Cuttputlli Review | अक्षय कुमार ने एक्शन से नहीं इंटेलिजेंस से किया इम्प्रेस, इंसानी रूपी भूत से सामना कराती है ‘कटपुतली’
पिछले काफी समय से हम अक्षय कुमार को पर्दे पर कुछ खास रोल में नहीं देख रहे थे, जिसमें वह अच्छे लगते हैं। अगर अक्षय कुमार के जबरे फैंस की बात करें तो उनमें से अधिकतर आज भी अक्षय की 90 के दशक वाली फिल्मों को पसंद करते हैं। सैनिक, खिलाड़ी, बैबी, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, खाकी जैसी तमाम फिल्में अक्षय कुमार ने ऐसी बनायी थी, जिसमें मानों ऐसा लगता है कि अक्षय कुमार की जगह कोई और ये भूमिका निभा ही नहीं सकता था। अब एक बहुत ही लंबे समय बाद अक्षय को फिर से यूनिफॉर्म में देखने का मौका मिला है। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर में बनीं उनकी फिल्म ‘कठपुतली‘ ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हो गयी हैं। 'कठपुतली' साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म हैं। कटपुतली फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। मुख्य भूमिका में अभिनेता अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह है। यह फिल्म 2018 की हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर रत्सासन की आधिकारिक रीमेक है। कहानी एक सब इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है जो स्कूली लड़कियों को निशाना बनाने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार करने की कोशिश करता है।
कहानी
फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा है जिसमें एक साइको अपराधी अपने पागलपन में लोगों की हत्या कर रहा हैं। कहानी को कसौली की लोकेशन पर फिल्माया गया है। हिमाचल प्रदेश के कसौली में तब हड़कंप मच जाता है जब सुबह जोगिंग करते वक्त लोगों के पन्नी में लिपटी एक लड़की की लाश मिलती है। लाश की स्थिति बेहद खराब होती हैं जो किसी का भी दिल दहरा सकती है। लोग पुलिस को सूचित करते हैं और दर्शकों की मुलाकात होती हैं पुलिस ऑफिसर अर्जन सेठी (अक्षय कुमार) से। मामले की जांच का जिम्मा इन्हें ही सौंपा जाता है और देखते ही देखते अपराधी इतना निडर हो जाता है वह खून करके खुद पुलिस तक लाश पहुंचा देता है। अपराधी ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है और अब लड़कियों की हो रही हत्याओं से पूरे इलाके में पेकिन भी फैल जाता हैं। अर्जन सेठी अपराधी को पकड़ने के लिए एक माइंड गेम तैयार करते हैं। फिर शुरू होती है अपराधी और पुलिस के बीच की लुका-छुपी।
कैसी है फिल्म
बड़े पर्दे की होड़ और बायकॉट जैसे विवादों से अलग लंबे समय बाद ओटीटी पर कुछ अच्छा रिलीज हुआ है। जो आपको बोर नहीं करेगा। हां बहुत ज्याजा भी हाई एक्सपेटेशन नहीं रखनी हैं। फिल्म कटपुतली एवरेज फिल्म है जो आपका समय खराब नहीं करेगी। खूबसूरत लोकेशन पर शूट की गयी फिल्म का डायरेक्शन भी काफी खूबसूरत है। रंजीत तिवारी ने हर एक सीन और काहानी को ऐसे दर्शकों को समझाया है, जो जरा सा भी भद्दा और काल्पनिक नहीं लगता। कहानी भी फिल्म की काफी सधी हुई है। तो बोर नहीं करती है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इस बार एक्शन से नहीं बल्कि अपने इंटेलिजेंस से सभी को इम्प्रेस किया है। वहीं, दूसरी तरफ फिल्म की लीड एक्ट्रेस यानी रकुल प्रीत सिंह ने भी अपनी छाप छोड़ी है।
स्टार कास्ट- अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह, सरगुन मेहता, चंद्रचूड़ सिंह
डायरेक्टर- रंजीत तिवारी
रेटिंग - 3 स्टार
Akshay kumar rakul preet singh cuttputlli review in hindi