स्वास्थ्य और पंचायती राज सहित सामाजिक क्षेत्र के 12 मंत्रालय पीएम गतिशक्ति पहल के साथ आंकड़ों के एकीकरण को लेकर अग्रिम चरण में हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अक्टूबर को लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने के लिए एक एकीकृत बुनियादी ढांचे के विकास के उद्देश्य से गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) की शुरूआत की। देश में प्रभावी और एकीकृत बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक प्रौद्योगिकी आधारित उपकरण बनाने की योजना है।
पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली सभी ‘लॉजिस्टिक’ और संपर्क से जुड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पीएम गति शक्ति पहल के तहत गठित नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) के माध्यम से संचालित किया जाता है। मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘उच्च शिक्षा, महिला और बाल विकास, जनजातीय मामले, पंचायती राज, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, खेल, ग्रामीण विकास, संस्कृति और डाक विभाग एनएमपी मंच पर आंकड़ों के एकीकरण को लेकर काफी आगे बढ़ चुके हैं।’’ वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को आठ बुनियादी ढांचा मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां पीएम गतिशक्ति की प्रगति की समीक्षा की।
12 ministries in the stage of integration of data on pm gati shakti platform
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero