Sports

एएफआई ने एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए टीम की घोषणा की

एएफआई ने एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए टीम की घोषणा की

एएफआई ने एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए टीम की घोषणा की

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने शनिवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में 10 से 12 फरवरी तक होने वाली 10वीं एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 26 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा की। टीम में 13 पुरुष और इतनी ही महिला एथलीट शामिल होंगी, जिनमें तोक्यो 2020 ओलंपियन तजिंदरपाल सिंह तूर और 100 मीटर बाधा दौड़ में महिला राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक ज्योति याराजी शामिल हैं।

एएफआई के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा, ‘‘इन एथलीटों का चयन 36वें राष्ट्रीय खेलों और राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया था और हमें इस आयोजन में उनकी सफलता की बहुत उम्मीद है।’’ आयोजन के पिछले सत्र में भारत ने छह पदक जीते, जिसमें चार रजत और दो कांस्य शामिल थे। भारतीय टीम: पुरुष: एलाकिया दासन (60 मीटर), अमलान बोरगोहेन (60 मीटर), तेजस शिरसे (60 मीटर बाधा दौड़), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद), अरोमल टी (हाई जंप), शिव सुब्रमण्यम (पोल वॉल्ट), प्रशांत सिंह कनहिया (पोल वॉल्ट), जेसविन एल्ड्रिन (लंबी कूद), मोहम्मद अनीस याहिया (लंबू कूद), प्रवीण चित्रवेल (त्रिकूद), अरुण एबी (त्रिकूद), तजिंदरपाल सिंह तूर (गोला फेंक), करणवीर सिंह (गोला फेंक) महिला: ज्योति याराजी (60 मीटर और 60 मीटर बाधा दौड़), अर्चना सुसेंद्रन (60 मीटर), सपना कुमारी (60 मीटर बाधा दौड़), अभिनय शेट्टी (ऊंची कूद), रोजी मीना पॉलराज (पोल वॉल्ट), पवित्रा वेंकटेश (पोल वॉल्ट), शैली सिंह (लंबी कूद) , नयना जेम्स (लंबी कूद), शीना एनवी (त्रिकूद), पूर्वा हितेश सावंत (त्रिकूद), आभा खटुआ (गोलाफेंक), स्वप्ना बर्मन (पेंटाथलॉन), सौम्या मुरुगन (पेंटाथलॉन)।

Afi announces team for asian indoor athletics championships

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero