मुक्केबाज सुविधा भगत और राधा पाटिदार प्री क्वार्टरफाइनल में
Sports मुक्केबाज सुविधा भगत और राधा पाटिदार प्री क्वार्टरफाइनल में

मुक्केबाज सुविधा भगत और राधा पाटिदार प्री क्वार्टरफाइनल में पंजाब की मुक्केबाज सुविधा भगत और मध्यप्रदेश की राधा पाटिदार ने बुधवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए छठी एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। सुविधा ने 48 किग्रा वजन वर्ग में झारखंड की चंदू को 5-0 से शिकस्त दी जबकि स्थानीय मुक्केबाज राधा ने 52 किग्रा में हिमाचल प्रदेश की रितु को इसी अंतर से आसानी से पराजित किया। पंजाब की कोमल (50 किग्रा) भी अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ की पी तनुजा को आरएससी से शिकस्त दी। मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन गुरूवार को रिंग में उतरेंगी जिसमें वह 50 किग्रा प्री क्वार्टरफाइनल में मेघालय की इवा मारबानियांग के सामने होंगी। असम का प्रतिनिधित्व कर रही तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) शुक्रवार को राउंड 16 में ओड़िशा की पूजा नायक से भिड़ेंगी। मोनिका मलिक (48 किग्रा), रजनी सिंह (48 किग्रा), ईशा ठाकुर (50 किग्रा), कम्पी बोरो (50 किग्रा), हेतल दामा (52 किग्रा) और गायत्री कास्नयाल (54 किग्रा) ने भी बुधवार को अपने मुकाबले जीत लिये।

read more
नाडा के 2023 के पंजीकृत परीक्षण पूल में 149 खिलाड़ी
Sports नाडा के 2023 के पंजीकृत परीक्षण पूल में 149 खिलाड़ी

नाडा के 2023 के पंजीकृत परीक्षण पूल में 149 खिलाड़ी राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने बुधवार घोषणा की कि आगामी साल के लिए उसके पंजीकृत परीक्षण पूल (आरटीपी) में 24 खेलों के 149 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। आरटीपी में शामिल खिलाड़ियों की संख्या में 2022 की तुलना में इजाफा हुआ है। नाडा की 2023 की आरटीपी सूची में सात दिव्यांग खिलाड़ी भी शामिल हैं और इनमें नाम एक जनवरी से एजेंसी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

read more
Paris Olympic 2024 का इस चैनल पर होगा प्रसारण, IOC ने की घोषणा
Sports Paris Olympic 2024 का इस चैनल पर होगा प्रसारण, IOC ने की घोषणा

Paris Olympic 2024 का इस चैनल पर होगा प्रसारण, IOC ने की घोषणा नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को घोषणा की कि भारत और भारतीय उपमहाद्वीप में पेरिस ओलंपिक खेल 2024 के प्रसारण के लिये वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने विशेष मीडिया अधिकार प्राप्त कर लिये हैं।  आईओसी ने विज्ञप्ति में कहा कि इसके अलावा वायकॉम 18 ने 2024 में होने वाले शीतकालीन युवा ओलंपिक खेलों के ‘नॉन एक्सक्लूसिव’ प्रसारण अधिकार भी हासिल किये। इससे भारत के अलावा भारतीय उपमहाद्वीप में खेल प्रशंसक वायकॉम 18 में इन खेलों का प्रसारण देख पायेंगे जिसमें बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और भूटान शामिल है।  आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, ‘‘भारत और भारतीय उप महाद्वीप में प्रशसंक वायकॉम 18 के साथ हुई साझेदारी से ओलंपिक खेल का प्रसारण देख सकेंगे।

read more
Argentina: ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर उतरे लाखों लोग, खिलाड़ियों ने की ‘हवाई परेड’
Sports Argentina: ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर उतरे लाखों लोग, खिलाड़ियों ने की ‘हवाई परेड’

Argentina: ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर उतरे लाखों लोग, खिलाड़ियों ने की ‘हवाई परेड’ ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना की विश्वकप में 36 साल बाद दर्ज की गई जीत का जश्न मनाने और अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए ब्यूनस आयर्स की सड़कों में लाखों लोग उतर गए जिससे हर तरफ जाम लग गया और खिलाड़ियों की परेड भी बीच में रोकनी पड़ी। लोगों के हाथों में झंडे थे, वे उत्साह में नाच गा रहे थे लेकिन उनकी संख्या इतनी अधिक थी कि उसके कारण खिलाड़ियों की खुली बस में परेड रोकनी पड़ी और उन्हें हेलीकॉप्टर में परेड करवानी पड़ी। अर्जेंटीना की सरकार ने इसे हवाई परेड की संज्ञा दी। राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज के प्रवक्ता गैब्रिएला सेरुती ने सोशल मीडिया पर लिखा,‘‘विश्व चैंपियन पूरे मार्ग पर हेलीकॉप्टर से उड़ान भर रहे हैं क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण सड़क मार्ग से परेड जारी रखना असंभव था।’’

read more
एशलीग गार्डनर ने कहा कि भीड़ के शोर के साथ तालमेल बिठाने में कुछ समय लगा
Sports एशलीग गार्डनर ने कहा कि भीड़ के शोर के साथ तालमेल बिठाने में कुछ समय लगा

एशलीग गार्डनर ने कहा कि भीड़ के शोर के साथ तालमेल बिठाने में कुछ समय लगा ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी एशलीग गार्डनर कहा कि भारत के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला के दौरान स्टेडियम में दर्शकों के उत्साहजनक शोर ने उनकी टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का अतिरिक्त दबाव डाला लेकिन मैचों के आगे बढ़ने के साथ वे इसके अभ्यस्त हो गये। गार्डनर ने इस श्रृंखला में गेंद और बल्ले से शानदार योगदान दिया जिससे उनकी टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। गार्डन ने ‘100 प्रतिशत क्रिकेट’ पॉडकास्ट पर कहा, ‘‘ इस माहौल का अभ्यस्त होने में काफी काफी समय लगता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दर्शक जब हर गेंद पर प्रतिद्वंद्वी टीम की हौसलाअफजाई कर रहे होते हैं तो कई बार आपका आत्मविश्वास डगमगाने लगता है। प्रशंसक जब डॉट गेंद के बाद भी उनके समर्थन में शोर करते है तो लगता कि उनकी टीम खेल के शीर्ष पर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जब हम समझ गये कि वे प्रतिद्वंद्वी टीम की हौसलाअफजाई कर रहे हैं तब हमने भावनाओं को पीछे छोड़कर इससे सामंजस्य बिठाने पर ध्यान दिया। दर्शक बहुत अधिक शोर मचा रहे थे लेकिन हमने उन्हें नजरअंदाज करने का फैसला किया।

read more
फीफा की विश्वकप में हुई बल्ले-बल्ले, लेकिन कुछ भरोसा भी खोया
Sports फीफा की विश्वकप में हुई बल्ले-बल्ले, लेकिन कुछ भरोसा भी खोया

फीफा की विश्वकप में हुई बल्ले-बल्ले, लेकिन कुछ भरोसा भी खोया लियोनेल मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना की फाइनल में फ्रांस पर शानदार जीत से पहले ही विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कतर में खेले गए विश्वकप को सर्वश्रेष्ठ करार दे दिया था। इसके पीछे उनके कुछ स्वार्थ छिपे हुए थे क्योंकि 12 साल पहले अकूत धन संपत्ति के मालिक कतर को विश्व कप का मेजबान चुने जाने के बाद राजनीतिक रूप से इसका लगातार विरोध होता रहा। फीफा की मुख्य भूमिका वैश्विक फुटबॉल के नियमों पर निगरानी रखना और यह सुनिश्चित करना है कि विश्व कप अपने निर्धारित समय के अनुसार संपन्न हो। इसमें वह सफल रहा और उसने अरबों डॉलर की कमाई भी की। खेल शुरू होने के बाद सभी का ध्यान मैदान पर चला गया और जब तीसरे दिन ही मेस्सी और अर्जेंटीना को सऊदी अरब के हाथों उलटफेर का सामना करना पड़ा तो लोग बाकी बातों को भूल कर खेल में रम गए। इसके एक दिन बाद जर्मनी को जापान ने हरा दिया और फिर ब्राजील ने अपने पहले मैच में सर्बिया को हराकर फुटबॉल प्रेमियों को खुश कर दिया। मोरक्को ने कमाल दिखाया और विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला अफ्रीकी देश बना। खेल फिर भी केंद्र में रहा भले ही नीदरलैंड और स्पेन आगे नहीं बढ़ पाए और ब्राजील भी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गया। इस बार विश्व कप में कुछ बड़ी टीमों का ही दबदबा नहीं रहा और पहली बार इस टूर्नामेंट में वास्तव में वैश्विक स्वरूप देखने को मिला। फाइनल तो ऐतिहासिक था जिसने अर्जेंटीना और फ्रांस अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबरी पर थे और आखिर में पेनल्टी शूटआउट में मेस्सी की टीम ने खिताब जीता। लेकिन यह विश्वकप पहला ऐसा टूर्नामेंट था जो कि राजनीतिक रूप से भी ज्यादा चर्चा में रहा। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले कतर के मानव अधिकार रिकॉर्ड को लेकर चर्चा होती रही। कुछ यूरोपीय टीमों ने इसका विरोध करने का फैसला किया था लेकिन फीफा ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। कतर विश्वकप सरकार से संचालित टूर्नामेंट था और यह स्पष्ट नजर आ रहा था कौन प्रभारी है। किसी भी तरह के विरोध को दबाने का पूरा प्रयास किया गया। संचालन को लेकर अधिकतर जानकारियां हासिल करना आसान नहीं रहा और ऐसे किसी भी अनुरोध को अमूमन नजरअंदाज कर दिया गया। नियमित तौर पर होने वाले संवाददाता सम्मेलन नहीं हुए जैसा कि पूर्व के विश्वकप में होता रहा है। इस बार विश्व कप में यूरोप से अधिक दर्शक नहीं आए लेकिन अर्जेंटीना और मोरक्को से उम्मीद से अधिक प्रशंसक कतर पहुंचे। टूर्नामेंट से पहले अनुमान लगाया गया था कि एक करोड़ 20 करोड़ पर्यटक विश्वकप के दौरान कतर पहुंचेंगे लेकिन अधिकारिक आंकड़ा अंतिम सप्ताह के लिए आठ लाख दर्शकों से कम का था। मोरक्को जब सेमीफाइनल में पहुंचा तो उसके कई प्रशंसकों ने कतर पहुंचने की कोशिश की। आलम यह था कि दर्शकों को रोकने के लिए दोहा आने वाली कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। विश्वकप के अन्य मैचों में हालांकि दर्शकों की संख्या कम दिखी तथा कई सीटें खाली पड़ी रही। महंगे आवास के कारण भी दर्शक विश्वकप से दूर रहे।

read more
थॉमस कप और राष्ट्रमंडल खेलों की जीत ने भारतीय बैडमिंटन के लिए 2022 को बनाया यादगार
Sports थॉमस कप और राष्ट्रमंडल खेलों की जीत ने भारतीय बैडमिंटन के लिए 2022 को बनाया यादगार

थॉमस कप और राष्ट्रमंडल खेलों की जीत ने भारतीय बैडमिंटन के लिए 2022 को बनाया यादगार थॉमस कप की ऐतिहासिक जीत और राष्ट्रमंडल खेलों में अभूतपूर्व सफलता से भारत ने वर्ष 2022 में विश्व बैडमिंटन की महाशक्ति बनने की तरफ मजबूत कदम आगे बढ़ाए। पीवी सिंधु के धैर्य, युवा लक्ष्य सेन के उत्साह तथा सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी के दृढ़ निश्चय से भारतीय खिलाड़ियों ने बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) टूर में छह व्यक्तिगत खिताब भी जीते। ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता सिंधु ने इस वर्ष तीन खिताब अपनी झोली में डाले। इनमें सैयद मोदी इंटरनेशनल, स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट और सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक भी जीता। इसके बाद हालांकि टखने की चोट के कारण उन्हें सत्र में बाकी समय बाहर रहना पड़ा। केवल सिंधु ही नहीं भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने भी इस वर्ष में यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने बैंकॉक में थॉमस कप जीतकर इस प्रतियोगिता में चीन और इंडोनेशिया का वर्चस्व समाप्त किया। सेन ने अपना पहला सुपर 500 खिताब जीता और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया।

read more
सात्विक-चिराग करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर, प्रणय की शीर्ष 10 में वापसी
Sports सात्विक-चिराग करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर, प्रणय की शीर्ष 10 में वापसी

सात्विक-चिराग करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर, प्रणय की शीर्ष 10 में वापसी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी मंगलवार को जारी बीडब्यूएफ विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गई जबकि एचएस प्रणय ने शीर्ष 10 पुरुष एकल खिलाड़ियों में वापसी की। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने इस साल शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन ओपन सुपर 500 और फ्रेंच ओपन सुपर 750 के रूप में दो विश्व टूर खिताब जीते। इस जोड़ी ने इसके साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता। इस सफलता का असर इन दोनों की रैंकिंग में भी दिखा है और यह जोड़ी दो स्थान के फायदे के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। इस जोड़ी के 15 टूर्नामेंट में 75,806 रेटिंग अंक हैं। प्रणय ने भी एक बार फिर शीर्ष 10 खिलाड़ियों में वापसी की है। साल की शुरुआत दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी के रूप में करने वाले प्रणय अब नौवीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। केरल के 30 साल के प्रणय ने 2022 में सात बार क्वार्टर फाइनल, दो बार सेमीफाइनल और एक बार फाइनल में जगह बनाई। प्रणय ने बैंकॉक में थॉमस कप में भारत केऐ तिहासिक स्वर्ण पदक अभियान में भी अहम भूमिका निभाई थी लेकिन कोई व्यक्तिगत खिताब नहीं जीत पाए। वह हालांकि सत्र में निरंतर प्रदर्शन के दम पर सत्रांत होने वाले बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे और उन्हें बीडब्ल्यूएफ के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया। राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन सातवें स्थान के साथ पुरुष एकल में भारत के शीर्ष खिलाड़ी है जबकि दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत एक स्थान के फायदे से 11वें पायदान पर हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू महिला एकल में छठे स्थान पर बनी हुई हैं जबकि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली गायत्री गोपचंद और त्रिशा जॉली की महिला युगल जोड़ी दो स्थान के फायदे के साथ विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर पहुंच गई है। मिश्रित युगल में इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो तीन स्थान के फायदे से 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

read more
टाटा ओपन महाराष्ट्र में चुनौती पेश करेंगे अमेरिकी ओपन चैंपियन राम और सालिसबरी
Sports टाटा ओपन महाराष्ट्र में चुनौती पेश करेंगे अमेरिकी ओपन चैंपियन राम और सालिसबरी

टाटा ओपन महाराष्ट्र में चुनौती पेश करेंगे अमेरिकी ओपन चैंपियन राम और सालिसबरी भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन टाटा ओपन महाराष्ट्र में एक साथ मिलकर अपने खिताब का बचाव नहीं करेंगे बल्कि इस टेनिस टूर्नामेंट में अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ उतरेंगे। इस एटीपी 250 टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में राजीव राम और जो सालिसबरी की गत अमेरिकी ओपन चैंपियन जोड़ी भी चुनौती पेश करेगी।

read more
आईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप का आयोजन 15 मार्च से दिल्ली में
Sports आईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप का आयोजन 15 मार्च से दिल्ली में

आईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप का आयोजन 15 मार्च से दिल्ली में भारत तीसरी बार महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जिसका आयोजन 15 से 31 मार्च (2023) तक यहां होगा। भारत ने  2001 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से 2006 और 2018 में इसकी मेजबानी दिल्ली में की है और अब 2023 सत्र का आयोजन भी देश की राजधानी में ही होगा। भारत ने हालांकि कभी पुरुषों के विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी नहीं की है। पिछले महीने ही यह घोषणा हुई थी कि दिल्ली तीसरी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इस मामले में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था।

read more
FIFA World Cup 2022 जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ अर्जेंटीना पहुंची Champion Lionel Messi की टीम, सड़कों पर उमड़ा हुजूम
Sports FIFA World Cup 2022 जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ अर्जेंटीना पहुंची Champion Lionel Messi की टीम, सड़कों पर उमड़ा हुजूम

FIFA World Cup 2022 जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ अर्जेंटीना पहुंची Champion Lionel Messi की टीम, सड़कों पर उमड़ा हुजूम फीफा विश्व कप 2022 की विजेता टीम अर्जेंटीना ट्रॉफी जीतने के बाद अपने मुल्क पहुंच गई है। अर्जेंटीना के विश्व विजेता बनने के बाद टीम की सिर्फ एक झलक पाने के लिए हवाई अड्डे के बाहर लाखों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अपनी पसंदीदा टीम को देखने के लिए पूरा अर्जेंटीना सड़क पर मौजूद था। अर्जेंटीना की टीम के कप्तान लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना की टीम राजधानी के बाहर इजेइजा में सुबह तीन बजे विमान से उतरी। रात के इस समय भी फुटबॉल और मेसी के फैंस हवाई अड्डे के बाहर उनका इंतजार करते मिले। टीम के फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को 4-2 में पेनल्टी शूटआउट में हराकर खिताब पर कब्जा किया है। अर्जेंटीना की टीम ने तीसरी बार ये मुकाबला जीता है। इससे पहले 1978 और 1986 में अर्जेंटीना विश्व कप जीत चुकी है। वहीं ये विश्व कप इसलिए काफी अहम था क्योंकि अर्जेंटीना की टीम के कप्ता लियोनेल मेसी ने खुद ऐलान किया था कि ये उनका अंतिम विश्व कप होने वाला है। ऐसे हुआ टीम का स्वागतविश्व विजेता टीम का प्रशंसकों ने पलक पावड़े बिछाकर स्वागत किया। इस दौरान टीमके लिए ‘रेड कारपेट’ बिछाया गया था। विमान से सबसे मेस्सी विश्व कप ट्रॉफी थामे हुए कोच लियोनल स्केलोनी के साथ उतरे जिन्होंने कप्तान के कंधे पर हाथ रखा हुआ था। ये दोनों इसके बाद एक बैनर के करीब से उतरे जिस पर लिखा था ‘धन्यवाद, चैंपियन्स’। खिलाड़ियों का स्वागत रॉक बैंड ला मोस्का ने ‘मुचाचोस’ गाते हुए किया। यह गाना एक प्रशंसक ने बैंड के एक पुराने गीत की धुन पर लिखा था और कतर में विश्व कप में अर्जेंटीना के प्रशंसकों के लिए टीम का एक लोकप्रिय अनौपचारिक गीत बन गया था। खुली बस में सवार होकर निकले खिलाड़ीविश्व चैंपियन टीम के सदस्य इसके बाद ऊपर से खुली बस में सवार हुए और मेस्सी सहित कई खिलाड़ियों को ‘मुचाचोस’ को गाते देखा गया जबकि वे अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (एएफए) के मुख्यालय तक की यात्रा करने के लिए सभी का इंतजार कर रहे थे। खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक हाईवे पर जुटे थे और अर्जेन्टीना के ध्वज को लहरा रहे थे जिसके कारण बस काफी धीमी गति से चल रही थी। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इस दौरान व्यवस्था बनाए रखने का पूरा प्रयास किया। हवाई अड्डे से एएफए मुख्यालय तक लगभग 11 किलोमीटर की यात्रा करने में बस को लगभग एक घंटे का समय लगा जहां खिलाड़ियों का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। वे एएफए मुख्यालय में कुछ घंटों के लिए सोएंगे और बाद में मंगलवार को बस से ओबिलिस्क के लिए रवाना होंगे जो ब्यूनस आयर्स का प्रतिष्ठित स्थल है। राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने मंगलवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है ताकि देश जीत का जश्न मना सके। अर्जेन्टीना ने रविवार को फाइनल में पेनल्टी शूट आउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर खिताब जीता। दोनों टीम 90 मिनट के निर्धारित समय के बाद 2-2 और फिर 30 मिनट के अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबर थीं।

read more
FIFA World Cup 2022: विश्व कप में हार के बावजूद फ्रांस में टीम का नायकों जैसा स्वागत
Sports FIFA World Cup 2022: विश्व कप में हार के बावजूद फ्रांस में टीम का नायकों जैसा स्वागत

FIFA World Cup 2022: विश्व कप में हार के बावजूद फ्रांस में टीम का नायकों जैसा स्वागत पेरिस।  विश्वकप के अब तक के सबसे रोमांचक फाइनल में हारने के बावजूद फ्रांस की टीम जब स्वदेश पहुंची तो सेंट्रल पेरिस में हजारों समर्थकों ने उनका नायकों जैसा स्वागत किया। काइलियन एमबापे और उनके साथी स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे दोहा से चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर उतरे। खिलाड़ी उदास होकर विमान से बाहर निकले लेकिन हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने उनका ‘थैंक यू’ और ‘पेरिस लव यू’ जैसे साइन बोर्ड से स्वागत किया। टीम ने हालांकि इस पर खास ध्यान नहीं दिया। अर्जेंटीना के हाथों फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हारने के कारण खिलाड़ियों के चेहरों पर अब भी उदासी साफ नजर आ रही थी। वे हवाई अड्डे से बसों में सवार होकर प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड पहुंचे जहां हजारों समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे।

read more
पेले ने विश्व कप फाइनल के बाद मेस्सी और एमबापे को बधाई दी
Sports पेले ने विश्व कप फाइनल के बाद मेस्सी और एमबापे को बधाई दी

पेले ने विश्व कप फाइनल के बाद मेस्सी और एमबापे को बधाई दी ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी को विश्व कप जीतने तथा फ्रांस के काइलियन एमबापे को फाइनल में हैट्रिक बनाने के लिए बधाई दी। एक खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड तीन बार विश्व कप जीतने वाले पेले सांस संबंधी दिक्कतों का उपचार कराने के लिए अभी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना की फ्रांस पर पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत के बाद इंस्टाग्राम पर अपना संदेश पोस्ट किया। अर्जेंटीना और फ्रांस अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबर चल रहे थे जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया। पेले ने कहा, ‘‘फुटबॉल ने आज फिर अपनी कहानी दिलचस्प तरीके से बयां की। मेस्सी ने अपना पहला विश्वकप जीता जिसके वह पूरे हकदार थे। मेरे प्रिय मित्र एमबापे ने फाइनल में चार (पेनल्टी शूटआउट के गोल सहित) गोल किए। हमारे खेल के भविष्य के लिए यह शानदार प्रदर्शन देखना किसी उपहार से कम नहीं था।’’

read more
विश्व कप जीतने के बाद भी अर्जेंटीना की तरफ से खेलते रहेंगे मेस्सी
Sports विश्व कप जीतने के बाद भी अर्जेंटीना की तरफ से खेलते रहेंगे मेस्सी

विश्व कप जीतने के बाद भी अर्जेंटीना की तरफ से खेलते रहेंगे मेस्सी लियोनेल मेस्सी का अभी अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है और इस स्टार स्ट्राइकर ने कहा कि विश्वकप जीतने का सपना पूरा करने के बाद भी वह अर्जेंटीना की तरफ से खेलते रहेंगे। लुसैल स्टेडियम में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराने के बाद लियोनेल मेस्सी का विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया। मेस्सी ने मैच में दो गोल किए। मेस्सी अभी 35 वर्ष के हैं और माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी विश्वकप है लेकिन स्टार स्ट्राइकर ने मैच के बाद कहा कि उनका अभी खेलने का इरादा है। मेस्सी ने कहा,‘‘ निश्चित तौर पर मैं इसके साथ अपने करियर को संपूर्ण बनाना चाहता था। मैं अब इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकता।’’ उन्होंने कहा,‘‘ इस तरह से अपने करियर का समापन करना शानदार होगा। इसके बाद अब और क्या बचा है। मेरे पास कोपा अमेरिका और विश्वकप का खिताब है। लेकिन मुझे फुटबॉल पसंद है और मैं राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनकर खुशी महसूस करता हूं। मैं विश्व चैंपियन के नाते राष्ट्रीय टीम की तरफ से अभी कुछ और मैच खेलना चाहूंगा।’’

read more
टीटीएफआई के नए पदाधिकारियों ने पदभार संभाला, सीओए का कार्यकाल समाप्त
Sports टीटीएफआई के नए पदाधिकारियों ने पदभार संभाला, सीओए का कार्यकाल समाप्त

टीटीएफआई के नए पदाधिकारियों ने पदभार संभाला, सीओए का कार्यकाल समाप्त अध्यक्ष मेघना अहलावत की अगुआई में भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सोमवार को पदभार संभाल लिया। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय खेल महासंघ के संचालन में कुप्रबंधन के कारण फरवरी में टीटीएफआई को निलंबित कर दिया था और इसके दैनिक कार्यों के संचालन के लिए प्रशासकों की समिति (सीओए) को नियुक्त किया था। सीओए की ओर से एसके टंडन ने समिति के सदस्य एसडी मुदगिल की मौजूदगी में टीटीएफआई का प्रभार सौंप दिया। प्रभार लेने के तुरंत बाद अध्यक्ष मेघना और महासचिव कमलेश मेहता ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी अब राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन के तरीके तलाशना है। अध्यक्ष मेघना ने कहा, ‘‘हम सभी बैठकर तरीका तलाशेंगे और इन चैंपियनशिप का आयोजन कैसे किया जाए इसे लेकर जल्द ही योजना लेकर आएंगे। ये हमारी प्राथमिकता सूची में हैं। ’’ आठ बार के राष्ट्रीय चैंपियन मेहता ने कहा कि जल्द ही कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई जाएगी और अन्य योजनाओं का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारा मुख्य कार्य उन्हें सभी तरह का जरूरी समर्थन मुहैया कराना है।

read more
विश्व कप हॉकी: टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शुरू
Sports विश्व कप हॉकी: टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शुरू

विश्व कप हॉकी: टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शुरू ओडिशा में अगले महीने वाले विश्व कप हॉकी की टिकटों की ऑफलाइन बिक्री सोमवार से शुरू हो गई। प्रशंसकों को हालांकि उस समय निराशा हाथ लगी जब उन्हें पता चला कि भारत के पहले तीन मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। विश्व कप के मैच 13 से 29 जनवरी के बीच भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम और राउरकेला के नवनिर्मित बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे। महिलाओं सहित हॉकी प्रशंसक सुबह काफी जल्दी काउंटर पर टिकट खरीदने पहुंच गए। हालांकि उन्हें भारत के मुकाबलों के टिकट नहीं मिले। कलिंग हॉकी स्टेडियम के गेट नंबर आठ पर पहुंचे सीआर महापात्रा ने कहा, ‘‘काउंटर पर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि सिर्फ 13 और 14 जनवरी के मैच के टिकट उपलब्ध हैं। हालांकि इन दोनों ही दिन भारत का कोई मैच नहीं है। हमें बताया गया कि भारत के मुकाबलों के सभी टिकट बिक गए (ऑनलाइन)।’’ टिकटों की बिक्री कर रही वेबसाइट के अनुसार भारत के 13, 15 और 19 जनवरी को क्रमश: स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के सभी टिकट बिक गए हैं। हालांकि सभी महापात्रा की तरह निराश नहीं हैं। अर्जेन्टीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच का टिकट खरीदने वाले अखिल दास ने कहा, ‘‘मैं काफी खुश हूं कि मुझे विश्व कप हॉकी मुकाबला देखने का मौका मिलेगा।’’ टिकटों की कीमत 100 से 500 रुपये के बीच रखी गई है।

read more
अर्जेंटीना के विश्व कप जीतने पर भारत में भी जमकर मनाया गया जश्न
Sports अर्जेंटीना के विश्व कप जीतने पर भारत में भी जमकर मनाया गया जश्न

अर्जेंटीना के विश्व कप जीतने पर भारत में भी जमकर मनाया गया जश्न कोलकाता से लेकर केरल और गोवा तक भारतीय फुटबॉल के दीवानों ने भी अर्जेंटीना की विश्व कप में जीत पर जमकर जश्न मनाया। अर्जेंटीना ने रविवार को फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से पराजित करके तीसरी बार विश्व कप जीता जो विश्व खिताब के 36 साल के सूखे को खत्म किया। निर्धारित समय के बाद मुकाबला 2-2 से बराबर था जबकि 30 मिनट के अतिरिक्त समय के बाद भी स्कोर 3-3 से बराबर था जिसके बाद नतीजे के लिए शूट आउट का सहारा लिया गया।

read more
आईओसी और ओसीए ने आईओए चुनावों को मान्यता दी
Sports आईओसी और ओसीए ने आईओए चुनावों को मान्यता दी

आईओसी और ओसीए ने आईओए चुनावों को मान्यता दी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने हाल ही में हुए चुनावों के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) नवगठित कार्यकारी समिति को मान्यता दे दी। दोनों शासी निकायों ने 16 दिसंबर को भेजे पत्र में आईओए की नयी अध्यक्ष पीटी उषा को भी बधाई दी। इस पत्र के मुताबिक, ‘‘हमने आईओए चुनावों के परिणामों पर गौर किया। हम भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में आपके चुनाव और चुने गए कार्यकारी परिषद के सभी सदस्यों को बधाई देना चाहते हैं।’’ इस पत्र को संयुक्त रूप से ‘ओलंपिक सॉलिडेरिटी’ के निदेशक एवं आईओसी के ‘एनओसी रिलेशंस’ जेम्स मैकलॉड और ओसीए के महानिदेशक एवं तकनीकी निदेशक हुसैन अल-मुसल्लम ने लिखा है। इस महीने 10 तारीख को हुए चुनावों में 58 साल की उषा निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गयी थी। आईओसी ने सितंबर में आईओए को दिसंबर तक चुनाव कराने या प्रतिबंध का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा था। पत्र में कहा गया, ‘‘आईओसी के कार्यकारी बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णयों और सहमत रोडमैप (खाका) के अनुसार चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है। हमें यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि इस मामले में आईओसी और ओसीए के साथ स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य हो गई है। हम आईओए के साथ हमारी नियमित गतिविधियों को फिर से शुरू करने को कह सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम आपके और नव-निर्वाचित आईओए नेतृत्व के साथ एक उपयोगी सहयोग स्थापित करने और ओलंपिक चार्टर के अनुसार भारत में ओलंपिक अभियान और खिलाड़ियों के हित में अपने मिशन और दैनिक गतिविधियों को पूरा करने में आईओए का समर्थन और सहायता करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

read more
ओडिशा के मुख्य सचिव ने कहा कि पुरुषों के हॉकी विश्व कप के लिए राउरकेला में स्टेडियम, हवाई अड्डा तैयार है
Sports ओडिशा के मुख्य सचिव ने कहा कि पुरुषों के हॉकी विश्व कप के लिए राउरकेला में स्टेडियम, हवाई अड्डा तैयार है

ओडिशा के मुख्य सचिव ने कहा कि पुरुषों के हॉकी विश्व कप के लिए राउरकेला में स्टेडियम, हवाई अड्डा तैयार है ओडिशा के मुख्य सचिव एससी महापात्र ने सोमवार को कहा कि आगामी पुरुष हॉकी विश्व कप से पहले राउरकेला में भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम और हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है। राज्य के मुख्यमंत्री के सचिव वी के पांडियन के साथ दोनों सुविधाओं का दौरा करने वाले महापात्र ने कहा कि इस ‘स्टील सिटी’ में अगले कुछ दिनों में हवाई अड्डे का संचालन शुरू हो जायेगा। राउरकेला 13 जनवरी से शुरू होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के दो आयोजन स्थलों में से एक है। महापात्र ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशानुसार हमने आज स्टेडियम के साथ-साथ हवाईअड्डे का भी निरीक्षण किया। हवाई पट्टी और टर्मिनल भवन का काम पूरा हो चुका है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) का भी निरीक्षण किया जा चुका है।’’

read more
बेनजेमा ने अंतरराष्ट्रीय संन्यास का संकेत देते हुए ट्वीट किए
Sports बेनजेमा ने अंतरराष्ट्रीय संन्यास का संकेत देते हुए ट्वीट किए

बेनजेमा ने अंतरराष्ट्रीय संन्यास का संकेत देते हुए ट्वीट किए फ्रांस के फारवर्ड करीम बेनजेमा ने फीफा विश्व कप के फाइनल में फ्रांस की अर्जेन्टीना के खिलाफ हार के बाद सोमवार को सोशल नेटवर्क पर एक संदेश पोस्ट कर संकेत दिए कि वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले रहे हैं। विश्व के शीर्ष खिलाड़ी के रूप में बेलोन डियोर पुरस्कार प्राप्त करने के बाद बेनजेमा का विश्व कप जीतने का सपना पिछले महीने कतर में टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टूट गया था क्योंकि फ्रांस की टीम के साथ प्रशिक्षण के दौरान उनकी बाईं जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गई थी। बेनजेमा ने अपने 35वें जन्मदिन पर फ्रांस की शर्ट में अपनी एक तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा, ‘‘मैं आज जहां हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने प्रयास किया और गलतियां की और मुझे इस पर गर्व है!

read more
FIFA World Cup 2022 के फाइनल के बाद पॉप सिंगर Shakira को याद आया ईरान का फुटबॉलर, अब हो रही चर्चा
Sports FIFA World Cup 2022 के फाइनल के बाद पॉप सिंगर Shakira को याद आया ईरान का फुटबॉलर, अब हो रही चर्चा

FIFA World Cup 2022 के फाइनल के बाद पॉप सिंगर Shakira को याद आया ईरान का फुटबॉलर, अब हो रही चर्चा फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की जीत के जश्न के बीच कोलंबियाई सिंगर शकीरा ने एक और फुटबॉलर की तरफ ध्यान खींचा है। शकीरा ने ईरान की टीम के एक फुटबॉलर का जिक्र अपने ट्वीट में किया है, जिसके बाद इस फुटबॉलर की चर्चा होने लगी है।

read more
FIFA World Cup Final 2022: Lionel Messi की विरासत और दिवंगत महान Diego Maradona से तुलना पर एक नजर
Sports FIFA World Cup Final 2022: Lionel Messi की विरासत और दिवंगत महान Diego Maradona से तुलना पर एक नजर

FIFA World Cup Final 2022: Lionel Messi की विरासत और दिवंगत महान Diego Maradona से तुलना पर एक नजर फीफा विश्व कप 2022 की विजेता टीम अर्जेंटीना के लिए ये खिताब कई मायनों में खास रहा है। 36 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद अर्जेंटीना को फिर से फीफा की चमचमाती ट्रॉफी जीतने का मौका मिला है। इस ट्रॉफी को जीतने के बाद लियोनेल मेसी सुर्खियां बटोर रहे है। फैंस लियोनेल मेसी की तारीफों के पुल बांध रहे है।

read more
Nations Cup में जीत से एशियाई खेलों के लिए आत्मविश्वास मिला: सविता
Sports Nations Cup में जीत से एशियाई खेलों के लिए आत्मविश्वास मिला: सविता

Nations Cup में जीत से एशियाई खेलों के लिए आत्मविश्वास मिला: सविता नयी दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया आश्वस्त हैं कि शनिवार को वेलेंसिया में एफआईएच नेशन्स कप में खिताबी जीत के बाद उनकी टीम अगले साल हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों में अच्छे नतीजे देगी। टूर्नामेंट के पहले सत्र के फाइनल में स्पेन को 1-0 से हराने के बाद भारतीय टीम सोमवार को यहां पहुंची। इस जीत की बदौलत टीम ने 2023-2024 प्रो लीग में जगह बनाई। सविता ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कहा, ‘‘2022 हमारे लिए अच्छा रहा और भविष्य में हम अधिक जीत और खिताब को लक्ष्य बनाना जारी रखेंगे।

read more
Lionel Messi के फैंस के लिए दोहरी खुशी, FIFA की ट्रॉफी जीतने के बाद रिटायरमेंट का फैसला लिया वापस
Sports Lionel Messi के फैंस के लिए दोहरी खुशी, FIFA की ट्रॉफी जीतने के बाद रिटायरमेंट का फैसला लिया वापस

Lionel Messi के फैंस के लिए दोहरी खुशी, FIFA की ट्रॉफी जीतने के बाद रिटायरमेंट का फैसला लिया वापस फीफा विश्व कप 2022 में अर्जेंटीना की टीम विजेता बनकर उभरी है। इस विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले ही अर्जेंटीना की टीम के कप्तान और स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी ने बड़ा ऐलान किया था जिससे हर फुटबॉल प्रशंसक का दिल टूट गया था। दरअसल फाइनल मुकाबले से पहले मेसी ने ऐलान किया था कि वो विश्व कप के बाद फुटबॉल से सन्यास लेंगे। हालांकि अब विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा करने के बाद रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लियोनेल मेसी ने फुटबॉल को अलविदा करने का इरादा त्याग दिया है।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero