FIFA World Cup 2022 का काउंटडाउन हुआ शुरू, टीमें और फैंस पहुंचने लगे कतर
Sports FIFA World Cup 2022 का काउंटडाउन हुआ शुरू, टीमें और फैंस पहुंचने लगे कतर

FIFA World Cup 2022 का काउंटडाउन हुआ शुरू, टीमें और फैंस पहुंचने लगे कतर कतर के दोहा में शुरू होने जा रहे फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए एक सप्ताह से भी कम समय शेष रह गया है। अब दुनिया भर की टीमें और फुटबॉल फैंस कतर पहुंचने लगे है। अब तक के सबसे विवादास्पद फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर दोहा में सुरक्षा अवरोध भी बढ़ने लगे है।बता दें कि अब तक फुटबॉल विश्व विजेता को मिलने वाली ट्रॉफी अपने विश्व भ्रमण पर है, जिसे टूर्नामेंट की शुरुआत के मौके पर कतर लाया जाएगा। बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप का आगाज इक्वाडोर में होने जा रहा है। इस खास कार्यक्रम में फीफा ट्रॉफी का भी मंचन किया जाएगा। बता दें कि कतर में महिलाओं, प्रवासियों और एलजीबीटीक्यू समुदाय के साथ होने वाले व्यवहार को लेकर काफी चर्चा की गई है।  टूर्नामेंट को लेकर उत्सुक हैं फैंसबता दें कि टूर्नामेंट को लेकर फैंस उत्सुक है। कतर पहुंचे एक फैन ने मीडिया को कहा कि टीमों को शानदार प्रदर्शन करते देखना सुखद अनुभव होने वाला है। मैं इक्वाडोर को अच्छा करते हुए देखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि लियोनेल मेसी समेत कई खिलाड़ियों के दमदार खेल को देखने के लिए बेसब्री से टूर्नामेंट शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। दोहा के बंदरगाह में एक नए क्रूज जहाज एमएससी यूरोपा को भी विश्वकप के हजारों प्रशंसकों के स्वागत के लिए लाया गया है।  टीमें पहुंचने लगी दोहासंयुक्त राज्य अमेरिका की टीम पहले ही दोहा पहुंच चुकी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि इस वर्ष कतर में हो रहे विश्व कप में लाखों की संख्या में फैंस पहुंचने वाले है। बता दें कि कतर विश्व कप की मेजबानी करने वाले सबसे छोटे देशों की सूची में शामिल हो गया है। लियोनेल मेस्सी, नेमार और काइलियन एम्बाप्पे जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। कतर में बैन हैं ये चीजेंकतर की इस्लामी संस्कृति को मद्देनजर रखते हुए इस बार फीफा वर्ल्ड कप के दौरान शराब पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा जुआ खेलने और टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शैंपेन की बोतल भी नहीं खोली जाएगी। इसकी जगह उद्घाटन समारोह में गुलाब जल की बोतल को तोड़ा जाएगा। वहीं कतर की मुख्य सड़कों, मेट्रो स्टेशनों और स्टेडियमों के आसपास फुटबॉल फैंस की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा बलों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। वहीं आयोजकों का कहना है कि फीफा विश्वकप के लिए 3.

read more
पीवी सिंधू बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के फाइनल्स से हटी
Sports पीवी सिंधू बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के फाइनल्स से हटी

पीवी सिंधू बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के फाइनल्स से हटी ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू सत्र की अंतिम बैडमिंटन प्रतियोगिता बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से हट गई हैं क्योंकि वह बाएं टखने की चोट से अभी पूरी तरह नहीं उभरी हैं। इस प्रतियोगिता में 2018 की चैंपियन सिंधू अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान चोटिल हो गई थी। बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स चीन के ग्वांगझू में 14 दिसंबर से खेला जाएगा। सिंधू के पिता पी वी रमन्ना ने पीटीआई से कहा,‘‘ उसके डॉक्टर ने उसे कुछ और दिन तक आराम करने के लिए कहा है ताकि वह नए सत्र से पहले पूरी तरह फिट हो जाए। उसने तमाम पहलुओं पर विचार किया। ग्वांगझू में कई तरह के प्रतिबंध हैं और नए सत्र को ध्यान में रखते हुए उसने यह फैसला किया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ उसने दो सप्ताह पहले अभ्यास शुरू कर दिया था और जनवरी तो वह पूरी तरह फिट हो जाएगी। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए उसने भारतीय बैडमिंटन संघ को पत्र भेजकर अपने फैसले से अवगत कराया।’’ सिंधू के हटने का मतलब है कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व केवल एचएस प्रणय करेंगे।

read more
विवरांत शर्मा के हरफनमौला खेल से जम्मू ने बड़ौदा को हराया;पंजाब और ओडिशा भी जीते
Sports विवरांत शर्मा के हरफनमौला खेल से जम्मू ने बड़ौदा को हराया;पंजाब और ओडिशा भी जीते

विवरांत शर्मा के हरफनमौला खेल से जम्मू ने बड़ौदा को हराया;पंजाब और ओडिशा भी जीते जम्मू कश्मीर ने युवा विवरांत शर्मा के हरफनमौला खेल के दम पर रविवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी के बारिश से प्रभावित ग्रुप डी मैच में बड़ौदा को 94 रन से शिकस्त दी। जम्मू कश्मीर ने यहां के बांद्रा कुर्ला परिसर में छह विकेट पर 282 रन बनाने के बाद बड़ौदा को 43.

read more
वॉलीबॉल खिलाड़ी बहनों और उनके पिता को अंतराष्ट्रीय खेलों में प्रतिभा दिखाने की तलाश
Sports वॉलीबॉल खिलाड़ी बहनों और उनके पिता को अंतराष्ट्रीय खेलों में प्रतिभा दिखाने की तलाश

वॉलीबॉल खिलाड़ी बहनों और उनके पिता को अंतराष्ट्रीय खेलों में प्रतिभा दिखाने की तलाश राजस्थान के चुरू जिले के एक गांव की पांच बहनें अपने पिता के सपने को साकार करने और देश का नाम रोशन करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल खेलने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही हैं। जिगसाना ताल गांव की लड़कियों ने हाल में आयोजित राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में तीसरा स्थान हासिल कर सुर्खियां बटोरीं। पांच बहनों में सबसे छोटी नितिका ने टीम की कप्तानी की जबकि प्रियंका सेटर के रूप में खेलीं और अर्बीना और आइना हमलावर (अटैकर) के रूप में खेलीं।

read more
Liverpool क्लब को खरीदने की तैयारी कर रहे मुकेश अंबानी, चर्चाओं का दौर जारी
Sports Liverpool क्लब को खरीदने की तैयारी कर रहे मुकेश अंबानी, चर्चाओं का दौर जारी

Liverpool क्लब को खरीदने की तैयारी कर रहे मुकेश अंबानी, चर्चाओं का दौर जारी लंदन। भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी दुनिया के मशहूर इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल एफसी को खरीदने की दौड़ में शामिल हो गये हैं। यह रिपोर्ट इंग्लैंड के दैनिक अखबार ‘द मिरर’ की है। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब का मौजूदा मालिक फेनवे स्पोर्टस ग्रुप (एफएसजी) इसे बेचना चाहता है जिसने अक्टूबर 2010 में मर्सीसाइड क्लब खरीदा था। ‘द मिरर’ की खबर के अनुसार एफएसजी अपने क्लब को चार अरब ब्रिटिश पाउंड में बेचने का इच्छुक है। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अंबानी ने क्लब के बारे में जानकारी ली है। ‘फोर्ब्स’ की रेटिंग में दुनिया के आठवें सबसे रईस अंबानी के मुंबई मुख्यालय और कंपनी से जुड़े लोग इसकी पुष्टि नहीं कर सके।  इसे भी पढ़ें: FIFA WC 2022 : विश्व कप के लिए अर्जेंटीना की टीम की हुई घोषणा, ब्राजील से कम फॉरवर्ड टीम में शामिल

read more
FIFA World Cup 2022 : स्टेडियम में देखने हैं फीफा के मैच तो देने होंगे लाखों रुपये
Sports FIFA World Cup 2022 : स्टेडियम में देखने हैं फीफा के मैच तो देने होंगे लाखों रुपये

FIFA World Cup 2022 : स्टेडियम में देखने हैं फीफा के मैच तो देने होंगे लाखों रुपये फीफा विश्व कप का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। फुटबॉल के इस महासंग्राम की शुरुआत 20 नवंबर से होने जा रही है। विश्व कप का अंतिम और फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। ये पहला मौका है जब किसी खाड़ी देश में फुटबॉल विश्वकप का आयोजन हो रहा है, जिसमें 32 टीमें हिस्सा ले रही है। बता दें कि फुटबॉल वर्ल्ड कप को लेकर दुनिया भर में फुटबॉल फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिलता है। कतर में भी इस महाकुंभ के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है और वर्ल्ड कप के आगाज का काउंटडाउन भी जारी हो गया है। इस बार फीफा वर्ल्ड कप में काफी कठोर नियम बनाए गए हैं। वहीं समलैंगिंक लोगों को लेकर भी कानून काफी सख्त है। टिकट की कीमतें छू रही आसमानफुटबॉल वर्ल्डकप के दौरान स्टेडियम में कई फैंस मैच देखने के लिए उत्सुक रहते है। स्टेडियम में मैच देखने के लिए फैंस को भारी कीमत का भुगतान करना होगा। स्टेडियम में मैच देखने के लिए टीकट की कीमतें आसमान छू रही है। बता दें कि भारतीय रुपये के मुताबिक एक टिकट के लिए लगभग 14 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे खरीद सकते हैं टिकटफीफा के हर एक मैच को लेकर फुटबॉल फैंस में काफी उत्साह देखने को मिलता है। इसलिए ही इसके मैच के एक एक टिकट की कीमत इतनी अधिक है। जो भी फैंस फुटबॉल का लाइव मैच स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं वो मैच के टिकट ऑनलाइन खरीद सकते है। कतर के नागरिकों और विदेशी नागरिकों के लिए टिकट की कीमत अलग अलग रखी गई है। बता दें कि फैंस फीफा की वेबसाइट से टीकट खरीद सकते है। इसके अलावा अन्य भी कई प्लेटफॉर्म हैं जहां टिकट की बिक्री हो रही है। हालांकि विभिन्न प्लेटफॉर्म पर टिकट की कीमतों में बदलाव हो सकता है। जानकारी के मुताबिक ग्रुप स्टेज तक के अधिकतर टीकट बिक चुके है। अलग अलग स्टेज पर है अलग कीमतग्रुप स्टेज मैच स्टेडियम में देखने के लिए 53 हजार रुपये से 4.

read more
FIFA WC 2022 : विश्व कप के लिए अर्जेंटीना की टीम की हुई घोषणा, ब्राजील से कम फॉरवर्ड टीम में शामिल
Sports FIFA WC 2022 : विश्व कप के लिए अर्जेंटीना की टीम की हुई घोषणा, ब्राजील से कम फॉरवर्ड टीम में शामिल

FIFA WC 2022 : विश्व कप के लिए अर्जेंटीना की टीम की हुई घोषणा, ब्राजील से कम फॉरवर्ड टीम में शामिल ब्यूनर्स आयर्स। अर्जेंटीना की टीम कतर में विश्व कप के लिये नौ डिफेंडर, सात मिडफील्डर और सात फॉरवर्ड लेकर जायेगी। अर्जेंटीनी कोच लियोनल स्कालोनी की टीम का लक्ष्य अपनी कोपा अमेरिका सफलता हासिल करना है। स्कालोनी ने 26 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की जिसमें प्रतिद्वंद्वी ब्राजील की तुलना में दो फॉरवर्ड कम हैं। अर्जेंटीना ने 2021 में कोपा अमेरिका में जीत दर्ज की थी जो 28 साल में उसकी पहली मेजर ट्राफी थी। विश्व कप की टीम में 21 खिलाड़ी कोपा अमेरिका में खेलने वाले हैं। लियोनल मेस्सी की टीम को पिछले 35 मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। मेस्सी (35 साल) अपने पांचवें विश्व कप में खेलेंगे और पूरी संभावना है कि यह उनका अंतिम विश्व कप होगा। उनके साथ अन्य अनुभवी स्ट्राइकर एंजेल डि मारिया (34), डिफेंडर निकोलास ओटामेंडी (34) और गोलकीपर फ्रांको अरमानी (36) शामिल हैं। अर्जेंटीना ने फॉरवर्ड लौटारो मार्तिनेज और मिडफील्डर एंजो फर्नांडिज को भी शामिल किया है। अर्जेंटीना कतर में अपने अभियान की शुरूआत 22 नवंबर को सऊदी अरब के खिलाफ करेगा। मेक्सिको और पोलैंड की टीमें भी ग्रुप सी में शामिल हैं।

read more
लवलीना, परवीन, स्वीटी और अल्फिया को एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण
Sports लवलीना, परवीन, स्वीटी और अल्फिया को एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण

लवलीना, परवीन, स्वीटी और अल्फिया को एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा), परवीन हुड्डा (63 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अल्फिया खान (81 किग्रा से अधिक) ने जॉर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शुक्रवार को स्वर्ण पदक जीते। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और 75 किग्रा भार वर्ग में पहली बार किसी टूर्नामेंट में भाग ले रही लवलीना ने उज्बेकिस्तान की रुजमेतोवा सोखीबा पर 5-0 से सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की जबकि परवीन ने जापान की किटो माई को इसी अंतर से हराया। इसके बाद स्वीटी और अल्फिया ने क्रमशः कजाकिस्तान की गुलसाया येरजान और जॉर्डन की इस्लाम हुसैली को हराकर स्वर्ण पदक जीता। स्वीटी ने येरजान को आसानी से हराया जबकि अल्फिया की प्रतिद्वंद्वी पहले राउंड में अयोग्य घोषित किये जाने के कारण बाहर हो गई। दूसरी तरफ मीनाक्षी ने एशियाई चैम्पियनशिप में पदार्पण पर अपना अभियान फ्लाईवेट वर्ग (52 किग्रा) में रजत पदक जीतकर समाप्त किया। यह जीत 25 वर्षीय लवलीना के लिए मनोबल बढ़ाने वाली रही क्योंकि तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद वह खराब फॉर्म में चल रही थी। वह विश्व चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में शुरू में ही बाहर हो गई थी। असम की यह मुक्केबाज 69 किग्रा से 75 किग्रा में खेलने लगी थी क्योंकि उनका पिछला भार वर्ग पेरिस ओलंपिक में शामिल नहीं है। दोनों मुक्केबाजों ने सहज शुरुआत की और एक दूसरे को हमला करने के लिए आमंत्रित किया लेकिन लवलीना ने जल्द ही कुछ दमदार मुक्के जमाकर अपना दबदबा कायम कर दिया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के हमले से बचने का भी प्रयास किया।

read more
लवलीना बोरगोहेन का कमाल, एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, हुड्डा और स्वीटी को भी सोना
Sports लवलीना बोरगोहेन का कमाल, एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, हुड्डा और स्वीटी को भी सोना

लवलीना बोरगोहेन का कमाल, एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, हुड्डा और स्वीटी को भी सोना ओलंपिक पदक विजेता और भारत के स्टार खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी भारत का नाम रोशन किया है। लवलीना बोरगोहेन ने 75 किलोग्राम के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता है। खिताबी मुकाबले में लवलीना ने उज्बेकिस्तान की रुजमेतोवा सोखीबा को 5-0 से हराया। कुल मिलाकर देखें तो लवलीना ने एकतरफा इस मुकाबले को अपने नाम किया है। लवलीना बोरगोहेन भारत की शानदार मुक्केबाज जिन्होंने 2020 ओलंपिक खेलों में महिलाओं के वेल्टरवेट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। बोरगोहेन ओलंपिक में पदक जीतने वाली केवल तीसरी भारतीय मुक्केबाज हैं। उन्होंने 2018 AIBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप और 2019 AIBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।   इसे भी पढ़ें: फुटबॉल विश्व कप के लिए उरूग्वे टीम की घोषणा, सुआरेज और कवानी शामिल

read more
पोलैंड ने की विश्व कप के लिए टीम की घोषणा, लेवांडोवस्की टीम की कप्तानी
Sports पोलैंड ने की विश्व कप के लिए टीम की घोषणा, लेवांडोवस्की टीम की कप्तानी

पोलैंड ने की विश्व कप के लिए टीम की घोषणा, लेवांडोवस्की टीम की कप्तानी पोलैंड के कप्तान रोबर्ट लेवांडोवस्की कतर में होने वाले फुटबॉल विश्व कप में अपनी टीम की उम्मीदों की जिम्मेदारी संभालेंगे। कोच जेस्लॉ मिशनिविस्ज ने गुरूवार को 26 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की। टूर्नामेंट में 34 वर्षीय लेवांडोवस्की टीम की कप्तानी करेंगे जो टीम के लिये 134 मैचों में 76 गोल कर चुके हैं। वह विश्व कप में पहला गोल दागने का भी प्रयास करेंगे। रूस में 2018 में हुए पिछले विश्व कप में लेवांडोवस्की गोल नहीं कर सके थे जिसमें टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गयी थी। पोलैंड की टीम विश्व कप में ग्रुप सी में अपने अभियान की शुरूआत 22 नवंबर को मेक्सिको के खिलाफ करेगी। चार दिन बाद टीम को सऊदी अरब से खेलना है और फिर 30 नवंबर को उसकी भिड़ंत अर्जेंटीना से होगी। टीम : गोलकीपर : बार्टलोमिएज ड्रगोवस्की, लुकास्ज स्कोरूपस्की, वोजसिएच शेजजेस्नी डिफेंडर : जान बेडनारेक, बार्तोस्ज बेरेसजिंस्की, मैटी कैश, कामिल ग्लिक, रॉबर्ट गमनी, आर्टर जडरजेसजिक, जाकु किवियोर, माटेयूस्ज विटेस्का, निकोला जालेवस्की मिडफील्डर : कि्स्टियन बिलिक, पर्जेमिस्लॉ फ्रांकोवस्की, कामिल ग्रोसिकी, जाकुब कामिनिस्की, ग्रजेगोर्ज क्रिचोवियाक, मिचाल स्कोरास, डेमियन सिजिमानस्की, सेबेस्टियन सिजिमानस्की, पियोट्र जिलिंस्की, सिजिमोन जुर्कोवस्की फॉरवर्ड : रोबर्ट लेवांडोवस्की, आर्काडियूस्ज मिलिक, किर्जिस्जतोफ पियाटेक, कैरोल स्विडरस्की।

read more
बिली जीन किंग कप: ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
Sports बिली जीन किंग कप: ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

बिली जीन किंग कप: ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में ब्रिटेन ने स्पेन को 3-0 से हराकर बिली जीन किंग कप महिला टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला टेनिस के इस शीर्ष स्तरीय टीम टूर्नामेंट में ब्रिटेन ने 41 साल में पहली बार अंतिम चार में जगह बनायी है। आस्ट्रेलिया ने भी गुरूवार को ग्लास्गो में अंतिम चार में प्रवेश किया। लेकिन ग्रुप सी में ब्रिटेन ने शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। ब्रिटेन के लिये एलिसिया बार्नेट और ओलिविया निकोल्स की जोड़ी ने अलियोना बोलसोवा और रेबेका मासारोवा पर 7-6, 6-2 से जीत दर्ज की।

read more
फुटबॉल विश्व कप के लिए उरूग्वे टीम की घोषणा, सुआरेज और कवानी शामिल
Sports फुटबॉल विश्व कप के लिए उरूग्वे टीम की घोषणा, सुआरेज और कवानी शामिल

फुटबॉल विश्व कप के लिए उरूग्वे टीम की घोषणा, सुआरेज और कवानी शामिल उरूग्वे के कोच डिएगो अलोंसो ने कतर में फुटबॉल विश्व कप के लिये गुरूवार को टीम की घोषणा की जिसमें स्ट्राइकर लुई सुआरेज, एडिन्सन कवानी और अन्य अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया। सुआरेज और कवानी दोनों 35 वर्ष के हैं और हो सकता है यह उनका चौथा और अंतिम विश्व कप होगा। टीम में तीन अन्य अनुभवी सदस्यों को शामिल किया गया है जिसमें गोलकीपर फर्नांडो मुसलेरा और डिफेंडर डिएगो गोडिन और मार्टिन कासेरेस शामिल हैं। उरूग्वे ग्रुप एच में पुर्तगाल, दक्षिण कोरिया और घाना के साथ है। कतर में टीम का पहला मैच 24 नवंबर को दक्षिण कोरिया के खिलाफ होगा।कोच ने बार्सिलोना के डिफेंडर रोनाल्ड अराउजो को भी शामिल किया है, हालांकि वह अब भी जांघ की सर्जरी से उबर रहे हैं।

read more
FIFA WC 2022 : 32 टीमों में एक खिताब के लिए होगी जंग, ऐसा है फुटबॉल वर्ल्डकप का पूरा शेड्यूल
Sports FIFA WC 2022 : 32 टीमों में एक खिताब के लिए होगी जंग, ऐसा है फुटबॉल वर्ल्डकप का पूरा शेड्यूल

FIFA WC 2022 : 32 टीमों में एक खिताब के लिए होगी जंग, ऐसा है फुटबॉल वर्ल्डकप का पूरा शेड्यूल फीफा फुट बॉल वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस वर्ष कतर में होने जा रहा है। कतर में होने वाले इस वर्ल्ड कप में स्पेन, जर्मनी, ब्राजील जैसी मजबूत टीमें खिताब के लिए दावेदारी पेश करने उतरेंगी। इन टीमों को वर्ल्ड कप का मजबूत दावेदार भी माना जा रहा है। इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन फ्रांस भी बड़ा उलटफेर करने का माद्दा रखती है। इसके अलावा बीते टूर्नामेंट की रनरअप टीम क्रोएशिया भी उलटफेर कर सकती है।  इस वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी टीमों को आठ ग्रुपों में विभाजित किया गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कतर और इक्वाडोर के बीच होना है, 20 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की बात करें तो फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले टीमों ने अपने स्क्वाड का एलान करना शुरू कर दिया है।  जानें वर्ल्ड कप का फॉर्मेटइस वर्ल्ड कप में हर टीम अपने ग्रुप की सभी टीमों से एक एक मुकाबला खेलेगी। हर ग्रुप में शानदार प्रदर्शन करने वाली शीर्ष दो टीमों को राउंड ऑफ 16 में जाने का मौका मिलेगा। सभी ग्रुप की शीर्ष दो टीमों के बीच नॉकआउट मुकाबले होंगे। इसके बाद जो भी टीमें जीत हासिल करती जाएंगी उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का मौका मिलता रहेगा। वहीं मैच हारने वाली टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।  राउंड ऑफ में आठ मुकाबले होने है, जिनमें 16 टीमों में से आठ टीमें मैच जीतेंगी और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगी। क्वार्टर फाइनल में आठ टीमें आएंगी जो चार मुकाबले खेलेंगी। इन चार मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली टीमें सेमीफाइनल का सफर तय करेंगी। सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जानें मैच का पूरा शेड्यूलइस वर्ष फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में 20 नवंबर से होगा। वर्ल्ड कप ग्रुप स्टेज के मुकाबले 20 नवंबर से दो दिसंबर तक खेले जाने है। इसके बाद तीन से छह दिसंबर के बीच राउंड ऑफ 16 के मुकाबले आयोजित किए जाने है। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मैचों में ब्रेक नहीं दिया गया है। राउंड ऑफ 16 के बाद नौ और 10 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। इसके बाद 13-14 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबले और 18 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। जाने किस समय आएंगे मैचजानकारी के मुताबिक ग्रुप स्टेज, राउंड ऑफ 16, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए समय अलग अलग है। ये सभी मैच रात 8.

read more
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की जिंदगी में आया भूचाल, शौहर शोएब से लिया तलाक, दोस्त ने की पुष्टि
Sports टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की जिंदगी में आया भूचाल, शौहर शोएब से लिया तलाक, दोस्त ने की पुष्टि

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की जिंदगी में आया भूचाल, शौहर शोएब से लिया तलाक, दोस्त ने की पुष्टि भारतीय क्रिकेट स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के रिश्ते के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। काफी समय से खबरें आ रही थी कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है, जिसकी अब पुष्टि हो गई है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों ने तलाक ले लिया है, जिसका खुलासा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और शोएब के दोस्त ने किया है। ये खबर सामने आने के बाद दोनों के ही फैंस का काफी धक्का लगा है। तलाक के बाद शोएब पाकिस्तान और सानिया दुबई में रह रही है। हालांकि अब तक इस खबर की दोनों खिलाड़ियों में से किसी ने पुष्टि नहीं की है।

read more
विश्व कप से पहले स्पेनिश फुटबॉल लीग मालोरका से हारी एटलेटिको मैड्रिड
Sports विश्व कप से पहले स्पेनिश फुटबॉल लीग मालोरका से हारी एटलेटिको मैड्रिड

विश्व कप से पहले स्पेनिश फुटबॉल लीग मालोरका से हारी एटलेटिको मैड्रिड पिछले पांच मैचों में जीत से वंचित एटलेटिको मैड्रिड को स्पेनिश फुटबॉल लीग में मालोरका ने 1 .

read more
Fifa Worldcup 2022 : कतर में विश्व कप में तीन महिलाएं रैफरी की भूमिका निभाएंगी
Sports Fifa Worldcup 2022 : कतर में विश्व कप में तीन महिलाएं रैफरी की भूमिका निभाएंगी

Fifa Worldcup 2022 : कतर में विश्व कप में तीन महिलाएं रैफरी की भूमिका निभाएंगी तोक्यो। फुटबॉल फीफा वर्ल्डकप 2022 का आयोजन कतर में होने वाला है। ये पहला मौका है जब अरब देशों में फीफा का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 20 नवंबर से होने वाली है। फुटबॉल प्रेमियों का पसंदीदा टूर्नामेंट कई मायनों में खास होने वाला है। इस वर्ल्डकप को लेकर टीमें भी अंतिम दौर की तैयारियों में जुटी हुई है। इस वर्ल्डकप में ऐसा भी कुछ होने वाला है जो फीफा वर्ल्डकप के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ है। इस टूर्नामेंट की खासियत है कि इस बार मैचों में महिला रेफरी शामिल की गई है। जापान की रैफरी योशिमी यामाशिता उन तीन महिलाओं में शामिल हैं जिन्हें कतर में पुरुष फुटबॉल विश्व कप मुकाबलों में रैफरी की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है। फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में पहली बार महिलाएं रैफरी की भूमिका में नजर आएंगी। फ्रांस की स्टेफनी फ्रेपार्ट और रवांडा की सलीमा मुकांसंगा भी रैफरी की भूमिका निभाएंगी। ये तीनों कतर विश्व कप के लिए चुने गए 36 रैफरी के पूल में हैं - बाकी सभी पुरुष हैं।  बता दें कि फीफा ने इस वर्ष 69 सहायक रैफरी का पूल भी बनाया है जिसमें भी तीन महिला सहायक रैफरी को नामित किया है। ये ब्राजील की नुजा बैक, मैक्सिको की करेन डियाज मेडिना और अमेरिका की कैथरीन नेस्बिट हैं।  फीफा को लेकर चरम पर उत्साहअरब देशों में पहली बार आयोजित होने जा रहे फीफा वर्ल्डकप को लेकर उत्साह भी चरम पर है। इस उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 20 नवंबर से शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के मैच को स्टेडियम में देखने के लिए फुटबॉल फैंस को एक टिकट के लिए 13 लाख रूपये खर्च करने पड़ेंगे। मैच देखने के लिए फैंस ने मैच टीकट की बुकिंग करानी शुरू कर दी है। वैसे टीकट की कीमतें अलग अलग श्रेणी की है। स्टेडियम में बैठने और मैच के स्तर के अनुरूप टीकट की कीमत तय की गई है।  जानकारी के मुताबिक फीफा वर्ल्डकप ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के अधिकतर टिकट बेचे जा चुके है। इन मैचों के लिए टिकट काफी कम संख्या में शेष बचे है। संभावना है कि आने वाले समय में स्टेडियम की बची हुई टीकट की कीमतों में इजाफा देखने को मिले। फुटफैंस इन टीकट को फीफा की वेबसाइट के अलावा अन्य प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है।  जानें फीफा का शेड्यूलफीफा वर्ल्डकप 2022 का आगाज कतर में 20 नवंबर से होगा। बता दें कि ये फीफा का 22वां सीजन है, जो पहली बार किसी अरब देश में होने वाला है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को होना है। बता दें कि टूर्नामेंट में इस वर्ष 32 टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें आठ ग्रुप में बांटा गया है।

read more
2023 में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा भारत
Sports 2023 में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा भारत

2023 में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा भारत भारत में 2023 में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप होगी जबकि दो साल पहले जरूरी फीस जमा नहीं करने की वजह से भारत से पुरूष विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी छीन ली गई थी। भारत में कभी पुरूष विश्व चैम्पियनशिप नहीं हुई है लेकिन तीसरी बार महिला चैम्पियनशिप होगी। इससे पहले दिल्लीमें 2006 और 2018 में चैम्पियनशिप हो चुकी है।

read more
ला लिगा : बार्सीलोना ने ओसासुना को  2-1  हराया
Sports ला लिगा : बार्सीलोना ने ओसासुना को 2-1 हराया

ला लिगा : बार्सीलोना ने ओसासुना को 2-1 हराया रॉबर्ट लेवांडोवस्की और गेरार्ड पीक को रेडकार्ड मिलने के बावजूद बार्सीलोना ने विश्व कप ब्रेक से पहले ओसासुना को 2 .

read more
नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स: सेंग चुन सिन को हराकर मुसेत्ती की शानदार शुरूआत
Sports नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स: सेंग चुन सिन को हराकर मुसेत्ती की शानदार शुरूआत

नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स: सेंग चुन सिन को हराकर मुसेत्ती की शानदार शुरूआत खिताब के प्रबल दावेदार लोरेंजो मुसेत्ती ने नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स में सेंग चुन सिन को 4 .

read more
बिली जीन किंग कप: ऑस्ट्रेलिया ने स्लोवाकिया को हराया
Sports बिली जीन किंग कप: ऑस्ट्रेलिया ने स्लोवाकिया को हराया

बिली जीन किंग कप: ऑस्ट्रेलिया ने स्लोवाकिया को हराया ऑस्ट्रेलिया ने बिली जीन किंग कप (बीजेकेसी) टेनिस के पहले मैच में मंगलवार को स्लोवाकिया के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त के साथ अपने अभियान को शुरू किया। महिला टेनिस के सबसे बड़ी टीम स्पर्धा में स्टॉर्म सैंडर्स और अजला टोमलजानोविच ने एकल मुकाबलों में ही टीम की जीत पक्की कर दी।

read more
एआईएफएफ की 80,000 रुपये मासिक वेतन पर 50 पेशेवर रेफरी रखने की योजना
Sports एआईएफएफ की 80,000 रुपये मासिक वेतन पर 50 पेशेवर रेफरी रखने की योजना

एआईएफएफ की 80,000 रुपये मासिक वेतन पर 50 पेशेवर रेफरी रखने की योजना अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) देश में रेफरी के स्तर को ऊपर उठाने के उद्देश्य से अनुबंध के आधार पर 50 रेफरी नियुक्त करने और उन्हें मासिक वेतन के रूप में ‘अच्छी’ राशि का भुगतान करने की तैयार कर रहा है। एआईएफएफ की कोशिश है कि रेफरी को आजीविका के लिए किसी और काम का सहारा ना लेना पड़े। एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि रेफरी के स्तर में तभी सुधार किया जा सकता है जब भारतीय रेफरी अपने परिवार को चलाने के लिए पर्याप्त कमाई कर सके और इस पेशे को पूर्णकालिक काम की तरह करे।

read more
सेमीफाइनल में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे लवलीना और शिव थापा
Sports सेमीफाइनल में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे लवलीना और शिव थापा

सेमीफाइनल में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे लवलीना और शिव थापा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और शिव थापा बुधवार को यहां जोर्डन के अम्मान में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। भारत के 12 मुक्केबाज फाइनल में जगह बनाने के लिए चुनौती पेश करेंगे। महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार से खेले जाएंगे जबकि पुरुष वर्ग के अंतिम चार के मुकाबले गुरुवार को होंगे। तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना पहली बार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 75 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश कर रही हैं। वह सेमीफाइनल में कोरिया की सियोंग सुयिओन से भिड़ेंगी। विश्व चैंपियनशिप 2022 की कांस्य पदक विजेता परवीन (63 किग्रा) को मंगोलिया की उरानबिलेग शिनेतसेतसेग से भिड़ना है जबकि प्रतियोगिता में पदार्पण कर रही प्रीति (57 किग्रा) तोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता जापान के इरी सेना के खिलाफ उतरेंगी। इसके अलावा चार अन्य भारतीय महिला मुक्केबाज अल्फिया पठान (81 किग्रा से अधिक), स्वीटी(81 किग्रा), अंकुशिता बोरो (75 किग्रा) और मीनाक्षी (52 किग्रा) भी फाइनल में जगह बनाने के लिए दावा पेश करेंगी। प्रतियोगिता में छठा पदक सुनिश्चित करके एशियाई चैंपियनशिप के सबसे सफल मुक्केबाज बने शिव थापा (63.

read more
ब्लाटर ने कहा, कतर को विश्व कप मेजबान चुनना ‘गलती’ थी
Sports ब्लाटर ने कहा, कतर को विश्व कप मेजबान चुनना ‘गलती’ थी

ब्लाटर ने कहा, कतर को विश्व कप मेजबान चुनना ‘गलती’ थी फीफा के तत्कालीन अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने मंगलवार को फिर से निकोलस सरकोजी और मिशेल प्लाटिनी के बीच महत्वपूर्ण वोटों के लिए हुई बैठक का हवाला देते हुए कहा कि 12 साल पहले फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी के लिए कतर को चुनना एक गलती थी। संघीय आपराधिक अदालत में फीफा में वित्तीय कदाचार के मुकदमे में जुलाई में प्लाटिनी के साथ बरी होने के बाद से 86 वर्षीय ब्लाटर ने अपने पहले बड़े साक्षात्कार में स्विस अखबार समूह तामेडिया के साथ बात की। ब्लाटर ने कतर के बारे में कहा, ‘‘यह एक ऐसा देश है जो बहुत छोटा है।’’ स्विट्जरलैंड में 1954 के टूर्नामेंट के बाद से आकार के हिसाब से कतर सबसे छोटा मेजबान। ब्लाटर ने कहा, ‘‘फुटबॉल और विश्व कप उसके लिए बहुत बड़ा है।’’ दुनिया भर की 32 टीम दोहा शहर और उसके आसपास के आठ स्टेडियमों में 64 मुकाबले खेलेंगी। विश्व कप के दौरान कतर में लगभग 12 लाख अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के आने की उम्मीद है। विश्व कप के मुकाबले 20 नवंबर से शुरू होंगे। मेजबान देश में हालांकि रहने के लिए सीमित स्थान है। ब्लाटर ने कहा, ‘‘यह एक बुरा विकल्प था और मैं उस समय अध्यक्ष के रूप में इसके लिए जिम्मेदार था।’’ ब्लाटर ने कहा था कि उन्होंने अमेरिका के लिए मतदान दिया था। विश्व कप 2022 की मेजबानी की दौड़ में कतर ने अमेरिका की बोली को पछाड़ दिया था।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero