International

अमेरिका में खराब मौसम के कारण विमान में सवार 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए

अमेरिका में खराब मौसम के कारण विमान में सवार 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए

अमेरिका में खराब मौसम के कारण विमान में सवार 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए

अमेरिका में हवाई जा रहे एक विमान का होनोलूलू शहर के बाहर रविवार को करीब 30 मिनट तक खराब मौसम के कारण संतुलन बिगड़ जाने से करीब 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। होनोलूलू की आपात चिकित्सा सेवाओं ने एक बयान में बताया कि 11 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और नौ अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन उनकी हालत स्थिर है। बयान के अनुसार, फीनिक्स से आ रहे ‘हवाई एयरलाइंस’ के एक विमान में यात्रियों के घायल होने की सूचना सुबह करीब 11 बजे मिली।

चिकित्सा कर्मियों ने मौके पर 36 लोगों का इलाज किया और उनमें से 20 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यात्री कायली रेयेस ने ‘हवाई न्यूज नाऊ’ को बताया कि जब खराब मौसम (वायुमंडलीय विक्षोभ) के कारण विमान का संतुलन बिगड़ा तो उनकी मां बैठ ही रही थीं और वह अपनी सुरक्षा बेल्ट बांध नहीं पाईं। उन्होंने बताया कि उनकी मां का सिर विमान की छत से जा टकराया। ‘हवाई एयरलाइंस’ ने एक बयान में कहा कि 13 यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

घटना के वक्त विमान में 278 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे और विमान सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर होनोलूलू में सुरक्षित उतरा। घायलों की अलग-अलग संख्या का अभी मिलान नहीं किया जा सका है। होनोलूलू में राष्ट्रीय मौसम सेवा में मौसम विज्ञानी थॉमस वॉगन ने बताया कि जिस रास्ते से विमान को गुजरना था उसके लिए गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गयी थी।

12 passengers on board the plane were seriously injured due to bad weather in america

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero