Business

अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंचा पवन टर्बाइन लगाया

अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंचा पवन टर्बाइन लगाया

अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंचा पवन टर्बाइन लगाया

अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) ने गुजरात के मुंद्रा में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से भी ऊंचा एक पवन टर्बाइन स्थापित किया गया है। कंपनी ने बयान में कहा, ‘अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज ने बृहस्पतिवार को गुजरात के मुंद्रा में देश के सबसे बड़ा पवन टर्बाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित किया है।’’ यह टर्बाइन अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की स्वामित्व वाली अनुषंगी मुंद्रा विंडटेक लिमिटेड (एमडब्ल्यूएल) द्वारा स्थापित किया गया है।

एमडब्ल्यूएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मिलिंद कुलकर्णी ने कहा, ‘‘प्रोटो असेंबली 19 दिन के रिकॉर्ड समय में पूरी हो गई थी। इसे अब स्थापित और चालू किया गया है।’’ बयान के अनुसार, 200 मीटर लंबे पवन टर्बाइन की बिजली उत्पादन क्षमता 5.2 मेगावॉट है और यह लगभग 4,000 घरों को बिजली मुहैया करा सकता है। यह 182 मीटर की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंचा है। बयान में कहा गया कि 78 मीटर के इसके ब्लेड.....जंबो जेट के पंखों से भी बड़े है। इस प्रकार यह देश में सबसे ऊंचा टर्बाइन है। यह बिजली उत्पादन के मामले में सबसे बड़ा पवन टर्बाइन है और इसका रोटर व्यास 160 मीटर है। पवन टर्बाइन जनरेटर की हब ऊंचाई 120 मीटर है, जो 40 मंजिला इमारत के बराबर है।

Adani new industries installed wind turbine taller than statue of unity

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero