International

फ्रांस की संसद में दक्षिणपंथी सदस्य की नस्लवादी टिप्पणी पर हुई चौतरफा आलोचना

फ्रांस की संसद में दक्षिणपंथी सदस्य की नस्लवादी टिप्पणी पर हुई चौतरफा आलोचना

फ्रांस की संसद में दक्षिणपंथी सदस्य की नस्लवादी टिप्पणी पर हुई चौतरफा आलोचना

फ्रांस की संसद में सत्र के दौरान धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली पार्टी के एक सांसद की नस्लवादी टिप्पणी की विभिन्न दलों के नेताओं ने आलोचना की है। अश्वेत सांसद कार्लोस मार्टेंस बिलोंगो ने शुक्रवार को कहा कि वह सत्र के दौरान दक्षिणपंथी सहयोगी द्वारा की गई नस्लवादी टिप्पणी से ‘‘बहुत आहत’’ हैं। नेशनल रैली पार्टी के सांसद ग्रेगोइरे डी फोरनास को अपने सहयोगी सांसदों को ‘‘अफ्रीका वापस जाओ’’ कहते हुए सुना गया, जब अश्वेत सांसद बिलोंगो बृहस्पतिवार को समुद्र में फंसे प्रवासियों के बारे में सरकार से जवाब मांग रहे थे।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों सहित अन्य नेताओं ने कहा कि वे डी फोरनास की टिप्पणी से स्तब्ध हैं, जिसने फ्रांसीसी समाज में नस्लीय घृणा के बारे में नए सवाल उठाए हैं। फोरनास की टिप्पणी के बाद नेशनल एसेंबली में हंगामा शुरू हो गया और अध्यक्ष ने सत्र को निलंबित कर दिया और जांच शुरू की। संभावित पाबंदी पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को नेशनल एसेंबली के प्रबंधन निकाय की बैठक बुलाई गई।

हंगामे के कारण, यह स्पष्ट नहीं है कि डी फोरनास ने बिलोंगो से अफ्रीका लौटनेया प्रवासियों की वापसी की बात कही। डी फोरनास ने कहा कि वह समुद्र में बचाए गए यूरोप जाने वाले प्रवासियों का जिक्र कर रहे थे, न कि अपने सहयोगी सांसद का, जैसा कि कुछ लोग समझते हैं। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं अपने देश की अराजक प्रवासी नीतियों के बारे में अपनी टिप्पणियों पर पूरी तरह से कायम हूं।’’

फ्रांस के विभिन्न नस्लवाद-विरोधी समूहों ने कहा कि अश्वेत लोगों को हमेशा इस तरह के अपमान का सामना करना पड़ता है, उन्हें अफ्रीका वापस जाने के लिए कहा जाता है, चाहे वे कहीं भी पैदा हुए हों या नागरिकता रखते हों। फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डारमैनिन ने ‘बीएफएम टीवी’ से कहा कि वह ‘‘बेहद स्तब्ध’’ हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके 15 साल के राजनीतिक जीवन में पहली बार है जब उन्होंने संसद में इस तरह के ‘‘अपमानजनक’’ शब्द सुने। नेशनल रैली धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन की पार्टी है, जो अप्रैल में राष्ट्रपति चुनाव में मैक्रों से हार गई थीं।

All round criticism of right wing members racist remarks in french parliament

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero