National

अमित शाह का दावा, गुजरात में तोड़ देगी बीजेपी सारे रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा सीटें जीतकर बनाएगी सरकार

अमित शाह का दावा, गुजरात में तोड़ देगी बीजेपी सारे रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा सीटें जीतकर बनाएगी सरकार

अमित शाह का दावा, गुजरात में तोड़ देगी बीजेपी सारे रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा सीटें जीतकर बनाएगी सरकार

गुजरात चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ी हुई है। गुजरात में नामांकन का दौर जारी है। इन सब के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार गुजरात में दौरे कर रहे हैं। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ तौर पर कहा है कि गुजरात में भाजपा अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इससे पहले अमित शाह गुजरात में कई उम्मीदवारों के नामांकन में पहुंचे हैं। गुजरात में पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर को होगा जबकि दूसरे चरण का चुनाव 5 दिसंबर को होगा। नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। गुजरात में सत्ता वापसी भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है। यही कारण है कि भाजपा ने फिलहाल गुजरात में पूरी ताकत झोंक दी है।
 

इसे भी पढ़ें: गुजरात और एमसीडी चुनाव में किसका पलड़ा भारी, दक्षिण की ओर क्यों देख रही भाजपा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी गृह राज्य गुजरात है। गुजरात में भाजपा को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से बड़ी टक्कर मिल रही है। इसके साथ ही अमित शाह ने यह भी कह दिया था कि भूपेंद्र पटेल ही गुजरात के मुख्यमंत्री रहेंगे यदि भाजपा सत्ता में आती है। पटेल ने सितंबर 2021 में विजय रूपानी की जगह मुख्यमंत्री का पद संभाला था। वह भाजपा नेतृत्व का एक ऐसा कदम जिसने कई लोगों को चौंका दिया था। पटेल घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं। उन्हें उसी सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। एक समाचार चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी गुजरात में अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ कर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। यहां एक मजबूत सरकार देकर हम एक सुरक्षित, सुविकसित और शिक्षित गुजरात बनाना चाहते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: दक्षिण में मोदी-शाह की फिल्मी हस्तियों से गोपनीय मुलाकात के मायने क्या हैं


शाह ने कहा था कि किसी को घर देना, गैस कनेक्शन देना, किसी के घर में बिजली पहुंचाना, किसी को आयुष्मान का कार्ड देना, कोरोना के दौरान मुफ्त अनाज देना, ये रेवड़ी बांटना नहीं है, ये आम जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। उन्होंने कहा था कि देश में बहुत कम नेता हैं जो नरेन्द्र मोदी जैसा स्थाई सुशासन देने में सफल हुए हैं। नरेन्द्र मोदी ने ऐसा सुशासन दिया है, जो उनके बाद भी देश में जारी रहेगा। कश्मीर में लोकतंत्र 3 परिवारों (कांग्रेस, महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्‍दुल्‍ला) ​तक सिमट कर रह गया था। लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार में वहां लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर स्थापित किया गया है। 

Amit shah claims bjp will break all records in gujarat

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero