Khelo India राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का तीसरा सत्र अगले महीने गुलमर्ग में
Sports Khelo India राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का तीसरा सत्र अगले महीने गुलमर्ग में

Khelo India राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का तीसरा सत्र अगले महीने गुलमर्ग में श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में गुलमर्ग का स्की रिजॉर्ट अगले महीने खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के तीसरे सत्र की मेजबानी करेगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खेलों का तीसरा सत्र 10 फरवरी से शुरू होगा और 14 फरवरी को समाप्त होगा। इस साल देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 2000 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए गुलमर्ग में एकत्रित होंगे।

read more
Adelaide International:  लिंडा नोसकोवा को सीधे सेट में हराकर सबालेंका ने जीता खिताब
Sports Adelaide International: लिंडा नोसकोवा को सीधे सेट में हराकर सबालेंका ने जीता खिताब

Adelaide International: लिंडा नोसकोवा को सीधे सेट में हराकर सबालेंका ने जीता खिताब एडीलेड। दूसरी वरीय एरीना सबालेंका ने रविवार को यहां महिला फाइनल में क्वालीफायर लिंडा नोसकोवा को सीधे सेट में हराकर अपना 11वां डब्यूटीए टूर एकल और लगभग दो साल में पहला एकल खिताब जीता। सबालेंका ने डब्यूटीए स्तर पर पहली बार फाइनल में जगह बनाने के दौरान तीसरी वरीय दारिया कसात्किना और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को हराने वाली 18 साल की नोसकोवा को 6-2 7-6 से हराया।

read more
डेविस ने गार्सिया को हराकर डब्ल्यूबीए लाइटवेट खिताब बरकरार रखा
Sports डेविस ने गार्सिया को हराकर डब्ल्यूबीए लाइटवेट खिताब बरकरार रखा

डेविस ने गार्सिया को हराकर डब्ल्यूबीए लाइटवेट खिताब बरकरार रखा वाशिंगटन। जेर्वोंटा डेविस ने शनिवार को यहां आठ दौर के बाद तकनीकी नॉकआउट से हेक्टर लुईस गार्सिया को हराकर अपने डब्ल्यूबीए विश्व लाइटवेट चैम्पियनशिप खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। डेविस ने 26वें नॉकआउट के साथ लगातार 28वीं जीत दर्ज की। उन्होंने धीमी शुरुआत के बाद वापसी करते हुए गार्सिया को हराया जिनकी 17वें पेशेवर मुकाबले में यह पहली हार है।

read more
Hockey World Cup 2023: जानें कौन सी टीम ने अब तक सबसे अधिक बार जीता है विश्व कप, भारत का ऐसा है प्रदर्शन
Sports Hockey World Cup 2023: जानें कौन सी टीम ने अब तक सबसे अधिक बार जीता है विश्व कप, भारत का ऐसा है प्रदर्शन

Hockey World Cup 2023: जानें कौन सी टीम ने अब तक सबसे अधिक बार जीता है विश्व कप, भारत का ऐसा है प्रदर्शन भारत पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी के लिए तैयार है। 13 जनवरी से शुरू होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के 15वें संस्करण में दुनिया की कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है। ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में होने जा रहे इस वर्ल्ड कप में भारत की 18 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी, जिसकी कप्तानी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह करेंगे। 51 वर्षों के इतिहास में ये पहला मौका है जब दो शहर मिलकर विश्व कप का आयोजन करेंगे। ऐसे बनाए गए हैं वर्ल्ड कप के लिए समूहहॉकी विश्व कप के लिए कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत ग्रूप डी में शामिल है। पूल ए - अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, फ्रांसपूल बी - बेल्जियम, जर्मनी, जापान,कोरियापूल सी - चिली, मलेशिया, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंडपूल डी - इंग्लैंड, स्पेन, भारत, वेल्स ये है भारतीय टीमगोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेशडिफेंडर्स: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान),नीलम संजीप मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंहफॉरवर्ड : मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंहवैकल्पिक खिलाड़ी: राजकुमार पाल, जुगराज सिंहहेड कोच: ग्राहम रीड भारत का रहा है ऐसा प्रदर्शनभारतीय हॉकी टीम बीते 48 वर्षों से हॉकी विश्व कप को नहीं जीत सकी है। अंतिम बार भारत ने  वर्ष 1975 में मलेशिया के कुआलालंपुर में हुए हॉकी विश्व कप ट्रॉफी उठाई थी। भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान को हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। हालांकि इस भारतीय हॉकी टीम से काफी उम्मीदे हैं। हॉकी विश्व कप से पहले भारतीय टीम टोक्यो में 2021 में हुए ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने में सफल हुई थी। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल जीता था। ऐसे में इस विश्व कप में भारतीय हॉकी टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद पूरा देश कर रहा है। बता दें कि अब तक विश्व कप का आयोजन 14 बार हो चुका है मगर भारत सिर्फ एक बार ही ट्रॉफी जीत सका है। ये है सबसे सफल टीमवहीं हॉकी विश्व कप के इतिहास की बात करें तो इसकी शुरुआत 1971 में हुई थी। पुरुष हॉकी विश्व कप की सबसे सफल टीम पाकिस्तान रही है। पाकिस्तान अब तक चार बार विश्व कप जीत चुकी है। इसके अलावा नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन-तीन बार हॉकी विश्व कप की विजेता बनी है। इसके अलावा दो बार जर्मनी, भारत और बेल्जियम ने एक एक बार खिताब जीता है। विश्व कप 2023 में बेल्जियम की टीम डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर हिस्सा लेगी। पाकिस्तान - 1971, 1978, 1882, 1994ऑस्ट्रेलिया - 1973, 1990, 1998नीदरलैंड - 1986, 2010, 2014जर्मनी - 2002,2006भारत - 1975बेल्जियम - 2018

read more
Football Tournament: उडिनेस को हराकर यूवेंटस ने लगातार आठवीं जीत दर्ज की
Sports Football Tournament: उडिनेस को हराकर यूवेंटस ने लगातार आठवीं जीत दर्ज की

Football Tournament: उडिनेस को हराकर यूवेंटस ने लगातार आठवीं जीत दर्ज की मिलान। यूवेंटस ने शनिवार को यहां सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में उडिनेस को 1-0 से हराकर लगातार आठवीं जीत दर्ज की। डेनिएलो ने निर्धारित समय का खेल खत्म होने से चार मिनट पहले फेडेरिको चीसा के पास पर गोल दागा। यूवेंटस के खिलाफ पिछले आठ मैच में कोई गोल नहीं हुआ है। इस जीत से यूवेंटस की टीम सिरी एक में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इंटर मिलान ने मोंजा ने 2-2 से ड्रॉ खेला जबकि फायोरेंटिना ने सासुओलो को 2-1 से हराया।

read more
Spanish league football tournament: विलारीयाल ने रीयाल मैड्रिड को हराया
Sports Spanish league football tournament: विलारीयाल ने रीयाल मैड्रिड को हराया

Spanish league football tournament: विलारीयाल ने रीयाल मैड्रिड को हराया बार्सीलोना। विलारीयाल ने स्पेनिश लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को यहां रीयाल मैड्रिड को 2-1 से हराया। चोट के कारण स्पेन की विश्व कप टीम से बाहर रहने वाले गेरार्ड मोरेनो ने एक गोल करने के अलावा एक गोल करने में मदद करते हुए विलारीयाल की जीत की नींव रखी। मोरेनो के पास पर येरेमी पिनो ने 47वें मिनट में विलारीयाल को बढ़त दिलाई। विलारीयाल के युआन फोयथ के हैंडबॉल करने पर करीम बेनजेमा ने 60वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 किया।

read more
‘खेलो इंडिया युवा खेल 2022’की मशाल, शुभंकर एवं थीम सॉग लांच
Sports ‘खेलो इंडिया युवा खेल 2022’की मशाल, शुभंकर एवं थीम सॉग लांच

‘खेलो इंडिया युवा खेल 2022’की मशाल, शुभंकर एवं थीम सॉग लांच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक ने 30 जनवरी से होने वाले खेलो इंडिया युवा खेल 2022 की मशाल, शुभंकर एवं थीम सॉग शनिवार को यहां लांच किया। खेलों के इस पांचवें संस्करण की मेजबानी मध्यप्रदेश कर रहा है। इन खेलों का थीम गीत है - ‘हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो’। इस अवसर पर मुख्यमंत्री दोहराया कि ओलंपिक, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को सीधे पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त किया जाएगा।

read more
नीरज चोपड़ा का कहना है कि इस साल 90 मीटर क्लियर करने की उम्मीद है
Sports नीरज चोपड़ा का कहना है कि इस साल 90 मीटर क्लियर करने की उम्मीद है

नीरज चोपड़ा का कहना है कि इस साल 90 मीटर क्लियर करने की उम्मीद है तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को उम्मीद है कि वह इस साल अपने भाले से 90 मीटर की दूरी की बाधा को पार कर लेंगे। ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद 24 साल के नीरज ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक और फिर डायमंड लीग फाइनल्स में स्वर्ण पदक जीतकर उम्मीदों को बढ़ाना जारी रखा। इन दमदार प्रदर्शन के बाद भी नीरज हालांकि अपने 90 मीटर के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहे। इंग्लैंड में अभ्यास कर रहे नीरज ने ऑनलाइन बातचीत में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इस नये साल में मैं इस सवाल को खत्म कर दूंगा। ’’ वह प्रतिष्ठित डायमंड लीग के स्टॉकहोम चरण में इस लक्ष्य के करीब पहुंच गये थे। उन्होंने तब 89.

read more
एएफआई ने एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए टीम की घोषणा की
Sports एएफआई ने एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए टीम की घोषणा की

एएफआई ने एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए टीम की घोषणा की भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने शनिवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में 10 से 12 फरवरी तक होने वाली 10वीं एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 26 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा की। टीम में 13 पुरुष और इतनी ही महिला एथलीट शामिल होंगी, जिनमें तोक्यो 2020 ओलंपियन तजिंदरपाल सिंह तूर और 100 मीटर बाधा दौड़ में महिला राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक ज्योति याराजी शामिल हैं। एएफआई के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा, ‘‘इन एथलीटों का चयन 36वें राष्ट्रीय खेलों और राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया था और हमें इस आयोजन में उनकी सफलता की बहुत उम्मीद है।’’ आयोजन के पिछले सत्र में भारत ने छह पदक जीते, जिसमें चार रजत और दो कांस्य शामिल थे। भारतीय टीम: पुरुष: एलाकिया दासन (60 मीटर), अमलान बोरगोहेन (60 मीटर), तेजस शिरसे (60 मीटर बाधा दौड़), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद), अरोमल टी (हाई जंप), शिव सुब्रमण्यम (पोल वॉल्ट), प्रशांत सिंह कनहिया (पोल वॉल्ट), जेसविन एल्ड्रिन (लंबी कूद), मोहम्मद अनीस याहिया (लंबू कूद), प्रवीण चित्रवेल (त्रिकूद), अरुण एबी (त्रिकूद), तजिंदरपाल सिंह तूर (गोला फेंक), करणवीर सिंह (गोला फेंक) महिला: ज्योति याराजी (60 मीटर और 60 मीटर बाधा दौड़), अर्चना सुसेंद्रन (60 मीटर), सपना कुमारी (60 मीटर बाधा दौड़), अभिनय शेट्टी (ऊंची कूद), रोजी मीना पॉलराज (पोल वॉल्ट), पवित्रा वेंकटेश (पोल वॉल्ट), शैली सिंह (लंबी कूद) , नयना जेम्स (लंबी कूद), शीना एनवी (त्रिकूद), पूर्वा हितेश सावंत (त्रिकूद), आभा खटुआ (गोलाफेंक), स्वप्ना बर्मन (पेंटाथलॉन), सौम्या मुरुगन (पेंटाथलॉन)।

read more
Lionel Messi ने करियर में पहली बार जीता खास पुरस्कार, Mbappe और Ronaldo को भी पछाड़ा
Sports Lionel Messi ने करियर में पहली बार जीता खास पुरस्कार, Mbappe और Ronaldo को भी पछाड़ा

Lionel Messi ने करियर में पहली बार जीता खास पुरस्कार, Mbappe और Ronaldo को भी पछाड़ा अर्जेंटीना की टीम को फीफा विश्व कप 2022 का विजेता बनाने वाले लियोनेल मेसी एथलिट ऑफ द ईयर चुने गए है। लियोनेल मेसी को 'चैंपियंस ऑफ चैंपियंस' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। फ्रेंच प्रकाशन L'Equipe ने अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार दिया है। लियोनेल मेसी के प्रदर्शन और नेतृत्व के जरिए ही अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्व कप 2022 का खिताब जीतने में सफल हुई थी। उनके प्रदर्शन के कारण ही देश को विश्व कप जीतने का गौरव हासिल हुआ था।

read more
Men’s Hockey World Cup 2023 में चौथी बार चैंपियन बनने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया
Sports Men’s Hockey World Cup 2023 में चौथी बार चैंपियन बनने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

Men’s Hockey World Cup 2023 में चौथी बार चैंपियन बनने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया भुवनेश्वर। तीन बार के चैंपियन और विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया को भरोसा है कि टीम 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाने वाले एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) पुरुष हॉकी विश्व कप का खिताब फिर से जीतने में सफल होगी। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 2014 में नीदरलैंड के हेग में खिताब जीता था। टीम ने यहां अपने खिताब का बचाव करने में सफल रही थी। उसने अपना पहला खिताब 1986 में मेजबान इंग्लैंड को हराकर जीता था।

read more
Sania Mirza लेंगी टेनिस से सन्यास, Shoaib से तलाक की खबरों के बीच करियर को लेकर लिया बड़ा फैसला
Sports Sania Mirza लेंगी टेनिस से सन्यास, Shoaib से तलाक की खबरों के बीच करियर को लेकर लिया बड़ा फैसला

Sania Mirza लेंगी टेनिस से सन्यास, Shoaib से तलाक की खबरों के बीच करियर को लेकर लिया बड़ा फैसला भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने सात जनवरी को एक बड़ा ऐलान कर अपने फैंस को चौंका दिया है। 36 वर्षीय सानिया मिर्जा ने प्रोफेशनल टेनिस करियर से सन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने ये भी बताया कि दुबई टेनिस चैंपियनशिप उनके करियर का अंतिम टूर्नामेंट होने वाला है। दुबई में फरवरी के महीने में ये टूर्नामेंट होगा।

read more
बोंजी ने जेंडशल्प को हराकर किया उलटफेर, पहली बार एटीपी टूर के फाइनल में
Sports बोंजी ने जेंडशल्प को हराकर किया उलटफेर, पहली बार एटीपी टूर के फाइनल में

बोंजी ने जेंडशल्प को हराकर किया उलटफेर, पहली बार एटीपी टूर के फाइनल में फ्रांस के बेंजामिन बोन्जी ने टाटा ओपन महाराष्ट्र के सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां दुनिया के 35 वें रैंकिंग के खिलाड़ी बोटिच वान डे जेंडशल्प को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराकर बड़ा उलटफेर किया। वह इस जीत से पहली बार एटीपी विश्व टूर स्तर के टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे है। विश्व रैंकिंग में 60वें स्थान पर काबिज बोंजी ने दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 7-6  6-7  6-1 से शिकस्त दी। छब्बीस साल के बोंजी ने अमित चार मुकाबले में कड़ी टक्कर के बाद शुरुआती सेट अपने नाम किया लेकिन जेंडशल्प ने अच्छी वापसी की और अगले सेट को टाई-ब्रेकर में जीतकर मुकाबले को निर्णायक सेट में ले गए।

read more
थापा, हुसामुद्दीन ने जीता स्वर्ण पदक, सेना ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा
Sports थापा, हुसामुद्दीन ने जीता स्वर्ण पदक, सेना ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा

थापा, हुसामुद्दीन ने जीता स्वर्ण पदक, सेना ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा अनुभवी शिवा थापा और मोहम्मद हुसामुद्दीन ने छठी एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शुक्रवार को जीत के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि सेना खेल संवर्धन बोर्ड (एसएससीबी) ने 10 पदकों के साथ टीम के खिताब को अपने पास बरकरार रखा। रिकॉर्ड छह बार के एशियाई पदक विजेता असम के थापा को फाइनल में रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसआरवी) के अंकित नरवाल कड़ी चुनौती नहीं पेश कर सके। थापा ने 63.

read more
Cristiano Ronaldo सऊदी अरब में रहने के दौरान करेंगे देश के इस अहम नियम का उल्लंघन, जानें मिलेगी माफी या होगी कार्रवाई
Sports Cristiano Ronaldo सऊदी अरब में रहने के दौरान करेंगे देश के इस अहम नियम का उल्लंघन, जानें मिलेगी माफी या होगी कार्रवाई

Cristiano Ronaldo सऊदी अरब में रहने के दौरान करेंगे देश के इस अहम नियम का उल्लंघन, जानें मिलेगी माफी या होगी कार्रवाई पुर्तगाल की टीम से खेलने वाले फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब सऊदी अरब के क्लब अल नस्र के साथ जुड़ चुके है। इस क्लब के साथ जुड़कर रोनाल्डो ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। अल नस्र के साथ जुड़ने के साथ ही अब एक नई समस्या क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सामने आने वाली है, जिसका सामना सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनकी पार्टनर को भी करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज़ के साथ शादी नहीं की ह मगर दोनों साथ रहते है। वहीं सऊदी अरब में बिना शादी के एक घर में कपल का रहना कानूनी जुर्म है। वहीं अब अल नस्र क्लब के साथ जुड़ने पर रोनाल्डो और उनकी पार्टनर को सऊदी अरब में लंबे समय के लिए रहना होगा। माना जा रहा है कि रोनाल्डो और उनकी पार्टनर सऊदी अरब में भी साथ में रहने वाले है। मगर माना जा रहा है कि यहां उनपर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी। सऊदी अरब के अधिकारी रोनाल्डो पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। इसके पीछे भी कानून ही बताया गया है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में रोनाल्डो पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने की संभावना है। कुछ मामलों में अधिकारी नर्म रुख अपनाते हैं और सजा देने से बचते हैं। अगर कपल किसी तरह का क्राइम करता है तो ही सख्त सजा दी जा सकती है। ये भी कहा गया है कि विदेशियों के मामले में इतना अधिक हस्तक्षेप नहीं किया जाता है। अधिक सख्ती सऊदी अरब की जनता के साथ की जाती है। लिव इन में रहना भी गैर कानूनीजानकारी के मुताबिक सऊदी अरब में लिव इन में रहना भी गैर कानूनी है। सरकार मगर इस पर अधिक सख्ती नहीं दिखा रही है। खासतौर से विदेशी नागरिकों से जुड़े मामलों में अधिकारी सख्त कार्रवाई नहीं करते है। बता दें कि सऊदी अरब में इस्लामी कानून का सख्ती से पालन किया जाता है। वहीं वर्ष 2017 में मोहम्मद बिन सलमान के क्राउन प्रिंस बनाए जाने के बाद महिलाओं के अधिकारों और नागरिक अधिकारों में काफी बदलाव हुआ है। यहां जनता को मिलने वाले अधिकारों में प्रगति हुई है।

read more
Tennis: मेदवेदेव एडीलेड इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में
Sports Tennis: मेदवेदेव एडीलेड इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में

Tennis: मेदवेदेव एडीलेड इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में एडीलेड। दानिल मेदवेदेव ने एडीलेड इंटरनेशनल टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच से हो सकता है। जोकोविच को क्वार्टर फाइनल में डेनिस शापोवालोव से खेलना है। पिछले साल आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में रफेल नडाल से हारे मेदवेदेव ने रूस के ही कारेन खाचानोव को 6 .

read more
शॉपमैन ने कहा कि एशियाई खेलों के लिए दक्षिण अफ्रीका का हॉकी दौरा अच्छी तैयारी है
Sports शॉपमैन ने कहा कि एशियाई खेलों के लिए दक्षिण अफ्रीका का हॉकी दौरा अच्छी तैयारी है

शॉपमैन ने कहा कि एशियाई खेलों के लिए दक्षिण अफ्रीका का हॉकी दौरा अच्छी तैयारी है भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानेक शॉपमैन को भरोसा है कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा सीखने और हांगझोउ एशियाई खेलों की तैयारी का अच्छा मौका होगा। एशियाई खेलों की विजेता टीम को पेरिस 2024 ओलंपिक में सीधे प्रवेश मिलेगा। हॉकी इंडिया ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की जहां गोलकीपर सविता पूनिया की अगुआई में टीम 16 से 28 जनवरी तक केपटाउन में मेजबान टीम के खिलाफ चार और नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैच खेलेगी। यह दौरा स्पेन के वेलेंसिया में पहले नेशन्स कप में भारत की खिताबी जीत के एक महीने बाद हो रहा है। सविता के अलावा टीम में अन्य अनुभवी खिलाड़ी उपकप्तान नवनीत कौर और फारवर्ड रानी हैं, जो एक साल से अधिक समय के बाद टीम में वापसी कर रही हैं। रानी ने भारत के लिए पिछला मुकाबला बेल्जियम के खिलाफ प्रो लीग मैच के रूप में खेला था। पिछले साल मई में यूनीफर अंडर-23 पांच देशों के टूर्नामेंट में जूनियर राष्ट्रीय टीम की अगुआई करने वाली वैष्णवी विठ्ठल फाल्के को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है। शॉपमैन ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका दौरा हमारे लिए नेशन्स कप के अपने प्रदर्शन को आगे बढ़ाने का एक शानदार मौका है। इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड दोनों के साथ खेलने से हमें वह सब कुछ मिलेगा जो हमें एशियाई खेलों से पहले अपने बारे में जानने के लिए जरूरी है।’’ कोच ने कहा कि नीदरलैंड की मजबूत टीम के खिलाफ तीन मैच उनकी टीम की कमजोरियों को जानने और उसकी प्रगति का आकलन करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे। शॉपमैन ने कहा, ‘‘दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड के खिलाफ खेलने से हमारी कमजोरियों का पता चलेगा और यह भी दिखाएगा कि हम अपने प्रदर्शन और प्रगति को लेकर कहां हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अधिक समय तक गेंद हमारे पास रहेगी जिससे हमें गेंद को अधिक समय तक अपने कब्जे में रखने में सुधार का मौका मिलेगा। रानी और नवनीत के अलावा अनुभवी वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग, रीना खोखर और शर्मिला देवी को अग्रिम पंक्ति में शामिल किया गया है। टीम: गोलकीपर: सविता (कप्तान), बिचू देवी खारीबाम डिफेंडर:  निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, गुरजीत कौर मिडफील्डर: वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, पी सुशीला चानू, निशा, सलीमा टेटे, मोनिका, नेहा, सोनिका, बलजीत कौर फारवर्ड: लालरेमसियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग, रानी, रीना खोखर, शर्मिला देवी। कार्यक्रम: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत (16, 17, 19 और 21 जनवरी) नीदरलैंड बनाम भारत (22, 27 और 28 जनवरी)।

read more
आनंद अमृतराज ने कहा कि यह चिंताजनक है कि भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी करीबी मैच नहीं जीत रहे हैं
Sports आनंद अमृतराज ने कहा कि यह चिंताजनक है कि भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी करीबी मैच नहीं जीत रहे हैं

आनंद अमृतराज ने कहा कि यह चिंताजनक है कि भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी करीबी मैच नहीं जीत रहे हैं भारत के पूर्व डेविस कप कप्तान आनंद अमृतराज इस बात से निराश हैं कि देश के सर्वश्रेष्ठ एकल खिलाड़ी एटीपी विश्व टूर पर करीबी मैच नहीं जीत पा रहे जबकि उनके पास अच्छा खेल है जो ‘चिंताजनक’ है। अमृतराज ने कहा कि विश्व टूर स्तर पर जमीनी स्ट्रोक से अधिक दबाव सोखने की क्षमता और अहम लम्हों पर सही फैसला करने की क्षमता मुकाबलों के परिणाम तय करती है और भारतीय खिलाड़ियों को इस पर काम करने की जरूरत है। देश के शीर्ष रैंकिंग वाले एकल खिलाड़ी शशिकुमार मुकुंद, रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल ने टाटा ओपन महाराष्ट्र में बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती दी लेकिन पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। ये सभी मैच को ऐसी स्थिति तक ले गए जहां से कोई भी खिलाड़ी जीत सकता था लेकिन जरूरत पड़ने पर अंक नहीं जीत सके। दुनिया के 340वीं रैंकिंग के मुकुंद को फ्लावियो कोबोली (171वीं रैंकिंग) के खिलाफ 4-6 5-7 से हार का सामना करना पड़ा जबकि रामकुमार (435वीं रैंकिंग) दुनिया के 62वें नंबर के पेड्रो मार्टिनेज के खिलाफ एक सेट की बढ़त के बावजूद 6-3 5-7 3-6 से हार गए। नागल (503वीं रैंकिंग) को भी दुनिया के 54वें नंबर के फ्लिप क्राजिनोविक के खिलाफ तीन सेट में हार झेलनी पड़ी। भारत की डेविस कप टीम की 2013 और 2018 के बीच कप्तानी करने वाले अमृतराज ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं सुमित नागल से बहुत प्रभावित था, मुझे लगा कि उसने बहुत अच्छा खेल दिखाया। अंतिम सेट में 4-4 के स्कोर पर कुछ गलत शॉट चयन और इससे उसे मैच गंवाना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुकुंद को भी देखा, फिर से करीबी मुकाबला, 6-4 7-5, कुछ शॉट इधर-उधर होते तो नतीजा कुछ और हो सकता था। मुझे समझ नहीं आया कि हमारे लड़के जितना अच्छा खेलते हैं उसके बावजूद वे एटीपी टूर पर मैच जीतने में सक्षम नहीं हैं। वे चैलेंजर्स में अच्छा करते हैं लेकिन उन्हें बड़े टूर्नामेंटों में मैच जीतने की जरूरत है।’’

read more
पटनायक ने राउरकेला में देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया
Sports पटनायक ने राउरकेला में देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया

पटनायक ने राउरकेला में देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को यहां देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया। खचाखच भरे स्टेडियम के बीच में खड़े होकर पटनायक ने 13 जनवरी से शुरू होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले स्टेडियम के उद्घाटन की घोषणा की। भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम के बाद राउरकेला विश्व कप का दूसरा आयोजन स्थल है। पटनायक ने कहा कि स्टेडियम पूरे देश के लिए ओडिशा का उपहार है। राउरकेला विश्व कप के 44 में से 20 मैचों की मेजबानी करेगा जबकि फाइनल सहित शेष 24 मैच कलिंग स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत का पहला मैच स्पेन के खिलाफ 13 जनवरी को यहां बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेला जाना है। दो दिन बाद भारत का सामना उसी मैदान पर इंग्लैंड से होगा। प्रख्यात आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के नाम पर स्थित स्टेडियम को 146 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गयाहै। स्टेडियम की कुल क्षमता 21 हजार दर्शकों की है और यह देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम है। यह स्टेडियम बीजू पटनायक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (बीपीयूटी) के परिसर में 15 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। स्टेडियम का निर्माण ओडिशा औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम (आईडीसीओ) द्वारा किया गया था।

read more
Hockey World Cup: भारतीय खिलाड़ियों मिले नवीन पटनायक, जीतने पर हर खिलाड़ी को एक करोड़ देने का किया ऐलान
Sports Hockey World Cup: भारतीय खिलाड़ियों मिले नवीन पटनायक, जीतने पर हर खिलाड़ी को एक करोड़ देने का किया ऐलान

Hockey World Cup: भारतीय खिलाड़ियों मिले नवीन पटनायक, जीतने पर हर खिलाड़ी को एक करोड़ देने का किया ऐलान हॉकी विश्व कप 2023 का आयोजन ओडिशा में होने जा रहा है। ओडिशा के 2 शहर राउरकेला और भुवनेश्वर में मुकाबले खेले जाएंगे। इसको लेकर ओडिशा सरकार की ओर से जबरदस्त तरीके से तैयारी भी की जा रही है। इन सब के बीच आज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात भी की है। राउरकेला दौरे पर गए नवीन पटनायक ने बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम परिसर में विश्वकप गांव का भी उद्घाटन किया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों के लिए नवीन पटनायक ने बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि पुरुष हॉकी विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए की पुरस्कार दी जाएगी।  इसे भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: हॉकी का हब बनता जा रहा है ओडिशा, लगातार दूसरी बार कर रहा विश्व कप की मेजबानी

read more
Djokovic के सामने एडीलेड क्वार्टर फाइनल में शापोवालोव की चुनौती
Sports Djokovic के सामने एडीलेड क्वार्टर फाइनल में शापोवालोव की चुनौती

Djokovic के सामने एडीलेड क्वार्टर फाइनल में शापोवालोव की चुनौती एडीलेड।  शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच एडीलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका सामना डेनिस शापोवालोव से होगा। जोकोविच ने गुरुवार को क्वेंटिन हैलिस को 7-6, 7-6 से हराया। कनाडा के शापोवालोव ने रोमन सफीउलिन को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से शिकस्त दी।

read more
Tennis Tournament: रेली ओपेल्का चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर
Sports Tennis Tournament: रेली ओपेल्का चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर

Tennis Tournament: रेली ओपेल्का चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अधिकारियों ने बताया कि रेली ओपेल्का साल के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट से हट गये हैं। अमेरिका के इस 25 साल के खिलाड़ी के टूर्नामेंट से हटने का हालांकि कोई कारण नहीं बताया गया है। वह पिछले छह महीने से कूल्हे और टखने की चोट से परेशान रहे है। उन्होंने अपना पिछला मुकाबला वाशिंगटन में अगस्त 2022 में में सिटी ओपन में निक किर्गियोस के खिलाफ खेला था।

read more
ब्रिटेन को हराकर अमेरिका यूनाइटेड कप मिश्रित टीम सेमीफाइनल में
Sports ब्रिटेन को हराकर अमेरिका यूनाइटेड कप मिश्रित टीम सेमीफाइनल में

ब्रिटेन को हराकर अमेरिका यूनाइटेड कप मिश्रित टीम सेमीफाइनल में फ्रांसिस टियाफो ने ब्रिटेन के डेनियल इवांस को 3 .

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero