क्या आम आदमी पार्टी गुजरात में अपना फ्री मॉडल लेकर आगे बढ़ेगी?
दिल्ली में दोबारा सत्ता में आने के बाद और पंजाब में भी अपनी सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी अब गुजरात चुनाव की घोषणा से पहले ही काफी एक्टिव नजर आ रही है। 27 सालों से भाजपा के गढ़ गुजरात में अब आम आदमी पार्टी अपना परचम लहराने की तैयारी में नजर आ रही है। गुजरात विधानसभा चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय होने जा रहा है जिसमें भाजपा पार्टी पहले से ही पूरी तरह मजबूत दिख रही है लेकिन आप पार्टी के चुनावी मैदान में आने के बाद अब मुकाबला और भी रोचक होता नजर आ रहा है। वहीं कांग्रेस पार्टी भी गुजरात में अपना दम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आप पार्टी की ओर से सितंबर के अंत में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। वहीं अगर आप पार्टी गुजरात में जीत हासिल कर लेती है तो ये इतिहास में तीसरी ऐसी पार्टी होगी जो कांग्रेस और भाजपा के इतर राज्य में अपनी सरकार बनाएगी।
गुजरात में चलेगा दिल्ली मॉडल?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से कहा है कि गुजरात राज्य बदलाव की मांग कर रहा है। गुजरात में आप पार्टी लोगों की मांग को पूरा करने के लिए मार्च निकाल रहे है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फ्री मॉडल से बड़ी कामयाबी हासिल की और अपने इसी दिल्ली मॉडल को अन्य राज्यों में भी अपनाया जिससे उन्हें बहुत बड़ी सफलता मिली। पांच राज्यों के चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने अपनी किस्मत आजमाई और अपने दिल्ली मॉडल से पंजाब में अपनी सरकार बनाने में सफल भी हुए। दो बार दिल्ली में जीत हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में भी अपने जीत का परचम लहराया। इसी सफलता के साथ आप पार्टी अब गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुकी है। आप पार्टी का मानना है कि वह 182 विधानसभा सीटों पर अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावन लड़ेगी।
गुजरात मॉडल पर आप पार्टी उठा रही सवाल
आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार गुजरात मॉडल को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पिछले दिनों आप पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात के एक सरकारी स्कूल की तस्वीरें शेयर की थी जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ किए थे। गौरतलब है कि गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बता दें कि इसी महीने की शुरूआत में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था।
गुजरात मांग रहा है बदलाव- अरविंद केजरीवाल आप पार्टी
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि गुजरात की मांग है कि प्रदेश में बदलाव हो। जल्द ही मनीष सिसोदिया जी गुजरात में निकालेंगे यात्रा। उन्होंने कहा कि बस, अब परिवर्तन चाहिए... केजरीवाल के ट्वीट का जवाब 'आप' की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया ने दिया है। उन्होंने लिखा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया का उनके दौरे से पहले स्वागत है। गोपाल इटालिया ने गुजरात के लोगों से अपील की है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और रोजगार के मुद्दे पर केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को वोट देकर बदलाव लाएं।
गुजरात में अरविंद केजरीवाल के वादे
दिल्ली और पंजाब के मतदाताओं को फ्री मॉडल से लुभाने वाले अरविंद केजरीवाल ने अब गुजरात के वोटर्स को लुभाने का पूरा तरीका निकाल लिया है। अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में स्कूली शिक्षा प्राणली में बदलाव समेत कई गारंटी दी है। केजरीवाल ने गुजरात में सभी को मुफ्त और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं और हर घर को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, हर युवा को नौकरी, बेरोजगारों को 3,000 रुपये का मासिक बेरोजगारी भत्ता और 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 1,000 रुपये का मासिक भत्ता देने का भी वादा कर चुके हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 का हाल
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पहले की तुलना में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। बता दें कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 77 सीट में जीत हासिल हुई थी तो वहीं भाजपा को 99 सीटों पर कब्जा किया था। हालांकि, अब कांग्रेस के कई विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
Aap party on gujrat model and their issues