छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेन कैंसिल और 9 डायवर्ट, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जताई नाराजगी
भारतीय रेलवे की ओर से पिछले कुछ दिनों में कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया जा रहा है। यही कारण है कि ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बार फिर से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों के मार्ग को डायवर्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक के छत्तीसगढ़ होकर गुजरने वाले ज्यादातर ट्रेनें 11 नवंबर से 17 नवंबर तक प्रभावित रहेंगी। पिछले दिनों भी विकास कार्यों को लेकर कई ट्रेनों को रद्द किया गया था। जानकारी में बताया गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-चांपा खंड में नॉन इंटरलॉकिंग का काम कर रहा है। यही कारण है कि कई ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा है तो कई के मार्ग बदले गए हैं।
इसी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए एक ट्वीट किया है और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में उन्होंने एक कहावत का भी जिक्र किया है। भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि एक कहावत है: मंजिल मिल ही जायेगी एक दिन, भटकते-भटकते ही सही। गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं॥ लेकिन यहाँ तो लोग घर से भी निकल रहे हैं तो पता चलता है कि फिर ट्रेन रद्द हो गयी। केंद्र सरकार जनता को गुमराह ही रखना चाहती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एक अखबार के समाचार को भी साक्षा किया है।
यह ट्रेनें हैं रदद होने वाली गाडियां
18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस
22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस
12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस
12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस
22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस
12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस
12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस
08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर
08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर
08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
20 trains canceled and 9 diverted in chhattisgarh cm bhupesh baghel expressed his displeasure