National

अमित शाह 20 नवंबर को पुणे में ‘शिवसृष्टि’ के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे

अमित शाह 20 नवंबर को पुणे में ‘शिवसृष्टि’ के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे

अमित शाह 20 नवंबर को पुणे में ‘शिवसृष्टि’ के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे

पुणे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 नवंबर को पुणे शहर के नरहे अंबेगांव में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित थीम पार्क ‘शिवसृष्टि’ के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना की परिकल्पना पद्म विभूषण से सम्मानित दिवंगत बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे ने की थी जिन्हें ‘शिवशाहीर’ बाबासाहेब पुरंदरे के नाम भी जाना जाता है। उन्होंने इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए महाराजा शिवछत्रपति प्रतिष्ठान की स्थापना की थी।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने की स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की आलोचना, फडणवीस ने दिया करारा जवाब, कहा- ‘पूरी तरह’ झूठ बोल रहे हैं

प्रतिष्ठान के ट्रस्टी जगदीश कदम ने बताया कि उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्यसभा सदस्य उदयनराजे भोसले, पुणे के संरक्षक मंत्री चंद्रकांत पाटिल और महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढा भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 1998-99 में शिवसृष्टि परियोजना शुरू की गयी थी।

Amit shah to inaugurate the first phase of shiv srushti in pune on 20 november

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero