National

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस चुनावी वादों के नाम पर मतदाताओं में भ्रम फैलाना बंद करे

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस चुनावी वादों के नाम पर मतदाताओं में भ्रम फैलाना बंद करे

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस चुनावी वादों के नाम पर मतदाताओं में भ्रम फैलाना बंद करे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी चुनावी वादों के नाम पर मतदाताओं के बीच भ्रम फैलाना बंद करे जब वह खुद अनिश्चित भविष्य का सामना कर रही है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित किया जहां 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

उन्होंने राज्य के चुराह, ज्वालामुखी और नूरपुर निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जिस पार्टी (कांग्रेस) की अपनी कोई गारंटी नहीं है, उसे ‘चुनाव गारंटी’ की आड़ में लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए।’’ ठाकुर ने कहा, ‘‘पहले भी कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ते के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया था और अब वह रोजगार के वादे के साथ घूम रही है।’’

उन्होंने कहा कि जहां भाजपा ने रोजगार सृजन पर निर्देशित शिक्षा मॉडल के लिए एक खाका तैयार किया है, वहीं कांग्रेस रोजगार के मुद्दे पर भ्रम पैदा करके केवल राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है। ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी ने युवाओं के लिए अवसर पैदा करने की दिशा में राज्य में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के संबंध में 9,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पांच नए मेडिकल कॉलेज भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन के दौरान हिमाचल प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान 301 से बढ़कर 1,600 हो गए और वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में मेडिकल सीट की संख्या भी बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि राज्य में आठ मेडिकल कॉलेजों में 2014 में 500 सीट थी, जो 2022 में बढ़कर 1,200 हो गई है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को मुफ्त स्कूटर देने और नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण की पहल से महिला सशक्तिकरण में मदद मिलेगी। ठाकुर ने कहा कि राज्य में बल्क ड्रग पार्क शुरू करने के निर्णय से राज्य में 40,000 नए रोजगार पैदा होने की संभावना है।

Anurag thakur said congress should stop spreading confusion among voters

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero