भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम सहित छह हवाई अड्डों से 710.88 करोड़ रुपये का रियायती शुल्क प्राप्त हुआ है। इन हवाई अड्डों को पिछले पांच वर्षो से सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत पट्टे पर दिया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पिछले पांच वर्षों में खुली प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से लखनऊ, अहमदाबाद, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में छह हवाई अड्डों को पट्टे पर दिया है। इन हवाई अड्डों की सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) के तहत बेहतर संचालन, प्रबंधन और विकास के लिए बोली लगाई गई थी।
नागर विमानन राज्यमंत्री वी के सिंह ने राज्यसभा को एक लिखित जवाब में बताया, ‘‘अक्टूबर 2022 तक, एएआई को इन छह हवाई अड्डों के लिए रियायत पाने वालों से 710.88 करोड़ रुपये की रियायती शुल्क प्राप्त हुआ है।’’ अहमदाबाद हवाई अड्डे के लिए एएआई को 314.03 करोड़ रुपये और जयपुर के लिए 271.11 करोड़ रुपये का एकमुश्त अग्रिम भुगतान प्राप्त हुआ। यह धनराशि लखनऊ के लिए 602.51 करोड़ रुपये, गुवाहाटी के लिए 507.56 करोड़ रुपये, मंगलुरु के लिए 221.88 करोड़ रुपये और तिरुवनंतपुरम के लिए 431.97 करोड़ रुपये है।
Aai gets rs 711 cr in concessional fee from six ppp airports till october
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero