International

पाकिस्तान: ननकाना साहिब जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

पाकिस्तान: ननकाना साहिब जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

पाकिस्तान: ननकाना साहिब जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरु नानक जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सिख तीर्थयात्रियों को ननकाना साहिब ले जा रही विशेष ट्रेन के 9 डब्बे पटरी से उतर गए। पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। 8 नवंबर को गुरु नानक की जयंती मनाई जाएगी। गुरु के जन्म का जश्न मनाने का मुख्य कार्यक्रम गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में होगा। पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि सिख तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही विशेष ट्रेन कराची से ननकाना साहिब जा रही थी, तभी प्रांत के शोरकोट और पीर महल रेलवे स्टेशनों के बीच शाम करीब 7.55 बजे उसके नौ डिब्बे पटरी से उतर गए।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को चीन और सऊदी अरब से मिलेगी 13 अरब डॉलर की अतिरिक्त मदद

बचाव दल घटना स्थल पर पहुंचे और राहत कार्य चलाया गया। अधिकांश यात्रियों को ट्रेन के पहले भाग (जो ट्रैक पर था) में समायोजित किया गया है और 9:55 पर ननकाना के लिए रवाना किया गया है। शेष यात्रियों के प्रस्थान की भी व्यवस्था की गई है। इस संबंध में अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। टीम के साथ डीएस लाहौर मौके पर पहुंच रहे हैं। ईटीपीबी के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा, "यह ट्रेन सिंध प्रांत और अन्य जगहों से आने वाले स्थानीय सिखों के लिए चलती है। यह सप्ताह में एक बार तीर्थयात्रियों के लिए चलती है। 

9 coaches of special train going to nankana sahib derailed

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero