Hockey World Cup: पाकिस्तानी दिग्गज हसन सरदार ने कहा भारतीय हॉकी टीम विश्व कप के प्रबल दावेदारों में
Sports Hockey World Cup: पाकिस्तानी दिग्गज हसन सरदार ने कहा भारतीय हॉकी टीम विश्व कप के प्रबल दावेदारों में

Hockey World Cup: पाकिस्तानी दिग्गज हसन सरदार ने कहा भारतीय हॉकी टीम विश्व कप के प्रबल दावेदारों में नयी दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम को विश्व कप की प्रबल दावेदार बताते हुए पाकिस्तान के ओलंपिक और विश्व कप विजेता महान सेंटर फॉरवर्ड हसन सरदार ने कहा कि भारत को घरेलू मैदान पर खेलने का अतिरिक्त फायदा मिलेगा। विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जायेगा जिसमें भारत को ग्रुप डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ रखा गया है। सरदार ने पाकिस्तान से से बातचीत में कहा ,‘‘ मैने तोक्यो ओलंपिक से पहले भी कहा था कि यह भारतीय टीम पदक जीत सकती है। उन्होंने कांस्य पदक जीता लेकिन शीर्ष चार टीमों में बहुत ज्यादा फर्क नहीं होता।’’ मुंबई विश्व कप 1982 में 11 गोल करके पाकिस्तान की खिताबी जीत के सूत्रधार और ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे सरदार लॉस एंजिलिस ओलंपिक 1984 में भी पाकिस्तान को स्वर्ण पदक दिलाने वाले नायकों में से थे।

read more
साइना, श्रीकांत मलेशिया ओपन के पहले दौर से बाहर
Sports साइना, श्रीकांत मलेशिया ओपन के पहले दौर से बाहर

साइना, श्रीकांत मलेशिया ओपन के पहले दौर से बाहर भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत का खराब प्रदर्शन जारी रहा और ये दोनों सत्र के पहले मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। वर्ष 2022 में खराब फॉर्म और चोटों से जूझने वाली लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को चीन की हान यूई ने इस 12 लाख 50 हजार इनामी टूर्नामेंट के पहले दौर में 21-12, 17-21, 21-12 से हराया टूर्नामेंट के पहले दिन भारत के लिए गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की महिला युगल जोड़ी ही जीत दर्ज कर सकी। राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय जोड़ी ने येउंग एनगा टिंग और येउंग पुइ लैम की हांगकांग की जोड़ी को 21-14 21-19 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विश्व रैंकिंग में 30वें स्थान पर खिसक चुकी साइना ने पहला गेम जीतने के बाद वापसी की और महिला एकल मैच को निर्णायक गेम में खींचा। हान ने हालांकि दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन साइना को तीसरे और निर्णायक गेम में कोई मौका नहीं देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को जापान के गैर वरीय केंता निशिमोतो ने 21-19, 21-14 से हराया। खराब फॉर्म से जूझ रहे विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत 42 मिनट में हार गए। दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने पहले गेम में निशिमोतो को कड़ी टक्कर दी लेकिन जापान का खिलाड़ी बढ़त बनाने में सफल रहा। दूसरे गेम में स्कोर एक समय 12-12 से बराबर था लेकिन उसके बाद निशिमोतो ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। आकर्षि कश्यप भी चीनी ताइपै की वेन चि सू से 10-21, 8-21 से हारकर पहले दौर से बाहर हो गई। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू बुधवार को अपने पहले मैच में कैरोलिन मारिन से भिड़ेंगी जबकि लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय भी अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए चुनौती पेश करेंगे। पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी कोर्ट में उतरेगी।

read more
प्रतिबंध घटने के बाद भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल प्रतिस्पर्धा के लिए स्वतंत्र
Sports प्रतिबंध घटने के बाद भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल प्रतिस्पर्धा के लिए स्वतंत्र

प्रतिबंध घटने के बाद भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल प्रतिस्पर्धा के लिए स्वतंत्र भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह का प्रतिबंध मंगलवार को चार साल से घटाकर एक साल कर दिया गया क्योंकि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अपील पैनल ने उनका यह पक्ष स्वीकार कर लिया कि ‘खाने के सप्लीमेंट में गड़बड़ी’ के कारण वह डोप परीक्षण में विफल रहे थे। उनके वकील ने यह जानकारी दी। नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल ने तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले शिवपाल को पिछले साल 16 अगस्त को चार साल के लिए प्रतिबंधित किया था क्योंकि सितंबर 2021 में प्रतियोगिता के इतर परीक्षण के दौरान उनका डोप नमूना स्टेरॉयड के लिए पॉजीटिव पाया गया था। उत्तर प्रदेश के इस एथलीट का प्रतिबंध 21 अक्टूबर 2021 से शुरू हुआ था और मंगलवार के आदेश के बाद वह प्रतिस्पर्धा करने के लिए स्वतंत्र हैं। शिवपाल के वकील पार्थ गोस्वामी ने पीटीआई से कहा, ‘‘शिवपाल ने अपील पैनल के समक्ष पक्ष रखा कि पॉजीटिव नतीजा उनकी जानबूझकर की गई गलती का नतीजा नहीं था और ऐसा फर्जी/गड़बड़ी वाले खाने के सप्लीमेंट के कारण हुआ। नमूना एकत्रित करते समय डोपिंग नियंत्रण फॉर्म में खिलाड़ी ने उपरोक्त सप्लीमेंट का खुलासा किया था।’’

read more
युवाओं के दल ने 300 किलोमीटर साइकल चलाकर हॉकी विश्व कप के लिए पटनायक का आभार जताया
Sports युवाओं के दल ने 300 किलोमीटर साइकल चलाकर हॉकी विश्व कप के लिए पटनायक का आभार जताया

युवाओं के दल ने 300 किलोमीटर साइकल चलाकर हॉकी विश्व कप के लिए पटनायक का आभार जताया हॉकी विश्व कप के खुमार में डूबे ओडिशा में बड़ी संख्या में युवाओं ने राउरकेला से भुवनेश्वर के बीच 300 किलोमीटर की दूरी तय कर सुंदरगढ़ जिले में इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का आभार जताया। राउरकेला पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के दो स्थलों में से एक है। यहां नवनिर्मित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में 20 मैच खेले जाएंगे। यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक सुंदरगढ़ जिले के युवाओं का स्वागत करते हुए पटनायक ने हॉकी को लोकप्रिय बनाने और बढ़ावा देने के उनके प्रयासों की सराहना की और राउरकेला में इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन की सफलता के लिए सभी का सहयोग मांगा। साइकिल रैली में शामिल युवा इस बात से खुश हैं कि आदिवासी बहुल सुंदरगढ़ जिले के लोग पहली बार अपनी धरती पर किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। राउरकेला में दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम तैयार हो चुका है, जहां 13 जनवरी को भारत और स्पेन के बीच उद्घाटन मैच खेला जायेगा।

read more
AIFF ने पहली बार रैफरी और सहायक रेफरी के लिए उठाया ये कदम, विजन 2047 के तहत लिया फैसला
Sports AIFF ने पहली बार रैफरी और सहायक रेफरी के लिए उठाया ये कदम, विजन 2047 के तहत लिया फैसला

AIFF ने पहली बार रैफरी और सहायक रेफरी के लिए उठाया ये कदम, विजन 2047 के तहत लिया फैसला नयी दिल्ली। भारतीय फुटबॉल में पहली बार एलीट मैच अधिकारियों (रैफरी और सहायक रैफरी) को पूर्णकालिक अनुबंध दिए गए हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और उसके व्यावसायिक साझेदारों के संयुक्त निवेश के तहत ‘विजन 2047’ के खाके के अंतर्गत एलीट रैफरी विकास योजना (ईआरडीपी) का लक्ष्य भारतीय फुटबॉल पारिस्थितिकी तंत्र को रैफरियों के लिए व्यावहारिक करियर विकल्प बनाना है। पहले समूह में आठ रैफरी और इतने ही सहायक रैफरी को शामिल किया गया है। पेशेवर मैच अधिकारियों के अगले समूह की घोषणा 2024 में होगी। एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि फुटबॉल का मुकाबला रैफरी के बिना आयोजित नहीं किया जा सकता है और इसलिए यह हमारे लिए मुख्य फोकस का क्षेत्र है। रैफरी को पूर्णकालिक नियुक्ति देकर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सही प्रकार का प्रशिक्षण, समर्थन और वित्तीय सुरक्षा मिले।’’ उन्होंने कहा कि इस तरह का कदम पेशे को प्रोत्साहित करेगा, उम्मीद है कि इससे रैफरी बनना आकर्षक होगा और अधिक लोगों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा, विशेषकर जमीनी स्तर पर।

read more
Hockey World Cup 2023 से पहले गोलकीपर PR Sreejesh ने जताई उम्मीद, कहा- शीर्ष पर रहेंगे
Sports Hockey World Cup 2023 से पहले गोलकीपर PR Sreejesh ने जताई उम्मीद, कहा- शीर्ष पर रहेंगे

Hockey World Cup 2023 से पहले गोलकीपर PR Sreejesh ने जताई उम्मीद, कहा- शीर्ष पर रहेंगे राउरकेला। अपने चौथे और घरेलू सरजमीं पर तीसरे एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में खेलने की तैयारी कर रहे भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को लगता है कि उनकी टीम पिछले टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है और यहां तक कि इस बार पोडियम के शीर्ष पर जगह बना सकती है। प्रतिष्ठित हॉकी विश्व कप शुक्रवार से यहां शुरू होगा। भारत 2018 के टूर्नामेंट में दो मैच जीतकर और एक ड्रॉ करने के बाद अपने पूल में शीर्ष पर था लेकिन क्वार्टर फाइनल में तब उप विजेता रहे नीदरलैंड से 2-1 से हार गया था। तब टूर्नामेंट भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला गया था जो इस बार भी दो आयोजन स्थलों में से एक है। स्पेन के खिलाफ शुक्रवार को ग्रुप डी के भारत के पहले मैच से पूर्व श्रीजेश ने कहा कि अपने देश के लिए चौथा विश्व कप खेलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और खास बात यह है कि घरेलू सरजमीं पर यह मेरा तीसरा विश्व कप है। मुझे नहीं लगता कि किसी खिलाड़ी को घरेलू मैदान पर तीन विश्व कप खेलने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि 2018 में हम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके थे। अब हमारे पास इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपनी किस्मत बदलने का एक और मौका है। उम्मीद है कि हम अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार कर पाएंगे और शीर्ष पर जगह बना पाएंगे। अजीत पाल सिंह की कप्तानी में कुआलालंपुर में 1975 के टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने के बाद से भारत 48 वर्षों में पोडियम पर जगह नहीं बना पाया है। मनप्रीत सिंह के बाद टीम में शामिल सबसे अनुभवी खिलाड़ी 34 वर्षीय श्रीजेश ने कहा कि आप कितनी बार विश्व कप में खेले इससे अधिक नतीजा मायने रखता है। तोक्यो ओलंपिक में भारत के कांस्य पदक जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले श्रीजेश ने कहा कि मैंने हमेशा महसूस किया है कि यह मायने नहीं रखता है कि आपने कितनी बार एक टूर्नामेंट खेला है बल्कि यह ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आपने इसे जीता है या नहीं। इस बार भी मेरे लिए महत्वूपर्ण है कि मैं अपना शत प्रतिशत दूं और टूर्नामेंट से वांछित परिणाम हासिल करूं। एफआईएच के साल के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुने गए श्रीजेश ने याद किया जब पहली बार विश्व कप में खेलते हुए उन्हें 2010 में नयी दिल्ली में मुख्य कोच ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ गोलकीपर की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि विश्व कप में मेरा पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। मुझे अभी भी याद है। टीम मीटिंग के दौरान हमारे कोच ने कहा था कि पाकिस्तान गोलकीपर एड्रियन (डिसूजा) के लिए पूरी तरह से तैयार होकर आएगा, इसलिए उन्होंने मुझे उनके खिलाफ मैच में खिलाने का फैसला किया। श्रीजेश ने कहा कि जब उन्होंने मुझे खेलने के लिए कहा तो एक मौका मिलने की भावना अविश्वसनीय थी। पाकिस्तान के खिलाफ खचाखच भरे घरेलू मैदान में अपना पहला विश्व कप मैच खेलना एक सपने जैसा था। मैं अभी भी उस माहौल को महसूस कर सकता हूं, स्टेडियम कैसा था, लोगों ने कैसी प्रतिक्रिया दी और हमने उस मैच को कैसे जीता। यह मेरे लिए सबसे अच्छा पल था।

read more
‘Lucky Loser’ अमांडा एनिसिमोवा ने एडीलेड में पहले दौर में जीत दर्ज की
Sports ‘Lucky Loser’ अमांडा एनिसिमोवा ने एडीलेड में पहले दौर में जीत दर्ज की

‘Lucky Loser’ अमांडा एनिसिमोवा ने एडीलेड में पहले दौर में जीत दर्ज की एडीलेड। अमेरिका की ‘लकी लूजर’ अमांडा एनिसिमोवा ने रूस की लियुडमिला सैमसोनोवा को 7 .

read more
Hockey World Cup 2023 का शानदार होने वाला है आगाज, कई सेलेब्रिटीज देंगे Performance
Sports Hockey World Cup 2023 का शानदार होने वाला है आगाज, कई सेलेब्रिटीज देंगे Performance

Hockey World Cup 2023 का शानदार होने वाला है आगाज, कई सेलेब्रिटीज देंगे Performance पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की शुरुआत होने में काफी कम दिन बचे है। हॉकी विश्व कप की शुरुआत से पहले शानदार उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हॉकी विश्व कप 2023 के उद्घाटन समारोह के आयोजन के लिए कई धमाकेदार पर्फॉर्मेंस की जाएंगी। उद्घाटन समारोह में कई बॉलीवुड सितारे, स्थानीय गायक और विदेशी कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी। इस उद्घाटन समारोह को लेकर भी खास जोश युवाओं में है। उद्घाटन समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।

read more
France के कप्तान Hugo Lloris ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहा
Sports France के कप्तान Hugo Lloris ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहा

France के कप्तान Hugo Lloris ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहा पेरिस। विश्व कप विजेता रहे फ्रांस के कप्तान हुजो लोरिस ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया। फ्रांस के लिये 145 मैच खेल चुके लोरिस 2018 विश्व कप विजेता कप्तान थे और पिछले महीने कतर में फाइनल में अर्जेंटीना से हारने वाली टीम की कप्तानी भी उन्होंने की। 36 वर्ष के गोलकीपर ने ल एकिप अखबार से कहा कि वह इंग्लिश प्रीमियर लीग में टोटेनहम क्लब के लिये खेलने पर फोकस रखेंगे।

read more
Spanish league में एथलेटिक ने ओसासुना को ड्रॉ पर रोका
Sports Spanish league में एथलेटिक ने ओसासुना को ड्रॉ पर रोका

Spanish league में एथलेटिक ने ओसासुना को ड्रॉ पर रोका मैड्रिड। एथलेटिक बिलबाओ ने चैम्पियंस लीग में जगह बनाने का मौका खो दिया जब ओसासुना ने स्पेनिश लीग फुटबॉल मैच में उसे गोलरहित ड्रॉ पर रोका। मैच में अधिकांश समय एथलेटिक का ही दबदबा रहा लेकिन वह मौकों को भुना नहीं सकी। अब टीम सातवें स्थान पर रही जबकि चौथे स्थान पर काबिज रीयाल बेटिस के उससे दो अंक अधिक है। बार्सीलोना को रीयाल मैड्रिड पर तीन अंक की बढत है। रीयाल सोसिदाद तीसरे स्थान पर है।

read more
Malaysia Open: टूर्नामेंट के पहले दौर  में खराब प्रर्दशन के बाद साइना, श्रीकांत  के से बाहर
Sports Malaysia Open: टूर्नामेंट के पहले दौर में खराब प्रर्दशन के बाद साइना, श्रीकांत के से बाहर

Malaysia Open: टूर्नामेंट के पहले दौर में खराब प्रर्दशन के बाद साइना, श्रीकांत के से बाहर कुआलालंपुर। भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत सत्र के पहले मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। दो बार राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन रही साइना को चीन की हान यूइ ने 21 .

read more
English Premier League: आर्सनल ने आक्सफोर्ड को हराया, अब मुकाबला मैनचेस्टर सिटी से
Sports English Premier League: आर्सनल ने आक्सफोर्ड को हराया, अब मुकाबला मैनचेस्टर सिटी से

English Premier League: आर्सनल ने आक्सफोर्ड को हराया, अब मुकाबला मैनचेस्टर सिटी से आक्सफोर्ड। आर्सनल ने तीसरे दर्जे की टीम आक्सफोर्ड युनाइटेड को 3 .

read more
पीटीआई फैक्ट चेक: पेले के पैर को फीफा संग्रहालय में नहीं रखेगा, सोशल मीडिया पोस्ट का दावा गलत
Sports पीटीआई फैक्ट चेक: पेले के पैर को फीफा संग्रहालय में नहीं रखेगा, सोशल मीडिया पोस्ट का दावा गलत

पीटीआई फैक्ट चेक: पेले के पैर को फीफा संग्रहालय में नहीं रखेगा, सोशल मीडिया पोस्ट का दावा गलत दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी पेले को लेकर एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया कि उनके परिवार की सहमति से उनके पैर को एक संग्रहालय में रखा जाएगा लेकिन ‘पीटीआई’ के फैक्ट चेक में इस दावे को गलत पाया गया और वैश्विक फुटबॉल का संचालन करने वाली संस्था फीफा ने भी इसे भ्रामक करार दिया। दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल पेले का निधन बीते 29 दिसंबर को हो गया था। पेले के पैर को संग्रहालय में रखने संबंधी फेसबुक पोस्ट को तीन जनवरी को लिखा गया था। दुनिया भर में लोकप्रियता के कारण यह पोस्ट वायरल हो गया और फिर सोशल मीडिया पर इस तरह के कई और पोस्ट साझा किये गये। ‘पीटीआई’ ने इस पोस्ट के फैक्ट चेक की शुरुआत गुगल सर्च पर ‘पेले के पैर को संग्रहालय’ में रखा जायेगा से की। इससे जुड़ी कोई भी खबर नहीं मिली। इसके बाद फीफा की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर इस तरह की किसी घोषणा को ढूंढने की कोशिश हुई लेकिन इससे संबंधित कुछ नहीं मिला। इसने सोशल मीडिया पोस्ट में साझा की गई तस्वीर में टीएनटी स्पोर्ट्स का हवाला दिया गया था लेकिन टीएनटी की वेबसाइट और ट्विटर हैंडल खंगालने पर वहां भी इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद ‘गुगल’ पर पेले के निधन से जुड़े शब्दों को लेकर खोज की गयी। इसमें भी पेले के पैर को संग्रहालय में रखने संबंधी कोई खबर नहीं मिली। फुटबॉल के इस ‘बादशाह’ की अंत्येष्टि तीन जनवरी को सांतोस में की गयी थी इस जांच को आगे बढ़ते हुए ‘पीटीआई’ की फैक्ट चेट टीम ने फीफा को ई-मेल किया। फीफा के एक प्रवक्ता ने अपने ईमेल के कहा, ‘‘हम इस दावे का पूरी तरह से खंडन करते हैं।’’ इसका निष्कर्ष यह निकला कि सोशल मीडिया पर पेले और फीफा के बारे में साझा किया गया दावा झूठा था। पाठक अगर सोशल मीडिया पर साझा किसी पोस्ट की सत्यता जानने के लिए ‘फैक्ट चेक’ चाहते हैं तो संबंधित दावा साझा करने के लिए व्हाट्सअप नंबर +91-8130503759 के माध्यम से ‘पीटीआई फैक्ट चेक’ से संपर्क कर सकते हैं।

read more
Hockey World Cup 2023 में भी विरान रहेगा Major Dhyan Chand National Stadium
Sports Hockey World Cup 2023 में भी विरान रहेगा Major Dhyan Chand National Stadium

Hockey World Cup 2023 में भी विरान रहेगा Major Dhyan Chand National Stadium नयी दिल्ली। खाली पड़ी कुर्सियां, चारों तरफ पसरा सन्नाटा और बरसों से चला आ रहा इंतजार। दुनिया की शीर्ष हॉकी टीमों के हुनर से जहां अगले कुछ दिन में ओडिशा गुलजार होगा, वहीं भारत ही नहीं, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर बना नेशनल स्टेडियम यूं ही बेनूर पड़ा अंतरराष्ट्रीय हॉकी के लिये इंतजार करता रहेगा। दिल्ली के दिल में बने इस ऐतिहासिक स्टेडियम को कभी ‘भारतीय हॉकी का मंदिर’ कहा जाता था लेकिन पिछले करीब एक दशक से यहां अंतरराष्ट्रीय हॉकी नहीं हुई है।

read more
Hockey World Cup 2023 से पहले कटक में होगा शानदार आगाज, पूरी हुई तैयारियां
Sports Hockey World Cup 2023 से पहले कटक में होगा शानदार आगाज, पूरी हुई तैयारियां

Hockey World Cup 2023 से पहले कटक में होगा शानदार आगाज, पूरी हुई तैयारियां पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले इसका शान आगाज ओडिशा के कटक में आयोजित किया जाएगा। हॉकी के इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी से 29 जनवरी तक ओडिशा के कटक और राउरकेला में आयोजित किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस बार भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी। इससे पहले वर्ष 2018 में हुए पुरुष हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम नीदरलैंड से हारने के बाद सेमीफाइनल से बाहर हुई थी। वहीं इस टूर्नामेंट के बाद से भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक में भी शानदार प्रदर्शन किया था। ओडिशा सरकार में खेल और युवा सेवा के सचिव आर विनील कृष्णा ने एएनआई को बताया, "

read more
Malaysia Open में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की नजरें सत्र की अच्छी शुरूआत पर
Sports Malaysia Open में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की नजरें सत्र की अच्छी शुरूआत पर

Malaysia Open में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की नजरें सत्र की अच्छी शुरूआत पर कुआलालंपुर। चोट के कारण पांच महीने बाद लौट रही पी वी सिंधू के अलावा एस एस प्रणय और लक्ष्य सेन जैसे शीर्ष खिलाड़ी मंगलवार से शुरू हो रहे मलेशिया ओपन में जीत के साथ सत्र का आगाज करना चाहेंगे। पिछले साल के शानदार प्रदर्शन से भारतीय खिलाड़ियों ने उम्मीदें जगाई है।पेरिस ओलंपिक 2024 के लिये क्वालीफिकेशन भी मई में शुरू हो रहा है। भारतीय खिलाड़ियों का सामना 1,250,000 डॉलर ईनामी राशि के सुपर 1000 टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन, मलेशिया के ली जि जिया , जापान की अकाने यामागुची और चीनी ताइपै की ताइ जू यिंग से होगा। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू टखने की चोट के बाद वापसी कर रही है। वह पहले दौर में स्पेन की पूर्व विश्व चैम्पियन कैरोलिना मारिन से खेलेगी। सिंधू ने आखिरी मैच अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में खेला था। मारिन का सिंधू के खिलाफ रिकॉर्ड 9 .

read more
Spanish League: लेवांडोवस्की की गैर मौजूदगी में भी बार्सीलोना ने एटलेटिको को हराया
Sports Spanish League: लेवांडोवस्की की गैर मौजूदगी में भी बार्सीलोना ने एटलेटिको को हराया

Spanish League: लेवांडोवस्की की गैर मौजूदगी में भी बार्सीलोना ने एटलेटिको को हराया मैड्रिड। अपने स्टार खिलाड़ी रॉबर्ट लेवांडोवस्की के बिना खेलते हुए भी बार्सीलोना ने स्पेनिश लीग फुटबॉल में एटलेटिको को 1 .

read more
फ्रांस फुटबॉल महासंघ: ले ग्राएत के बयान के बाद एमबाप्पे ने किया जिदान का बचाव
Sports फ्रांस फुटबॉल महासंघ: ले ग्राएत के बयान के बाद एमबाप्पे ने किया जिदान का बचाव

फ्रांस फुटबॉल महासंघ: ले ग्राएत के बयान के बाद एमबाप्पे ने किया जिदान का बचाव पेरिस। फ्रांस फुटबॉल महासघ के अध्यक्ष नोएल ले ग्राएत के अपमानजनक बयान के बाद काइलियान एमबाप्पे ने देश के महान फुटबॉल खिलाड़ी जिनेदीन जिदान का बचाव किया है। फ्रांस के विश्व कप स्टार एमबाप्पे ने रविवार को ट्वीट किया ,‘‘ जिदान फ्रांस है। लीजैंड का इस तरह अपमान नहीं किया जाता।’’ फ्रांस को 1998 में पहला विश्व कप और 2000 यूरो चैम्पियनशिप जिताने वाले जिदान की गिनती महानतम खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने दो विश्व कप फाइनल में गोल किये और एक बार हारे , एमबाप्पे की तरह। हाल ही में फ्रांस के कोच दिदियेर देसचैम्प्स का अनुबंध जुलाई 2026 तक बढाने वाले ले ग्राएत से आरएमसी के रेडियो टॉक शो पर इन अटकलों के बारे में पूछा गया था कि ब्राजील से टिटे के जाने के बाद क्या जिदान उसके कोच बन सकते हैं।

read more
French Cup: शीर्ष टीमें उलटफेर से बचकर फुटबॉल कप के अंतिम 32 में
Sports French Cup: शीर्ष टीमें उलटफेर से बचकर फुटबॉल कप के अंतिम 32 में

French Cup: शीर्ष टीमें उलटफेर से बचकर फुटबॉल कप के अंतिम 32 में पेरिस। लोरियेंट, रेम्स और टाउलोस जैसी शीर्ष टीमों ने उलटफेर से बचते हुए फ्रेंच कप फुटबॉल के अंतिम 32 में प्रवेश कर लिया। चार बार की विजेता आक्सेरे ने तीसरे दर्जे की टीम डंकेरकी से 2 .

read more
कोको गॉफ ने एएसबी क्लासिक का खिताब जीता
Sports कोको गॉफ ने एएसबी क्लासिक का खिताब जीता

कोको गॉफ ने एएसबी क्लासिक का खिताब जीता शीर्ष वरीय अमेरिका की कोको गॉफ ने नए सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए रविवार को यहां महिला एकल फाइनल में स्पेन की क्वालीफायर विक्टोरिया मासारोवा को हराकर एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। गॉफ ने मासारोवा को सीधे सेट में 6-1, 6-1 से हराकर अपना तीसरा डब्यूटीए खिताब जीता जो हार्ड कोर्ट पर उनका पहला खिताब है। इस जीत से साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले गॉफ का मनोबल बढ़ेगा। फाइनल के दौरान भी बारिश के कारण लंबा ब्रेक देखने को मिला। ऑकलैंड में पूरे टूर्नामेंट के दौरान कई मुकाबलों में बारिश के कारण लंबा ब्रेक देखने को मिला जबकि कई मुकाबलों को इंडोर कोर्ट पर कराने को बाध्य होना पड़ा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन ओर सातवीं वरीय डेंका कोवीनिक जैसी खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती मिलने के बावजूद गॉफ ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोई सेट नहीं गंवाया। गॉफ ने कहा, ‘‘बारिश के बावजूद यह हफ्ता मेरे लिए शानदार रहा। मैं अपने लिए सत्र की इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह 15 साल की उम्र से खेलते हुए हार्ड कोर्ट पर मेरा पहला खिताब है इसलिए अंतत: उस सतह पर प्रभावी प्रदर्शन करके अच्छा लग रहा है जो मुझे पसंद है।

read more
हेमराज गुर्जर, छवि गुर्जर ने राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री खिताब जीते
Sports हेमराज गुर्जर, छवि गुर्जर ने राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री खिताब जीते

हेमराज गुर्जर, छवि गुर्जर ने राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री खिताब जीते राजस्थान के हेमराज गुर्जर और रेलवे की छवि गुर्जर ने रविवार को यहां 57वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला 10 किमी वर्ग के खिताब जीते। तेइस साल के हेमराज शुरुआत के कुछ समय बाद ही सबसे आगे निकल गए और उन्होंने अंत तक अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। हेमराज ने सात किमी की दूरी तक सेना के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आनंद सिंह रावत पर 25 सेकेंड की बढ़त बना रखी थी लेकिन अंत में वह 10 सेकेंड के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहे। हेमराज ने 30 मिनट 24.

read more
बेटी को जन्म देने के बीस दिन बाद अभ्यास पर लौटी दीपिका
Sports बेटी को जन्म देने के बीस दिन बाद अभ्यास पर लौटी दीपिका

बेटी को जन्म देने के बीस दिन बाद अभ्यास पर लौटी दीपिका मां बनने के बीस दिन बाद ही भारत की मशहूर तीरंदाज दीपिका कुमारी अपनी नवजात बेटी को सास ससुर के पास छोड़कर 44 पाउंड का धनुष और तीर लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण के अभ्यास केंद्र पर लौट आई है। दीपिका की नजरें यहां दस से 17 जनवरी तक होने वाले ओपन सीनियर राष्ट्रीय ट्रायल के जरिये भारतीय टीम में वापसी पर टिकी हैं। एक दशक से अधिक के कैरियर में दो बार दुनिया की नंबर एक तीरंदाज रह चुकी दीपिका ओलंपिक पदक को छोड़कर सब कुछ जीत चुकी हैं। अगले साल पेरिस में ओलंपिक होने हैं और दीपिका को पता है कि यह उसके लिये आखिरी मौका है।

read more
भारत के विनोद कुमार और कीनिया की किमितवाई ने चेन्नई मैराथन खिताब जीते
Sports भारत के विनोद कुमार और कीनिया की किमितवाई ने चेन्नई मैराथन खिताब जीते

भारत के विनोद कुमार और कीनिया की किमितवाई ने चेन्नई मैराथन खिताब जीते भारत के विनोद कुमार श्रीनिवासन और कीनिया की ब्रिगिड जेरेंड किमितवाई ने रविवार को यहां 11वीं चेन्नई मैराथन 2023 में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में पूर्ण मैराथन खिताब जीते। श्रीनिवासन ने दो घंटे 37 मिनट और 28 सेकेंड के समय के साथ खिताब जीता। ज्ञान बाबू दो घंटे 48 मिनट और 46 सेकेंड के साथ दूसरे जबकि जगदीशन मुनासामी दो घंटे 57 मिनट और 39 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में किमितवाई तीन घंटे 31 मिनट और 36 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहीं।

read more
चोट के बावजूद जोकोविच ने जीता एडीलेड इंटरनेशनल
Sports चोट के बावजूद जोकोविच ने जीता एडीलेड इंटरनेशनल

चोट के बावजूद जोकोविच ने जीता एडीलेड इंटरनेशनल चोट के बावजूद नोवाक जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के गैर वरीय सेबेस्टियन कोरडा को 6 .

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero