अजय मंडल के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत छत्तीसगढ़ ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच में सेना को 10 विकेट से रौंदकर तालिका में शीर्ष पर तीन अंक की बढ़त बना ली। सुबह दूसरी पारी में चार विकेट पर 145 रन से आगे खेलते हुए रेलवे ने राहुल सिंह (71 रन) और कप्तान रजत पालीवाल (58 रन) की मदद से कुछ देर तक हार को टाले रखा। लेकिन बायें हाथ के स्पिनर मंडल ने इन दोनों को आउट कर 14 ओवर में दो मेडन से 38 रन देकर पांच विकेट झटके। मंडल ने मैच में कुल आठ विकेट झटके। इस 26 साल के खिलाड़ी ने छत्तीसगढ़ की पहली पारी के 389 रन के स्कोर में 114 रन से शतक जड़कर अहम योगदान किया था।
वहीं पकंज राव ने 48 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे छत्तीसगढ़ ने सेना को 61.2 ओवर में 221 रन पर समेट दिया। इससे उन्हें जीत के लिये 46 रन का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 12.1 ओवर में बिना विकेट गंवाये हासिल कर लिया। इस तरह इस बोनस अंक की जीत से टीम ग्रुप तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी और कर्नाटक से तीन अंक आगे है। कर्नाटक के 10 अंक हैं। जयपुर में राजस्थान और केरल के बीच मैच ड्रा रहा। पहली पारी की बढ़त के आधार पर राजस्थान को तीन अंक जबकि केरल को एक अंक मिला। राजस्थान ने पहली पारी में 337 और केरल ने 306 रन बनाये थे। जमशेदपुर में झारखंड ने गोवा के खिलाफ ड्रा मैच से तीन अंक अपनी झोली में डाले। झारखंड ने पहली पारी में 386 रन और गोवा ने 362 रन बनाये थे। गोवा को एक अंक से संतोष करना पड़ा।
All round performance from mandal chhattisgarh tops group table
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero