Jammu and Kashmir | सैनिकों का एक दस्ता पेट्रोलिंग के दौरान खाई में गिरा, ड्यूटी पर तैनात तीन जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मचल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्र में गश्त के दौरान भारतीय सेना की चिनार कोर के तीन जवान बुधवार को एक गहरी खाई में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। ड्यूटी पर शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को इसकी जानकारी दे दी गयी हैं। आगे की क्रियाएं जारी है। सेना के तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को निकाल लिया गया है।
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स के एक बयान के अनुसार, “यह घटना माछल सेक्टर में हुई। अग्रिम क्षेत्र में एक नियमित ऑपरेषन टास्क के दौरान, 1 जेसीओ और 2 ओआर का एक दल गहरी खाई में फिसल गया, जब ट्रैक पर बर्फ गिर गई। तीनों बहादुरों के पार्थिव शरीर को निकाल लिया गया है। आगे के विवरण का पालन करें।
सेना की चिनार कोर ने एक ट्वीट में कहा कि जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटना #ChinarWarriors मच्छल सेक्टर में हुई। फॉरवर्ड एरिया में एक नियमित ऑप टास्क के दौरान, जब ट्रैक पर बर्फ गिरी तो 01 JCO और 02 OR का एक दल गहरी खाई में फिसल गया। तीनों बहादुरों के नश्वर अवशेष मिल गए हैं। आगे की जानकारी का पालन करें।
A squad of soldiers fell into a ditch during patrolling three soldiers on duty martyred