International

अमेरिका ने कहा कि वीजा जारी करने से जुड़ी प्रक्रियाएं और तेजी से पूरी की जा रही हैं

अमेरिका ने कहा कि वीजा जारी करने से जुड़ी प्रक्रियाएं और तेजी से पूरी की जा रही हैं

अमेरिका ने कहा कि वीजा जारी करने से जुड़ी प्रक्रियाएं और तेजी से पूरी की जा रही हैं

अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत जैसे देशों से प्राप्त वीजा आवेदनों के निस्तारण में देरी को लेकर बढ़ती चिंताओं पर कहा है कि वीजा से जुड़ी प्रक्रियाएं अधिक तेजी से पूरी की जा रही हैं और यह उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 में यह आंकड़ा कोरोना महामारी से पहले की स्थिति में पहुंच सकता है। विदेश विभाग ने कहा है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अमेरिका की वैध यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

विभाग ने बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विदेश विभाग दुनियाभर में वीज़ा साक्षात्कार की प्रतीक्षा अवधि को सफलतापूर्वक घटा रहा है। हमने यह महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए अमेरिकी विदेश सेवा कर्मियों की भर्ती दोगुनी कर दी है, वीज़ा प्रक्रिया को पूरा करने का कार्य अनुमान से अधिक तेज़ गति से हो रहा है और वित्तीय वर्ष 2023 में हम कोरोना महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच सकते हैं।’’

विदेश विभाग ने इसमें देरी के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि अमेरिकी वीजा के लिए कई आवेदकों को देश के कानून के अनुसार व्यक्तिग रूप से उपस्थित होना आवश्यक है। हालांकि, हमारे विदेशी वाणिज्य दूतावास जैसे स्थानों पर महामारी संबंधी स्थानीय प्रतिबंधों ने वीज़ा आवेदनों के निस्तारण की हमारी क्षमता को नियंत्रित कर दिया है। इसने कहा, इससे वीज़ा आवेदनों की संख्या कम हो गई है।

अब चूंकि अधिकतरदेशों ने प्रतिबंध हटा दिए हैं, तो हमारे दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों में से 96 प्रतिशत नियमित वीज़ा सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सितंबर में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ अपनी बैठक में भारत से वीजा आवेदनों के लंबित रहने का मुद्दा उठाया था, जिस पर शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा था कि वह इस मामले के प्रति संवेदनशील हैं और उनके पास इससे निपटने की योजना है।

इसमें कहा गया है, हम अपनी प्रगति जारी रखने और वीज़ा साक्षात्कार प्रतीक्षा अवधि को जल्द से जल्द कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एक प्रेस नोट में कहा गया है, हमने वित्त वर्ष 2019 की तुलना में वित्त वर्ष 2022 में मौसमी कृषि और गैर-कृषि श्रमिकों के लिए 40 प्रतिशत अधिक एच-2 वीजा जारी किए हैं।

America said processes related to issuing visas are being completed more quickly

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero