कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बृहस्पतिवार को यहां 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगी, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी शामिल होंगे। एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, अभिनेत्री जया बच्चन और गायक अरिजीत सिंह भी नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेंगे।
अधिकारी के मुताबिक, राज्य प्रायोजित महोत्सव के तहत कोलकाता में 10 स्थानों पर 42 देशों की कुल 183 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह फिल्म महोत्सव 22 दिसंबर तक चलेगा। महोत्सव के दौरान सत्यजीत रे पर एक प्रदर्शनी और टॉक शो के अलावा फिल्मों पर चर्चा और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। हृषिकेश मुखर्जी निर्देशित अभिमान (1973), जिसमें अमिताभ और जया बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी, इस महोत्सव में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म होगी।
Amitabh bachchan and shahrukh khan will attend kolkata film festival
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero