International

तुर्किये में एक घर में लगी भीषण आग, हादसे में परिवार के आठ सीरियाई शरणार्थी बच्चों की मौत

तुर्किये में एक घर में लगी भीषण आग, हादसे में परिवार के आठ सीरियाई शरणार्थी बच्चों की मौत

तुर्किये में एक घर में लगी भीषण आग, हादसे में परिवार के आठ सीरियाई शरणार्थी बच्चों की मौत

उत्तर पश्चिमी तुर्किये में एक घर में हीटर के कारण आग लगने की घटना में एक महिला और छह सीरियाई शरणार्थी बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। गवर्नर याकुप कैनबोलाट ने कहा, बर्सा प्रांत के यिल्दिरिम जिले में एक चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल में मंगलवार की देर रात आग लग गई। पीड़ितों में एक वर्ष से लेकर 10 साल की उम्र के छह भाई-बहन, उनकी 31 वर्षीय मां और 10 और 11 साल की दो चचेरी बहनें थीं।

गवर्नर के अनुसार, उनके पिता, हादसे के समय घर पर नहीं थे। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को बचाने की कोशिश की, लेकिन धुएं से दम घुटने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कैनबोलाट ने कहा, “दमकल विभाग की टीम तुरंत इलाके में पहुंची और आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग बुझ जाने के बाद, अंदर की तस्वीर दुखद थी। हमें गहरा दुख पहुंचा।”

इसे भी पढ़ें: रूस से दूरी बनाने के दौरान भारत के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध: अमेरिका

उन्होंने कहा, “यह दहला देने वाला था। इसे बयां करना मुश्किल है।” कैनबोलाट ने कहा कि घटनास्थल के प्रारंभिक निरीक्षण से पता चला है कि आग स्टोव हीटर के कारण लगी थी। धुएं के कारण दम घुटने से तीन पड़ोसियों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

A massive fire broke out in a house in turkey eight syrian refugee children of the family died

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero