जम्मू-कश्मीर में 500 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा कर अल्ताफ बुखारी ने चला बड़ा राजनीतिक दाँव
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की आहट होते ही सियासी दलों ने अपनी अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस क्रम में जनसभाओं और रैलियों का आयोजन भी बड़ी संख्या में किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने भी श्रीनगर में एक जनसभा आयोजित की जिसमें पार्टी प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी अनुच्छेद 370 और 35 ए की बहाली के लिए उच्चतम न्यायालय में कानूनी लड़ाई के वास्ते देश के बेहतरीन वकीलों की सेवा लेगी। बुखारी ने शेर-ए-कश्मीर क्रिक्रेट स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा भी बहाल करने की भी मांग की।
जम्मू कश्मीर में तत्काल विधानसभा चुनाव कराने की पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी केंद्र के लिए संदेश है कि वे अपनी निर्वाचित सरकार एवं पहचान चाहते हैं। बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी एक टीम गठित करेगी, जो जेलों में बंद युवकों और उनके विरुद्ध दर्ज मामलों के बारे में ब्योरा जुटाने के लिए जम्मू-कश्मीर एवं बाहर की जेलों में जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्योरा जुटाने के बाद उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलेगी तथा इन युवकों की रिहाई की मांग करेगी। उन्होंने कहा, ''हम चाहते हैं कि इन युवकों को नये सिरे से जिंदगी शुरू करने का मौका मिले।’’ साथ ही उन्होंने वादा किया कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाये जाएंगे। इसके अलावा बुखारी ने एक बड़ा वादा करते हुए कहा, ‘‘हम गर्मी के महीनों में जम्मू में तथा सर्दियों में कश्मीर में 500 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे।’’
Altaf bukhari prods centre to restore jammu kashmir statehood