International

US में एयर मिशन सिस्टम फेल होने से सभी उड़ानें ठप, फेडरल एविएशन मिनिस्ट्री ने दी जानकारी

US में एयर मिशन सिस्टम फेल होने से सभी उड़ानें ठप, फेडरल एविएशन मिनिस्ट्री ने दी जानकारी

US में एयर मिशन सिस्टम फेल होने से सभी उड़ानें ठप, फेडरल एविएशन मिनिस्ट्री ने दी जानकारी

अमेरिका में एयर मिशन सिस्टम फेल होने से सभी उड़ानें ठप हो गई है। फेडरल एविएशन मिनिस्ट्री ने ये जानकारी दी है। एयर मिशन सिस्टम को ठीक करने की कोशिश की जा रही है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि कंप्यूटर आउटेज होने के बाद 11 जनवरी की सुबह संयुक्त राज्य अमेरिका  में उड़ानें प्रभावित हुईं। स्थिति की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने एनबीसी न्यूज को बताया कि इस घटना के बाद अमेरिका में सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। एफएए ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस में कहा कि उसका नोटिस टू एयर मिशन (नोटम) सिस्टम बुधवार सुबह "विफल" हो गया। नोटम एक प्रकार का नोटिस है जिसमें उड़ान संचालन में शामिल कर्मचारियों के लिए आवश्यक जानकारी होती है।

इसे भी पढ़ें: Pentagon ने कहा अमेरिका के भारत के साथ बेहद अहम रक्षा संबंध हैं

तकनीशियन वर्तमान में सिस्टम को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं और इस समय सेवा की बहाली का कोई अनुमान नहीं है। ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटअवेयर के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे तक अमेरिका के भीतर और बाहर लगभग 760 उड़ानें देरी से चल रही थीं। लगभग 90 उड़ानें रद्द के रूप में सूचीबद्ध की गईं। एफएए ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र प्रणाली में संचालन प्रभावित होता है। 

All flights stalled due to air mission system failure in us

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero