एयर इंडिया की पायलटों की एक यूनियन ने रोस्टर प्रणाली के कथित उल्लंघन और करियर प्रगति नीति सहित विभिन्न मुद्दों पर एयरलाइन प्रबंधन से जवाब मांगा है। इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) ने कहा है कि अगर तीन दिनों में कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है, तो वह मान्य कानून के तहत इस दिशा में उचित कदम उठाने को बाध्य होगी। आईसीपीए ने बुधवार को लिखे पत्र में कहा, ‘‘हम समझते हैं कि एयर इंडिया का प्रबंधन पायलटों की सेवा शर्तों में कुछ बदलाव पर विचार कर रहा है।’’
पत्र में कहा गया है कि ये बदलाव कर्मचारियों के मार्ग नियमों, रोस्टर प्रथाओं और करियर में प्रगति नीति से संबंधित हैं। इस बारे में एयर इंडिया से तत्काल टिप्पणी नहीं मिल पाई। आईसीपीए एयर इंडिया के छोटे आकार के विमानों के पायलटों का प्रतिनिधित्व करती है। करीब 900 पायलट इसके सदस्य है। यह इस महीने में एयर इंडिया की पायलट यूनियनों द्वारा प्रबंधन को लिखा गया चौथा पत्र है।इस महीने अब तक आईसीपीए और इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) ने कम से कम तीन बार प्रबंधन को पत्र लिखकर विभिन्न मुद्दों पर अपनी चिंता जताई है।
Air india pilots union seeks answers from management on various issues
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero