International

फ्रांस में अपार्टमेंट में आग लगने से पांच बच्चों समेत 10 लोगों की मौत

फ्रांस में अपार्टमेंट में आग लगने से पांच बच्चों समेत 10 लोगों की मौत

फ्रांस में अपार्टमेंट में आग लगने से पांच बच्चों समेत 10 लोगों की मौत

फ्रांस के लियोन शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में शुक्रवार को आग लगने से पांच बच्चों समेत 10 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। फ्रांसीसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। रोन क्षेत्र के प्रशासक ने कहा कि वौल्क्स-एन-वेलिन के इस छोटे उपनगर में आग लगने की घटना में 14 लोग घायल हुए हैं जिनमें चार की हालत गंभीर है। आग पर काबू पाने के लिए करीब 170 दमकलकर्मियों को भेजा गया है। आग तड़के करीब तीन बजे लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकार ने घटनास्थल पर देखा कि दमकल की कई गाड़ियां वहां मौजूद थीं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वौल्क्स-एन-वेलिन 43,000 लोगों की आबादी वाला कस्बा है जो रोन क्षेत्र के गरीब इलाकों में से एक है। फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड दारमैनिन ने भीषण आग की घटना को ‘‘एक झटका’’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि वह कुछ समय में शहर का दौरा करेंगे। वौल्क्स-एन-वेलिन, पेरिस से 470 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रविवार को होने वाले फाइनल मैच को लेकर सुरक्षा योजना पेश करने के लिए दारमैनिन शुक्रवार को ल्योन की यात्रा पर थे। वौल्क्स-एन-वेलिन की यात्रा के दौरान दारमैनिन के साथ गृह मंत्री ओलिवियर क्लेन भी होंगे।

10 people including five children killed in apartment fire in france

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero