प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेकेवाई) के तहत मंजूर 2,52,995 परियोजनाओं में से 1,33,144 परियोजनाएं अबतक पूरी हो गई हैं। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। सरकार ने खनन परिचालन वाले क्षेत्रों के प्रभावित लोगों को राहत के लिए जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) के कोष से पीएमकेकेकेवाई की शुरुआत की थी।
खान मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘इस साल सितंबर तक 63,534.07 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इसमें से 37,422.94 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।’’ ताजा आंकड़ों के अनुसार, 23 राज्यों के 622 जिलो में डीएमएफ बनाया गया है। डीएमएफ की अवधारणा को खान एवं खनिज (विकास एवं नियमन) एमएमडीआर अधिनियम, 1957 में संशोधन के जरिये पेश किया गया था। डीएमएफ खनन से प्रभावित क्षेत्रों और लोगों के लाभ और हित में काम करता है।
133 lakh projects completed for relief to mining sectors under pmkkky
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero