Sports

FIFA World Cup 2022 जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ अर्जेंटीना पहुंची Champion Lionel Messi की टीम, सड़कों पर उमड़ा हुजूम

FIFA World Cup 2022 जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ अर्जेंटीना पहुंची Champion Lionel Messi की टीम, सड़कों पर उमड़ा हुजूम

FIFA World Cup 2022 जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ अर्जेंटीना पहुंची Champion Lionel Messi की टीम, सड़कों पर उमड़ा हुजूम

फीफा विश्व कप 2022 की विजेता टीम अर्जेंटीना ट्रॉफी जीतने के बाद अपने मुल्क पहुंच गई है। अर्जेंटीना के विश्व विजेता बनने के बाद टीम की सिर्फ एक झलक पाने के लिए हवाई अड्डे के बाहर लाखों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अपनी पसंदीदा टीम को देखने के लिए पूरा अर्जेंटीना सड़क पर मौजूद था।
 
अर्जेंटीना की टीम के कप्तान लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना की टीम राजधानी के बाहर इजेइजा में सुबह तीन बजे विमान से उतरी। रात के इस समय भी फुटबॉल और मेसी के फैंस हवाई अड्डे के बाहर उनका इंतजार करते मिले। टीम के फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को 4-2 में पेनल्टी शूटआउट में हराकर खिताब पर कब्जा किया है। अर्जेंटीना की टीम ने तीसरी बार ये मुकाबला जीता है। इससे पहले 1978 और 1986 में अर्जेंटीना विश्व कप जीत चुकी है। वहीं ये विश्व कप इसलिए काफी अहम था क्योंकि अर्जेंटीना की टीम के कप्ता लियोनेल मेसी ने खुद ऐलान किया था कि ये उनका अंतिम विश्व कप होने वाला है।
 
ऐसे हुआ टीम का स्वागत
विश्व विजेता टीम का प्रशंसकों ने पलक पावड़े बिछाकर स्वागत किया। इस दौरान टीमके लिए ‘रेड कारपेट’ बिछाया गया था। विमान से सबसे मेस्सी विश्व कप ट्रॉफी थामे हुए कोच लियोनल स्केलोनी के साथ उतरे जिन्होंने कप्तान के कंधे पर हाथ रखा हुआ था। ये दोनों इसके बाद एक बैनर के करीब से उतरे जिस पर लिखा था ‘धन्यवाद, चैंपियन्स’। खिलाड़ियों का स्वागत रॉक बैंड ला मोस्का ने ‘मुचाचोस’ गाते हुए किया। यह गाना एक प्रशंसक ने बैंड के एक पुराने गीत की धुन पर लिखा था और कतर में विश्व कप में अर्जेंटीना के प्रशंसकों के लिए टीम का एक लोकप्रिय अनौपचारिक गीत बन गया था।
 
खुली बस में सवार होकर निकले खिलाड़ी
विश्व चैंपियन टीम के सदस्य इसके बाद ऊपर से खुली बस में सवार हुए और मेस्सी सहित कई खिलाड़ियों को ‘मुचाचोस’ को गाते देखा गया जबकि वे अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (एएफए) के मुख्यालय तक की यात्रा करने के लिए सभी का इंतजार कर रहे थे। खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक हाईवे पर जुटे थे और अर्जेन्टीना के ध्वज को लहरा रहे थे जिसके कारण बस काफी धीमी गति से चल रही थी। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इस दौरान व्यवस्था बनाए रखने का पूरा प्रयास किया। हवाई अड्डे से एएफए मुख्यालय तक लगभग 11 किलोमीटर की यात्रा करने में बस को लगभग एक घंटे का समय लगा जहां खिलाड़ियों का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया।
 
वे एएफए मुख्यालय में कुछ घंटों के लिए सोएंगे और बाद में मंगलवार को बस से ओबिलिस्क के लिए रवाना होंगे जो ब्यूनस आयर्स का प्रतिष्ठित स्थल है। राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने मंगलवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है ताकि देश जीत का जश्न मना सके। अर्जेन्टीना ने रविवार को फाइनल में पेनल्टी शूट आउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर खिताब जीता। दोनों टीम 90 मिनट के निर्धारित समय के बाद 2-2 और फिर 30 मिनट के अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबर थीं।

After winning fifa world cup 2022 becoming champion messi team reached argentina with trophy

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero