National

देश के मुजरिमों में हिन्दुओं की तादाद ज्यादा, बच्चों को इमाम ना बनाने वाले असम CM की टिप्पणी पर एआईयूडीएफ ने किया पलटवार

देश के मुजरिमों में हिन्दुओं की तादाद ज्यादा, बच्चों को इमाम ना बनाने वाले असम CM की टिप्पणी पर एआईयूडीएफ ने किया पलटवार

देश के मुजरिमों में हिन्दुओं की तादाद ज्यादा, बच्चों को इमाम ना बनाने वाले असम CM की टिप्पणी पर एआईयूडीएफ ने किया पलटवार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने महिलाओं और हिंदू समुदाय पर एआईयूडीएफ प्रमुख की विवादास्पद टिप्पणियों के तीन दिन बाद बदरुद्दीन अजमल की आलोचना की। सरमा ने कहा कि अजमल ने कहा था कि महिलाओं को अधिक से अधिक बच्चों को जन्म देना चाहिए, "लेकिन मैं कहता हूं कि अगर महिलाएं अधिक बच्चों को जन्म देती हैं, तो उन्हें बच्चों के बड़े होने तक उनका पालन-पोषण करना चाहिए और उनके खर्चों का भुगतान करना चाहिए। इसके अलावा हिमंत बिस्वा सरमा ने मुस्लिम महिलाओं से अपने बच्चों को जनाम इमाम बनाने की बजए डॉक्टर और इंजीनियर बनाने की अपली की थी। सरमा ने कहा था कि मुस्लिम महिलाओं को अपने पेट को बच्चा बनाने की फैक्ट्री न बनने देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Purvottar Lok: Jagdeep Dhankhar का पूर्वोत्तर दौरा और Assam-Meghalaya विवाद के ताजा अपडेट्स

अब हिमंत सरमा के बयान पर मौलाना अजमल की पार्टी की तरफ से पलटवार सामने आया है। एआईयूडीएफ नेता रफीकुल इस्लाम ने कहा कि  देश में जितने भी मुजरिम हैं उनमें से हिंदुओं की तादाद ज्यादा है। कोई इमाम जुर्म नहीं करता। हिंदू के घर में जैसे मां चाहती है कि उनका बेटा पंडित बने, मुसलमान महिला भी चाहती है उनका बेटा इमाम बने।

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु के एटीएम से चुराए 20 लाख रुपए, गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था गॉर्ड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

असम के सीएम ने मुस्लिम महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा था कि “मुझे आपके वोटों की ज़रूरत नहीं है, लेकिन अजमल की बात मत सुनो। दो से अधिक बच्चे न हों ताकि आप उन्हें शीर्ष खिलाड़ी, डॉक्टर और इंजीनियर बना सकेंय़ एआईयूडीएफ प्रमुख ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में कथित तौर पर 'लव जिहाद' पर मुख्यमंत्री की टिप्पणी के जवाब में महिलाओं और हिंदू पुरुषों के साथ-साथ सरमा पर भी टिप्पणी की थी। 

Aiudf retaliated on assam cm remark that children are not made imams

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero