वाशिंगटन। अमेरिका की प्रभावशाली राजनयिक विक्टोरिया नुलैंड ने बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत की जी20 अध्यक्षता तथा द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अवर विदेश मंत्री विक्टोरिया नुलैंड ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत द्वारा आयोजित आतंकवाद रोधी बैठक में हिस्सा लेने से पहले न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में जयशंकर से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ उन्होंने भारत की जी20 अध्यक्षता की तैयारियों और हिंद-प्रशांत व विश्व स्तर पर सुरक्षा तथा समृद्धि के लिए द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय प्रयासों पर चर्चा की।
American top diplomat met jaishankar discussed indias g20 chairmanship
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero