Business

23 नवंबर से बेंगलुरु-पुणे मार्ग पर उड़ानें शुरू करने को तैयार आकाश एयर

23 नवंबर से बेंगलुरु-पुणे मार्ग पर उड़ानें शुरू करने को तैयार आकाश एयर

23 नवंबर से बेंगलुरु-पुणे मार्ग पर उड़ानें शुरू करने को तैयार आकाश एयर

विमानन कंपनी आकाश एयर बेंगलुरु-पुणे मार्ग पर 23 नवंबर से उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी ने बुधवार को बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस उड़ान के साथ यह शहर इस नई एयरलाइन के नेटवर्क में नौवां गंतव्य होगा। इसमें कहा गया है कि सात अगस्त को परिचालन शुरू करने वाली आकाश एयर को नवंबर के अंत तक लगभग 58 दैनिक उड़ानें और 400 साप्ताहिक उड़ानें पार करने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा जेएसडब्ल्यू समूह

एयरलाइन ने कहा कि बढ़ती मांग के कारण बेंगलुरु और मुंबई के बीच संपर्क सुविधा 23 नवंबर से बढ़ाई जाएगी। इससे इस मार्ग पर दैनिक उड़ानें सात हो जाएंगी। आकाश एयर 23 नवंबर को बेंगलुरु और पुणे के बीच सेवाएं शुरू करने के बाद 26 नवंबर से इस मार्ग पर दूसरा फेराशुरू करेगी। बयान के अनुसार, आकाश एयर अब बेंगलुरु से सात शहरों - मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, कोच्चि, गुवाहाटी और पुणे को जोड़ने वाली 20 दैनिक उड़ानों की पेशकश करेगी।

Akash air ready to start flights on bangalore pune route from november 23

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero