बिहार में छह नवंबर से शुरू हुए महीने भर चलने वाले सोनपुर मेले के दौरान विभिन्न कलाओं, नृत्य, संगीत और पारंपरिक लोक रूपों का प्रतिनिधित्व करने वाले देश भर के करीब 2000 कलाकार प्रस्तुति देंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को एशिया के सबसे बड़े मेले सोनपुर मेले का उद्घाटन किया।
इस वर्ष लोग पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित गुलाबो बाई के प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, सूफी गायिका ममता जोशी, पद्मश्री सुनील जोशी, अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी, बिहार के लोकगीत गायक जैनेंद्र दोस्त और उनकी टीम की प्रस्तुतियों का आनंद उठा सकेंगे। कला, संस्कृति और युवा विभाग के अतिरिक्त सचिव दीपक आनंद ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-को बताया कि आज से शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम पांच दिसंबर तक चलेगा।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग राज्य पर्यटन विभाग के सहयोग से इस मेले का आयोजन करता है। आनंद ने कहा, ‘‘सोनपुर मेला सिर्फ एक मेला नहीं है बल्कि बिहार और भारत की महान सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत का उत्सव भी है और इस साल आगंतुकों को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की महिमा देखने को मिलेगी।’’ सोनपुर मेला दो नदियों गंगा और गंडक के संगम पर आयोजित किया जाता है जो प्राचीन काल से पशुओं के व्यापार के लिए लोकप्रिय है। यह महीने भर चलने वाला आयोजन नवंबर के महीने में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुरू होता है।
2000 artists from all over the country will perform in the sonepur fair
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero