Cricket

मेलबर्न में 3 मुकाबले हो चुके हैं रद्द, क्या भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान होगी बारिश? ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मेलबर्न में 3 मुकाबले हो चुके हैं रद्द, क्या भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान होगी बारिश? ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मेलबर्न में 3 मुकाबले हो चुके हैं रद्द, क्या भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान होगी बारिश? ऐसा रहेगा मौसम का हाल

टी 20 क्रिकेट मुकाबले का सुपर संडे 6 नवंबर को होगा, जब भारत मेलबर्न के क्रिकेट मैदान पर जिम्बाब्बे के खिलाफ अपना अंतिम सुपर 12 मुकाबला खेलने के लिए उतरेगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच में जीत के साथ ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बिना किसी किन्तु-परंतु के पहुंच जाएगी। टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के इस सीजन में जिन्बाब्बे की टीम एक चौंकाने वाले पैकेज के रूप में सामने आई है। जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा का फॉर्मू पूरे शबाब पर है। वहीं पाकिस्तान के साथ एक बड़े उलटफेर में जिम्बाब्बे ने जीत कर अंतिम चार में पहुंचने की अपनी एक छोटी सी ही सभी लेकिन उम्मीद बरकरार रखी। हालांकि नीदरलैंद ने जिंबाब्वे को पांच विकेट से हराकर उसके मिशन को झटका दिया।

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के साथ हो गया खेल, मौजूदा चैंपियन सेमीफाइनल से बाहर, इंग्लैंड ने मारी बाजी

दूसरी ओर, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों की वजह से भारत अच्छी इस सीजन में पूरे लय में है। कोहली टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच को छोड़ दें जहां वो बल्ले से कमाल नहीं कर सकें तो उनका प्रदर्शन ओवर ऑल टॉप पर है। अंतिम चार में जगह बनाने के साथ 6 नवंबर को सभी की निगाहें एमसीजी पर होंगी। 

इसे भी पढ़ें: सात्विक ने कहा, हम रोबोट की तरह नहीं खेल रहे हैं, हम करो या मरो के दृष्टिकोण के साथ जा रहे हैं

मेलबर्न में तीन मैच हो चुके हैं रद्द?
मेलबर्न में अब तक पांच में से तीन मैच बारिश के रद्द हुए हैं। एक मैच में उसने खलल डाला था, लेकिन डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा निकल गया था। अब प्रशंसकों के मन में यह सवाल है कि क्या भारत-जिम्बाब्बे के मैच के दौरान बारिश होगी? क्या मेलबर्न में एक और मैच बारिश की भेंट चढ़ेगा?
मेलबर्न में रविवार को मौसम कैसा रहेगा?
ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, उत्तरी और उत्तरपूर्वी उपनगरों में बारिश की 50% संभावना है और अन्य जगहों पर 30% संभावना है। हल्की हवाएं भी चलने की संभावना है। हल्की हवाएँ सुबह 15 से 20 किमी / घंटा उत्तर की ओर हो रही हैं और फिर दिन के मध्य में हल्की हो रही हैं। मैच स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे मेलबर्न में होने की उम्मीद है। एक्यूवेदर के मुताबिक, उस समय बादल छाए रहने के बावजूद बारिश की संभावना न के बराबर है। रात के 11 बजे सबसे अधिक 77 प्रतिशत रहने के साथ आर्द्रता अधिक रहने की संभावना है। तापमान भी गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

3 matches have canceled in melbourne will rain during the india zimbabwe match

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero