International

ऑस्ट्रेलिया में हेलीकॉप्टर हादसे में दो ब्रिटिश नागरिकों समेत कुल चार की मौत

ऑस्ट्रेलिया में हेलीकॉप्टर हादसे में दो ब्रिटिश नागरिकों समेत कुल चार की मौत

ऑस्ट्रेलिया में हेलीकॉप्टर हादसे में दो ब्रिटिश नागरिकों समेत कुल चार की मौत

ऑस्ट्रेलिया में सोमवार को समुद्र के ऊपर दो हेलीकॉप्टरों के आपस में टकराने से जान गंवाने वाले चारों लोगों की शिनाख्त एक पायलट, दो ब्रिटिश नागरिक और सिडनी की एक महिला के तौर पर की गई है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों हेलीकॉप्टर ‘सी वर्ल्ड हेलीकॉप्टर्स’ द्वारा संचालित थे। दूसरे हेलीकॉप्टर का पायलट टक्कर के बाद विमान के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बावजूद उसे रेतीले हिस्से पर उतारने में सफल रहा। यह हादसा ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में मेन बीच के पास हुआ था।

हादसे की जांच कर रहे ऑस्ट्रेलिया के परिवहन सुरक्षा ब्यूरो प्रमुख आयुक्त एंगुस मिशेल ने कहा, हेलीकॉप्टर में आगे बाईं ओर पायलट की तरफ विमान को नुकसान हुआ। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हमारे सामने और बुरी स्थिति आ सकती थी। बहरहाल एक हेलीकॉप्टर का सुरक्षित उतर जाना उल्लेखनीय है। हादसे में जान गंवाने वाले पायलट एश्ले जेनकिंसन ‘सी वर्ल्ड हेलीकॉप्टर्स’ में 2019 से मुख्य पायलट के तौर पर कार्यरत थे। उनके दोस्तों ने बताया कि बैलिना के न्यू साउथ वेल्स शहर में पिछले साल आई विनाशकारी बाढ़ में उन्होंने राहत कार्यों में बहुत मदद की थी।

गोल्ड कोस्ट बुलेटिन के अनुसार, 40 वर्षीय जेनकिंसन पिछले सितंबर में ही पिता बने थे। उनका हेलीकॉप्टर हवा में 20 सेकेंड से भी कम समय रहा और उतर रहे दूसरे हेलीकॉप्टर से टकरा गया। मिशेल ने कहा कि एक विमान का मुख्य रोटर ब्लेड, गिरने वाले हेलीकॉप्टर के आगे बने कॉकपिट से टकरा गया। उन्होंने आगे कहा, इसके बाद इसने मुख्य रोटर को अपनी चपेट में ले लिया और गियरबॉक्स हेलीकॉप्टर से अलग हो गया, जिससे हादसा हो गया। इसके बाद सभी लोग जमीन पर गिर पड़े। मिशेल ने बताया कि जांचकर्ता घटनास्थल पर बने रहे लेकिन समुद्र में ऊंची उठती लहरों के कारण वहां से सबूत जुटाने में परेशानी हो रही थी।

उन्होंने बताया कि जांचकर्ता यह जानना चाहते हैं कि घटना के समय कॉकपिट में क्या हो रहा था। ‘‘फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस’’ ने कहा कि वह हादसे में मरने वाले ब्रिटेन के पुरुष (65) और महिला (57) के परिवार के साथ सहयोग कर रहे हैं। ये लोग ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में छुट्टियां मनाने आए थे। हादसे में मरने वाली एक अन्य यात्री सिडनी के उपनगरीय क्षेत्र ग्लेनमोर पार्क की 36 वर्षीय महिला थी। इनके अलावा हादसे में तीन यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इनमें ग्लेनमोर पार्क से ही 10 वर्षीय बच्चा और गीलोंग की 33 वर्षीय एक महिला की हालत नाजुक बताई जाती है जबकि विक्टोरिया के नौ वर्षीय एक लड़के की हालत स्थिर है। सुरक्षित उतरे हेलीकॉप्टर में न्यूजीलैंड के लगभग 40 वर्षीय दो जोड़े और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की 27 वर्षीय एक महिला सवार थे। इन पांच में से तीन यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों लोग छुट्टियां मना रहे हैं।

गोल्ड कोस्ट के पसंदीदा पर्यटन स्थल ‘मेन बीच’ पर छुट्टियां मनाने आए लोग हादसे के तुरंत बाद पीड़ितों की मदद के लिए घटनास्थल की ओर दौड़े। प्रशासन ने इन लोगों की प्रशंसा की। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एन्थनी अल्बानीज ने हादसे में मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, गोल्ड कोस्ट पर हुए दुखद हेलीकॉप्टर हादसे की खबर से ऑस्ट्रेलिया स्तब्ध है।

A total of four including two british nationals died in a helicopter crash in australia

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero