National

आचार्य कृष्णम ने कहा कि राजस्थान बहुत जल्द एक सुप्रभात देखेगा

आचार्य कृष्णम ने कहा कि राजस्थान बहुत जल्द एक सुप्रभात देखेगा

आचार्य कृष्णम ने कहा कि राजस्थान बहुत जल्द एक सुप्रभात देखेगा

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी आलाकमान द्वारा राजस्थान के संदर्भ में जल्द फैसला किए जाने का संकेत देते हुए शनिवार को कहा कि राजस्थान को बहुत जल्द एक अच्छा सवेरा देखने को मिलेगा। कृष्णम का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि कुछ दिन पहले ही पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ाई किए जाने पर कटाक्ष करते हुये इसे रोचक घटनाक्रम बताया और पार्टी आलाकमान से राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर अनिर्णय की स्थिति को समाप्त करने का आग्रह किया था।

कृष्णम ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं इतना कह सकता हूं कि कांग्रेस नेतृत्व का जो फैसला होगा उसे पार्टी का हर विधायक मानेगा और राजस्थान को बहुत जल्द एक अच्छा सवेरा देखने को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक बुलाई गई थी। इसे कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से पहले राज्य में मुख्यमंत्री को बदलने की कवायद के रूप में देखा गया, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था।

हालांकि, सीएलपी की बैठक नहीं हो सकी क्योंकि गहलोत के वफादार विधायकों ने संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर समानांतर बैठक की और सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के किसी भी संभावित कदम के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस बारे में कृष्णम ने कहा, कांग्रेस पार्टी के जो पर्यवेक्षक यहां आए थे उनमें मल्लिकार्जुन खरगे खुद शामिल थे, अजय माकन भी शामिल थे। जब वे यहां आए तो यहां जो कुछ हुआ उसमें दूसरे को कुछ कहने की जरूरत नहीं है। सब कुछ पार्टी नेतृत्व के संज्ञान में है। इससे पहले भी कृष्णम सचिन पायलट के समर्थन में बयान दे चुके हैं। कृष्णम ने यहां विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से मुलाकात की।

Acharya krishnam said rajasthan will see a good morning very soon

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero