केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर वार्षिक सरदार पटेल स्मृति व्याख्यान देंगे। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आकाशवाणी द्वारा स्मारक व्याख्यान का आयोजन किया जाता है। पटेल को तत्कालीन रियासतों का भारत संघ के साथ एकीकरण का मुख्य वास्तुकार माना जाता है।
सी राजगोपालाचारी, डॉ जाकिर हुसैन, मोरारजी देसाई, ए पी जे अब्दुल कलाम, जयंत नार्लीकर, एम एस स्वामीनाथन, अरुण जेटली, अजीत डोभाल और एस जयशंकर जैसी प्रख्यात हस्तियों ने अतीत में भारत और उसके सामाजिक-आर्थिक प्रगति से संबंधित व्यापक विषयों पर यह प्रतिष्ठित स्मारक व्याख्यान दिया है। रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि ठाकुर के व्याख्यान की रिकॉर्डिंग पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को पूरे आकाशवाणी के नेटवर्क पर प्रसारित की जाएगी।
पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाती है। इसमें कहा गया कि एक अन्य कार्यक्रम सरदार पटेल-राष्ट्रीय एकता के शिल्पी , और स्मारक व्याख्यान के पिछले संस्करणों के अंश भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रसार भारती द्वारा प्रसारित किए जाएंगे।
Anurag thakur to deliver sardar patel memorial lecture on monday
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero