Bollywood

Tunisha Suicide Case में अभिनेत्री की मां ने सुनाया बेटी का वॉयस मैसेज, उठाए शीजान पर सवाल

Tunisha Suicide Case में अभिनेत्री की मां ने सुनाया बेटी का वॉयस मैसेज, उठाए शीजान पर सवाल

Tunisha Suicide Case में अभिनेत्री की मां ने सुनाया बेटी का वॉयस मैसेज, उठाए शीजान पर सवाल

टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत के बाद से अभिनेत्री के परिवार और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप झेल रहे शीजान खान के परिवार के बीच तकरार लगातार बढ़ी हुई है। दोनों परिवारों के बीच एक दूसरे पर आरोप लगाए जाने का सिलसिला जारी है। शीजान के परिवार ने कुछ समय पहले ही तुनिषा की मां पर कई आरोप लगाए थे। वहीं अब तुनिषा की मां विनिता शर्मा ने कहा है कि तुनिषा की आत्महत्या या हत्या कुछ भी हो सकती है।
 
तुनिषा की मां ने आरोप लगाया कि अभिनेत्री की आत्महत्या के बाद शीजान ने उसे पास के अस्पताल में ले जाना जरुरी नहीं समझा। शीजान तुनिषा को दूर के अस्पताल में ले गया जबकि एक अस्पताल शूटिंग सेट से महज पांच मिनट की दूरी पर भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वो सांस ले रही थी। उन्होंने कहा कि शीजान के परिवार ने उनपर कई आरोप लगाए है। मगर वो ये साबित नहीं करना चाहती हैं कि उनकी बेटी के साथ उनके रिश्ते अच्छे थे। मैंने तुनिषा के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी। अगर पास के अस्पताल में ले जाते तो वो बच सकती थी। गौरतलब है कि शीजान खान पर आरोप है कि उन्होंने तुनिषा को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था।
 
तुनिषा की मां ने सुनाया वॉयस नोट
तुनिषा की मां ने हाल ही में तुनिषा की मौत से कुछ दिन पहले भेजा गया एक वॉयस नोट सुनाया। इस वॉयस नोट में तुनिषा अपनी मां से बेहद प्यार से बात करती हुई सुनाई दे रही है। तुनिषा कहती है, मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं आपसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं मम्मा। मम्मा आई लव यू। आप जो मेरे लिए कर देते हो ना कभी कभी, मम्मा मैं बहुत प्यार करती हूं आपसे। थैंक्यू मेरी जान, मैं जल्दी जल्दी घर आउंगी और फिर आपके साथ सोउंगी।
 
तुनिषा ने सेट पर की थी आत्महत्या
तुनिषा 24 दिसंबर को अपने चल रहे टीवी शो अलीबाबा - दास्तान-ए-काबुल के सेट पर मृत पाई गईं। एक दिन बाद उसके पूर्व प्रेमी और शो के सह-कलाकार शीज़ान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। खबरों की मानें तो 15 दिन पहले खान और तुनिशा का ब्रेकअप हो गया था। शर्मा को कथित तौर पर कुछ महीने पहले एंग्जायटी अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेत्री 2018 के आसपास भी अवसाद और चिंता से पीड़ित रही। 

Actress mother narrated daughter voice message in tunisha suicide case

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero