National

मेगा डेयरी उद्घाटन में बोले अमित शाह, आज़ादी के बाद ही सहकारिता मंत्रालय की हो रही थी मांग

मेगा डेयरी उद्घाटन में बोले अमित शाह,  आज़ादी के बाद ही सहकारिता मंत्रालय की हो रही थी मांग

मेगा डेयरी उद्घाटन में बोले अमित शाह, आज़ादी के बाद ही सहकारिता मंत्रालय की हो रही थी मांग

कर्नाटक में आगामी साल 2023 में विधानसभा चुनाव होंगे। सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतनें की तैयारियों में जुट गए हैं। आगामी विधानसभा के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं, भाजपा ने भी इसके मद्देनजर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को मांड्या दौरे पर हैं। मेगा डेयरी उद्घाटन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज़ादी के बाद ही किसानों ने अलग सहकारिता मंत्रालय की मांग की थी। अगर उस समय इस पर काम होता तो आज भारत के किसानों की स्थिति कुछ और होती। 

इसे भी पढ़ें: MCD में हार के बाद BJP ने मेयर पद के लिए खेला नया दांव, रेखा गुप्ता को बनाया उम्मीदवार

केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि पीएम ने सहकारिता मंत्रालय बनाकर किसानों के विकास का रास्ता प्रशस्त किया। यह प्लांट 260 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है जिसमें 10 लाख लीटर प्रति दिन दूध को प्रोसेस करने की क्षमता  है जिसे 14 लाख लीटर प्रति दिन तक बढ़ाया जा सकता है। कर्नाटक में 15,210 ग्राम स्तरीय सहकारी डेयरी जिसमें लगभग 26.22 लाख किसान दूध दे रहे हैं।

Amit shah said demand for the ministry of cooperatives only after independence

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero