National

जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल! दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंचा

जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल! दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंचा

जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल! दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंचा

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य औसत से तीन डिग्री ऊपर 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1:10बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 341 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जिन इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया, वे हैं... अलीपुर जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 357 रहा, वहीं शादीपुर में 321, एनएसआईटी द्वारका पर 348, डीटीयू दिल्ली पर 306, आईटीओ पर 335, सीरीफोर्ट पर 351, मंदिर मार्ग पर 333, आर.के. पुरम पर 365 और आया नगर में 333 रहा। 

इसे भी पढ़ें: सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी टीम बनी पाकिस्तान, करो या मरो मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से दी मात

दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 दर्ज किया गया जबकि मथुरा रोड पर 324, पूसा में 304, आईजीआई हवाई अड्डे पर 332, जवाहर लाल नेहरू स्टोडियम पर 351, नेहरू नगर में 362, पटपड़गंज में 359, अशोक विहार में 357, सोनिया विहार में 372, जहांगीरपुरी में 370, रोहिणी में 361, नरेला में 364 और बवाना में 373 दर्ज किया गया। वहीं, पंजाबी बाग (272), लोधी रोड (278) और दिलशाद गार्डन (284) में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में रहा। मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

Air quality in delhi reaches very poor category

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero