खात बात लिखी है। काफी सिंपल तरीके से उन्होंने सानिया को जन्मदिन विश किया है। हालांकि इससे पहले सानिया को जब भी शोएब विश करते आए हैं तब वो विश के साथ इमोजी भी शेयर करते रहे है। ऐसे में इस वर्ष जहां शोएब ने कुछ खास मैसेज नहीं लिखा है तो उनके रिश्ते में आई खटास को लेकर भी चर्चा हो रही है। बता दें कि आने वाले दिनों में दोनों एक टॉक शो भी होस्ट करते दिखेंगे जिसका ऐलान उन्होंने कुछ ही दिनों पहले किया है। बता दें कि सानिया या शोएब दोनों में से किसी ने भी अबतक तलाक की खबरों को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि इनके एक दोस्त ने दोनों के तलाक की पुष्टि की है। उनके दोस्त ने कहा था कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। बता दें कि दोनों के तलाक के पीछे पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री आयशा का नाम लिया जा रहा है। जानें सानिया के बारे मेंबता दें कि सानिया मिर्जा महिला युगल में पूर्व नंबर 1 की खिलाड़ी रह चुकी है। सिंगल रैंकिंग में उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 27 थी। सानिया अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलियन ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन महिला युगल और मिश्रित युगल खिताब जीत चुकी है। उन्होंने फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब भी जीता था।  

read more
अचंता शरथ कमल 30 नवंबर को खेल रत्न प्राप्त करेंगे
Sports अचंता शरथ कमल 30 नवंबर को खेल रत्न प्राप्त करेंगे

अचंता शरथ कमल 30 नवंबर को खेल रत्न प्राप्त करेंगे टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल को 30 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वर्ष 2022 के लिये मेजर ध्यानचंद राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्रदान करेंगी। शरत इस साल खेलरत्न पाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं जबकि 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया जायेगा जिनमें बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, एच एस प्रणय , महिला मुक्केबाज निकहत जरीन, एथलीट एल्डौस पॉल, अविनाश साबले शामिल हैं। विजेताओं को राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में पुरस्कार दिये जायेंगे। जीवनजोत सिंह तेजा (तीरंदाजी), मोहम्मद अली कमर (मुक्केबाजी), सुमा शिरूर (पैरा निशानेबाजी) और सुजीत मान (कुश्ती) को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जायेगा जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड (क्रिकेट) , बिमल घोष (फुटबॉल) और राज सिंह (कुश्ती) को आजीवन योगदान वर्ग में यह पुरस्कार मिलेगा। अश्विनी अकुंजी (एथलेटिक्स), धरमवीर सिंह (हॉकी), बी सी सुरेश (कबड्डी) और नीर महादुर गुरंग (पैरा एथलेटिक्स) को ध्यानचंद आजीवन योगदान पुरस्कार मिलेगा।

read more
मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ रोनाल्डो का करार खत्म होने के कागार पर
Sports मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ रोनाल्डो का करार खत्म होने के कागार पर

मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ रोनाल्डो का करार खत्म होने के कागार पर दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पियर्स मॉर्गन के साथ टेलीविजन साक्षात्कार मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपने करियर को समाप्त करने का संकेत दिया। इस खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार रहे 37 साल के रोनाल्डो ने कहा कि उनके मन में टीम के मैनेजर एरिक टेन हैग के लिए कोई सम्मान नहीं हैं और क्लब ने उनके साथ ‘विश्वासघात’ किया है। रोनाल्डो हालांकि सत्र की शुरुआत में इस चैंपियंस लीग क्लब को छोड़ने में नाकाम रहे थे, ऐसे में अब यह देखना होगा कि वह जनवरी में अपना ट्रांसफर सुनिश्चित करा सकते है या नहीं। टेन हैग ने सत्र से पहले एक मैत्री मैच में टीम का हिस्सा नहीं बनने पर रोनाल्डो की आलोचना की थी और दोनों के बीच विवाद उस समय और बढ़ गया जब रोनाल्डो ने टोटेनहम के खिलाफ मैच में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरने से मना कर दिया। रोनाल्डो ने ‘पियर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड टीवी शो’ से कहा, ‘मैं उनका सम्मान नहीं करता क्योंकि वह मेरे लिए सम्मान नहीं दिखाते हैं। अगर आप मेरे लिए सम्मान की भावना नहीं रखते हैं, तो मैं आपका सम्मान नहीं कर पाऊंगा।’’ पांच बार के बेलोन डी ओर विजेता  का यह भी दावा है कि उन्हें क्लब से बाहर करने की कोशिश की जा रही है। इस साल की शुरुआत में खुद रोनाल्डो ने भी क्लब छोड़ने की इच्छा जतायी थी।

read more
मैरीकोम, सिंधू, मीराबाई, केशवन आईओए एथलीट आयोग में
Sports मैरीकोम, सिंधू, मीराबाई, केशवन आईओए एथलीट आयोग में

मैरीकोम, सिंधू, मीराबाई, केशवन आईओए एथलीट आयोग में पांच बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम सी मैरीकोम , दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और ओलंपियन शिवा केशवन को सोमवार को यहां हुए चुनाव में आईओए एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया। आयोग में चुने गए दस खिलाड़ियों में तोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू, 2012 के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग, टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, तलवारबाज भवानी देवी, नौकायन खिलाड़ी बजरंग लाल और पूर्व शॉटपुट खिलाड़ी ओ पी करहाना शामिल हैं। दस खिलाड़ियों में से पांच महिलायें हैं और सभी ओलंपियन हैं। सिर्फ केशवन शीतकालीन ओलंपियन हैं। सिर्फ दस खिलाड़ियों ने ही नामांकन दाखिल किया था और आईओए चुनाव के निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। भारत के पहले ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और एशियाई ओलंपिक परिषद के सदस्य के तौर पर आयोग में शामिल होंगे। दोनों को मतदान का अधिकार होगा।

read more
लवलीना ने कहा, एशियाई चैंपियनशिप का स्वर्ण फॉर्म फिर से हासिल करने में मदद करेगा
Sports लवलीना ने कहा, एशियाई चैंपियनशिप का स्वर्ण फॉर्म फिर से हासिल करने में मदद करेगा

लवलीना ने कहा, एशियाई चैंपियनशिप का स्वर्ण फॉर्म फिर से हासिल करने में मदद करेगा भारत की स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने सोमवार को एशियाई चैम्पियनशिप में मिले स्वर्ण को ‘काफी महत्वपूर्ण’ बताते हुए कहा कि नये भारवर्ग में अपने पहले टूर्नामेंट से उसे खोया फॉर्म हासिल करने में मदद मिलेगी। लवलीना तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद से खराब फॉर्म से जूझ रही थी। उन्होंने पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखकर भारवर्ग 69 से 75 किलो कर लिया। जोर्डन के अम्माम में एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली लवलीना ने स्वदेश लौटने के बाद कहा ,‘‘यह स्वर्ण मेरे लिये काफी मायने रखता है। यह बहुत महत्वपूर्ण है। इससे मेरा आत्मविश्वास बढेगा।’’

read more
श्रीकांत ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटे, समीर, मिथुन पेश करेंगे चुनौती
Sports श्रीकांत ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटे, समीर, मिथुन पेश करेंगे चुनौती

श्रीकांत ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटे, समीर, मिथुन पेश करेंगे चुनौती भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल किदांबी श्रीकांत ने मंगलवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। श्रीकांत से पहले लक्ष्य सेन और युगल विशेषज्ञ सात्विक साइराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी की जोड़ी भी 180,000 डॉलर पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट से हट चुके है। ‘रेस टू ग्वांग्झू’ रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज श्रीकांत को सत्र के आखिर में दिसंबर में होने वाले विश्व टूर फाइनल में जगह बनाने के लिए इस टूर्नामेंट को जीतना होगा।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero