Novak Djokovic को युगल मुकाबले में मिली हार, दर्शकों ने फिर भी किया जोरदार स्वागत
Sports Novak Djokovic को युगल मुकाबले में मिली हार, दर्शकों ने फिर भी किया जोरदार स्वागत

Novak Djokovic को युगल मुकाबले में मिली हार, दर्शकों ने फिर भी किया जोरदार स्वागत एडिलेड। नोवाक जोकोविच एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में सोमवार को युगल मैच में हार गए लेकिन दर्शकों ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी का कोर्ट पर उतरने पर भव्य स्वागत किया। इस 21 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन को पिछले साल कोविड-19 के लिए टीकाकरण नहीं कराने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया था। जोकोविच ने वासेक पोस्पिसिल के साथ मिलकर युगल मैच से आस्ट्रेलियाई धरती में कोर्ट पर वापसी की लेकिन उन्हें टोमिस्लाव ब्रिकिच और गोंजालो एस्कोबार से 4-6 6-3 (10-5) से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों के सिलसिले में इस टूर्नामेंट में खेल रहे जोकोविच एकल में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार को कांस्टेंट लिस्टिन के खिलाफ करेंगे। इससे पहले चेक गणराज्य की किशोरी लिंडा नोस्कोवा ने सोमवार को यहां रूस की आठवीं रैंकिंग की खिलाड़ी डारिया कसातकिना को तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर 2023 सत्र का पहला उलटफेर किया। विश्व में 102वीं रैंकिंग की 18 वर्षीय खिलाड़ी नोस्कोवा ने इस मैच में 6-3, 6-7(2), 6-3 से जीत दर्ज की। यह उनके करियर की सबसे बड़ी जीत है। चेक गणराज्य की इस खिलाड़ी ने इससे पहले विश्व में 58वें नंबर की अन्ना कालिंस्काया और 43वें नंबर की अनास्तासिया पोटापोवा को हराकर मुख्य ड्रा में जगह बनाई थी। नोस्कोवा अगले दौर में ऑस्ट्रेलिया की प्रिसिला होन और अमेरिकी क्वालीफायर क्लेयर लिउ के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगी। दिन के अन्य मैचो में चौथी वरीयता प्राप्त रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने अमेरिका की अमांडा अनीसिमोवा को 6-3, 6-0 से जबकि पुरुष वर्ग में जापान के योशिहितो निशिओका ने डेनमार्क के पांचवीं वरीयता प्राप्त होल्गर रून को 2-6, 6-4, 6-4 से हराया।

read more
United Cup: फ्रिट्ज ने ज्वेरेव को हराया, अमेरिका ने जर्मनी पर बढ़त बनाई
Sports United Cup: फ्रिट्ज ने ज्वेरेव को हराया, अमेरिका ने जर्मनी पर बढ़त बनाई

United Cup: फ्रिट्ज ने ज्वेरेव को हराया, अमेरिका ने जर्मनी पर बढ़त बनाई सिडनी। टेलर फ्रिट्ज ने अपनी शानदार सर्विस के दम पर एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-1, 6-4 से हराया जिससे अमेरिका सोमवार को यहां यूनाइटेड कप मिश्रित टेनिस टीम चैंपियनशिप में जर्मनी पर शुरुआती बढ़त हासिल करने में सफल रहा। नौवीं रैंकिंग के फ्रिट्ज ने पहली सर्विस पर 96 प्रतिशत अंक हासिल किए जिससे वह इस मुकाबले को 64 मिनट में जीतने में सफल रहे।

read more
Tennis Tournament: एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में नोस्कोवा ने कसातकिना को हराकर उलटफेर किया
Sports Tennis Tournament: एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में नोस्कोवा ने कसातकिना को हराकर उलटफेर किया

Tennis Tournament: एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में नोस्कोवा ने कसातकिना को हराकर उलटफेर किया एडिलेड। चेक गणराज्य की किशोरी लिंडा नोस्कोवा ने सोमवार को यहां रूस की आठवीं रैंकिंग की खिलाड़ी डारिया कसातकिना को तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर 2023 सत्र का पहला उलटफेर करके एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। विश्व में 102वीं रैंकिंग की 18 वर्षीय खिलाड़ी नोस्कोवा ने इस मैच में 6-3, 6-7(2), 6-3 से जीत दर्ज की। यह उनके करियर की सबसे बड़ी जीत है। चेक गणराज्य की इस खिलाड़ी ने इससे पहले विश्व में 58वें नंबर की अन्ना कालिंस्काया और 43वें नंबर की अनास्तासिया पोटापोवा को हराकर मुख्य ड्रा में जगह बनाई थी। नोस्कोवा अगले दौर में ऑस्ट्रेलिया की प्रिसिला होन और अमेरिकी क्वालीफायर क्लेयर लिउ के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगी।

read more
घरेलू टूर्नामेंट में मौजूदगी दर्ज कराने के लिये मशक्कत करनी होगी भारतीय टेनिस खिलाड़ियों को
Sports घरेलू टूर्नामेंट में मौजूदगी दर्ज कराने के लिये मशक्कत करनी होगी भारतीय टेनिस खिलाड़ियों को

घरेलू टूर्नामेंट में मौजूदगी दर्ज कराने के लिये मशक्कत करनी होगी भारतीय टेनिस खिलाड़ियों को भारतीय एकल खिलाड़ियों को सोमवार से यहां शुरू हो रहे घरेलू एटीपी टूर्नामेंट टाटा ओपन महाराष्ट्र में आगे तक पहुंचने के लिये भरसक प्रयत्न करने होंगे जो या तो वाइल्ड कार्ड से या फिर क्वालीफायर के जरिये मुख्य ड्रा तक पहुंचे हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने युगल में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे पिछले चरण में काफी दूर तक पहुंचे थे लेकिन जब से टूर्नामेंट चेन्नई से पुणे में कराया जाने लगा है तब से कोई भी एकल खिलाड़ी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाया है। देश में इस टूर्नामेंट को लाने का मकसद घरेलू खिलाड़ियों को खेल के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मुहैया कराना था। लेकिन घरेलू खिलाड़ियों के नतीजों को देखते हुए कभी कभार यह बहस भी छिड़ जाती है कि इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी की वास्तव में जरूरत है जिसके लिये कम से कम 15 करोड़ रूपये खर्च होते हैं। लेकिन एक टूर्नामेंट को महज इसलिये बंद करना काफी मुश्किल है। हालांकि टूर्नामेंट का स्तर सर्वश्रेष्ठ रहा है। हालांकि अनुभवी रोहन बोपन्ना ने घरेलू सरजमीं पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अपने खेल के स्तर की वजह से विदेशों में भी दावेदार बने रहते हैं। वहीं रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल अगर अच्छी फॉर्म में हों तो वे शीर्ष खिलाड़ियों को चुनौती दे सकते हैं लेकिन इस स्तर के टूर्नामेंट में इसी प्रदर्शन को दोहराने की जरूरत होती है। एकल रैंकिंग सीधे प्रवेश के लिये काफी नहीं होती इसलिये आयोजकों ने देश के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के खिलाड़ी शशिकुमार मुकुंद, नागल और प्रतिभाशाली स्थानीय खिलाड़ी मानस धामने (15 वर्ष) को वाइल्डकार्ड दिये। दुर्भाग्य से युकी भांबरी क्वालीफायर के दूसरे दौर में हार गये और मुख्य ड्रा के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके। भांबरी, रामकुमार और प्रजनेश गुणेश्वरन ने इस टूर्नामेंट में भारतीय तिरंगा ऊंचा रखा है लेकिन धीरे धीरे इनका प्रदर्शन फीका हो रहा है। प्रजनेश 33 वर्ष के हो चुके हैं और युकी 30 की उम्र को छू चुके हैं और रामकुमार भी 20 दशक के अंतिम पड़ाव में हैं।

read more
National Badminton Trials  2023 में हिस्सा नहीं लेने वाले खिलाड़ियों में साइना भी शामिल
Sports National Badminton Trials 2023 में हिस्सा नहीं लेने वाले खिलाड़ियों में साइना भी शामिल

National Badminton Trials 2023 में हिस्सा नहीं लेने वाले खिलाड़ियों में साइना भी शामिल नयी दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों की दो बार की चैम्पियन साइना नेहवाल उन बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो 14 से 19 फरवरी को दुबई में होने वाली एशियाई टीम चैम्पियनशिप के लिये होने वाले राष्ट्रीय बैडमिंटन ट्रायल्स में हिस्सा नहीं लेंगे। पूर्व नंबर एक साइना को आकर्षि कश्यप और मालविका बंसोड के साथ ट्रायल्स के लिये शामिल किया गया था। सीनियर चयन समिति को एशियाई प्रतियोगिता में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू के साथ दूसरी महिला एकल खिलाड़ी चुनने के लिये इन तीनों के नाम शामिल किये थे। लेकिन साइना और मालविका दोनों ने ट्रायल्स में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की।

read more
Tennis Tournament: आंद्रीस्कू ने एडिलेड इंटरनेशनल में मुगुरुजा को हराया
Sports Tennis Tournament: आंद्रीस्कू ने एडिलेड इंटरनेशनल में मुगुरुजा को हराया

Tennis Tournament: आंद्रीस्कू ने एडिलेड इंटरनेशनल में मुगुरुजा को हराया एडिलेड। कनाडा की बियांका आंद्रीस्कू ने रविवार को यहां एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को एक संघर्षपूर्ण मैच में 0-6, 7-6 (3), 6-1 से हराया। अमेरिकी ओपन में 2019 की चैंपियन आंद्रीस्कू एक समय 0-6, 2-5 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और दो घंटे 12 मिनट तक चले मैच में जीत दर्ज की। आंद्रीस्कू ने इस जीत से मुगुरुजा के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 3-0 कर दिया। आंद्रीस्कू ने बाद में कहा,‘‘ मैंने दूसरे सेट में अपनी रणनीति बदली। मैंने स्वयं से कहा जो कुछ भी हो जाए तुम्हें अपनी रणनीति पर अडिग रहना है।’’

read more
लेहेका ने ज्वेरेव को हराया, चेक गणराज्य ने जर्मनी पर 2-0 से बढ़त बनाई
Sports लेहेका ने ज्वेरेव को हराया, चेक गणराज्य ने जर्मनी पर 2-0 से बढ़त बनाई

लेहेका ने ज्वेरेव को हराया, चेक गणराज्य ने जर्मनी पर 2-0 से बढ़त बनाई जिरी लेहेका ने विश्व के 12वें नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-4, 6-2 से हराया जिससे चेक गणराज्य ने शनिवार को यहां यूनाइटेड कप टेनिस टूर्नामेंट में जर्मनी पर 2-0 से बढ़त बनाई। विश्व में 81वें नंबर के 21 वर्षीय खिलाड़ी लेहेका ने ग्रुप सी के इस मैच में चार बार अपने प्रतिद्वंदी की सर्विस तोड़ी। लेहेका की जीत के बाद मैरी बुजकोवा ने दूसरे मैच में जुले निमेयर को 6-2, 7-5 से हराकर चेक गणराज्य को 2-0 की बढ़त दिला दी। चेक गणराज्य की नंबर एक महिला खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा रविवार को लौरा सीगमंड को हराकर यह मुकाबला अपने देश के नाम कर सकती है। ब्रिसबेन में खेले जा रहे एक अन्य मुकाबले में ब्राजील ने नार्वे पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। विश्व की 15वीं वरीयता प्राप्त बीट्रिज हद्दाद मैया ने नॉर्वे की मैलेन हेल्गो को 6-4, 6-2 से जबकि फिलिप मेलिगेनी अल्वेस ने विक्टर डुरासोविच को 6-3, 6-3 से हराकर ब्राजील को 2-0 से बढ़त दिलाई। शुक्रवार को समाप्त हुए मैचों के बाद ग्रुप ए में यूनान (4-1), ग्रुप बी में स्विट्जरलैंड (5-0), ग्रुप सी में अमेरिका (4-1), ग्रुप डी में ब्रिटेन (3-2), ग्रुप ई में इटली 3-2 और ग्रुप एफ में फ्रांस (5-0) शीर्ष पर बने हुए थे।

read more
82 साल की उम्र में पेले के निधन से ब्राजील में शोक
Sports 82 साल की उम्र में पेले के निधन से ब्राजील में शोक

82 साल की उम्र में पेले के निधन से ब्राजील में शोक पेले के गृह नगर मिनास गेरेस से लेकर रियो डी जेनेरियो जैसे बड़े शहरों तक इस दिग्गज फुटबॉलर के निधन की खबर पाकर सन्नाटा पसर गया। पेले के गृह नगर में रहने वाले 67 वर्षीय जॉर्ज तवारेस को सुबह चार बजे इस फुटबॉलर के निधन की खबर पता चली। तवारेस जब छोटे थे तो अपने चचेरे भाई के साथ रेडियो पर पेले के बारे में सुनते थे। उनके खेल से ही प्रभावित होकर वह फुटबॉल से जुड़े थे। तवारेस ने कहां,‘‘ वह एक विरासत छोड़ गए हैं। वह विदेशों में ब्राजील के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करते थे।’’ पेले के निधन पर कई लोग रोने लगे। रियो डी जेनेरियो के इपानेमा समुद्र तट पर अपने भतीजे के साथ फुटबॉल खेल रहे पाउलो विनिसियस को जब यह खबर पता चली तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाए। मिनास गेरेस में रहने वाली 55 साल की रोसेली ऑगस्टो ने कहा,‘‘ पेले ने ब्राजील के लोगों को एक नई पहचान दी। वह हमारे आदर्श हैं। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे।’’ लूसिया कुन्हा पेले के लाखों प्रशंसकों में एक है। वह रेडियो पर उनके कारनामों के बारे में सुनती थी और अखबारों में उनके बारे में पढ़ती थी। उन्होंने कहा,‘‘ पेले ने बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों को प्रेरित किया। वह हमारे आदर्श थे।

read more
यूनाइटेड कप में ब्रिटेन के कैमरून नॉरी से हारे नडाल
Sports यूनाइटेड कप में ब्रिटेन के कैमरून नॉरी से हारे नडाल

यूनाइटेड कप में ब्रिटेन के कैमरून नॉरी से हारे नडाल राफेल नडाल वर्ष 2022 का अंत जीत के साथ नहीं कर पाए और उन्हें शनिवार को यहां यूनाइटेड कप मिश्रित टीम टेनिस प्रतियोगिता में ब्रिटेन के कैमरून नॉरी से 3-6, 6-3, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। नडाल ने वर्ष 2022 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन के खिताब जीतकर अपने ग्रैंडस्लैम खिताब की संख्या रिकॉर्ड 22 पर पहुंचाई। लेकिन पांव, पसली और पेट से जुड़ी समस्याओं के कारण वह विंबलडन के बाद केवल चार प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले पाए थे। नॉरी ने इस जीत से ब्रिटेन को स्पेन पर 1-0 से बढ़त दिलाई। ब्रिसबेन में खेले जा रहे मुकाबले में शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने यूलिया पुतिनसेवा को 6-1, 6-3 से हराकर पोलैंड को कजाकिस्तान पर शुरुआती बढ़त दिलाई। पर्थ में बुल्गारिया और बेल्जियम पहले दिन के बाद 1-1 से बराबरी पर हैं। एलिसन वान उइतवैंच ने महिला एकल में इसाबेला शिनिकोवा पर 6-1, 3-6, 6-2 से जीत दर्ज कर बेल्जियम को शुरुआती बढ़त दिलाई लेकिन बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव पुरुष एकल में डेविड गोफिन को 6-4, 7-5 से हराकर अपनी टीम को बराबरी दिलाने में सफल रहे। इससे पहले जिरी लेहेका ने विश्व के 12वें नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-4, 6-2 से हराया जिससे चेक गणराज्य ने जर्मनी पर 2-0 से बढ़त बनाई।

read more
भारतीयों खेलों में 2022 हॉकी के लिये अच्छा, बैडमिंटन के लिये बेहतर और नीरज के लिये सर्वश्रेष्ठ रहा
Sports भारतीयों खेलों में 2022 हॉकी के लिये अच्छा, बैडमिंटन के लिये बेहतर और नीरज के लिये सर्वश्रेष्ठ रहा

भारतीयों खेलों में 2022 हॉकी के लिये अच्छा, बैडमिंटन के लिये बेहतर और नीरज के लिये सर्वश्रेष्ठ रहा थॉमस कप में ऐतिहासिक जीत भारतीय बैडमिंटन के लिये किवदंती बन गयी जबकि नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग खिताब जीतकर अपने ‘सुपरस्टार’ दर्जे में इजाफा किया लेकिन 22 गज की पिच पर क्रिकेट टीम का संघर्ष 2022 में भारतीय खेलों के लिये खट्टे मीठे नतीजों से भरा रहा। हॉकी में महिला टीम ने प्रेरणादायी प्रदर्शन जारी रखते हुए बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता। ओलंपिक चैम्पियन नीरज भले ही 90 मीटर दूर भाला नहीं फेंक सके लेकिन एलीट टूर्नामेंट में पोडियम में शीर्ष स्थान से उनकी महानता का कद ऊंचा होना जारी रहा। हालांकि पहलवान रवि दहिया अपनी ओलंपिक सफलता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और विश्व चैम्पियनशिप के पहले ही दौर से बाहर हो गये। दहिया जैसे जुनूनी और मेहनती पहलवान को यह हार सबसे ज्यादा सालती होगी। अब उनके 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन की आस है जिसमें पेरिस ओलंपिक के कोटे दाव पर लगे होंगे। दहिया के इस तरह बाहर होने की बिलकुल उम्मीद नहीं थी, वहीं थॉमस कप में पुरूष बैडमिंटन खिलाड़ियो के साथ भी ऐसा ही था जिन्होंने ऐतिहासिक खिताबी जीत से भारत को बैडमिंटन में ‘पावरहाउस’ बनने की राह पर ला दिया है। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पिछले दो वर्षों से शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं और मई में बैंकाक में खेले गये इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में चीन और इंडोनेशिया के दबदबे को खत्म करने में उनके प्रदर्शन ने अहम भूमिका अदा की। पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन जैसे स्थापित सितारे कोर्ट पर वैसा प्रदर्शन नहीं दिखा सके जिसकी उनसे उम्मीद थी लेकिन उन्होंने बीडब्ल्यूएफ टूर पर कई खिताब जीतकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में अपना प्रभावी प्रदर्शन जारी रखा और तीन स्वर्ण सहित छह पदक (एक रजत और दो कांस्य भी) अपने नाम किये। नीरज हालांकि ‘ग्रोइन’ चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेलों में शिरकत नहीं कर सके लेकिन इससे पहले वह अमेरिका में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय एथलीट बने। अंजू ने 2003 पेरिस चरण में कांस्य पदक जीता था। सितंबर में वह डायमंड लीग सीरीज के फाइनल्स में स्वर्ण पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने। डायमंड लीग के स्टॉकहोम चरण में वह दूसरे स्थान पर रहे थे और 89.

read more
शीर्ष वरीय सिलिच को पहले दौर में बाय, 15 वर्षीय मानस को वाइल्डकार्ड
Sports शीर्ष वरीय सिलिच को पहले दौर में बाय, 15 वर्षीय मानस को वाइल्डकार्ड

शीर्ष वरीय सिलिच को पहले दौर में बाय, 15 वर्षीय मानस को वाइल्डकार्ड पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन और मौजूदा रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज मारिन सिलिच शनिवार से यहां क्वालीफाइंग दौर के साथ शुरू हो रहे टाटा ओपन महाराष्ट्र के पांचवें चरण में पुरूष एकल स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे जिसमें शीर्ष 100 में काबिज 17 खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने होंगे। शीर्ष वरीय सिलिच, पिछले चरण के फाइनल में पहुंचे एमिल रूसुवोरी, बोटिक वान डि जांड्सचुल्प (35वीं रैंकिंग) और सेबेस्टियन बाएज (43वीं रैंकिंग) दूसरे दौर से अपना अभियान शुरू करेंगे क्योंकि इन्हें शुरूआती दौर में बाय मिली है। युगल में गत चैम्पियन रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन शुरूआती दौर में एक दूसरे के आमने सामने होंगे। बोपन्ना अपने जोड़ीदार जांड्सचुल्प के साथ होंगे जबकि रामनाथन मेक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस वारेला के साथ जोड़ी बनायेंगे। राजीव राम और जो सालीस्बरी की शीर्ष वरीय जोड़ी का सामना बाएज और लुईस डेविस मार्टिनेज से होगा। भारत के उभरते हुए सितारे मानस धामने को दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीपी 250 टूर्नामेंट के एकल मुख्य ड्रा में वाइल्डकार्ड मिला है। मानस हाल में 15 वर्ष के हुए हैं। पुणे में जन्में युवा मानस हाल में एशियाई जूनियर चैम्पियन बने थे। वह इस खिताब को जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक रहे। उन्हें ‘ग्रैंडस्लैम प्लेयर ग्रांट’ कार्यक्रम 2023 में भी चुना जा चुका है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के संयुक्त सचिव और महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ (एमएलटीए) के सचिव सुंदर अय्यर ने कहा, ‘‘मानस धामने तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उसमें अगला भारतीय स्टार होने की काबिलियत है और हम उसके जैसे खिलाड़ी काो विश्व स्तरीय मंच देने के लिये प्रतिबद्ध हैं। ’’ मई में मानस इटली में चैलेंजर टूर्नामेंट में खेले थे। इसके अलावा उन्होंने इस महीने के शुरू में ट्यूनीशिया में दो आईटीएफ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। वह सोमवार को शुरूआती दौर के मैच में अमेरिका के माइकल ममोह (113वीं रैंकिंग) से भिड़ेंगे।

read more
पुरूष मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप: कौशिक, टोकस और सचिन की अच्छी शुरूआत
Sports पुरूष मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप: कौशिक, टोकस और सचिन की अच्छी शुरूआत

पुरूष मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप: कौशिक, टोकस और सचिन की अच्छी शुरूआत विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक और रेलवे के रोहित टोकस और सचिन की जोड़ी ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शानदार जीत से अपना अभियान शुरू किया। कौशिक (63.

read more
टाटा ओपन महाराष्ट्र : भांबरी और रामनाथन की क्वालीफायर में जीत से शुरूआत
Sports टाटा ओपन महाराष्ट्र : भांबरी और रामनाथन की क्वालीफायर में जीत से शुरूआत

टाटा ओपन महाराष्ट्र : भांबरी और रामनाथन की क्वालीफायर में जीत से शुरूआत भारत के युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन ने शनिवार को यहां टाटा ओपन महाराष्ट्र के एकल क्वालीफायर के शुरूआती दौर में अलग अलग अंदाज में जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरूआत की। भांबरी ने डिएगो हिडाल्गो पर एकतरफा मैच में 6-2, 6-2 से जीत हासिल की जबकि वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाले चेन्नई के रामनाथन ने ओटो विर्तानेन के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-6, 7-5, 6-2 से जीत दर्ज की। वहीं तीन अन्य भारतीयों प्रजनेश गुणेश्वरन, सिद्धार्थ रावत और आदित्य बालसेकर को अपने मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। गुणेश्वरन को मैक्सीमिलियन मार्टर्रर से 6-7, 6-3, 5-7 से हार मिली जबकि रावत को जडेनेक कोलार ने 6-1, 6-7, 6-1 से पराजित किया। फ्लावियो कोबोली ने बालसेकर को 6-3, 6-0 से शिकस्त दी। पहले दौर के अन्य मैचों में पिछले साल सेमीफाइनल में पहुंचे एलियास यमेर ने अपने प्रतिद्वंद्वी मिलजान जेकिच के रिटायर होने से अगले दौर में प्रवेश किया। माटिया बेलुची ने व्लादिसलाव ओरलोव को 6-4, 6-4 से और निकोला मिलोजेविच ने निकोलस डेविड लोनेल को 6-3, 6-2 से पराजित किया। क्वालीफायर के दूसरे और अंतिम दौर के मैच रविवार को खेले जायेंगे। मुख्य ड्रा के मैच दो से सात जनवरी तक खेले जायेंगे।

read more
Kolkata में पेले के निधन पर शोक, मोहन बागान क्लब में बनाया जाएगा ‘पेले गेट’
Sports Kolkata में पेले के निधन पर शोक, मोहन बागान क्लब में बनाया जाएगा ‘पेले गेट’

Kolkata में पेले के निधन पर शोक, मोहन बागान क्लब में बनाया जाएगा ‘पेले गेट’ कोलकाता। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में से एक और 45 साल पहले कोलकाता में मैच खेलने वाले पेले के निधन पर फुटबॉल के दीवाने इस महानगर में भी शोक की लहर छा गई। पेले का कैंसर से जूझने के बाद ब्राजील के साओ पाउलो के एक अस्पताल में निधन हो गया था। मोहन बागान के लिए यह काला दिवस था क्योंकि यह देश का एकमात्र क्लब है जिसके खिलाफ तीन बार के विश्व कप विजेता पेले ने एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिया था।  पेले के निधन के कारण मोहन बागान ही नहीं उसके चिर प्रतिद्वंदी ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने भी अपने झंडे आधा झुका दिये। मोहन बागान के सचिव देवाशीष दत्ता ने घोषणा की कि उनके क्लब में जल्द ही एक पेले गेट होगा। दत्ता ने कहा कि हमने पहले ही इसकी घोषणा कर दी है और इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

read more
FIFA World Cup 2022 में अर्जेंटीना की जीत के बाद देश में दिखा नया क्रेज, टैटू को लेकर दिवाने हुए लोग
Sports FIFA World Cup 2022 में अर्जेंटीना की जीत के बाद देश में दिखा नया क्रेज, टैटू को लेकर दिवाने हुए लोग

FIFA World Cup 2022 में अर्जेंटीना की जीत के बाद देश में दिखा नया क्रेज, टैटू को लेकर दिवाने हुए लोग ब्यूनस आयर्स। विश्वकप में खिताबी जीत के बाद इन दिनों पूरे अर्जेंटीना में टैटू बुखार छाया हुआ है। कोई वादा पूरा करने के लिए बना रहा है तो कोई आभार व्यक्त करने के लिए। अर्जेंटीना के लोग टीम का आभार व्यक्त करने के लिए अपने शरीर पर टैटू बनवा रहे हैं। अर्जेंटीना के कतर में खेले गए फुटबॉल विश्व कप में जीत के बाद यहां के टैटू बनाने वाले कलाकारों के पास सांस लेने की फुर्सत नहीं हैं। वह अतिरिक्त समय तक काम कर रहे हैं। लोग अपने शरीर पर फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी की तस्वीर गुदवा रहे हैं। इसके अलावा तीन सितारे भी बनाए जा रहे हैं जो अर्जेंटीना की विश्व कप में तीन खिताबी जीत को दर्शाते हैं। मुख्य रूप से 30 साल से कम उम्र के युवाओं पर टैटू बनवाने का बुखार चढ़ा हुआ है। यह वह पीढ़ी है जिसने इससे पहले अर्जेंटीना को कभी विश्व चैंपियन बनते हुए नहीं देखा था। अर्जेंटीना ने इससे पहले 1978 और 1986 में विश्व कप जीता था। पिछले कुछ समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में टैटू बनाने वाली एक दुकान में दो घंटे बिताने के बाद साशा मोर्टियर ने आखिरकार अपना वादा पूरा कर दिया। इस 26 वर्षीय फुटबॉल प्रेमी ने वादा किया था कि अगर उनका देश चैंपियन बनता है तो वह ट्रॉफी का टैटू बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि एक पूरी पीढ़ी इस दौर से नहीं गुजरी थी। हमें इस खिताब की सख्त जरूरत थी। देश मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और लंबे समय बाद हमें इस तरह की खुशी मिली है। अर्जेंटीना ने इससे पहले 36 साल पूर्व डियागो माराडोना की अगुवाई में मैक्सिको में विश्वकप जीता था।

read more
फिर मैदान में आमने सामने होंगे Cristiano Ronaldo और Lionel Messi, इस दिन होगी भिड़ंत
Sports फिर मैदान में आमने सामने होंगे Cristiano Ronaldo और Lionel Messi, इस दिन होगी भिड़ंत

फिर मैदान में आमने सामने होंगे Cristiano Ronaldo और Lionel Messi, इस दिन होगी भिड़ंत फुटबॉल फैंस के लिए खुशखबरी है। स्टार फुटबॉलर और फीफा विश्व कप विजेता टीम के लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार से मैदान पर आमने सामने आ सकते है। पेरिस सेंट जर्मन की टीम एक फ्रेंडली मुकाबले के लिए सऊदी अरब की यात्रा जनवरी में कर सकती है। जानकारी के मुताबिक पेरिस सेंट जर्मन की टीम का मुकाबला अल नासर और अल हिलाल की टीम संयुक्त टीम से होगा। बता दें कि दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल नासर के साथ जुड़ गए है। इसकी जानकारी खुद क्लब ने दी थी। अल नासर क्लब ने सोशल मीडिया पोस्ट में फोटो शेयर करते हुए बताया था कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो अल नासर क्लब के साथ जुड़ गए है। फोटो में रोनाल्डो नासर क्लब की जर्सी पहने नजर आए थे। बता दें कि क्लब और रोनाल्डो के बीच वर्ष 2025 तक के लिए करार हुआ है। क्लब के मुताबिक ये साझेदारी के कारण युवा वर्ग खेल में शामिल होने के लिए प्रेरित होगा। अल नासर ने पांच बार के बैलन डिओर विजेता रोनाल्डो की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है जिसमें वह टीम की जर्सी पकड़े हुए हैं। रोनाल्डो ने इससे पहले इस क्लब के साथ जून 2025 तक करार किया। क्लब ने कहा कि इस करार से न सिर्फ क्लब को अच्छी सफलताएं हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी बल्कि इससे हमारी लीग, हमारे देश और भविष्य की पीढ़ियों को भी सर्वश्रेष्ठ करने की प्रेरणा मिलेगी। इस 37 वर्षीय फुटबॉल स्टार का यह करियर का अंतिम करार हो सकता है जिसके लिए उन्हें मोटी धनराशि मिलेगी। मेसी ने जिताया था अर्जेंटीना का विश्व कप

read more
Cristiano Ronaldo ने जॉइन किया सऊदी अरब का Al Nassr Club, एक साल की कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान
Sports Cristiano Ronaldo ने जॉइन किया सऊदी अरब का Al Nassr Club, एक साल की कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान

Cristiano Ronaldo ने जॉइन किया सऊदी अरब का Al Nassr Club, एक साल की कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर्स की लिस्ट में शामिल पुर्तगाल के सुपर स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब सऊदी अरब के अल नासर क्लब से फुटबॉल खेलते दिखेंगे। सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब से मिली मोटी धनराशि के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब का दामन थाम लिया है। यूरोपीय मूल का दिग्गज खिलाड़ी अब मध्य पूर्व के लिए फुटबॉल खेलता दिखेगा। गौरतलब है कि रोनाल्डो हाल ही में हुए फीफा विश्व कप 2022 के दौरान अपनी अगुवाई में पुर्तगाल को जीत नहीं दिला सके थे। पुर्तगाल की टीम सेमीफाइनल में भी जगह बनाने में नाकामयाब रही थी। अब फीफा के निपटने के बाद रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब के साथ खेलने का न्यौता स्वीकार कर लिया है। क्लब ने विश्व कप के दौरान ही रोनाल्डो को साथ जुड़ने का ऑफर किया था। क्लब ने दी जानकारीअल नासर ने पांच बार के बैलन डिओर विजेता रोनाल्डो की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है जिसमें वह टीम की जर्सी पकड़े हुए हैं। रोनाल्डो ने इससे पहले इस क्लब के साथ जून 2025 तक करार किया। क्लब ने कहा कि इस करार से न सिर्फ क्लब को अच्छी सफलताएं हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी बल्कि इससे हमारी लीग, हमारे देश और भविष्य की पीढ़ियों को भी सर्वश्रेष्ठ करने की प्रेरणा मिलेगी। इस 37 वर्षीय फुटबॉल स्टार का यह करियर का अंतिम करार हो सकता है जिसके लिए उन्हें मोटी धनराशि मिलेगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुर्तगाल का यह स्टार इस करार से प्रतिवर्ष 200 मिलियन डॉलर की कमाई कर सकता है जिससे वह फुटबॉल के इतिहास में सर्वाधिक भुगतान पाने वाला खिलाड़ी बन जाएगा। रोनाल्डो ने एक बयान में कहा कि वह एक अलग देश में नई फुटबॉल लीग का अनुभव हासिल करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने यूरोपीय फुटबॉल में वह सब हासिल किया जो मैं कर सकता था और मुझे लगता है कि एशिया में अपना अनुभव साझा करने का यह सही समय है। विश्व कप में रहा निराशाजनक प्रदर्शनरोनाल्डो के लिए कतर में खेला गया विश्व कप निराशाजनक रहा था जहां उन्हें नॉकआउट दौर के मैचों में शुरूआती एकादश में शामिल नहीं किया गया था। पुर्तगाल की क्वार्टर फाइनल में मोरक्को के हाथों हार के बाद वह रोते हुए मैदान से बाहर निकले थे। रोनाल्डो इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियाल मैड्रिड जैसे चोटी के फुटबॉल क्लबों की तरफ से खेलते रहे हैं जिनके साथ उन्होंने चैंपियंस लीग के खिताब भी जीते।

read more
जब दिल्ली में स्कूली बच्चों के साथ फुटबॉल का मजा लिया था पेले ने
Sports जब दिल्ली में स्कूली बच्चों के साथ फुटबॉल का मजा लिया था पेले ने

जब दिल्ली में स्कूली बच्चों के साथ फुटबॉल का मजा लिया था पेले ने सात साल पहले दिल्ली आये महान फुटबॉलर पेले ने कहा था ,‘‘ मेरे लिये दुनिया के सबसे बड़े खेल का आनंद भारत में बच्चों के साथ लेना फख्र की बात है।’’ पेले अक्टूबर 2015 में दिल्ली आये थे और फुटबॉल के अपने फन के कारण नहीं बल्कि अपनी विनम्रता और इस खूबसूरत खेल के दूत के रूप में लोगों का दिल जीत लिया था। दो दिन की यात्रा पर उन्होंने भारतीय फुटबॉलप्रेमियों और लोगों से बात की थी। वह 17 अक्टूबर 2015 को अंबेडकर स्टेडियम पर सुब्रोतो कप अंडर 17 इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि थे। वह कोलकाता से दिल्ली आये थे।

read more
इंडिया ओपन: श्रीकांत, सेन और प्रणय एक ही क्वार्टर में
Sports इंडिया ओपन: श्रीकांत, सेन और प्रणय एक ही क्वार्टर में

इंडिया ओपन: श्रीकांत, सेन और प्रणय एक ही क्वार्टर में किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय जैसे भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ियों को यहां 17 से 22 जनवरी तक होने वाले योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के एक ही क्वार्टर में कड़ा ड्रॉ मिला है।  इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर स्पर्धा को इस साल सुपर ‘ सुपर 750’ श्रेणी में अपग्रेड किया गया है। पूर्व विश्व चैंपियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू  अपने अभियान का आगाज सुपनिदा कटेथोंग के खिलाफ  करेंगी। थाईलैंड की इस खिलाड़ी ने पिछले साल सेमीफाइनल में सिंधू को शिकस्त दी थी।  मौजूदा चैम्पियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल में अपने अभियान की शुरुआत डेनमार्क की जेपे बे एवं लेसे मोल्हेडे की शीर्ष रैंकिंग वाली जोड़ी के खिलाफ करेंगे।

read more
टीटीएफआई ने 2022-23 सत्र के लिए पांच घरेलू टूर्नामेंटों की घोषणा की
Sports टीटीएफआई ने 2022-23 सत्र के लिए पांच घरेलू टूर्नामेंटों की घोषणा की

टीटीएफआई ने 2022-23 सत्र के लिए पांच घरेलू टूर्नामेंटों की घोषणा की भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) की नव-निर्वाचित कार्यकारी समिति ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर के घरेलू टूर्नामेंटों के कार्यक्रम की घोषणा की जिसका आगाज मार्च में जम्मू में आयोजित होने वाले सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप से होगा। टीटीएफआई के नये पदाधिकारियों ने इस महीने चुनाव के बाद कार्यभार संभाला है। प्रशासनिक मामलों के कारण टीटीएफआई को पिछले साल फरवरी में निलंबित कर दिया गया था। इसी के कारण नये सत्र की शुरुआत में विलंब हुआ है। आम तौर पर सत्र में पांच राष्ट्रीय रैंकिंग स्पर्धाओं का आयोजन होता है लेकिन समय की कमी के कारण सिर्फ दो का आयोजन होगा। इसके अलावा कार्यक्रम में शीर्ष स्तर के सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को भी जगह दी गयी है। यह फैसला अध्यक्ष मेघना अहलावत के नेतृत्व में कार्यकारी समिति ने इस सप्ताह की शुरुआत में हुई बैठकों के बाद लिया गया।कार्यक्रम की घोषणा टीटीएफआई के महासचिव और आठ बार के राष्ट्रीय चैम्पियन कमलेश मेहता ने की। कार्यक्रम के मुताबिक जूनियर एवं युवा राष्ट्रीय चैंपियनशिप आठ से 16 फरवरी तक चेन्नई में आयोजित की जाएगी, इसके बाद 19 से 27 फरवरी तक अलप्पुझा (केरल) में कैडेट एवं सब-जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप होगी। जम्मू 20 से 27 मार्च तक सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा। मेहता ने कहा, ‘‘समय की कमी के बावजूद, कार्यकारी समिति ने उन खिलाड़ियों की मदद करने के लिए दो राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट शामिल करने का फैसला किया, जो किसी भी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

read more
विश्व ब्लिट्ज चैम्पियनशिप: भारत की कोनेरू हम्पी ने महिला वर्ग में रजत पदक जीता
Sports विश्व ब्लिट्ज चैम्पियनशिप: भारत की कोनेरू हम्पी ने महिला वर्ग में रजत पदक जीता

विश्व ब्लिट्ज चैम्पियनशिप: भारत की कोनेरू हम्पी ने महिला वर्ग में रजत पदक जीता भारत की अनुभवी खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने शुक्रवार को यहां फिडे विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप के महिला वर्ग में मामूली अंतर से चूकने के बाद रजत पदक अपने नाम किया। हंपी ने हाल ही में विश्व रैपिड खिताब जीतने वाले झोंग्यी टैन को 17वें और अंतिम दौर में हराकर जोरदार प्रदर्शन किया। गुरुवार को शुरुआती नौ दौर में केवल चार जीत दर्ज करने के बाद 35 साल की हंपी तालिका में 44वें स्थान पर थी लेकिन उन्होंने स्पर्धा के दूसरे दिन आठ में से सात जीत दर्ज की और हमवतन द्रोणावल्ली हरिका के साथ 14वें दौर का मुकाबला ड्रॉ खेला। हंपी ने 12.

read more
Greatest Of All Time । सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन Pele के वो रिकार्ड्स, जिनके करीब भी नहीं पहुंच पाया कोई फुटबॉलर
Sports Greatest Of All Time । सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन Pele के वो रिकार्ड्स, जिनके करीब भी नहीं पहुंच पाया कोई फुटबॉलर

Greatest Of All Time । सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन Pele के वो रिकार्ड्स, जिनके करीब भी नहीं पहुंच पाया कोई फुटबॉलर फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में शुमार पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। पेले लंबे समय से कोलन कैंसर से जूझ रहे थे। 29 दिसंबर को उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके कारण उनका गुरुवार देर रात निधन हो गया। दिग्गज फुटबॉलर अब भले ही इस दुनिया में नहीं रहें, लेकिन वह अपने पीछे शानदार रिकार्ड्स की एक बड़ी विरासत छोड़ कर गए हैं। पेले के जिंदा रहते हुए कोई भी फुटबॉलर उनके इन रिकार्ड्स के करीब भी नहीं पहुंच पाया, इसलिए सभी रिकॉर्ड आज तक कायम हैं। आज हम आपको ब्राजील के महान फुटबॉलर की जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और उनकी खास उपलब्धियां बताने जा रहे हैं, जो ये बताने के लिए काफी है कि पेले को 'ग्रेट ऑफ आल टाइम (GOAT)' क्यों कहा जाता था।

read more
महान फुटबॉलर पेले के निधन के बाद वायरल हुआ डिएगो माराडोना को दिया भावुक ट्रिब्यूट
Sports महान फुटबॉलर पेले के निधन के बाद वायरल हुआ डिएगो माराडोना को दिया भावुक ट्रिब्यूट

महान फुटबॉलर पेले के निधन के बाद वायरल हुआ डिएगो माराडोना को दिया भावुक ट्रिब्यूट ब्राजील के फुटबॉलर पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। पेले के निधन के बाद एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है। ये मैसेज खुद ब्राजील के दिवंगत खिलाड़ी पेले ने अर्जेंटीना की शान और अपने दोस्त डिएगो माराडोना के लिए लिखा था। गौरतलब है कि पेले की तरह माराडोना को भी अपने समय का दिग्गज खिलाड़ी माना जाता रहा है। मैराडोना के निधन पर दी थी पेले ने श्रद्धांजलिदरअसल वर्ष 2021 में डिएगो माराडोना के निधन पर पेले ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी थी। पेले ने एक दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया था। पेले ने लिखा था कि, कितनी दुखद खबर है। मैंने एक दोस्त और दुनिया ने एक लेजेंड खोया है। कहने के लिए काफी कुछ है मगर भगवान उनके परिवार को शक्ति दे। उम्मीद है एक दिन हम सब आसमान में फुटबॉल खेलेंगे। कैंसर से जूझ रहे थे पेलेबता दें कि पेले कोलन कैंसर की बीमारी से बीते एक वर्ष से जूझ रहे थे। लंबे समय से उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था। नवंबर के महीने में ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था जहां लगातार उनकी सेहत गिर रही थी। उनका इलाज काफी समय से साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में चल रहा था। कैंसर से पीड़ित पेले के कई अंगों ने 29 दिसंबर को काम करना बंद कर दिया था, जिसके कारण उनका देर रात निधन हो गया। पेले विश्व फ़ुटबॉल के सबसे शानदार गोल स्कोररों में से एक थे, जिन्होंने ब्राज़ील की टीम को एक नहीं बल्कि तीन बार विश्व चैंपियन बनाया था। पेले की शख्सियत इतनी बड़ी है जो कि उनके रिकॉर्ड्स से पता चलती है। उन्होंने 1363 मैचों के दौरान 1279 गोल दागे थे। इस कारण उनक नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है। एक तरफ जहां पेले के निधन से फुटबॉल के एक युग का अंत हो गया है। 

read more
पेले के निधन पर भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने दी श्रृद्धांजलि, कहा- असल में किंग थे पेले, हमारे भगवान
Sports पेले के निधन पर भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने दी श्रृद्धांजलि, कहा- असल में किंग थे पेले, हमारे भगवान

पेले के निधन पर भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने दी श्रृद्धांजलि, कहा- असल में किंग थे पेले, हमारे भगवान कोलकाता। ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के निधन पर चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया तक सभी ने श्रृद्धांजलि दी है। तीन विश्व कप जीतने वाले एकमात्र फुटबॉल खिलाड़ी पेले का कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। भूटिया को 2018 में पेले की भारत यात्रा के दौरान उनका इंटरव्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा ,‘‘ मुझे दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उनका इंटरव्यू करने का मौका मिला था। वह इतने शानदार और विनम्र व्यक्ति थे। मैने करीब 40 मिनट तक उनसे बात की।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ बातचीत फुटबॉल पर, उनके जीवन और कुछ भारतीय फुटबॉल पर थी। वह काफी मजाकिया भी थे। मैने उनसे पिछले भारत दौरे के बारे में पूछा लेकिन उन्हें याद नहीं था कि किस शहर में उन्होंने खेला और मैच का नतीजा क्या था। शायद उम्र का असर था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह वाकई किंग थे। हमारे लिये भगवान। वह इतने विनम्र और मृदुभाषी थे।फुटबॉल जगत के लिये उनका जाना बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने लाखों को प्रेरित किया।’’ वह भारत का उनका आखिरी दौरा था जब वह दिल्ली में सुब्रोतो कप इंटर स्कूल फाइनल के लिये आये थे। भूटिया ने कहा ,‘‘ पहली बार वह आये तो फिट थे लेकिन दूसरी बार व्हीलचेयर पर आये थे।’’ तेंदुलकर ने ट्वीट किया ,‘‘ फुटबॉल ही नहीं बल्कि खेल जगत का बड़ा नुकसान। पेले जैसा कोई दूसरा नहीं होगा। रेस्ट इन पीस पेले।’’ पेले के खिलाफ कोलकाता में खेल चुके भारत और मोहन बागान के पूर्व फॉरवर्ड श्याम थापा ने कहा ,‘‘ मैं बहुत दुखी हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि उनके साथ खेल सका। उस शाम को मैं कभी नहीं भूल सकता। वह करिश्माई थे।’’ सिर्फ पेले के साथ खेलने के लिये थापा ईस्ट बंगाल क्लब छोड़कर मोहन बागान से जुड़े थे। उनके पूर्व साथी खिलाड़ी प्रदीप चौधरी ने उस मैच को याद करते हुए कहा ,‘‘ तीन दिन तक बारिश हो रही थी और ईडन गार्डन गीला था। स्टेडियम के भीतर हालांकि 90000 प्रशंसक मौजूद थे।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero