Business

Air India 40 करोड़ डॉलर के निवेश से विमानों के पुराने बेड़े को बनाएगी नए जैसा

Air India 40 करोड़ डॉलर के निवेश से विमानों के पुराने बेड़े को बनाएगी नए जैसा

Air India 40 करोड़ डॉलर के निवेश से विमानों के पुराने बेड़े को बनाएगी नए जैसा

विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी योजना 40 करोड़ डॉलर का निवेश करके 27 बोइंग बी787-8 विमानों और 13 बी777 विमानों समेत चौड़े आकार के अपने दोनों बेड़ों को नए जैसा बनाने की है। एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि इसके तहत केबिन के मौजूदा इंटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा और नए किस्म की सीट और विमान के भीतर मनोरंजन की सबसे अच्छी व्यवस्था सभी श्रेणियों में की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Vehicle Prices: नए साल में गाड़ियों के दाम हो जाएगा महंगा, कार कंपनियों ने की घोषणा

इसमें बताया गया कि दोनों बेड़ों में महंगे एवं सुविधाजनक इकोनॉमी केबिन की शुरुआत की जाएगी तथा बी777 में प्रथम श्रेणी का केबिन बहाल किया जाएगा।

Air india will invest 400 million to make the old fleet of aircraft like new

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero