राजस्थान के पाली जिले में सोमवार तड़के जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे 26 यात्रियों को चोटें आईं। उनमें से एक के अलावा सभी यात्री उपचार के बाद अपने घर लौट गए। रेलवे ने यह जानकारी दी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार शाम घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि संरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है और इसको सुदृढ़ करना प्रथम उद्देश्य है। उन्होंनेरेल संरक्षा आयुक्त को इस हादसे की जांच के आदेश दिए और कहा कि जांच के पश्चातइस घटना की वजह पता चल पायेगी और उन कारणों पर उचित कार्रवाई की जायेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे सोमवार तड़केतीन बजकर 27 मिनट पर जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादडा रेलखंड के बीच पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 26 यात्रियों को चोटें आईं जिन्हें पाली स्थित बांगड अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।
उनका कहना है कि ट्रेन में कुल 1135 यात्री थे जिनमें से 725 को इसी गाड़ी के अगले नौ डिब्बों से तथा 185 यात्रियों को सरकारी बसों तथा शेष यात्रियों को निजी साधनों से गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया। किरण के अनुसार यात्रियों के लिये पाली मारवाड़ और जोधपुर स्टेशनों पर जलपान की व्यवस्था की गई तथा जोधपुर एवं पाली मारवाड स्टेशनों पर हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक सूर्यनगरी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण पाली मारवाड़-मारवाड जंक्शन रेलमार्ग अवरूद्ध हो गया और इस मार्ग से गुजरने वाली नियमित रेलसेवाओं का संचालन प्रभावित रहा। रेलवे प्रशासन के अनुसार 14 ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया, एक की सेवा आंशिक रुप से रद्द कर दी गयी जबकि छह ट्रेन रद्द की गयी। रेलमंत्री वैष्णव ने फोन पर घायल यात्रियों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।
रेलमंत्री जी ने घायल यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिये 16 यात्रियों को 25-25 हजार रुपये तथा गंभीर रूप से घायल एक यात्री को एक लाख रुपये देने की घोषणा की। रेलवे प्रशासन ने अस्पताल में ही घायलों को यह राशि प्रदान की। वैष्णव देर शाम घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है और इसको सुदृढ़ करना प्रथम उद्देश्य है। प्रवक्ता के अनुसार वैष्ण ने रेल संरक्षा आयुक्त को इस हादसे की जांच के आदेश दिए और कहा कि जांच के पश्चात इस घटना की वजह पता चल पायेगी और उन कारणों पर उचित कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि एक यात्री को छोडकर अन्य यात्री उपचार के पश्चात सकुशल अपने घर को चले गये हैं।
13 coaches of jodhpur suryanagari express derailed 26 injured
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero