अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने सोमवार को राजस्थान में अपना तीसरा हाइब्रिड बिजली संयंत्र चालू करने की घोषणा की। इसकी उत्पादन क्षमता 450 मेगावॉट है। एजीईएल ने साथ ही कहा कि वह 1,440 मेगावॉट की परिचालन क्षमता के साथ ‘‘दुनिया की सबसे बड़ी पवन-सौर हाइब्रिड बिजली कंपनी’’ बन गई है।
बयानमें कहा गया, ‘‘एजीईएल ने जैसलमेर में अपना तीसरा पवन-सौर हाइब्रिड बिजली संयंत्र शुरू किया है। नए हाइब्रिड बिजली संयंत्र की संयुक्त उत्पादन क्षमता 450 मेगावॉट है। संयंत्र का एसईसीआई के साथ 25 साल के लिए बिजली खरीद समझौता (पीपीए) है। इस परियोजना में 420 मेगावॉट सौर बिजली और 105 मेगावॉट पवन बिजली क्षमता शामिल है।
Adani green develops third hybrid in rajasthan
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero