Cricket

अहमद की फिरकी से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड 3-0 से सूपड़ा साफ करने के करीब

अहमद की फिरकी से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड 3-0 से सूपड़ा साफ करने के करीब

अहमद की फिरकी से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड 3-0 से सूपड़ा साफ करने के करीब

लेग स्पिनर रेहान अहमद अपने पदार्पण टेस्ट में पांच विकेट झटकने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गये जिससे इंग्लैंड की टीम 17 साल में अपने पहले टेस्ट दौरे पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला को 3-0 से जीतने से महज 55 रन दूर है। अठारह साल के अहमद ने मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां दूसरी पारी में 48 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि अनुभवी स्पिनर जैक लीच ने 72 रन खर्च कर तीन सफलता हासिल की जिससे पाकिस्तान की दूसरी पारी 216 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड को जीत दर्ज करने के लिए 167 रन का लक्ष्य मिला और टीम ने स्टंप्स तक दो विकेट पर 112 रन बना लिये।

स्टंप्स के समय बेन डकेट (50) के साथ कप्तान बेन स्टोक्स (10) क्रीज पर मौजूद थे। जैक क्राउली 41 जबकि रेहान अहमद 10 रन बनाकर आउट हुये। दोनों विकेट अबरार अहमद को मिले। इंग्लैंड ने श्रृंखला का पहला मैच 26 जबकि दूसरा मैच 74 रन से जीता था। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्राउली और डकेट ने 69 गेंद में 87 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान के गेंदबाजों को दबाव में डाल दिया। पाकिस्तान की पहली पारी को 304 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने हैरी ब्रुक की लगातार तीसरी शतकीय पारी के दम पर 354 रन बनाकर 50 रन की बढ़त हासिल की।

घरेलू सरजमीं पर पहली बार 0-3 की हार के करीब पहुंचे पाकिस्तान ने अपने आखिरी सात विकेट 52 रन के अंदर गंवा दिये। रेहान अहमद ने इस दौरान अपनी गुगली और लेग स्पिन से बल्लेबाजों को खूब नचाया। रेहान अहमद ने अर्धशतक जमाने वाले बाबर आजम (54) और सउद शकील (53) के विकेट भी चटाकाये। उन्होंने कप्तान बाबर को पवेलियन भेजकर इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी को तोड़ा। बाबर इस दौरान साल 2022 में 1000 रन पूरा करने वाले चौथे टेस्ट बल्लेबाज बने।

वह अर्धशतक पूरा करने के बाद रेहान अहमद की गेंद पर आक्रामक शॉट लगाने के चक्कर में शॉट मिडविकेट के पास ओली पोप द्वारा लपके गये। अहमद 18 साल और 126 दिन की उम्र में टेस्ट पदार्पण करने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने बाबर को आउट करने के बाद लगातार दो ओवरों में मोहम्मद रिजवान (सात) और शकील को आउट कर मैच में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत कर दी। अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला में शकील की यह चौथी अर्धशतकीय पारी थी। इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। पाकिस्तान ने इससे पहले दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 21 रन से की।

सलामी बल्लेबाज शान मसूद (24) और अब्दुल्ला शफीक (26) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड की पहली पारी में हासिल की गयी 50 रन की बढ़त को खत्म किया। लीच ने मसूद को बोल्ड कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलायी। उन्होंने इसके चार गेंद बाद अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे अजहर अली को खाता खोले बगैर बोल्ड किया। अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने शफीक को पगबाधा किया जिससे पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन से तीन विकेट पर 54 रन हो गया।

पूर्व कप्तान अजहर के आउट होने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें हाथ मिलाकर विदाई दी जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने सीमा रेखा के पास उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। सैंतीस साल के अजहर ने 97 टेस्ट खेले है और इस मैच से पहले उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी। तीन झटके लगाने के बाद बाबर और शकील ने दो घंटे 45 मिनट तक इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया लेकिन चाय के विश्राम से पहले उनकी साझेदारी टूट गयी।

Ahmed spins england close to 3 0 sweep in test against pakistan

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero